बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

श्री भूतेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम

श्री भूतेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम


सागर। श्री आदिशंकराचार्य जी की की जयंती पर बुन्देलखण्ड अंचल के प्रसिद्ध हजार साल से अधिक प्राचीन श्री भूतेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन समारोह शुक्रवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वतीजी के शिष्य ब्रह्मचारी निर्विकल्प स्वरूप के सानिध्य में हुआ। उन्होंने सनातन धर्म में आदि शंकराचार्य पर केंद्रित व्याख्यान दिया। धर्मश्री स्थित महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पंडित रामकुमार खंपरिया तथा आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन हुआ।


इसमें सांसद राजबहादुर सिंह ने अपनी निधि से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपए एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी निधि से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी मंदिर के विस्तारीकरण में हर संभव सहयोग करने का संदेश भिजवाया। 

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र पाठक ने बताया जो भी व्यक्ति इस कार्य में अपना सहयोग करना चाहता है वे मंदिर के अकाउंट नंबर 02690110060650, आईएफएससी कोड- यूसीबीए-0000269 पर राशि दान कर सकते हैं। सचिव महेंद्र गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।






Share:

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज :एक करोड़ से अधिक के लाभ का बजट पारित★ स्थापना व्यय अधिक , कम किया जाए। ★ रिक्त पदों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जारी करे और पदों को भरा जाए★ पैरामेडिकल संवर्ग की पदों की सीधी भर्ती : कमिश्नर मुकेश शुक्ला

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज :एक करोड़ से अधिक के लाभ का बजट पारित

★ स्थापना व्यय अधिक , कम किया जाए।  

★ रिक्त पदों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जारी करे और पदों को भरा जाए

★ पैरामेडिकल संवर्ग की पदों की सीधी भर्ती : कमिश्नर मुकेश शुक्ला 

★ बीएमसी की 29 वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न


सागर 6 मई । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज संपूर्ण परिसर का फायर सेफ्टी एक्सपर्ट के माध्यम से फायर ऑडिट कराएं एवं आयुष्मान कार्ड धारियों का अधिक से अधिक उपचार करे साथ ही आयुष्मान मित्र के माध्यम से बीएमसी में ही आयुष्मान कार्ड बनाई जाए ,पर्यावरण की एनओसी तत्काल प्राप्त करें । उक्त निर्देश संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की 29 वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिये।
SAGAR : युवती से गैंगरेप, जीजा से मारपीट कर साली को उठा ले गए जगंल में★ हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम★ जंगल में पहुचे एसपी घटनास्थल का मुआयना करने, दो रेपिस्ट गिरफ्तार, दो फरार, फरार आरोपियो पर 20 हजार का इनाम घोषित,★ फरार अपराधी चेनसिंह का मकान जमीदोज

इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ,अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल, पीडब्ल्यूडी के एसई श्री आरएल वर्मा, डॉ सर्वेश जैन, डॉ अंजू झा, डॉक्टर आरके जैन, श्री सुरेश चंद्र जैन, डा. प्रवीण्य खरे, अंजली द्विवेदी वित्त अधिकारी श्रीमती हेमलता पटेल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल संवर्ग की पदों की सीधी भर्ती के लिए कार्रवाई की जाए । कमिश्नर श्री शुक्ला ने स्वशासी कॉलेज में पदस्थ चिकित्सकों का समूह बीमा योजना के लागू करने के संबंध में निर्देश दिए कि जो चिकित्सक इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसका समूह बीमा योजना में बीमा कराया जाए ।
SAGAR : आशा कार्यकर्ता भर्ती में शिकायत मिली, BMO और BCM को हटाया★ CMHO ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, सरकारी और निजी अस्पतालों में मिली कमियां

सिवनी: मॉब लिंचिंग घटना की न्यायिक जांच की मांग★ भाजपा चला रही है लठ बाजी के प्रशिक्षण शिविर -डॉक्टर गोविंद सिंह★पीड़तो से नकुल नाथ,तरुण भनोट,हिना कांवरे और रजनीश सिंह भी मिले
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने आपातकालीन चिकित्सा प्रतिभूति भत्ता एवं तो परीक्षण भत्ता के संबंध में निर्देश दिए कि इसके लिए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे । उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में निर्देश दिए कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अनुकंपा नियुक्ति की जाए ।

वित्त  अधिकारी श्रीमती हेमलता पटेल ने बीएमसी का बजट प्रस्तुत करते हुए बताया कि एक अपै्रल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 10 करोड़ 95 लाख 8 हजार 322 रूपये की आय प्राप्त हुई । जबकि 11 करोड़ 68 लाख 50 हजार 338 का व्यय किया गया । श्रीमती पटेल ने बताया कि एक करोड़  रुपए पूर्व से बैंक में जमा है बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक में संभाग आयुक्त एवं अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का स्थापना व्यय अधिक है। इसे आवश्यकतानुसार कम किया जाए।  


संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि बीएमसी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि हाई कोर्ट में चल रहे केसों के निराकरण  के लिए कार्यवाही की जाए । कार्यसमिति की बैठक में विगत बैठक के संबंध में भी चर्चा की गई ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएमसी के रिक्त पदों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की जाए और पदों को भरा जाए । बैठक में अनुरक्षण संबंधी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बीएमसी के लिए समस्त क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे

उन्होंने निर्देष दिए कि बायो मेडिकल वेस्ट के लिए लगाई गई गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाए। जिसकी मानिटरिंग स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से की जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि बीएमसी की प्रभारी अधिकारी स्मार्ट सिटी जाकर इसकी लगातार मानिटरिंग  करें ।

SAGAR : शासकीय राशन दुकान के विक्रेता एवं सहायक विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज★ 6 लाख से अधिक की जा रही थी कालाबजारी

आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि के वितरण के संबंध में हुआ निर्णय

 
जूनियर डॉक्टरों के मेडिक्लेम के संबंध में भी समिति ने चर्चा कर निर्णय लिया गया कि जूनियर डाक्टर के मेडिक्लेम एवं स्वषासी में पदस्थ चिकित्सकों का बीमा समूह योजना लागू करने के लिए सीएमई भोपाल के लिए पत्र लिखा जाए एवं मार्गदर्षन प्राप्त किया जाए।बीएमसी की समिति ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से बिजली बिल की राशि ली जावे।

बैठक में जैव चिकित्सा अपशिष्ट के संग्रहण, परिवहन निष्पादन हेतु जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा अंतर्गत स्थापित संयंत्र को सुचारू रूप से काम करने के निर्देश दिए उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि मेडिकल वेस्ट का निष्पादन सही तरीके से हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।





Share:

किसी भी नगरीय निकाय में नहीं हो पेयजल की समस्या: मंत्री भूपेंद्र सिंह★ पेयजल प्रोजेक्ट में देरी पर कांट्रेक्टर को टर्मिनेट/ब्लैक-लिस्ट करने के निर्देश

किसी भी नगरीय निकाय में नहीं हो पेयजल की समस्या: मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ पेयजल प्रोजेक्ट में देरी पर कांट्रेक्टर को टर्मिनेट/ब्लैक-लिस्ट करने के निर्देश

भोपाल| किसी भी नगरीय निकाय में पेयजल की समस्या नहीं होना चाहिए। जहाँ भी जरूरत हो पानी के टेंकर नागरिकों को से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए बजट की कोई  कमी नहीं है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये। श्री सिंह ने कहा कि पेयजल परियोजनाओं में देरी करने वाले कांट्रेक्टर्स को टर्मिनेट अथवा ब्लैक-लिस्ट करें। 


श्री सिंह ने कहा कि जिन नगरीय निकायों में 2 दिन छोड़कर पानी दे रहे हैं, वहाँ दूसरे दिन और जहाँ एक दिन छोड़कर पानी दे रहे हैं, वहाँ प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि अमृत प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट समय पर रिपोर्ट दें। पर्याप्त पानी के स्त्रोत भी चिन्हित करें।
मंत्री श्री सिंह ने नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से अलग-अलग वीडियो काफ्रेंसिंग से बात कर पेयजल की स्थिति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने पानखेडी (कालापीपल) में अमृत योजना के कार्य में देरी पर कंसल्टेंट और कांट्रेक्टर को ब्लैक-लिस्ट करने के निर्देश दिये। 


श्री सिंह ने अधीक्षण यंत्री को 2 दिन मण्डीदीप में कैंप कर पेयजल योजना की समीक्षा कर काम में तेजी लाने और पुराने कांट्रेक्टर को ब्लैक-लिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुलताई में रेलवे लाइन के पास पाइप-लाइन डालने के संबंध में डीआरएम नागपुर से चर्चा की जाये।
ग्वालियर में 6 साल बाद प्रतिदिन पेयजल
आयुक्त नगर निगम ग्वालियर ने बताया कि ग्वालियर में 6 साल बाद एक अपै्रल 2022 से प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा इसका अनुसरण अन्य निगम भी करें। उन्होंने कहा कि कटनी में पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन करने के समुचित प्रबंध करें। नगर परिषद चांद जिला छिंदवाडा के पेयजल परियोजना में धीमी प्रगति पर पुन टेंडर जारी करने के निर्देश दिये। नगर परिषद न्यूटन चिचली में भी प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करें। 
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एंव आवास श्री मनीष सिंह ने नगर परिषद मेघनगर की पेयजल योजना का कार्य 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिये। 


8 मई को लाड़ली लक्ष्मी योजना फेज - 2 का शुभारंभ

नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 मई को शाम 6 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना फेज - 2 का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगरीय निकाय भव्य कार्यक्रम करें। छोटे निकायों में एक दो स्थानों तथा नगर निगमों में सेक्टरवार कार्यक्रम करें। कार्यक्रम में सभी लाड़ली लक्ष्मी, उनके माता-पिता, जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम में शाम 6 से 6.30 बजे तक लाड़ली लक्ष्मी, के माता-पिता का सम्मान, 6.30 से 7 बजे तक जन-प्रतिनिधियों का सम्बोधन और 7 बजे भोपाल से मुख्यमंत्री का सम्बोधन होगा। इसकी रिपोर्ट मंत्री कार्यालय और संचालनालय को भेजें। इस दौरान अपर आयुक्त श्रीमती रुचिका चौहान और डॉ. सतेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Share:

खुरई : ट्रेक्टर ने 3 छोटे बच्चों को कुचला , गम्भीर घायल , सड़क किनारे खेल रहे थे

खुरई :  ट्रेक्टर ने 3 छोटे बच्चों को कुचला , गम्भीर घायल , सड़क किनारे खेल रहे थे

खुरई। सागर जिले के खुरई में पठारी रोड पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास ट्रेक्टर से 3 बच्चों को कुचल दिया। तीनों गम्भीर घायलो को इलाज के लिए सागर रिफर किया गया। ।
 खुरई पठारी रोड पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने सड़क किनारे खेल रहे 3 बच्चों को कुचल दिया। तीनों बच्चों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दरअसल बायपास रोड से एक ट्रैक्टर ट्राली बहुत तेजी से खुरई की ओर आ रहा था। अभी अचानक एक गाय बीच में आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने तेजी से मोड़ दिया लेकिन ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को चपेट में लेकर एक हैंड पंप के पास नाली में घुस गया। 

ट्रेक्टर की चपेट में आने से 4 साल की एक बच्ची और 8 व 11वर्ष के दो बच्चों को गम्भीर चोटें आईं है। एक बच्चे का पैर पूरी तरह से फ्रेक्चर हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम के डॉ कृष्ण पाल और पायलट मनोज राय ने प्राथमिक उपचार के बाद खुरई अस्पताल पहुंचा। बाद में अस्पताल में इलाज के बाद सागर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अनाज से भरा ट्रेक्टर ट्राली मंडी में बेचने जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही शहरी थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की हालत का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई।


Share:

सिवनी: मॉब लिंचिंग घटना की न्यायिक जांच की मांग★ भाजपा चला रही है लठ बाजी के प्रशिक्षण शिविर -डॉक्टर गोविंद सिंह★पीड़तो से नकुल नाथ,तरुण भनोट,हिना कांवरे और रजनीश सिंह भी मिले


सिवनी: मॉब लिंचिंग घटना की न्यायिक जांच की मांग
★ भाजपा चला रही है लठ बाजी के प्रशिक्षण शिविर -डॉक्टर गोविंद सिंह

★पीड़तो से  नकुल नाथ,तरुण भनोट,हिना कांवरे और रजनीश सिंह भी मिले

भोपाल 6 मई 2022 ।सिवनी जिले के  कुरई ब्लॉक में मॉब लिंचिंग के माध्यम से हुई दो आदिवासियों की हत्या की जांच कर लौटे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में भय का वातावरण बनाने के लिए हिंसक गतिविधियों के ट्रेनिंग  कैंप भाजपा के संरक्षण में लगाने की जानकारियां सिवनी में सामने आई हैं। उन्होंने मीडिया को शिविर की तस्वीरें दिखाकर  कहा कि रात के दो बजे कौन से आदिवासी गांव में मांस की खरीद बिक्री होती है यह नरोत्तम मिश्रा को बताना चाहिए ।गांव वाले तो आठ बजे सो जाते हैं।आरोपियों ने आधी रात के बाद घरों में घुसकर आदिवासियों को लाठी मार मार कर उनकी जान ले ली । जिन आरोपियों के नाम पुलिस की एफ आई आर में दर्ज हैं ।हत्या के जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है वे बजरंग दल और संघ के कार्यकर्ता हैं इसके प्रमाण सार्वजनिक है।


डाक्टर सिंह ने भाजपा नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें साझा कीं।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी आदिवासी क्षेत्रों को निशाना बनाकर वहां पर हिंसा फैलाने का काम कर रही है क्योंकि उसे यह मालूम है कि आदिवासी मतदाताओं के आशीर्वाद से ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी थी। उन्हें भय ग्रस्त करके भाजपा वोट देने से रोकना चाहती है ।

उन्होंने कहा कि इसी तरह खरगोन में जहां 9 में से 9 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं तनाव और हिंसा का वातावरण बनाया गया है। लेकिन शांतिप्रिय जनता  चुप नहीं बैठी रहेगी। कांग्रेस गरीब और वंचित वर्ग के लिए न्याय के दरवाजे खुलवा कर रहेगी।
 डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा की आदिवासियों को न्याय देने के लिए गृहमंत्री का फोन नहीं आता। उनका फोन आया था नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई के लिए। नरोत्तम मिश्रा बोले कि वह मेरे घर आना चाहते हैं मैंने पूछा किसलिए तो बोले कि बधाई देने के लिए मैने कहा फोन पर ही दे दो। तो कहने लगे वे संसदीय कार्यमंत्री हैं यह उनका दायित्व है।मैने कहा कि पीडितों के आंसू पोंछना भी आपका दायित्व है।
सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी के नेतृत्व मे कांग्रेस हर पीड़ित के आंसू पोंछेगी और हिंसा और भीड़तंत्र लागू करने में लगी सरकार को उखाड़ फेकेगी।
डाक्टर गोविंद सिंह के साथ सांसद नकुल नाथ,विधायक तरुण भनोट,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे और पूर्व विधायक रजनीश सिंह भी पीडितों के परिजनों से मिले ।सिंह ने बताया कि एक परिवार के घर में तो एक भी पुरुष नहीं बचा ..छः महिलायें हैं।उनके जीवन यापन की व्यवस्था होना चाहिये।नेता प्रतिपक्ष सिंह ने जांच दल की  ओर से घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की।उन्होंने कहा अन्य एजेंसियों पर जनता को विश्वास नहीं है।



Share:

SAGAR : न्यायालय परिसर और नये कलेक्ट्रेट भवन से 100 मीटर क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

SAGAR : न्यायालय परिसर और नये कलेक्ट्रेट भवन से 100 मीटर क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू 

सागर 6 मई 2022
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने जनसामान्य की सुविधा को देखते हुए तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए न्यायालय परिसर और नये कलेक्ट्रेट भवन परिसर से 100 मीटर तक के क्षेत्राधिकार में शांति व्यवस्था के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

जिला न्यायालय परिसर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर के आवास, पुराने एवं  नये कलेक्ट्रेट भवन परिसर के आसपास राजनैतिक दलों, स्थानीय संगठनों द्वारा जुलूस निकालकर हड़ताल, धरना, सामूहिक रूप से ज्ञापन देने, जनसमूह के एकत्रित होने के कारण न्यायालयों एवं कार्यालयों का कार्य प्रभावित होता हैं ।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार जिला न्यायालय परिसर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर के आवास के पास , पुराने कलेक्ट्रेट भवन , नये कलेक्ट्रेट भवन परिसर क्षेत्र में हड़ताल, धरना, जुलूस निकालना एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा । कार्यपालिक मजिस्ट्रेट , पुलिस अधिकारी तथा डयूटी पर उपस्थित लोक सेवक के अतिरिक्त, कोई अन्य व्यक्ति बंदूक, विस्फोटक सामग्री, किसी प्रकार का आग्नेय शस्त्र तथा प्राणघातक तथा धारदार हथियार लेकर नही घूमेगा एवं आग्नेय शस्त्र का उपयोग प्रतिबंधात्मक रहेगा ।

अपाहिज तथा वृद्ध के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लाठी/डन्डे लेकर नही घूमेगा । जिला न्यायालय परिसर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर के आवास के पास, पुराने कलेक्ट्रेट भवन, नये कलेक्ट्रेट भवन क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति, अथवा व्यक्तियों का समूह कोई ऐसे कार्य नही करेगा अथवा भाषण आदि नही देगा जिससे विभिन्न जातियों तथा धार्मिक भावनाओं / कार्यों या भाषाओं समुदायों के बीच विधमान मतभेदो में वृद्धि हो या घृणा की भावना उत्पन्न हो या तनाव पैदा हो ।

प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विलेख प्रदर्शन , जुलूस धरना , हड़ताल तथा किसी भी धरना प्रदर्शन आदि के प्रयोजन के लिए टेन्ट शामियाना तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग के लिये नगर दण्डाधिकारी सागर की अनुमति आवश्यक होगी। प्रतिबंधित क्षेत्र में 5 से अधिक व्यक्ति बिना पूर्व अनुमति के निषिद्ध होंगे ।

विशेष परिस्थितियों में जिला मजिस्ट्रेट से पूर्व अनुमति प्राप्त कर शिथिलता प्राप्त की जा सकेगी। यह आदेश 8 मई से 7 जुलाई 2022 तक के लिये प्रभावशील रहेगा।



Share:

SAGAR : आशा कार्यकर्ता भर्ती में शिकायत मिली, BMO और BCM को हटाया★ CMHO ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, सरकारी और निजी अस्पतालों में मिली कमियां

SAGAR : आशा कार्यकर्ता भर्ती में शिकायत मिली, BMO और BCM को हटाया

★ CMHO  ने अस्पतालों का किया निरीक्षण,  सरकारी और निजी अस्पतालों में मिली कमियां

सागर । सागर जिले के विकासखण्ड शाहपुर में आशा कार्यकर्ता चयन प्रक्रिया के दौरान हुयी षिकायतों की विभागीय स्तर पर जाँच के पश्चात् जाँच रिपोर्ट जिला कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत ब्लॉक के प्रभारी बीएमओ डॉ. अंकित बोहरे एवं बीसीएम प्रकाष विश्वकर्मा तत्काल प्रभाव से हटाने हेतु आदेष जारी किये गये ।
विकाखंण्ड के बीएमओ डॉ. अंकित बोहरे को प्रभार से मुक्त करते हुये डॉ.आर.के.खरे को प्रभार सौपने संबंधी आदेष जारी किया गया । वही बीसीएम प्रकाष विष्वकर्मा को शाहपुर से हटाते हुये विकासखण्ड आगासौद में सेवायें देने हेतु आदेषित किया गया । इसी अनुक्रम में 28 अपै्रल 2022 को जिला कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया था । जिसमें दवा वितरण कक्ष की अव्यवस्थाओं व स्थानीय स्तर की षिकायतों के आधार पर संविदा फार्मासिस्ट ललित विष्वकर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरखी में सेवाये देने हेतु आदेषित कर चेतावनी पत्र जारी किया गया।

SAGAR : युवती से गैंगरेप, जीजा से मारपीट कर साली को उठा ले गए जगंल में★ हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम★ जंगल में पहुचे एसपी घटनास्थल का मुआयना करने, दो रेपिस्ट गिरफ्तार, दो फरार, फरार आरोपियो पर 20 हजार का इनाम घोषित,★ फरार अपराधी चेनसिंह का मकान जमीदोज
SAGAR: मोबाइल टावर में लगी आग से अफरा तफरी, उपकरण जलकर खाक★ जनरेटर का डीजल टैंक फटने से बचा, बड़ा हादसा टला

सीएमएचओ ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर की कार्यवाई

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेष बौद्ध ने गुरूवार को सुबह शासकीय व निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया । जिसमें सबसे अधिक अनियमिताये पॉली क्लिनिक चमेली चौक में पायी गयी । संस्था में अधिकांष स्टॉफ अनुपस्थित पाया गया । संस्था परिसर में गंदगी के साथ-साथ अस्पताल परिसर के आस-पास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा देखकर सीएमएचओ डॉ. सुरेष बौद्ध द्वारा तत्काल समस्त संबंधितां का एक दिन का वेतन काटते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किये।




निजी अस्पतालों का भी हुआ औचक निरीक्षण
1. मनोकामना नर्सिग होम में फायर सेफ्टी क्लिरेंस सर्टिफिकेट नहीं पाया गया तथा मरीजों को बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था का आभाव पाया गया ।
2. डॉ. संजय पारासर ऐलोपैथिक चिकित्सा की पात्रता न होते हुये भी मरीजों को आई व्ही फ्लूड वॉटल लगाये हुये पाये गए तथा कारण व चिकित्सीय अवस्था पूछने पर स्पष्ट उत्तर भी नहीं दे पाये ।
3. गोपालगंज स्थित डॉ नीतेन्द्र राजपूत के नर्सिग होम के निरीक्षण के दौरान कोई भी मरीज नहीं पाया गया लेकिन मरीज के लेटने की व्यवस्था नियमानुसार नहीं पायी गयी।
उक्त निजी स्वास्थ्य संस्थाओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किये गए । निरीक्षण दल में सीएमएचओ के अतिरिक्त डॉ. एम.एल.जैन नोडल अधिकारी  नर्सिग होम एक्ट, डॉ. अचला जैन डी.एच.ओ. ,दीपक जैन सहायक स्टॉफ एवं हेमराज अहिरवार उपस्थित थे ।

Share:

SAGAR : युवती से गैंगरेप, जीजा से मारपीट कर साली को उठा ले गए जगंल में★ हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम★ जंगल में पहुचे एसपी घटनास्थल का मुआयना करने, दो रेपिस्ट गिरफ्तार, दो फरार, फरार आरोपियो पर 20 हजार का इनाम घोषित,★ फरार अपराधी चेनसिंह का मकान जमीदोज

SAGAR : युवती से गैंगरेप, जीजा से मारपीट कर साली को उठा ले गए जगंल में

★ हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम

★ जंगल में पहुचे एसपी घटनास्थल का मुआयना करने, दो रेपिस्ट गिरफ्तार, दो फरार, फरार आरोपियो पर 20 हजार का इनाम घोषित

★ फरार अपराधी चेनसिंह का मकान जमीदोज

सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश  ने अपने साथियों के साथ बाइक पर जीजा के साथ जा रही साली को जंगल मे उठा ले गए और मिलकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने जीजा के सामने ही साली के साथ बार-बार रेप की घटना को अंजाम दिया और जीजा के साथ बेतहाशा मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जैसीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात की गम्भीरता देखते हुए एसपी तरुण नायक पुलिसबल के साथ जंगल मे घटनास्थल का मुआयना करने पहुचे और आरोपियो को तलाशने के निःर्देश दिये। एसपी ने फरार आरोपीओ पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जैसीनगर विकासखण्ड में फरार अपराधी चेनसिंह का मकान आज जमीदोज जर दिया गया। कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक की मौजूदगी में।  




जंगल मे ले गया पीड़िता को

जैसीनगर पुलिस के मुताबिक कल गुरुवार को जैसीनगर से 20 वर्षीय युवती अपने रिश्ते के जीजा के साथ अपनी बड़ी बहन के यहां नयागांव बाइक से जा रहे थे। तभी रमपुरा के जंगल के पास कुख्यात आदतन आरोपी चैन सिंह ने उन्हें रोक लिया और उसके जीजा के साथ मारपीट की और युवती को जंगल में ले गए और जीजा के सामने ही युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। और उसके बाद मोटरसाइकिल और युवती को लेकर जंगल की ओर भाग गए। जीजा जैसे तैसे जैसीनगर पहुंचा उसने जानकारी पुलिस को दी ।


मामला गंभीर होने की वजह से जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर अपनी टीम के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंचे और मौके से युवती को बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है और साथ ही मोटरसाइकिल जप्त की ।लेकिन जंगल का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी चैन सिंह और उसका एक अन्य नाबालिग साथी भाग गए। घटना घटित होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।  वहीं पूरे मामले में पुलिस ने चारों आरोपीयो के खिलाफ धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

           ★ एसपी तरुण नायक, सागर





चार थानों और अतिरिक्त पुलिस बल लगा जंगल मे अपराधियो को तलाश

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी  तरुण नायक पुलिस बल के साथ जंगल मे पहुचे और हिस्ट्रीशीटर बदमाश चेनसिंह और एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई। इसके लिए आसपास के चार थानों की पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल लगाया है। वही एसपी ने फरार आरोपियों का पता बताने वालों को 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हसि। एसपी तरुण नायक के अनुसार आरोपियो को बख्शा नही जाएगा ।वारदात गम्भीर है। इसको टॉलरेट नही किया जा सकता है। यह क्षमायोग्य नही है। 
हिस्ट्रीशीटर चेनसिंह का मकान जमीदोज हुआ

गैंगरेप के फरार आरोपी और हिस्ट्रीशीटर चेनसिंह का जैसीनगर विकासखण्ड  में उसका मकान प्रशासन ने जमीदोज कर दिया। आज कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक की मौजूदगी में यह कार्यवाई की गई। प्रशासन ने उसका मकान जेसीबी मशीन से धराशायी कर दिया। 


★ कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक

यहां बता दे हिस्ट्रीशीटर चेनसिंह का इस क्षेत्र में आतंक है । जंगलों में ही अक्सर घूमता है। उस पर लूटपाट, छेड़छाड़, चोरी ,मंदिरों में चोरी और मारपीट आदि के कई मामले दर्ज है। पहले भी उस पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने उसे पकड़ा भी था। 


Share:

SAGAR: मोबाइल टावर में लगी आग से अफरा तफरी, उपकरण जलकर खाक★ जनरेटर का डीजल टैंक फटने से बचा, बड़ा हादसा टला

 SAGAR: मोबाइल टावर में लगी आग से अफरा तफरी, उपकरण जलकर खाक
★ जनरेटर का डीजल टैंक फटने से बचा, बड़ा हादसा टला


★ राकेश यादव, देवरी
सागर। भीषण गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। मोबाईल टावरों से खतरा बढ़ रहा है। शहरों के बीचोबीच बने ये टावर कई दफा दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है।  एमपी के सागर जिले के देवरी कस्बे में एक मोबाईल टावर में आग लगने का मामला सामने आया है। 

देवरी नगर के बीचोबीच भीड़भाड़ भरे इलाके  बस स्टैंड के पीछे गुरुवार को  अचानक मोबाइल टावर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मोबाइल टावर को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और नगर पालिका को दी। आग किस वजह से लगी, इसका कारण अभी अज्ञात है। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि मोबाइल टावर के पास ही लगे जनरेटर में पहले आग पकड़ी और वह ऑपरेटर रूम में फैलते हुए टावर में जा पहुंची । 
इस दौरान जनरेटर के डीजल टैंक ने आग
पकड़ ली। लेकिन टैंक फटने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। यदि टैंक फटता तो हालत बिगड़ सकती थी। 
 हालांकि मौके पर पहुंची नगरपालिका की फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग के कारण पूरे इलाके की बिजली भी बंद कर दी गई। आग इतनी भयानक थी कि उसके धुएं का गुबार काफी दूर से देखा गया।
Share:

15 अगस्त 1947 को सागर में राष्ट्र ध्वजारोहण करने वाले ....स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं . प्रेमशंकर धगट ★ आज़ादी का अमृत महोत्सव : 125 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन - माल्यार्पण



15 अगस्त 1947 को सागर में  राष्ट्र ध्वजारोहण करने वाले ....स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं . प्रेमशंकर धगट 
★ आज़ादी का अमृत महोत्सव   :  125 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन - माल्यार्पण 

दमोह, 5 मई ।आज़ादी के अमृत महोत्सव पर कृतज्ञ राष्ट्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुण्य स्मरण कर उन्हें  अपनी श्रद्धांजलियां अर्पित कर रहा है ।
इसी कड़ी में दमोह में 5 मई 1898 को दमोह में जन्मे जुझारू,जन प्रिय  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  पण्डित प्रेमशंकर धगट की 125 वीं जन्म जयंती के अवसर पर समाज जनों ने,जिला चिकित्सालय दमोह में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम में भोपाल से सपरिवार आये उनके छोटे पुत्र मधुसूदन धगट और  पौत्र एडवोकेट अनिल कुमार धगट,जयन्त धगट,डॉ. नवनीत धगट उपस्थित थे । डॉ.संजय त्रिवेदी और डॉ. श्रीमती संगीता त्रिवेदी, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया  ।

 इस अवसर पर  श्रीमती अंजू धगट, वन्या मेहता,मेघा ठाकर, चंचला धगट, जया धगट,दिलीप धगट, एडवोकेट पूनम मेहता,राज श्री दवे,मयंक दवे,संगीता पंड्या, सिंधु  धगट  ,कुसुम धगट, रश्मि दवे, माया धगट,वीरेंद्र धगट(बाबा),प्रवीण पंड्या,जय शंकर मेहता,मयंक जोशी,विशाल जोशी सहित  बड़ी संख्या में समाज जन और वरिष्ठ नागरिक  उपस्थित थे ।


दमोह के ख्यातिलब्ध वकील स्व. पं. लक्ष्मीशंकर  धगट के पुत्र प्रेमशंकर धगट ने आजादी के पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एम. ए. और एलएल.बी. की डिग्रियाँ हासिल कीं । इसके साथ ही अपनी युवा अवस्था देश के स्वतंत्रता आंदोलनों को समर्पित कर दी । नमक सत्याग्रह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलनों में अपनी सक्रिय भागीदारी रख कर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देते रहे । आंदोलनों के चलते अनेक बार जेल गए । करीब  ढाई वर्ष सिवनी और नागपुर जेलों में रहे । नगर पालिका दमोह के अध्यक्ष रहे । एसेम्बली के हटा से निर्वाचित सदस्य हुए । अनेक विभागों के मंत्री और विभिन्न समितियों के सदस्य हुए । वे दमोह की अनेक जन हितकारी योजनाओं के सूत्रधार और शिल्पी हुए । वे सहकारिता कार्यक्रमों में भी बहुत सक्रिय रहे । 
सिद्धान्त और नैतिक जीवन आदर्शों वाले पं. प्रेमशंकर धगट का निधन हृदयाघात से 12 जनवरी 1955 को हुआ ।




Share:

Archive