बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

BJYM ने बंडा में निकाली तिरंगा यात्रा बाइक रैली

BJYM ने बंडा में निकाली तिरंगा यात्रा बाइक रैली

सागर. । आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सागर द्वारा बंडा विधानसभा में तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में बंडा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री वैभव राज कुकरेले जी एवं बंडा नगर मंडल के अध्यक्ष विवेक मिश्रा उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा बाइक रैली में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ भाजपा मंडल पदाधिकारी भी शामिल हुए। भारत माता के उद्घोष के साथ निकली इस बाइक रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए तिरंगा यात्रा की शुरूआत की है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे घर-घर तिरंगा अभियान में सभी वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों का सम्मान और लोगों में भारत राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना है। मोर्चा कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर घर तिरंगा कार्यक्रम में घर - घर जाकर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। 

Share:

श्रीमंत परिवार एवं रोटरी इन्टरनेशनल ने डायलिसिस मशीन दान की

श्रीमंत परिवार एवं रोटरी इन्टरनेशनल ने डायलिसिस मशीन दान की

सागर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3040 के पूर्व गर्वनर उद्योगपति एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष श्रीमंत सेठ नरेशचंद जैन की जयंती पर उनके पुत्र प्रिंस जैन, परिवारजन एवं रोटरी इन्टरनेशनल के सहयोग से भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय के लिए 3 डायलिसिस मशीन बेड एवं आई. सी.यू. मॉनीटर दान किये गये।
भाग्योदय तीर्थ के फार्मेसी कॉलेज के परिसर में हुये कार्यक्रम में आचार्य श्री
विद्यासागर जी, रोटरी के जनक पॉल हेरिस एवं नरेश जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन अतिथिगण, रोटरी मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन , पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन , पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल आगामी
मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर जी, सुशील मलहोत्रा  एवं परिवार जनों ने मिलकर किया । इसके पश्चात् स्वागत के क्रम में सबसे पहले मण्डलाध्यक्ष रोटे, जिनेन्द्र का स्वागत वरिष्ठ रोटे. जी. एल. अग्रवाल ने किया। पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन का स्वागत रोटे. अशोक जैन वीर ने किया, पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग का स्वागत, देवेश गर्ग ने किया, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल जी कास्वागत अभिनव जैन ने किया। 


आगामी मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर का स्वागत रजनी गर्ग ने किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम के शुरू में रोटरी के फोर वे टेस्ट का वाचन रोटे देवेश गर्ग ने किया। इसके पश्चात्रो टरी अध्यक्ष रोटे जी एस आर सिंह से स्वागत । अध्यक्ष रोटे. इंजी. एस. आर. सिंह ने स्वागत भाषण दिया। इसके पश्चात् रोटे. नरेश जी के जीवन पर उनके द्वारा किये गये सेवा के कार्यों पर एवं जीवन परिचय राम पाठक ने पढा। इसके पश्चात् प्रिंस जैन ने कहा कि उनके पिता नरेश जैन जी ने पूरा जीवन सेवा के कार्यों को समर्पित किया तथा आज उनका सपना पूरा हुआ उनका सपना था कि चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को कार्य करना चाहिए। इसके बाद पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग  ने कहा कि नरेश जी के साथ कार्य करके उन्होंने अपना जीवन धन्य किया गजेन्द्र नारंग  का इस प्रोजेक्ट में विशेष सहयोग रहा जिसके पश्चात् पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नरेश जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे एवं समय पर कार्य करना उनके जीवन का मूल मंत्र था।


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,पूर्व सभापति एवं नरेश जी के छोटे भाई स्वदेश जैन गुड्डु भैया ने कहा कि नरेश जी केद्वारा बताये गये मार्ग पर चलना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। उनके द्वारा अधूरे छोडे गये कार्यों को पूरा करना ही उनका प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने प्रिंस से कहा कि वोअपने पिता जी के सपनों को साकार करें एवं उसमें उनका जो भी सहयोग चाहिए वो तन-मन-धन से देने के लिए तैयार हैं। स्व. नरेश जी के छोटे भैया प्रकाश जैन ने कहा कि नरेश भैया एक ध्रुव तारे की तरह सदैव चमकते रहे एवं सूर्य की तरह रोशनी विशेरते रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन
शेर की तरह जिया। इसके पश्चात् रोटरी मण्डलाध्यक्ष ने कहा कि आज मैं जहाँ भी हूँ स्व. नरेश जी के सहयोग से हूँ उनका आशीर्वाद सदैव मेरे परिवार पर रहा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन रोटरी के लिए समर्पित रहा है। इसके पश्चात् भग्योदय तीर्थ ट्रस्ट कमेटी के सदस्य पी.सी. नायक ने उनके परिवार को सम्मान पत्र सौंपा एवं रोटरी की भूरि भूरि प्रसंश की। इसके पश्चात् भाग्योदय तीर्थ हास्पिटल में वार्ड में जाकर डायलिसिस मशीन का लोकार्पण मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी के सदस्य सुगम कोठारी, पी. सी. नायक, रितुराज जैन, सौरभ बडकुल, रोटरी क्लब के सभी सदस्य शहर के गणमान्य नागरिकों के समक्ष किया। आज ही इस मशीन का सुचारू सचालन भी कराकर अनेकों मरीजों की डायलिसिस कर उनको लाभानवत कराया। 


आभार डॉ. अशोक जैन एवं मंच संचालन रोटे. अरूण सराफ ने किया। आज के इस कार्यक्रम में मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्दत्र नारंग, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल, आगामी मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर, सुशील महलोत्रा, स्वदेश जैन, प्रकाश जैन, सुरेश जैन, नेवी जैन, प्रिंस, रूही, सिद्धथ, सुमन जैन, शैफाली जैन हैप्पी जेन विनीत ताले वाले, अभिनय जैन, ऋषभ समैया, एल. अगवाल, आरीष अग्रवाल, देवेश गर्ग, आशीष अग्रवाल, सुधीर पापुलर, नरेन्द्र पटेल विनीत गैस संजय पॅप,सतीश पाठक, दिनेश शिल्पी अधिवक्ता अधिवक्ता संघ से राजेश मिश्रा आदि रोटरी क्लब के सदस्य, भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

अंडर 23 वर्षीय महिला -पुरुष कुश्ती में 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे

अंडर 23 वर्षीय महिला -पुरुष कुश्ती में 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता मे

सागर 9 जुलाई 2022 । सागर जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 23 वर्षीय पहलवानों ने अपना प्रदर्शन दिखाया ।जिसमें महिला पहलवानों ने अपने सभी वजन वर्गों में उपस्थिति दर्ज की और चयन हेतु आयोजित कुश्ती में अपने दावपेंच से प्रतिद्वन्दी को हरा कर सफलता प्राप्त की। इस दौरान खिलाड़ियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाथ में तिरंगा झंडा थाम कर तिरंगा यात्रा भी निकाली। अतिथि के रूप में मुन्नी दाऊ उस्ताद , विशिष्ट अतिथि में पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद विश्वकर्मा कुश्ती संघ सागर ने करते हुए कुशितयां शुरू कराई।  






जिसमें फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में पहली कुश्ती की शुरुआत हुई। 57 किग्रा में विकास यादव,दत्ता अखाड़ा, 61किग्रा में श्रीराम सोनी शिवाजी अखाड़ा चकराघाट, 65 किग्रा में आदिल पहलवान दत्ता अखाड़ा, 70 किग्रा में दीपक यादव श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल,74 किग्रा में नमन करोसिया श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल, 79किग्रा में नरेश यादव दुर्गा अखाड़ा बीना, ग्रीकोरोमन स्टाइल कुश्ती में 55 किग्रा में गौरव सोनी, 72 किग्रा मे नीतेश यादव और पहलवान बेटियों में 50 किग्रा में दुर्गा राम, 53 किग्रा में मोहिनी लोधी, 55 किग्रा में सोम्या बड़ोनिया, 59 किग्रा में आराधना तिवारी,62 किग्रा में गायत्री जाटव,65 किग्रा में प्रियंका सकवायर, 68 किग्रा में निकिता योगी,72 किग्रा में विनीता पटैल, प्राची तिवारी महिला कुश्ती खिलाड़ी बालिका कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र MLB स्कूल सागर की विजयी रहीं।




 बेटियों में आशा पहलवान कन्या महाविद्यालय सागर और आराधना के बीच कांटे का मुकाबला देखने मिला, जिसमें आराधना ने कुश्ती मे विजय श्री हासिल की, कुश्ती में अन्य विकास खण्डों से महिला पहलवान नहीं पहुंचे, निर्णायक के रूप में पवन यादव, डब्बू पहलवान, धर्मवीर पहलवान, विष्णु यादव एवं जय श्री राठौर रही, सचिव मनीष यादव ने बताया ‌कि‌ यह जिला स्तरीय कुश्ती दल 11 गोरखपुर एक्सप्रेस से शाम को रवाना होगी। इस जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रामेश्वर चौबे अध्यक्ष कार्यकारी कुश्ती संघ,पप्पू पंडा बीना कुश्ती संघ,हमीद पहलवान आदि उपस्थित रहे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 
Share:

लगातार तीसरी बार एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी


लगातार तीसरी बार एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी


सागर -  कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनः विस्तार हुआ जिसमें लगातार तीसरी बार सागर के नैतिक चौधरी को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया गौरतलब है कि नैतिक पिछले दो बार से राष्ट्रीय समन्वयक है इस बार शीर्ष नेतृत्व ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी दी पूर्व में नैतिक छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय का प्रभार भी संभाल चुके हैं और संगठन में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं इस नियुक्ति  होने पर नैतिक चौधरी आभार जताते हुए कहा शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण निर्वाहन करूंगा साथ ही उन्होंने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन आदित्य भगत आयुष शर्मा हर्ष बिसारिया मध्य प्रदेश प्रभारी नितेश गौर  और राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर जी का आभार माना उनकी इस नियुक्ति पर सागर मैं भी हर्ष का माहौल व्याप्त है उनको बधाई देने वालों में समस्त शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एनएसयूआई युवा कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस सभी ने बधाइयां दी
Share:

SAGAR: निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण कलेक्टर ने

SAGAR:  निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण कलेक्टर ने

सागर। 9 अगस्त 2022।अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर से लगी पहाड़ी पर बड़े स्तर पर पौधरोपण कर इसे भी डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की पहाड़ी की तरह हरा-भरा बनाएं। यह पहाड़ी घने वृक्षों के विकसित होने पर एक जंगल का आकार लेगी। पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य से यहां की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ ध्वनि जैसे विभिन्न प्रदूषणों को कम किया जा सकेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने मंगलवार को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री चंद्रशेखर शुक्ला और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ ट्रांसपोर्ट नगर और भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड का निरीक्षण कर रहे थे। 


उन्होंने अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। पूरी तरह सुरक्षित कैंपस के रूप में बनाए जा रहे इस ट्रांसपोर्ट नगर की बाउंड्रीवॉल का अधिकांश काम पूरा किया जा चुका है। यहां सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इस सर्वसुविधायुक्त ट्रांसपोर्ट नगर से जल्दी ही ट्रांसपोर्टर्स को सुविधाएं मिलेंगी और बड़े वाहनों की आवाजाही से होने वाले यातायात दबाव एवं प्रदूषण से शहर को मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर श्री आर्य ने यहां बिजली और पानी से संबंधित कार्य कराने के निर्देश दिए। 


यहां निर्माण स्थल के पास बसाहट है। उन्होंने निर्देश दिए कि बसाहट की ओर भी चेन फेंसिंग की जाए, जिससे ट्रांसपोर्ट नगर अलग रह सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पास की पहाड़ी एवं खाली पड़े स्थलों पर नीम, करंज, शीशम, पीपल, बरगद आदि पौधे लगाकर वृहद प्लांटेशन करें और इसे भी यूनिवर्सिटी पहाड़ी की तरह हरा-भरा बनाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ सुंदरता भी बढ़ेगी। साथ ही ट्रकों एवं बड़े वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण जैसे अन्य प्रदूषणों को कम किया जा सकेगा। उन्होंने भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड पर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। अलग-अलग फेस में होने वाले इस बस स्टैंड के निर्माण में अभी टिकट काउंटर बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। फाउंडेशन कार्य पूर्ण होने के बाद पिलर्स व छत निर्माण किया जा रहा है। मैकेनिक काम्पलेक्स का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसके लिए अतिक्रमण को शीघ्र हटाकर निर्माण कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रेन निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीमति प्रतिभा शुक्ला सहायक वन संरक्षक सामाजिक वानिकी, स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : शराब के अवैध अहातों पर आबकारी टीम का छापा, 5 मसम्ला दर्ज


SAGAR : शराब के अवैध अहातों पर आबकारी टीम का छापा, 5 मसम्ला दर्ज

सागर, 9 अगस्त 2022.।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देषन में सहायक आबकारी आयुक्त, श्री सीपी सांवले की टीम ने जिले भर में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ा है।
आफ श्रेणी मदिरा दुकानों के संलग्न परिसर में छापामारी कार्यवाही की गई तो अवैध शराब अहातों में अनेक ग्राहक शराब पीते हुए मिले। इन अनियमितताओं के विरूद्व विभाग द्वारा 5 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्व किये गये हैं, जिन्हें न्यायालय में पेष किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री के.पी. गांधी, श्री आर.एस. बुन्देला श्री रामाश्रय चतुर्वेदी, श्री दीपक सिंह आबकारी उप निरीक्षक, आरक्षक रूपकिषोर मिश्रा, संगीता गुर्जर सहित आरक्षक श्री के.पी. नामदेव शामिल रहे। इसके पूर्व भी आफ श्रेणी मदिरा दुकानों के संलग्न परिसर में अप्रैल से जुलाई तक कुल 19 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्व किये गये थे । शराब अवैध अहातों में कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी थी अहातों की जानकारी

आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने पिछले दिनों एक आरटीआई  अहातों को  लेकर लगाई थी। जिसमे खुलासा हुआ था कि जिले में शराब दुकानों से अहाते नही चल रहै है। लेकिन ज्यादातर दुकान के पास बिना फीस भरे  अहाते संचालित हो रहे है। इनसे करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। मीडिया में चर्चा आने के बाद अब कार्यवाई हो रही है। 
Share:

कांग्रेस ने निकाली सागर में भारत जोड़ो तिरंगा सम्मान पदयात्रा ★ कांग्रेस की तिरंगा सम्मान व भारत जोड़ो पदयात्रा नरयावली मुख्यालय से शुरू

 कांग्रेस ने निकाली सागर में भारत जोड़ो तिरंगा सम्मान पदयात्रा 
★ कांग्रेस की तिरंगा सम्मान व भारत जोड़ो पदयात्रा नरयावली मुख्यालय से शुरू


सागर।   देश की आजादी के 75 साल पूरे होने व भारत छोड़ो दिवस दिवस की 80 वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस ने शहर की सड़कों पर भव्य तिरंगा सम्मान व भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली।  कार्यक्रम की शुरुआत में पुरानी गल्ला मंडी (सब्जी मंडी) स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वजवंदन किया गया। पदयात्रा का समापन डॉ हरीसिंह गौर की प्रतिमा के समक्ष सलामी परेड के बाद कांग्रेस कार्यालय पर किया गया। पदयात्रा का जगह जगह लोगों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया।
             अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस के मौके पर शहर- जिला कांग्रेस द्वारा निकाली गई तिरंगा सम्मान भारत जोड़ो पदयात्रा गांधी प्रतिमा के समक्ष ध्वजारोहण के बाद शुरू हुई। डीजे पर देशभक्ति की मधुर धुनों व पूरे राजकीय सम्मान तथा गरिमा के साथ हाथों में तिरंगे थामे कांग्रेसजन बेहद अनुशासित ढंग से कतारबद्ध होकर कदमताल करते हुए निकले। यात्रा का अनुशासन और तिरंगे की गरिमा व सम्मान देखकर पूरे रास्ते भर लोगों ने बेहद सराहना की।            
             राष्ट्रीय सम्मान गरिमा और अनुशासन के साथ निकली भारत जोड़ो तिरंगा सम्मान यात्रा में सबसे आगे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक व सेवादल पदाधिकारी लीलाधर सूर्यवंशी नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के संदेश के साथ आजादी की लड़ाई व गांधी जी की दांडी यात्रा की याद को ताजा करते चित्र का विशाल फ्लेक्स लेकर चल रहे थे। जिसके पीछे डीजे की मधुर राष्ट्रीय धुनों पर कांग्रेसजन कतारबद्ध होकर कदमताल करते हुए चल रहे थे।

पदयात्रा शुरू होने से पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। 80 साल पहले 9 अगस्त 1942 को पूज्य महात्मा गांधी के नारे अंग्रेजों भारत छोड़ो व करो या मरो के साथ भारत की आजादी की निर्णायक लड़ाई शुरू हुई थी। आज का दिन विश्व आदिवासी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है जो हमारे देश की संस्कृति के मूल निवासी हैं। आने वाला स्वतंत्रता दिवस हम 75 वीं वर्षगांठ के साथ मनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा यह समय उत्सव मनाने के साथ-साथ इस बात पर भी विचार करने का समय है कि हमारे देश के महान नायकों ने जिन मूल्यों के लिए भारत को आजाद कराया था क्या उन्हें हम सुरक्षित रख पा रहे हैं।
             
पदयात्रा सब्जी मंडी में भ्रमण करते हुए तिलकगंज राधा तिराहा से गुजराती बाजार पहुंची। यहां प्रदीप कॉफी हाउस पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने सुनील पावा हेमराज रजक जाहिद ठेकेदार सोनू चौबे मनोज सबलोक अनुज सिंह गौर चंद्रभान ठाकुर आदि के साथ फूल बरसाकर पदयात्रियों का स्वागत किया। पदयात्रा जय स्तंभ जामा मस्जिद पहुंचने पर शकील शाह ने अपने कई साथियों के साथ पुष्प वर्षा की। यहां जयस्तंभ के समक्ष कांग्रेसजानो ने सलामी देकर आजादी के शहीदों को नमन किया। यहां से नमक मंडी होकर भीतर बाजार के पास विजय साहू व रामगोपाल खटीक के साथियों ने फूल बरसाए। कटरा बाजार तीनबत्ती गौरमूर्ति होकर कांग्रेस कार्यालय पर पदयात्रा के पड़ाव का समापन किया गया।                   भारत जोड़ो तिरंगा सम्मान पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी महापोर प्रत्याशी निधि जैन, उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ,पूर्व पार्षद राकेश राय पार्षद रिचा सिंह सुरेखा राय नीलोफर चमन अंसारी बाबू सिंह बब्बू यादव ताहिर खान शरद पुरोहित सुरेंद्र सुहाने लीलाधर सूर्यवंशी विजय साहू  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे डॉ अंकलेश्वर दुबे डॉ सीबी तिवारी जितेंद्र सिंह चावला सुरेंद्र चौबे महेश अहिरवार हेमराज रजक सुनील पावा महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली सेवादल महिला अध्यक्ष रजिया खान कविता साहू किरणलता सोनी  पप्पू गुप्ता राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी कमलेश चौधरी श्रीदास रैकवार कुंजीलाल लडिया पवन पटेल आदिल रायन राजा सेन चंद्रप्रभा दुबे आनंद हेला प्रियंका तिवारी कल्लू पटेल प्रीतम यादव जाहिद ठेकेदार ऋषभ जैन शिवाकांत द्विवेदी जगदीश साहू भैयन पटेल बलराम साहू नीलू दीवान शालू पठान धर्मेंद्र चौधरी नरेश सनकत इंद्रपाल पवार आशीष ज्योतिषी राहुल चौबे मुन्ना चौबे हर्ष कुर्मी जमीर गब्बर पठान मुरली अहिरवार पप्पू गोस्वामी जगदीश अहिरवार नरेंद्र मिश्रा मुकेश खटीक अनिल जाटव उत्तम राव तावड़े राजेश उपाध्याय अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर वीरेंद्र महावते शकील शाह जयराम खटीक अलीम खान तज्जू हनीफ राईन देवेंद्र सैन सुनील वकील अनिल अहिरवार नेतराम जयराम लडिया गन्नू केशरवानी सागर साहू अंकित केशरवानी विक्की साहू हरिश्चंद्र सोनवार केदार केशरवानी नाथूराम चौधरी अकबर राइन रामचंद्र अहिरवार मजहर हाशमी मधुकर शाह रमाकांत यादव अनिल सोनी समेत  वरिष्ठ नेताओं पीसीसी के प्रदेश पदाधिकारियों जिला कांग्रेस ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों तथा पार्षद प्रत्याशीयों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शामिल होकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

बुधवार 10 अगस्त को दोपहर 1 बजे गांधी मंदिर मछरयार्ई से शुरू होगा दूसरा चरण
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही तिरंगा सम्मान भारत जोड़ो पदयात्रा के अगले चरण में बुधवार 10 अगस्त को दोपहर 1 बजे गांधी मंदिर मछरयाई से यात्रा को आगे बढ़ाकर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने समस्त वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है।

कांग्रेस की तिरंगा सम्मान व भारत जोड़ो पदयात्रा नरयावली मुख्यालय से शुरू

भाजपा ने जाति और धर्म के नाम पर जनमानस को तोड़ने का काम किया: सुरेन्द्र चौधरी


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर आदिवासी दिवस व अगस्त क्रांति दिवस से पूरे प्रदेश में एक साथ जिला ब्लाक और पंचायत स्तर तक निकाली जाने वाली  तिरंगा सम्मान व भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत नरयावली विधानसभा मुख्यालय पर मण्डलम कांग्रेस कमेटी नरयावली के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्यातिथ्य में राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी के चित्र में पर माल्यर्पण कर की गई।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए धर्म,जाति और वर्ग के नाम पर आम जनमानस में वैमनस्यता फैलाकर उन्हें आपस में तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर में हुए निर्णय के अनुसार राष्ट्र में एकता भाईचारा सद्भाव और राष्ट्रप्रेम को मजबूत करने के लिए संपूर्ण देश में भारत जोड़ो पद यात्राएं शुरू की गई हैं जो मील का पत्थर साबित होगी।

 पदयात्रा की शुरुआत में मण्डलम कांग्रेस अध्यक्ष शिवपाल यादव, जिला कांग्रेस के महामंत्री मुन्ना विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रावत, धर्मेन्द्र यादव आदि अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया लाल राजपूत, संतोष यादव, संतोष सोनी,दिलीप रजक, दीपेंद्र राजपूत,सिकंदर तिवारी, अब्बास खान,कोमल सोनी, आनंद सोनी, सचिन बाल्मीकि, शुभम साहू, रविन्द्र यादव,राधे यादव, गोलू अहिरवार, दिलीप अहिरवार, ब्रजेन्द्र कुमार, रल्ली अहिरवार, कैलाश, रामनाथ आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
                   




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

         
Share:

थाना परिसर में किसान ने लगाई आग, 50 फीसदी झुलसा★ घटिया कीटनाशक दवा से हुई फसल बर्बाद, दुकानदार पर कार्यवाई चाहता था किसान

थाना परिसर में किसान ने लगाई आग, 50 फीसदी झुलसा

★ घटिया कीटनाशक दवा से हुई फसल बर्बाद, दुकानदार पर कार्यवाई चाहता था किसान


सागर।सागर जिले बंडा थाना परिसर में एक किसान ने थाना परिसर में स्वयं के ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली। मौके पर परिजनों और पुलिस ने  दौड़कर आग बुझाई। झुलसे किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 50 फीसदी किसान झुलसा है। किसान ने अपने खेत मे कीटनाशक दवा डाली थी। जिससे सोयाबीन की पूरी फसल बर्बाद हो गई। दुखी किसान ने पुलिस में दुकानदार के खिलाफ कार्यवाई करने आवेदन दिया था। कार्यवाई नही होने पर यह कदम उठाया। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा है। 
सागर जिले के बंडा थाना परिसर मे मंगलवार को किसान शीतल रजक ने खुद पर केरोसिन छिडकर आग लगा ली।  पीछे-पीछे आ रहे उसकी पत्नी और परिजनो ने आग बुझाई। मदद करने पुलिस भीदौड़कर आई।  कंबल और पानी डालकर आग बुझा ली। उसे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

 

दस एकड़ में थी फसल

चैका गांव के किसान शीतल रजक ने बंडा में शंकर बीज भंडार से से कीटनाशक लिया था। उसने जब कीटनाक खेत में छिड़काव किया। दस ग्यारह एकड़  के खेत में सोयाबीन की फसल बोई थी।कीटनाशनक डालने के बाद उसके खेत में पूरी फसल बर्बाद हो गई। किसान शीतल रजक ने कल सोमवार को बंडा पुलिस थाने में एक आवेदन दिया और कार्यवाई की मांग की। पुलिस  ने आवेदन पर जांच शुरू कर दी। आज मंगलवार की सुबह परेशान किसान ने आत्महत्या की कोशिश की।




             ★घटना का CCTV का फुटेज


थाने में की थी शिकायत, पहले भी की आत्महत्या की कोशिश

घटिया कीटनाशक दवा से फसल कबराब होने के बाद किसान की आर्थिक हालत बिगड़ गए थे। उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।  पीड़ित किसान शीतल रजक अपनी पत्नी निशा और खरीदी गई कीटनाशक दवाओं को लेकर बंडा थाने सोमवार को पहुचा । शीतल का कहना था कि हमने 18 हजार रुपये किवंतल का सोयाबीन का बीज खरीदा।जब कीटनाशक डाला तो फसल खराब हो गई। हम चाहते दुकान दर पर कार्यवाई हो।घटिया कीटनाशक बिक रहा है। किसान शीतल रजक की पत्नी निशा रजक ने बताया कि फसल खराब होने से उसके पति बहुत परेशान थे। आज सुबह थाने में ही आत्महत्या करने की बात कहकर निकले। हम लोग पीछे पीछे भागे। जब तक उन्होंने आग ही लगा ली।  गांव के एक लड़के को भी बुला लिया था। सबकी मदद से बुझा पाए। शीतल पहले भी कोशिश आत्महत्या की कर चुका है। 

कीटनाशक की जांच  जारी, पूरा मामला सौंपा SDOP को : ASP विक्रम सिंह

इस मामले में ASP विक्रम सिंह ने बताया कि किसान शीतल रजक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसने अमानक कीटनाशक की शिकायत की थी। कीटनाशक की जांच कृषि विभाग से कराई जा रही है जो भी रिपोर्ट आएगी उस पर कार्यवाई होगी । बंडा थाने ने किस तरह से इस मामले को लिया इसकी जांच SDOP से कराने निर्देश दिए है। जो भी सामने आएगा कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल किसान हालत ठीक है। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



Share:

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत डाक घरो मे तिरंगा झंडा है उपलब्ध


हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत डाक घरो मे तिरंगा झंडा है उपलब्ध


सागर : आजादी की 75वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप मे मनाते हुए संपूर्ण देश मे हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है | इसी तारतम्य मे भारतीय डाक विभाग के सागर के संभागीय प्रवर अधीक्षक श्री ए के अरख जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए बताया कि सागर संभाग अंतर्गत लगभग 30,000 तिरंगे झंण्डे हमे प्राप्त हुए थे जिन्हे संभाग के हर डाकघरो मे आम जनता के लिए विक्री हेतु 25 रुपये प्रति नग की दर पर उपलब्ध कराये गये है |
आम नागरिक अवकाश दिन भी डाकघरो मे जाकर तिरंगा झंडा क्रय कर सकते है |



Share:

महापौर संगीता तिवारी ने किया चेम्बर की दहलीज को नमन, भावुक हुई मेयर की कुर्सी पर बैठकर★ मेयर एक्शन मोड में निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य एजेंसी के अफसरों को लगाई फटकार

महापौर संगीता तिवारी ने किया चेम्बर की दहलीज को नमन, भावुक हुई मेयर की कुर्सी पर बैठकर

★ मेयर एक्शन मोड में निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य एजेंसी के अफसरों को लगाई फटकार


सागर। सागर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने आज नगर निगम में पहुॅचकर महापौर कक्ष में पूजा-अर्चना उपरांत नोटशीट पर हस्ताक्षर कर
पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निगम में महापौर कक्ष की दहलीज पर  झुककर प्रणाम किया। उसके बाद अपना दायां पैर आगे रखकर पहला कदम रखा।कार्यभार ग्रहण करने के दौरान भावुक नजर आई  मेयर संगीता तिवारी इस दौरान आंसू भी पोछे। इस मौके पर  महापौर प्रतिनिधि एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य  सुशील तिवारी और महापौर के परिवारजन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ जनता ने महापौर और पार्षदों को चुना है, उस विश्वास पर खरा उतरना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी, इसलिये पहिले ही दिन से नागरिकों की मूलभूत समस्यायें जैसे सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य को दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिये है।

भाजपा प्रदेश समिति सदस्य एवं महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने भी जीत का श्रेय जनता को देते हुये कहा कि अब उनकी भावनाओं पर खरा उतरना है, इसलिये समस्त पार्षद और निगम के समस्त कर्मचारी मिलकर कार्य करें ताकि जनता का विश्वास कायम रहे, इस कार्य में उन्होंने समस्त नगरवासियों से सुझाव और मार्गदर्शन देने के प्रति भी धन्यवाद दिया।
निगम सभाकक्ष में किया मान.महापौर जी का स्वागत:- नगर निगम में पद्भार ग्रहण करने के पश्चात् निगम के सभाकक्ष में सभी पार्षदों एव निगम अधिकारियों / कर्मचारियों ने महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी का स्वागत किया। 
जिसमें निगम के संयुक्त कर्मचारी कल्याण मोर्चा की ओर से श्री राजेशसिंह राजपूत, पं.श्री माधवप्रसाद कटारे, श्री कृष्णकुमार चौरसिया एवं सफाई कामगार यूनियन के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।


इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेवारी सौपी है उस पर खरा उतरना अब हमारा कर्त्तव्य है और यह तभी संभव है, जब पार्षद और समस्त कर्मचारी मिलकर काम करें। पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ने कहा कि परिषद और निगम कर्मचारी / अधिकारी एक गाड़ी के दो पहिये है, जिन्हें मिलकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। पार्षद श्री अनूप उर्मिल ने कहा कि हम सबको जनता का विश्वास कायम रखते हुये कार्य करना है।


काम को गति मिले पहली प्राथमिकता

महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने कहा कि आज से नगर विकास की नई शुरूआत हो रही है विकास कार्यो में पैसों की कहीं कोई कमी नहीं आयेगी क्योंकि विभाग के मान.मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह जी सागर के ही है और उनका विशेष स्नेह सागर नगर निगम पर है साथ ही मान.मुख्यमंत्री  भी नगर निगम सागर में भाजपा की शानदार जीत से बहुत प्रसन्न है, इसलिये उन्हें सागर आने का आमंत्रण देने सभी भाजपा के पार्षद शीघ्र ही भोपाल जायेंगे नगर विकास की जिम्मेवारी समस्त परिषद और निगम कर्मचारियों की है, इसलिये पार्षद और कर्मचारी विकास के लिये मिलकर कार्य करें तथा जनता की मूलभूत समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।


ये रहे मौजूद

इस अवसर नवनिर्वाचित पार्षद श्री शिवशंकर यादव,  श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्री रूपेश यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, अब्दुल नईमखान, श्रीमति किसवर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल, श्रीमति गीता संजय दुबे, श्रीमति रोमा कैलाश हसानी, श्रीमति रानी अहिरवार, श्रीमति रश्मि नरेश धानक, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति सुमन रामराकेश साहू, श्रीमति रानी घोषी बजाज, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, श्री सूरज घोषी, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री अशोक साहू चकिया, श्री प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, श्री धर्मेन्द खटीक गुड्डा, श्रीमति रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज कोरी गोलू, श्री मनोज कुमार चौरसिया, श्री राजकमार पटैल, श्रीमति सरिता विशाल खटीक सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 महापौर ने ली नगर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक

महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने समीक्षा बैठक में आगामी अगस्त एवं सितम्बर माहों में विभिन्न त्यौहारों जैसे मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टी, गणेश उत्सव एवं नवरात्रि आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये नगर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहें इसलिये 9 अगस्त से 20 अगस्त 2022 तक विशेष सफाई अभियान प्रारंभ  करने के निर्देश दिये। अभियान के दौरान दोनों पारियों में सफाई की जायेगी सागर को स्वच्छता रैकिंग में अच्छी रैकिंग प्राप्त हो उसके लिये जहॉ छोटी-छोटी कमी हो उन कमियों को ध्यान में रखते हुये अभी से ठीक किया जाये।
बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि समस्त वार्डो में मच्छरों की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाईयो का छिड़काव कराया जाये साथ ही जोन प्रभारी अपने-अपने जोन अंतर्गत आने वाले वार्डो में नालियों, जलभराव क्षेत्र गारवेज सहित अन्य सफाई कार्याे का निरीक्षण करें और कमी पाये जाने पर तुरत कार्य करायें।


बैठक में निगमायुक्त ने भी समस्त जोन प्रभारी एवं सफाई दरोगाओं को निर्देशित किया कि मान. महापौर महोदय के जो कार्य प्राथमिकता में है वह सभी जनहित से जुडे कार्य है, जिनका निराकरण करना हमारा मूल कार्य है इसलिये समस्याओं को सकारात्मक तरीके से बिना भेदभाव के हल करना कर्मचारियों की ड्यिूटी है इसलिये जो मान. महापौर महोदय द्वारा निर्देश दिये गये है उनके अनुरूप कार्य किये जायें और सफाई व्यवस्था में तेजी लायी जाये अन्यथा इस कार्य में लापरवाही बरतते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

महापौर ने नगर निगम के नये कार्यालय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, निर्माण एजेंसी के अधिकारियो को लगाई फटकार


महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी एवं परिषद दायित्व संभालते ही एक्शन मूड में दिखी और चार्ज लेने के बाद महापौर और परिषद के समस्त सदस्य निगम कार्यालय के बाजू में निर्माणाधीन नये निगम कार्यालय भवन के कार्यो का अवलोकन किया और कार्य की गति धीमी पाये जाने पर संबंधित निर्माण एंजेसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि जिस गति के साथ काम की प्रगति होना थी वह नही हुई है, जबकि यह बहुत जरूरी कार्य है, इसलिये निर्माण कार्य में तेजी लाई जाये, चाहे इसके लिये मशीनरी और श्रमिक बढ़ाना पडे़, वह करें, दूसरी ओर प्रतिदिन किये गये कार्य की भी निगरानी की जायेगी ताकि कार्य में गति बने रहे अन्यथा ऐसा ना करने पर संबंधित निर्माण एंजेसी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
Share:

Archive