बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न,

SAGAR: बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न,


सागर। धर्म श्री स्थित भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई बैठक में बैठक में 
प्रदेश मंत्री श्री लखन दांगी भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष व्रन्दावन अहिरवार पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सिलारपुर जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे स्वयं सेवी संस्थान प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन मंचासीन रहें।

बैठक में स्वागत उदबोधन देते हुए लक्ष्मण सिंह सिलारपुर ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा किये गए सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी साथ ।उन्होंने सभी मंडल अध्यक्ष गणों से जल्द से जल्द पूरी कार्यकारणी घोषित करने का आग्रह किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  ने संबोधित करते हुऐ  कहा कि  भारतीय जनता पार्टी में सभी मोर्चों महत्वपूर्ण है लेकिन पिछडा वर्ग मोर्चा की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं
पिछड़ा वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है जिसके लिए सरकारों द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रहीं हैं प्रत्येक योजना का संपूर्ण लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल सके जिसकी चिंता हम सभी को करनी हैं योजनाओं की जानकारी के साथ साथ सरकार द्वारा किये जा जन हितैषी कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाकर हमें मोर्चा में नए सदस्यों को शामिल कर  भारतीय जनता पार्टी और मोर्चा का विस्तार करना है।

मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री लखन सिंह दांगी जी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप हमें बूथ स्तर की सभी समितियों का निर्माण हमें अभिलंब करना निर्माण हो साथ ही सभी पदाधिकारियों के निरंतर बूथ स्तर के प्रवास कार्यक्रम तय किये जायें ताकि आमजन से हमारा संवाद लगातार बना रहे और सरकार की सभी योजनाओं संपूर्ण का लाभ हम उन्हें दिला सकें।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री राहुल नामदेव ने एवं आभार चंद्रभान लोधी ने व्यक्त किया
बैठक में प्रमुख रूप से  पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री भरत सिंह सेमरा  जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर साहू भूपेंद्र नामदेव विनोद विश्वकर्मा विश्वनाथ महदेले  लोकमान सिंह अंकित विश्वकर्मा चंद्रभान लोधी मंडल अध्यक्ष सुमित यादव कमल चौरसिया आकाश प्रजापति मंडी बामोरा अध्यक्ष विशाल कुर्मी बंडा अध्यक्ष अमन सिंह लोधी एवं अपेक्षित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।
Share:

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को परेशान करने पर पर्यवेक्षक को नोटिस

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को परेशान करने पर पर्यवेक्षक को नोटिस

सागर 18 अक्टूबर 2022
आयुक्त नगर निगम ने जन सेवा अभियान के दौरान मोराजी क्षेत्र के भ्रमण मे महिला बाल विकास परियोजना शहरी 01 की पर्यवेक्षक श्रीमती सुरभि मिश्रा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जावे। उन्हें यथोचित मार्गदर्शन प्रदान कर जनसेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों, शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। पर्यवेक्षक का यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। जो कि म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम के प्रतिकूल होने से कदाचरण की श्रेणी में आता है। साथ ही म०प्र० सिविल सेवा के नियम के अंतर्गत दंडनीय भी है।
पर्यवेक्षक से उक्त कृत्य के संबंध में 2 दिवस में लिखित रूप में उत्तर प्रस्तुत करने को कहा गया है। समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में पर्यवेक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।                
Share:

SAGAR: 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया◾लोकायुक्त ने पकड़ा तो रोने लगा पटवारी

SAGAR: 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी  पकड़ाया

◾लोकायुक्त ने पकड़ा तो रोने लगा पटवारी 

सागर।  सागर जिले के परसोरिया सर्किल अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परसोरिया के पटवारी सौरभ जैन को आज लोकायुक्त पुलिस सागर ने 7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया । बता दें कि देबग्राम परसोरिया के सोनू अहिरवार को पटवारी सौरभ जैन द्वारा बंदी बनाने की एवज में ₹8000 की रिश्वत मांगी थी।


 जिसकी शिकायत आवेदक ने नवरात्रि के पहले ही  दिन 26 तारीख को की थी ।जिसके बाद सागर लोकायुक्त ने आवेदन लेकर उसी दिन से जांच शुरू कर दी थी ।वही पटवारी ने ₹1000 की रिश्वत पहले ही दिन ले ली थी और वही 18 तारीख को बंदी देने की बात कही थी और बाकी पैसे उसी दिन ले लेंगे।



इसी के चलते आज पटवारी सौरभ जैन द्वारा परसोरिया आरआई आँफिस  में 7000 की रिश्वत ली रिश्वत लेते ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पटवारी को पकड़ लिया ।वही पटवारी का रो रो कर बुरा हाल है।लोकायुक्त टीम में  उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े,निरीक्षक के पी एस बेन, प्रआर.अजय क्षेत्री, आशुतोष व्यास,ब्रिक्रम सीगं,राघविन्द सीगं,एवं ब्रिजेन्द सीगं आदि शामिल थे।

Share:

सुभाग्योदय मामला: 75 पेशियां हुई नही पहुंचा प्रशासन◾जिला लोक अभियोजक रामवतार तिवारी ने बताई प्रशासनिक लापरवाही, मुख्यमंत्री तक मामला संज्ञान में पहुंचाया

सुभाग्योदय मामला: 75 पेशियां हुई नही पहुंचा प्रशासन
◾जिला लोक अभियोजक रामवतार तिवारी ने बताई प्रशासनिक लापरवाही, मुख्यमंत्री तक मामला संज्ञान में पहुंचाया

सागर।  300 करोड़ की सुभाग्योदय जमीन मामले में तूल पकड़ लिया है । अदालत में पेशियों पर पूरे समय वादी शासन के लगातार गैरहाजिर रहने के कारण मामला खारिज हो गया। इसमें
प्रशासन की जमकर फजीहत हुई है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने सरकारी वकील को बदला और नजूल अधिकारी को नोटिस जारी किए। इसके रि-स्टोरेशन कराने के लिए न्यायालय में आवेदन भी दिया है । इस  मामले  की पैरवी से हटाए गए जिला लोक अभियोजक रामवतार तिवारी ने सुभाग्योदय मामला में मामले में आज मीडिया के सामने प्रशासन की लापरवाही और इसकी पैरवी कर रहे पूर्व  अतिरिक्त लोकाभियोजको की चूक को बताया। 
उन्होंने बताया कि  इस मामले को जिला प्रशासन मीडिया ट्रायल बना दिया। 9 जनवरी 2017 को अदालत में बाद प्रस्तुत हुआ था। जिसमे जमीन का बैनामा। शून्य घोषित कराना था। इसमें कलेक्टर और नजूल अधिकारी वादी थे। अब्दुल कादिर सहित अन्य के खिलाफ मामला था। इस दीवान कुल 75 पेशियां हुई। लेकिन किसी भी पेशी पर सरकारी अधिकारी साक्ष्यों के साथ उपस्थित नहीं हुए। पूर्व के लोक अभियोजको ने भी इस केस को लड़ने से इंकार किया। इसके अलावा बिना फाइल के पेशियां चलती रही। 
उन्होंने कहा कि यदि वादी यानि शासन अपना पक्ष रखने में गैर हाजिर रहता है तो इसमें वकील कहा से दोषी है।  मेने कही भी लापरवाही नहीं की है। अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी से निभाया है। मेरी कभी भी मंशा  नही रही है कि सरकार को किसी भी तरह की कोई क्षति पहुंचे। जिन्होंने पूर्व में गलतियां की उनके बारे में सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए।
सरकारी अधिवक्ता रामवतार तिवारी ने कहा कि में चाहता हू कि इसकी पूरी तरह से जांच होना चाहिए। सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला को पूरे मामले से अवगत कराया है। इसके अल्वा मुख्यमंत्री और विधि विभाग को भी पूरा मामला भेजा है । इसकी जांच कराई जाए कि सुभाग्योदय मामले में चूक कहा हुई है। में इसके लिए तैयार हूं। जिस तरह से मुझे  प्रशासन नेमीडिया में प्रचारित किया उस व्यवस्था मुझे दुख  पहुंचा। इसलिए मीडिया के सामने आया हूं। 

 






 
Share:

अवैध 104 कॉलोनाइजारों को आयुक्त नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए

अवैध 104 कॉलोनाइजारों को आयुक्त नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए


सागर 17 अक्टूबर 2022
 नगर पालिक निगम सागर एवं तहसील कार्यालय सागर की सयुंक्त टीम ने सागर शहर में विकसित की जा रहीं विभिन्न कॉलोनियों की जाँच की। जाँच में पाया गया कि लगभग 104 कॉलोनी विकासकर्ताओं ने मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292 एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 के उपबंधों का अनुपालन नहीं किया है। उक्त कॉलोनी विकासकर्ताओं द्वारा बिना कॉलोनाइजर का लायसेंस लिए, बिना भूमि के व्यपवर्तन, बिना ग्राम एवं नगर निवेश की अनुमति के, बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तथा निम्न आय वर्गों के लिए भू-खण्डों/भवनों का प्रावधान किए, बिना विकास अनुमति, बिना आश्रय शुल्क का भुगतान किए, बाह्य विकास यथा- रोड, नाली, सीवरेज, जलप्रदाय, विद्युत लाइन आदि की व्यवस्था किए बगैर, आंतरिक विकास यथा- भूमि का समतलीकरण, प्रस्तावित मार्गों का सीमांकन, पुलियों का निर्माण, पार्क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ओवरहेड टैंक, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ठोस आपशिष्ट प्रबंधन आदि किए बिना कृषि भूमि को खण्ड-खण्ड प्लाट के रूप में विक्रय कर अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है।कॉलोनी निर्माणकर्ताओं द्वारा किया जा रहा उक्त कार्य मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292 एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 के उपबंधों का उल्लंघन है और दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। नियमानुसार उक्त अपराध के लिए 07 वर्ष तक कारावास का प्रावधान है, साथ ही उक्त अवैध कॉलोनी में किए गए भूखंण्डों का क्रय-विक्रय शून्य होगा। ऐसे 104 अवैध कालोनाईजारों को चिन्हित करते हुए दिए गए कारण बताओ नोटिस का जबाब 15 दिवस में चाहा गया है, 15 दिवस में जबाब प्रस्तुत न करने एवं अपना पक्ष प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधित कॉलोनाईजरों के विरुद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जावेगी तथा किए गए निर्माण कार्यों को हटाया जाकर ऐसी भूमि नगर निगम में वेष्टित हो जाएगी।
ऐसी अवैध कॉलोनी निर्माण में जिन लोगों नें कॉलोनाईजारों का सहयोग दिया है चाहे वह फाइनेंसर बैंक हों, या विद्युत कनेक्शन देने वाले अधिकारी हों इनके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्यवाही कराई जावेगी।         
Share:

सागर आकर आज पुरानी यादें पुनः ताजी हो गई,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की◾महार रेजिमेंट के विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल◾ अपनो के बीच हुए आत्मीय स्वागत से भावुक हुए सीएम

सागर आकर आज पुरानी यादें पुनः ताजी हो गई,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की

◾महार रेजिमेंट के विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

◾ अपनो के बीच हुए आत्मीय स्वागत से भावुक हुए सीएम


सागर 17 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सागर उनकी राजनीति की प्रथम पाठशाला रही है। यही कारण है कि आज सागर आकर  बचपन की यादें ताजा हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज महार रेजीमेंट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सागर मेरी राजनीति की प्रथम पाठशाला इसलिए भी  है कि जब मैं यहां पढ़ता था, लेकिन तब मैंने यहां सब कुछ सीखा है।  मेरे मित्र यहां से राजनीति के माध्यम से विधायक एवं अन्य पदों पर रहे। उन्होंने कहा कि सागर वास्तव में सागर है। इसका ह््रदय सागर जैसा है। आज जब मैं सागर आया हूं, तब मैंने देखा कि मेरे बचपन के सभी मित्रों ने एकजुट होकर मेरी अगवानी की। 
मुख्यमंत्री श्री धामी ने सागर महार रेजिमेंट में शहीद स्मारक पर जाकर शहीद हुए सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री धामी ने शहीद स्मारक के समीप ही महोगनी का पौधा लगाकर पौधारोपण किया।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों से चर्चा की एवं उनके अनुभव की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मेरे बचपन की यादें ताजा हो गई, जब मेरे पिताजी यहां सेना में कार्यरत थे।


उन्होंने सेवानिवृत्त सूबेदार इंद्रपाल सिंह एवं कर्नल पीपी शर्मा से उनके सेवानिवृत्ति के बाद के अनुभव शेयर किए एवं सेना में रहते हुए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने म्यूजियम पहुंचकर महार रेजीमेंट एवं सेना के संबंध में बनाई गई लघु फिल्म के बारे में कर्नल अविनाश आचार्य से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने म्यूजियम में लगाई गई स्मृतियों को भी देखा ।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल सी वंशी पुन्नपा, ब्रिगेडियर नवनीत जरियाल ,डिप्टी कमांडेंट उमंग कुमार चौधरी, कर्नल अविनाश आचार्य, मेजर नवतेज सिंह, सहित अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद थे। 

  


सेना के साहस, वीरता ,पराक्रम और बलिदान पर देश को अभिमान

सेना के साहस, वीरता ,पराक्रम और बलिदान पर देश को अभिमान है।  सेना के समर्थ, समरस ,शक्तिशाली भारत से नया भारत बन रहा है। उक्त विचार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सागर के महार रेजिमेंट में आयोजित सैनिक सम्मेलन में व्यक्त किए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल सी. वंशी पोनप्पा ,डिप्टी कमांडेंट उमंग कुमार चौधरी सहित सेना के अधिकारी एवं सैनिक मौजूद थे।


 श्री पुष्कर सिंह धामी ने  महार रेजिमेंट के प्रवास के दौरान सैनिक सम्मेलन में कहा कि मैं सागर की भूमि को नमन करता हूं, जिसके कारण आज मैं यहां तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि परिश्रम जहां होता है, वहां सफलता मिलती ही मिलती है। इसलिए हमेशा परिश्रम पूरी ईमानदारी एवं पराक्रम के साथ करें। उन्होंने कहा कि सैनिक कभी पूर्व नहीं होता, सैनिक की आवश्यकता हमेशा देश के लिए होती है।  आज उन्हीं के पराक्रम के कारण पूरा भारत देश चैन की नींद ले रहा है। उन्होंने कहा कि सागर में मेरा बचपन ही सेना के साथ शुरू हुआ ।मैं  महार रेजिमेंट को अपना अभिभावक मानता हूं एवं नए सैनिकों को अपना साथी। उन्होंने कहा कि सेना के वेतन से मेरी प्रारंभिक पढ़ाई हुई और सेना की पेंशन से मेरी उच्च शिक्षा हुई । मैं सेना को कभी नहीं भूल सकता ।उन्होंने कहां कि पूर्व सीडीएस स्वर्गीय श्री विपिन रावत मेरे पारिवारिक अभिभावक थे। उनका मार्गदर्शन हमेशा मुझे एवं मेरे परिवार को मिलता रहा है।  आज वह नहीं है, उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि अनुशासन, परिश्रम ,ईमानदारी मेरे जीवन का एक अंग है और यह सब मुझे महार रेजीमेंट की सेना से ही प्राप्त हुआ है । उन्होंने कहा कि सैनिक का जज्बा, सैनिक का खून एवं सैनिक का परिश्रम कभी हार नहीं मानता। मुख्यमंत्री श्री धाबी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हमेशा आशीर्वाद रहा है और सेना के लिए उनकी सोच बहुत ऊंची है ।  उन्होंने अग्निवीर भर्ती  प्रारंभ की है ,जिससे अब सेना की कभी कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मेरे मन में शुरू से था कि मैं सैनिक बनूं और देश के लिए कुछ कर सकूं। इसके लिए मैं बचपन से सैनिक बनने के लिए हमेशा प्रयास करता रहा और रोज दौड़ लगाता था, किंतु भाग्य में कुछ और ही था ।  फिर भी सेना के लिए जो बनेगा, वह में पूरे मन, वचन से करूंगा । उन्होंने कहा कि वीर जवानों ने वीरता का परिचय देते हुए हमेशा दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया है और आगे भी ऐसा ही जवाब दिया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि सेना विविधता में एकता का बोध कराती है । हमारे महार रेजीमेंट केक्साथ ही भारत की सेना के पराक्रम की पूरे दुनिया में चर्चा रहती है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के परिश्रम से भारत माता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता । सैनिकों  के कारण ही पूरा भारत चैन की नींद ले रहा है और लेता रहेगा।


मुख्यमंत्री एमआरसी में हुए भावुक श्री धामी ने कहा कि एमआरसी की याद हमेशा बनी रहती है, मैं एमआरसी को अपने परिवार का सदस्य मानता हूं।  मैं अपने बचपन की यादगार पल को हमेशा याद रखूंगा। एमआरसी के सभी अधिकारी हमारे अभिभावक है और सैनिक हमारे साथी। मैं एमआरसी के सभी अधिकारियों को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। इसी प्रकार  आप सबके बीच  आगे भी सागर आता रहूंगा।

सैन्य  अधिकारियों, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री  हेलीपैड पर अगवानी की


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय सागर प्रवास पर आज दोपहर 1 बजे ढाना हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां उनकी अगवानी एवं स्वागत सैन्य अधिकारियों के अलावा कलेक्टर श्री दीपक आर्य और  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा किया गया ।

मुख्यमंत्री श्री धामी का ढाना हवाई पट्टी पर लेफ्टिनेंट जनरल श्री सी. वंशी पुन्नप्पा, ब्रिगेडियर श्री नवनीत जलिहाल, लेफ्टिनेंट कमांडेंट श्री उमंग कुमार चौधरी ,कर्नल श्री अविनाश आचार्य ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ढाना हवाई पट्टी के विश्राम गृह में सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार , श्री गौरव सिरोठिया, श्री हरवंश सिंह राठौर, श्री शैलेश केशरवानी, श्री कुलदीप सिंह राठौर, श्री राजीव हजारी, श्री यश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने भी पुष्पगुच्छ देकर उनका  स्वागत किया।

पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के निवास पर पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री श्री धामी  ढाना से अपने मित्र पूर्व विधायक श्री हरबंश सिंह राठौर के निवास पर जाकर मिले।  राठौर परिवार से सीएम धामी का पुराना रिश्ता है। सीएम का राठौर परिवार ने आत्मीय स्वागत किया।  हरभजन सिंह , हरवंश सिंह राठौर , कुलदीप सिंह, नागेंद्र सिंह और पूरे परिवार ने स्मृति चिन्ह और शाल श्रीफल भेंट किया। 

राठौर बंगला में  भाजपा के अनेक नेताओं ने मुलाकात की।  इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी , सांसद राजबहादुर सिंह ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी और नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, वैभव कुकरेले आदि ने स्वागत किया और मुलाकात की। 
                  
Share:

SAGAR: सब-इंस्पेक्टर ने घर में की आत्महत्या, SP पहुंचे मौके पर

SAGAR: सब-इंस्पेक्टर ने घर में की आत्महत्या, SP पहुंचे मौके पर
 

सागर । जिले के देवरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की उसके घर में डेड बॉडी मिली है। सूचना मिलते ही asp, sdop और देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया है। इसके बाद एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है जो वहां से साक्ष्य जुटाएगी, पूरे मामले की जाँच देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा करेंगी।
फिलहाल सब इंस्पेक्टर ने यह कदम क्यों उठाया है इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है बता दें कि 54 वर्षीय रामदास टेकाम पिछले 3 वर्षों से देवरी थाना में पदस्थ थे । देवरी में किराये से मकान लेकर रह रहे थे। जहां पर उनकी डेडबॉडी मिली है।
एसपी तरुण नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि देवरी थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रामदास के काम का आकस्मिक निधन हुआ है उनके ही घर में फंदे पर लटकी डेड बॉडी पाई गई है इसमें एफएसएल की टीम को बुलाया गया है मामले में जांच की जा रही है जो भी कारण है उसकी पतासाजी की जाएगी देवरी एसडीओपी की द्वारा इसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी कारण होगा उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
Share:

डाक अधीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, ग्वालियर लोकायुक्त ने पकड़ा

डाक अधीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, ग्वालियर लोकायुक्त ने पकड़ा

गुना।  डाक विभाग में पदस्थ मुख्य डाक अधीक्षक बीएस मालवीय ने सहायक अटैचमेंट के नाम पर 60 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत अशोकनगर निवासी इंद्राभन यादव ने लोकायुक्त से की। इंद्राभन की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने मुख्य अधीक्षक बीएस मालवीय के घर छापामार कार्रवाई की। जहां लोकायुक्त की टीम ने उसे 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह जानकारी लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने दी।

जानकारी के अनुसार आवेदक इंद्रभान सिंह यादव डाक सहायक पोस्ट आफिस मुंगावली निवासी ग्राम गुनहेरु मुंगावली जिला अशोकनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि  भागवत सिंह मालवीय डाक अधीक्षक संभाग गुना द्वितीय श्रेणीअधिकारी  द्वारा आवेदक से पोस्ट आफिस मुंगवाली से हेड पोस्ट आफिस अशोक नगर अटैचमेंट करने के लिए 60000/-रु रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त की टीम n आज डाक अधीक्षक को  30000/-रु रिश्वत लेते अपने शासकीय अधीक्षक आवास गुना पर रंगे हाथों पकड़ा गया।
इस कार्यवाय में इंस्पेक्टर राघवेंद्र ऋषिस्वर,कवीन्द्र चौहान,ब्रजमोहन नरवरिया एवम अन्य स्टाफ शामिल रहा।
Share:

Archive