बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सेवादल काँग्रेस का मासिक झंडावंदन स्थगित, सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा से निपटने में कर रहे है मदद:सिंटू कटारे

सेवादल काँग्रेस का मासिक  झंडावंदन स्थगित, सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा से निपटने  में कर रहे है  मदद:सिंटू कटारे

सागर ।  सेवादल शहर सागर का  मासिक झंडावदन जो आखरी रविवार को आयोजित  किया जाता था । उसे स्थगित कर  दिया गया है । सेवादल अध्यक्ष सिंटू परितोष कटारे ने बताया कि वर्तमान में कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन घोषित किया गया है । इसके चलते सेवादल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के निःर्देश पर इसे स्थगित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन और  सेवादल  ने हमेशा कमजोर लोगो और आपदाओं में  मदद करने के लिए हमेशा आगे  रही है। कोरोना वायरस जैसी महामारी में  सेवादल / कांग्रेस कार्यकर्ता मदद कर रहे है । उन्होंने कहा कि काँग्रेस और सेवादल सागर में लोगो को सेनेटाईजर और मास्क आदि वितरित कर रहा  है।  वही खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि शहर में जहा भी वॉलिंटियर्स की जरूरत हो सेवादल कार्यकर्ता हमेशा तैयार है ।
इस कार्य मे पार्टी के नेवी जैन, प्रदीप गुप्ता, प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे , कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला,संदीप सबलोक,राजाराम सरवैया और  द्वारका चौधरी सहित अनेक पार्टीजन सक्रिय रूप से योगदान दे रहे है।
Share:

खूब हाथ धोबें और घरों में रयं, हर तीन घंटा में एनाऊंसमेंट होय

खूब हाथ धोबें और घरों में रयं, हर तीन घंटा में एनाऊंसमेंट होय

सागर। असफेर में सभखों खबर होबे कै दुनिया भरे में करोना किटाणू सें महामारी फैल रई है। हमाए जरौं जा ने आ पावे ऐसें अपने सागर जिला भर के सभई रहवासियों सें कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और एसपी अमित सांघी की तरफ सें विनती है कै सबरे अपने अपने दोरे में साबुन और पानी सें भरी बालटी रखबें। तीन तीन घंटा के भीतरै बेर-बेर सभई अपने अपने हाथ साबुन सें अच्छी तरा सें धोबैं। जोन भी बाहरैं से भीतर आबै वो बिगर हाथ धोंयं भीतरै ने पिड़ै। अपने घरों के सबरे दरवाजों के हेंडल, एलड्राप, नलों के हेंडल, गाड़ियों के स्टेरिंग और हेंडल जैसीं जब चाय छीबे बारीं सब चीजों खों सैनेटाइजर सें कीटाणरहित कर लेबें। सबरे घरों में रयं और गौर करबें के जान है सो जहान है।

पढ़े: एमपी में  कोविड 19 की रोकथाम की ड्यूटी में लापरवाह तीन DSP निलंबित

सभई दुकानदार कलेक्टर और एसपी की तरफ से ताकीद जानौ कै अपनी दुकानों के काउंटर, तराजू बांट, नपनों खों बेर-बेर सैनेटाइज करत रयं। प्रशासन और पुलिस की सबरी गाडियों से कही गई है के ऊपरै लिखी बातों को एलाऊंमेंट रोज दिन में 9 बजे, 12 बजे, तीन बजे और संजा के 9 बजे हरहालत में करबें। गांव मजरों टोलों में इन बातों की डोंढ़ी पिटवाई जाए।
Share:

कोविड 19 की रोकथाम की ड्यूटी में लापरवाह तीन DSP निलंबित

कोविड 19 की रोकथाम की ड्यूटी में लापरवाह तीन DSP निलंबित

भोपाल । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन उप पुलिस अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।  आदेश के मुताबिक 26 मॉर्च को  को राज्य स्थिति कक्ष (एसएसआर) पुलिस
मुख्यालय द्वारा Covid-19 संबधित स्मार्ट सिटी कन्टोल रूम भोपाल में डियूटा हेतु भोपाल में पदस्थ ईंन उप पुलिस अधीक्षकों को दूरभाष पर
निर्देशित किया गया था । जिनमे  पंकज दीक्षित, उप पुलिस अधीक्षक (चयन) पुलिस मुख्यालय भोपाल ,राम पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक (शिकायत) पुलिस मुख्यालय भोपाल और प्रदीप  विश्वकर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध प्रकोष्ठ) पु.मु. भोपाल थे। 
इन  अधिकारियों को बार-बार दूरभाष पर निर्देशित करने के बाबजूद भी स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल  रूम भोपाल में उपस्थित नही हुये । ऐसी विषम परिस्थितियों में भी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की गई गैर जिम्मेदाराना आचरण ,घोर लापरवाही एवंअनुशासनहीनता का प्रतीक है जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है ।अतः उपरोक्त तीनो अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्मार्टसिटी कन्ट्रोल रूम भोपाल में डियूटी हेतु उपस्थित न होकर गैर जिम्मेदाराना आचरण ,घोरलापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के लिये म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण तथाअपील) नियम-1966 के नियम-9(1) अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं निलंबन अवधि में उपरोक्त तीनो उप पुलिस अधीक्षकों का मुख्यालय कार्यालय पुलिसमुख्यालय भोपाल निर्धारित किया जाता है ।

Share:

भाजपा विधायक के कोरोना जांच हेतु सैंपल का समाचार चिंताजनक अन्य विधायक भी स्वप्रेरणा से क्वेरेन्टाईन में जायें-भूपेन्द्र गुप्ता

भाजपा विधायक के कोरोना जांच हेतु सैंपल का समाचार चिंताजनक अन्य विधायक भी स्वप्रेरणा से क्वेरेन्टाईन में जायें-भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल ।समाचार पत्रों से पता चला है कि जिन माननीय विधायकों ने सत्ता पलट योजना में गुरुग्राम,मानेसर,बेंगलुरु और सीहोर आदि में बिहार किया था ।उनमे से विजयपुर के भाजपा विधायक गंभीर रूप से अस्वस्थ ह़ै तथा उनका सैंपल कोरोना वायरस जांच हेतु भेजा गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने सभी  विधायकों से निवेदन किया है कि वे जनहित में झिझकने की बजाय कोरोना वायरस संबंधी जांच स्वयं करायें और जनता से 21 दिन दूर रहें।

पढ़े:योगासनों और प्राणायाम से बढ़ाये प्रतिरोधक क्षमता:योगाचार्य विष्णु आर्य

गुप्ता ने चिंता व्यक्त की है कि ये विधायक सार्वजनिक परेड में राजभवन भी घूमे थे अतःइसे सरकार गंभीरता से लेते हुये माननीय विधायकों को आइसोलेशन में रहने हेतु निर्देशित करे तथा जहां जहां वे घूमे हैं तथा वर्मा ट्रेवल्स की जिन बसों से भ्रमण किया है उनको विधिवत सेनिटाईज कराया जाये,ताकि भविष्य में अन्य यात्रियों को संक्रमण से बचाया जा सके।
गुप्ता ने चिंता व्यक्त की है कि चूंकि विधायकगण जनप्रतिनिधि हैं और जनता उनसे मिलने का प्रयास कर सकती है अतः वे संयम रखें और प्रधानमंत्री जी के आह्वान का अक्षरशः पालन कर एक सच्चे प्रतिनिधि की मिसाल पेश करें ।
Share:

घर मे रहे स्वस्थ्य रहे, नियमित और अनुशासन भरी जीवन शैली ही आपदाओं से बचाएगी :योगाचार्य विष्णु आर्य

घर मे रहे स्वस्थ्य रहे, नियमित और अनुशासन भरी जीवन शैली ही आपदाओं से बचाएगी :योगाचार्य विष्णु आर्य

सागर। मध्यप्रदेश के पिछड़ावर्ग के क्षेत्र में दिए जाने वाले  सम्मान राम जी महाजन पुरस्कार और योग  के क्षेत्र में दिए जाने वाले राज्यस्तरीय स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित 80 वर्षीय योगाचार्य  विष्णु  आर्य  लॉक डाऊन में अपने घर पर बैठकर ही लोगो को फोन  पर  स्वस्थ्य रहने की सलाह दे रहे है और योगासनों को बता रहे है। । वही अपने परिवार जनों के साथ समय बिता रहे है । 

पढ़े: सागर सम्भाग से पलायन हुए लोगो की वापसी पर उनको आईसोलेट और सुरक्षित किया जा रहा है : कमिश्नर अजय गंगवार



कई पुरस्कारों से सम्मानित ,एमपी आयुर्वेद संम्मेलन के उपाध्यक्ष और योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री आर्य कहते है कि  इस समय शरीर की क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित योगाभ्यास और  खानपान पर नियंत्रण जरूरी है। हम घर मे बैठकर यह सब करे और देश को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि अनुशाषित जीवन शैली हमे बचा सकती है। उन्होंने बताया कि  योगासनों, ध्यान ,प्राणायाम और खानपान से अपनी प्रतिरोधक क्षमता और आत्मबल  बढ़ा सकते है । जो रोगों से लड़ने में काम आएगी। शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति ही सुरक्षित रख सकती है। इस समय सूर्य नमस्कार,मयूरासन, धनुरासन,अनुलोम विलोम प्राणायम,भस्त्रिका प्राणायाम करना लाभ दायक है।
Share:

भूखीप्यासी महिला को सेनेटराइज व कराया भोजन , पुलिसकर्मीयो की मदद से सुरक्षित कराया,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने

भूखीप्यासी महिला को सेनेटराइज व कराया भोजन , पुलिसकर्मीयो की  मदद से सुरक्षित कराया,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने
सागर।कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप व लॉक डाउन के चलते मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने  मानवता और जनसेवा का संदेश देते हुए एक भूखी- प्यासी महिला को सेनेटराइज कर भोजन पानी कराया। शनिवार की दोपहर भगवानगंज वार्ड स्थित श्री चौधरी के निवास के समीप एक महिला के बैठे होने की सूचना लगने पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने स्वयं जाकर महिला से जानकारी ली तो पता चला कि उक्त महिला  भूखी है जिसपर श्री चौधरी ने उक्त महिला को पहले सेनेटराइज कराया और भोजन पानी कराया।तथा 108 व महिला पुलिसकर्मीयो की मदद से सुरक्षित कराया।
Share:

सागर सम्भाग से पलायन हुए लोगो की वापसी पर उनको आईसोलेट और सुरक्षित किया जा रहा है : कमिश्नर अजय गंगवार

सागर सम्भाग से पलायन हुए लोगो की वापसी पर उनको आईसोलेट और सुरक्षित किया जा रहा है : कमिश्नर अजय गंगवार

 सागर। सागर  सम्भाग के कमिश्नर श्री अजय गंगवार ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने पूरी तैयारी है। सम्भाग के सभी छह जिलों सागर ,टीकमगढ़,पन्ना,छत्तरपुर ,निवाड़ी और दमोह  में कोरोना वायरस से निपटने सम्बन्धी तैयारियों और निर्देशो का पालन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में आईशोलेशन वार्ड बनाये गए है । 
सम्भाग की सीमाएं उत्तरप्रदेश से  लगी हुई है। इसके साथ ही  पलायन करके वापिस लौट रहे है । ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन उनको आईसोलेट करने  और खाने पीने का इंतजाम करने के निःर्देश  दिये है । उनको  सुरक्षित स्थानों पर भेजा और रखा जा रहा है ।

पढ़े: आठ माह की बच्ची की हुई तबियत खराब, डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल



कमिश्नर श्री गंगवार ने  नागरिकों से घर पर रहने की अपील की है । उन्होंने कहा कि लॉक डाऊन के नियमो का पालन करे। उनकी जरूरतों को प्रशासन पूरा करने में मदद कर रहा है। वही यदि कोई बाहर से आया व्यक्ति है तो उसकी सूचना प्रशासन को देने  की अपील की है।
Share:

नातिन की शादी में करना थे खर्च,कोरोना आपदा को देख एक लाख दिए कलेक्टर कोष में, पेंशन की थी राशि, सागर की श्री मति कमला देवी राय का सराहनीय कदम

नातिन की शादी में करना थे खर्च,कोरोना आपदा को देख एक लाख दिए कलेक्टर कोष में, पेंशन की थी राशि, सागर की 
श्री मति कमला देवी राय का सराहनीय कदम

सागर। कोरोना वायरस से निपटने में अब मदद एक बड़ी जरूरत बन गयी है । खासतौर से दान देने वालो की जरूरत है। ऐसे में संदेश देने वाली खबर  सागर की सामने आई है। यहां 80 वर्षीय महिला श्री मति कमला देवी राय ने अपने पति के निधन के बाद  मिलने वाली पेंशन में से एक लाख रुपया कलेक्टर को देने की घोषणा की और राशि का चेक खाते में भिजवाया । गौर तलब यह है कि  पेंशन में से वे अपनी नातिन की शादी में के लिए सुरक्षित रखे हुई थी।

पढ़े:आकाशवाणी भोपाल के समाचार पढ़े जाएंगे घर से,वर्क टू होम 


कमला देवी ने बताया कि भगवान जी से प्रेरणा मिली सो दिया पैसा।भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली कमला देवी बताती है कि पहली बार इस तरह की बीमारी और हालात देखे  है।
वही उनके बेटे गोविन्द राय ने बताया कि  उनकी माता जी नातिन की शादी के लिए राशी रखे हुए थी। लेकिन उन्होंने देखा कि शादी अपनी जगह है अभी देरी है। सामने जी विपदा बड़ी है । मदद करना चाहिए। उनके इस कार्य को लेकर घर के सभी लोग खुश है।
★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम 
Share:

आकाशवाणी भोपाल के समाचार भी 'वर्क फ्रॉम होम' तरीके से घर से पढ़ेंगे समाचार, आज से शुरुआत

आकाशवाणी भोपाल के समाचार भी 'वर्क फ्रॉम होम' तरीके से घर से पढ़ेंगे समाचार, आज से शुरुआत

भोपाल। आकाशवाणी भोपाल से आज से समाचारों का प्रसारण  'वर्क फ्रॉम होम' तरीके से होगा। इसके तहत संपादक अपने घर से पूरी बुलेटिन बना रहे हैं और समाचार वाचक अपने घर से उस तैयार बुलेटिन को पढ़ेगे और श्यामला हिल्स स्थित आकाशवाणी के स्टूडियो से उसका लाइव प्रसारण किया जायेगा. यह आकाशवाणी भोपाल ही नहीं, संभवतः पूरे देश में आकाशवाणी से समाचार प्रसारण में यह पहला अवसर है जब समाचार घर से फोन के जरिये प्रसारित होंगे. आगामी कुछ दिनों तक प्रसारण इसी तरीके से जारी रहेगा. आज से इसकी शुरुआत भी हो गई। समाचार प्रमुख संजीव शर्मा ने स्क्रिप्ट  तैयार की और सयुंक्ता बनर्जी ने इसे पढा।
आकाशवाणी के समाचार प्रमुख संजीव शर्मा ने बताया कि  प्रादेशिक समाचार एकांश (RNU) में इस आपात स्थिति के बनने का कारण 20 मार्च को मुख्यमंत्री निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की पत्रकार वार्ता के बाद बनी स्थितियां हैं ।दरअसल इस पत्रकार वार्ता में मौजूद भोपाल के एक पत्रकार के के सक्सेना,बाद में, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद, प्रशासन ने पत्रकार वार्ता में मौजूद सभी पत्रकारों को self quarantine में जाने को कहा है. इस पत्रकार वार्ता में RNU Bhopal के प्रतिनिधि भी मौजूद थे और 20 मार्च से 25 मार्च तक RNU Bhopal का पूरा स्टाफ भी उनके संपर्क में रहा है. इस वजह से दिल्ली स्थित मुख्यालय का मानना था कि  RNU Bhopal के पूरे स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर सभी को 14 दिन के लिए self quarantine में रहना चाहिए. इससे समाचार बुलेटिन पूरीतरह से बंद हो जाती. आज सुबह की बुलेटिन का प्रसारण इसी वजह से नहीं हो पाया लेकिन अब तकनीकी और समाचार टीम के समर्पण से हम बुलेटिन जारी रखने में कामयाब हुए.।

यह भी पढ़े। आकाशवाणी भोपाल का क्यो स्थगित हुआ सुबह का बुलेटिन


उन्होंने बताया कि इसतरह आपदा के दौरान रेडियो तमाम बाधाओं के बाद भी अपने श्रोताओं के साथ खड़ा है और आकाशवाणी के जरिये प्रदेश के लोगों तक विश्वसनीय,तथ्यपरक और विशुद्ध समाचार पहुँचाने में जुटा है। 

★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
Share:

लॉक डाउन । आठ माह की बच्ची की हुई तबियत खराब, डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल

लॉक डाउन । आठ माह की बच्ची की हुई तबियत खराब, डायल-100  ने  पहुंचाया अस्पताल 
 सागर। लाकडाउन के दौरान बीमारों को असपताल पहुचाने में 100 डायल मददगार साबित हो रही है। बीती रात में  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला सागर थाना रेहली क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा मे आठ माह की एक बच्ची की तबियत खराब हो गई है। लॉक डाउन के कारण अस्पताल ले जाने का कोई  साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना मिलते ही तत्काल थाना रेहली एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर को सूचित करते हुये तत्काल डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को बच्ची  को अस्पताल पहुँचाने हेतु निर्देशित किया । डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) वाहन में तैनात पुलिस स्टाफ आरक्षक संतोष पटेल तथा पायलेट दिवाकर ने बीमार बच्ची को डायल-100 वाहन से शासकीय अस्पताल रेहली ले जया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मदनपुरा  निवासी लीलाधार की08 माह की बच्ची पूर्वी  की अचानक तबियत खराब हो गई थी , लॉक डाउन के कारण अस्पताल ले जाने का अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्ची को शासकीय अस्पताल रेहली पहुंचाया गया ।
Share:

Archive