बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नातिन की शादी में करना थे खर्च,कोरोना आपदा को देख एक लाख दिए कलेक्टर कोष में, पेंशन की थी राशि, सागर की श्री मति कमला देवी राय का सराहनीय कदम

नातिन की शादी में करना थे खर्च,कोरोना आपदा को देख एक लाख दिए कलेक्टर कोष में, पेंशन की थी राशि, सागर की 
श्री मति कमला देवी राय का सराहनीय कदम

सागर। कोरोना वायरस से निपटने में अब मदद एक बड़ी जरूरत बन गयी है । खासतौर से दान देने वालो की जरूरत है। ऐसे में संदेश देने वाली खबर  सागर की सामने आई है। यहां 80 वर्षीय महिला श्री मति कमला देवी राय ने अपने पति के निधन के बाद  मिलने वाली पेंशन में से एक लाख रुपया कलेक्टर को देने की घोषणा की और राशि का चेक खाते में भिजवाया । गौर तलब यह है कि  पेंशन में से वे अपनी नातिन की शादी में के लिए सुरक्षित रखे हुई थी।

पढ़े:आकाशवाणी भोपाल के समाचार पढ़े जाएंगे घर से,वर्क टू होम 


कमला देवी ने बताया कि भगवान जी से प्रेरणा मिली सो दिया पैसा।भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली कमला देवी बताती है कि पहली बार इस तरह की बीमारी और हालात देखे  है।
वही उनके बेटे गोविन्द राय ने बताया कि  उनकी माता जी नातिन की शादी के लिए राशी रखे हुए थी। लेकिन उन्होंने देखा कि शादी अपनी जगह है अभी देरी है। सामने जी विपदा बड़ी है । मदद करना चाहिए। उनके इस कार्य को लेकर घर के सभी लोग खुश है।
★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive