बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नगर निगम सागर के वार्डो का आरक्षण,कई दिग्गज पार्षदों को तलाशने होंगे दूसरे वार्ड

नगर निगम सागर के वार्डो का आरक्षण,कई  दिग्गज पार्षदों को तलाशने होंगे दूसरे वार्ड




@विनोद आर्य

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़).। नगर निगम सागर के 48 वार्डां के नगरीय निकाय के चुनाव हेतु वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर  दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री विकास नायक एवं श्री सीएल वर्मा, श्री बीएस चौहान, सुश्री ज्योति सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

नए आरक्षण के चलते कई दिग्गजों को अब नए वार्ड तलाशने होंगे। वही महिला वार्डो के बदलने से उनके पतियों को लड़ने का मौका मिल सकता है। कुछ पार्षदों को अपने  मूल वार्ड  से लड़ने का मौका मिल सकता है।  सूची आते ही  वार्डो में  सरगर्मी बढ़ने लगी । वही टिकिट की जुगाड़ लगाने में अभी से सक्रिय नजर आने लगे।

इन पार्षद को तलाश नए वार्डो की 

नगरनिंगम सागर में लंबे समय से राजनीति कर रहे  पार्षद विनोद तिवारी, अजय परमार,  नरेश यादव , राजेश केशरवानी ,चक्रेश सिंघई, जिनेश साहू,महेश जाटव ,किरण मिश्रा ,सुबोध पाराशर ,संजय दुबे, परसु विश्वकर्मा, नीरज जैन, विनोद सोनी, बबलू कमानी, ,चेतराम अहिरवार, सोमेश जड़िया, याकृति जड़िया,शेवता यादव, जय कुमार सोनी ,सीताराम पँचकौड़ी  आदि को  आरक्षण के चलते वार्ड बदलने होंगे। या फिर इन्हें सामान्य वर्ग से चुनोतियाँ मिलेंगी।  आरक्षण के बाद मौजूदा  महिला  पार्षदों की जगह उनके पति अथवा परिजनों के लड़ने की सभावना बन गयी है। दो दर्जन से अधिक पार्षद  आरक्षण  का शिकार बने है। जिनको आगामी राजनीति दूसरे वार्डो में करने कई मुश्किलो का सामना करना पड़ेगा।  पूर्व निगमाध्यक्ष विनोद तिवारी का वार्ड सूबेदार के आरक्षित होने के बाद उनके भगतसिंह वार्ड से च्युनाव लड़ सकते है। उनका मूल वार्ड भगतसिंह अनारक्षित हो गया है। बलराम घोषी के लिए रामपूरा वार्ड मनमाकिफ़  ओबीसी हो गया है।

पढ़े : भाजपा के  सागर के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया हुए संक्रमित,

तीनो मंत्रियों  की  रिपोर्ट आई नेगेटिव

सांसद  राजबहादुर सिंह का वार्ड हुआ महिला 

हालांकि सांसद राजबहादुर सिंह को निगम का चुनाव नही लड़ना है । लेकिन उनका वार्ड  वृन्दावन वार्ड महिला के लिए आरक्षित हुआ हैं । यही से जीतकर वे  निगम के अध्यक्ष बने थे। 


एबीपी न्यूज़
घण्टी बजाओ

कोरोना काल मे नेतागिरी के नियम क्यो नही...

देखे..सीएम शिवराज,पूर्व सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर मन्त्री तुलसी सिलावट ,गोविंद राजपूत  की  नेतागिरी...


ये रही सूची आरक्षण की 

आरक्षण प्रक्रिया के तहत श्री बीएस चौहान ने बताया कि, नगर निगम क्षेत्र में 2 लाख 73 हजार 296 जनसंख्या वाले 48 वार्डों में 54 हजार 314 अनुसूचित जाति एवं 3 हजार 34 अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्ति निवासरत है। आरक्षण हेतु पिछले निर्वाचन में हुए वार्डों के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए लॉटरी सिस्टम से वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई।
अनारक्षित 25 वार्डों में से 13 वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित एवं 12 अनारक्षित हैं। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा के 12 वार्डो में 6 अनारक्षित एवं 6 महिला वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति वर्ग के 10 वार्डां में 5 अनारक्षित एवं 5 महिलाओं के लिए एवं एक वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है।
अनारक्षित वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 01 डॉ हरीसिंह गौर नगर वार्ड, 02 इन्द्रानगर वार्ड, 05 शिवाजी नगर वार्ड,  06 गोपालगंज वार्ड, 09 शनीचरी वार्ड, 10 परकोटा वार्ड, 11 लाजपतपुरा वार्ड, 14 तिलगंज वार्ड, 23 भगतसिंह वार्ड, 26 चंद्रशेखर  वार्ड, 32 रविशंकर वार्ड, 35 राजीवनगर वार्ड आरक्षित किए गए हैं।

अनारक्षित वर्ग में महिला आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 07 वृन्दावन वार्ड, 08 कृष्णगंज वार्ड, 13 महर्षि दयानंद वार्ड, 19 तुलसीनगर वार्ड, 20 लालबहादुर शास्त्री वार्ड, 21 संतकवरराम वार्ड, 25 मोतीनगर वार्ड, 33 नरयावली नाका वार्ड, 38 केशवगंज वार्ड, 40 चकराघाट वार्ड, 41 बरियाघाट वार्ड, 42 लक्ष्मीपुरा वार्ड, 43 पुरव्याउ टौरी वार्ड आरक्षित किये गए।
अन्य पिछड़ा वर्ग के अनारक्षित के लिए वार्ड क्रमांक 27 कटरा वार्ड, 29 रामपुरा वार्ड, 30 इतवारी वार्ड, 34 मोहननगर वार्ड, 36 विवेकानंद वार्ड, 46 तिली वार्ड आरक्षित किए गए।
अन्य पिछड़ा वर्ग के महिला के लिए 03 सिविल लाईन वार्ड, 12 शुकवारी वार्ड, 28 जवाहरगंज वार्ड, 31 गांधीचौक वार्ड, 39 सूबेदार वार्ड, 47 बाघराज वार्ड आरक्षित किए गए।
अनुसूचित जाति के अनारक्षित वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 16 विठठलनगर वार्ड, 18 सुभाषनगर वार्ड, 37 संतकबीर वार्ड, 44 काकागंज वार्ड, 45 पंतनगर वार्ड आरक्षित किए गए। अनुसूचित जाति के महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 15 भगवानगंज वार्ड, 17 गुरूगोविंद सिंह वार्ड, 22 सतरविदास वार्ड, 24 बल्लभनगर वार्ड, 48 अंबेडकर वार्ड आरक्षित किए गए है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए मधुकर शाह वार्ड को आरक्षित किया गया है।                                    
-------------------------------



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आपराधिक अपील में भी आरोपी को दी गई 2 वर्ष की सजा बरकरार


आपराधिक अपील में भी आरोपी को दी गई 2 वर्ष की सजा बरकरार

शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी ऋषि पिता रमेशचन्‍द्र उम्र 27 वर्ष निवासी शुजालपुर मण्‍डी को अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा धारा 354 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 323 भादवि में 6 माह का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये अर्थदण्‍ड के दण्‍डादेश एवं दोषसिद्धि की पुष्टि की गई।  

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार, दिनांक 18/09/2014 को शाम साढ़े 07 बजे पीडिता को आरोपी के परिवार की महिला ने घर बुलाया तो वह उनके घर गई। वहां पर किसी अन्‍य महिला को भेज देने की बात को लेकर पीडिता के साथ अश्‍लील गालीं-गलोच कर थप्‍पड-मुक्‍को से मारपीट की और झुमाझटकी की। मेडिकल रिपोर्ट में पीडिता की चोंट के आधार पर थाना शुजालपुर सिटी पर मामला पंजीबद्ध किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गुना : अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

 अपराध के अनुसंधान के दौरान पीडिता ने आरोपी द्वारा उसके साथ अश्‍लील हरकत करना भी बताया। पुलिस शुजालपुर सिटी द्वारा उक्‍त अपराध में धारा 354, 354(क)(1)(आई)(2), 509 भादवि का इजाफा किया गया था।  
उक्‍त आपराधिक अपील में अंतिम तर्क अभियोजन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्‍यम से उपस्थित संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा किये गये।  

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी




वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी


 सागर। वन्यजीव अपराध एवं वैज्ञानिक साक्ष्य विषय पर मध्यप्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों के अभियोजन अधिकारियो की राष्ट्रीय स्तर पर  एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन श्री पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन मप्र के मुख्य आतिथ्य में सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग ( भारत सरकार ) भोपाल में किया गया।
लोक अभियोजन सागर के सहा. मीडिया प्रभारी अमित जैन ने बताया कि इस वेबिनार कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक अभियोजन अधिकारी एवं वन अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एवं संचालक पवन श्रीवास्तव ने सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग की ओर से मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा, विशेष अतिथि जे एस चैहान(एपीसीसीएफ), वन्यप्राणी एवं असीम श्रीवास्तव (एपीसीसीएफ), सुरक्षा एवं व्याख्यान हेतु उपस्थित सभासदों का स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा स्वागत संबोधन दिया गया एवं  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता को इंगित करते हुए बताया कि सीएपीटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नये प्रयासों के साथ सायबर व नवीन तकनीकियो का उपयोग कर अपराधों के नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण के अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी कड़ी में अभियोजन अधिकारियों के लिये यह 01 दिवसीय वेबिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने वन्यजीवों के संबंध में न्यायालयों में लंबित एवं निराकृत वन अपराध के प्रकरणों की जानकारी दी साथ ही दुर्लभ/विलुप्तप्राय वन्यजीव के आपराधिक प्रकरणों को शासन स्तर पर चिन्हित कराकर, माननीय उच्च न्यायालय को प्रकरणों के  शीघ्र निराकरण हेतु प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही। श्री शर्मा ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए यह बताया कि उन्होने पूर्व में भी वन्यप्राणियों के विरूद्ध किये जा रहे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए कडे कदम उठाये है। अभियोजन द्वारा शासन का पक्ष प्रभावी तरीके से रखकर ऐसे अपराधियों को कठोर दण्ड दिलाने का भरसक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक जिले में वन अपराधों की  पैरवी एवं प्रत्येक जिले की तहसीलों में वन अपराधों एवं पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने हेतु एक जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा प्रदेष स्तर पर वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु एवं पर्यवेक्षण तथा विवेचना अधिकारियों व पैरवी कर्ता अभियोजन अधिकारियों को उचित मार्गदर्षन एवं प्रभावी समन्वय हेतु राज्य समन्वयक के रूप में भोपाल में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सुधा विजय सिंह भदौरिया को अधिकृत किया गया है। जे एस चैहान (एपीसीसीएफ) ने प्रत्येक माह में एक बार राज्यस्तर पर वन्यजीव अपराधो की समीक्षा बैठक आयोजित करने की बात कही, जिसमे वन विभाग और अभियोजन विभाग की ओर से राज्यस्तरीय अधिकारी सम्मलित होगे।  

एबीपी न्यूज़
 घण्टी बजाओ

कोरोना काल मे नेतागिरी के नियम क्यो नही...

देखे..सीएम शिवराज,पूर्व सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर मन्त्री तुलसी सिलावट ,गोविंद राजपूत  की  नेतागिरी...



असीम श्रीवास्तव (एपीसीसीएफ) ने कहा इस कार्याशाला से वन अपराधो की सजा में निश्चित रूप बढोतरी होगी साथ ही महानिदेशक अभियोजन को धन्यवाद दिया कि म.प्र. देश का पहला राज्य है जहां प्रत्येक जिले में वन विभाग के प्रकरणों में पैरवी हेतु जिले स्तर पर एक-एक अभियोजन अधिकारी नियुक्त है। प्रशिक्षण कार्यशाला में  रितेश सिरोठिया, उप वन संरक्षक ने बताया कि  रास्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अपराधो को  किन जांच संस्थाओं द्वारा नियंत्रित किया जाता है। , डा अजय गौर, वरिष्ठ वैज्ञानिक हैदरावाद ने वन्यजीव अपराध के अन्वेषण में डीएनए का महत्व , डा अरविन्द बडोनिया, संयुक्त संचालक सागर ने वन्यजीव अपराध में फारेंसिक तकनीकी का उपयोग एवं बैलास्टिक तकनीकी का महत्व एवं सुधाविजयसिंह भदौरिया राज्य समन्वयक ने वन्यजीव अपराध की जाँच एवं न्यायालयीन प्रक्रिया पर अपना वक्तव्य दिया। इस वेवीनार कार्यक्रम में जिला सागर से श्री बृजेष दीक्षित, खुरई से श्री त्रिलोकराज शास्त्री, बीना से श्याम सुन्दर गुप्ता, रहली से आषीष त्रिपाठी, गढाकोटा से लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी, देवरी से कपिल पाण्डे एवं बण्डा से शरद यादव उपस्थित हुए।
शुभारम्भ कार्यक्रम का संचालन, एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रकाश बड़ोलिया सहा. संचालक सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग ( भारत सरकार ) भोपाल द्वारा किया गया।

 ---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
-
Share:

वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी



वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी

 सागर। वन्यजीव अपराध एवं वैज्ञानिक साक्ष्य विषय पर मध्यप्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों के अभियोजन अधिकारियो की राष्ट्रीय स्तर पर  एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन श्री पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन मप्र के मुख्य आतिथ्य में सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग ( भारत सरकार ) भोपाल में किया गया।
लोक अभियोजन सागर के सहा. मीडिया प्रभारी अमित जैन ने बताया कि इस वेबिनार कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक अभियोजन अधिकारी एवं वन अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एवं संचालक पवन श्रीवास्तव ने सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग की ओर से मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा, विशेष अतिथि जे एस चैहान(एपीसीसीएफ), वन्यप्राणी एवं असीम श्रीवास्तव (एपीसीसीएफ), सुरक्षा एवं व्याख्यान हेतु उपस्थित सभासदों का स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा स्वागत संबोधन दिया गया एवं  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता को इंगित करते हुए बताया कि सीएपीटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नये प्रयासों के साथ सायबर व नवीन तकनीकियो का उपयोग कर अपराधों के नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण के अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी कड़ी में अभियोजन अधिकारियों के लिये यह 01 दिवसीय वेबिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने वन्यजीवों के संबंध में न्यायालयों में लंबित एवं निराकृत वन अपराध के प्रकरणों की जानकारी दी साथ ही दुर्लभ/विलुप्तप्राय वन्यजीव के आपराधिक प्रकरणों को शासन स्तर पर चिन्हित कराकर, माननीय उच्च न्यायालय को प्रकरणों के  शीघ्र निराकरण हेतु प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही। श्री शर्मा ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए यह बताया कि उन्होने पूर्व में भी वन्यप्राणियों के विरूद्ध किये जा रहे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए कडे कदम उठाये है। अभियोजन द्वारा शासन का पक्ष प्रभावी तरीके से रखकर ऐसे अपराधियों को कठोर दण्ड दिलाने का भरसक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक जिले में वन अपराधों की  पैरवी एवं प्रत्येक जिले की तहसीलों में वन अपराधों एवं पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने हेतु एक जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा प्रदेष स्तर पर वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु एवं पर्यवेक्षण तथा विवेचना अधिकारियों व पैरवी कर्ता अभियोजन अधिकारियों को उचित मार्गदर्षन एवं प्रभावी समन्वय हेतु राज्य समन्वयक के रूप में भोपाल में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सुधा विजय सिंह भदौरिया को अधिकृत किया गया है। जे एस चैहान (एपीसीसीएफ) ने प्रत्येक माह में एक बार राज्यस्तर पर वन्यजीव अपराधो की समीक्षा बैठक आयोजित करने की बात कही, जिसमे वन विभाग और अभियोजन विभाग की ओर से राज्यस्तरीय अधिकारी सम्मलित होगे।  असीम श्रीवास्तव (एपीसीसीएफ) ने कहा इस कार्याशाला से वन अपराधो की सजा में निश्चित रूप बढोतरी होगी साथ ही महानिदेशक अभियोजन को धन्यवाद दिया कि म.प्र. देश का पहला राज्य है जहां प्रत्येक जिले में वन विभाग के प्रकरणों में पैरवी हेतु जिले स्तर पर एक-एक अभियोजन अधिकारी नियुक्त है। प्रशिक्षण कार्यशाला में  रितेश सिरोठिया, उप वन संरक्षक ने बताया कि  रास्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अपराधो को  किन जांच संस्थाओं द्वारा नियंत्रित किया जाता है। , डा अजय गौर, वरिष्ठ वैज्ञानिक हैदरावाद ने वन्यजीव अपराध के अन्वेषण में डीएनए का महत्व , डा अरविन्द बडोनिया, संयुक्त संचालक सागर ने वन्यजीव अपराध में फारेंसिक तकनीकी का उपयोग एवं बैलास्टिक तकनीकी का महत्व एवं सुधाविजयसिंह भदौरिया राज्य समन्वयक ने वन्यजीव अपराध की जाँच एवं न्यायालयीन प्रक्रिया पर अपना वक्तव्य दिया। इस वेवीनार कार्यक्रम में जिला सागर से श्री बृजेष दीक्षित, खुरई से श्री त्रिलोकराज शास्त्री, बीना से श्याम सुन्दर गुप्ता, रहली से आषीष त्रिपाठी, गढाकोटा से लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी, देवरी से कपिल पाण्डे एवं बण्डा से शरद यादव उपस्थित हुए।
शुभारम्भ कार्यक्रम का संचालन, एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रकाश बड़ोलिया सहा. संचालक सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग ( भारत सरकार ) भोपाल द्वारा किया गया।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 






Share:

गुना : अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

गुना : अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

गुना।  लोक अभियोजन संचालक महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के आदेशानुसार तथा डीपीओ आर.के.दुबे की उपस्थिति व मार्गदर्शन में गुना स्थित सिंहवास तालाब पर होमगार्ड ट्रेनिंग परिसर में फलदार व छायादार 25 पौधौं का बृक्षारोपण किया गया।
प्रकृति के संरक्षण के इस पावन कार्य मे एडीपीओ केजी  राठौर, एडीपीओ  राजेश सिंह आर्य, एडीपीओ निर्मल अग्रवाल, एडीपीओ प्रदीप कुमार मिश्रा, एडीपीओ मयंक भारद्वाज, सहायक ग्रेड 3 राजू लोधी व घनश्याम राजपूत की सक्रिय सहभागिता रही।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
            
Share:

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने बांटे मास्क

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने बांटे मास्क

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर की उपस्थिति में आमजन को राहगीरों को मास्क पहनने के बारे में जानकारी देते हुए यथासंभव लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया गया ।इस अवसर पर श्री रघु ठाकुर  के साथ  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गुप्ता जी ,राम सेवा समिति के विनोद तिवारी जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रफीक गनि जी श्री राम कुमार पचौरी जी उपस्थित रहे ।सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा का आवहन है आमजन मास्क पहने और सुरक्षित रहे l

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा के सागर के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया हुए संक्रमित, तीनो मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

भाजपा के  सागर के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया हुए संक्रमित,
तीनो मंत्रियों की  रिपोर्ट आई नेगेटिव

सागर। सागर जिले में  राजनीतिको पर कोरोना का असर सामने आ रहा है। आज भाजपा के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदोरोया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  हालांकि श्री भदौरिया ने  पिछले कुछ  दिनों से अपने लिया जिला भाजपा कार्यालय सागर में कवारेन्टीन किया हुआ था।  कल उनको  भोपाल रिफर किया गया था। उनके साथ एक और कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। 
इसके पहले मन्त्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत संक्रमित पाए गए। फर सुरखी विधानसभा का कार्य देख रहे पूर्व विधायक भानू राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



तीनो मंत्रियों की  रिपोर्ट आई नेगेटिव

उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पॉजिटिव आने पर सागर जिले के तीनों मंत्रियों की सेम्पलनिग हुई। लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की रिपोर्ट नेगेटिव  निकलने से भाजपा ने राहत की सांस ली है। हालांकि कई नेताओं ने अपने आपको  आईशोलेट कर लिया है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नर्मदा जल से किया रुद्राभिषेक किया तुलसी फाउंडेशन ने रामबाग मंदिर में

नर्मदा जल से किया रुद्राभिषेक किया 
तुलसी फाउंडेशन ने रामबाग मंदिर में 

सागर। श्रावण के पावन माह में  तुलसी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष किये जाने वाले कावड़ यात्रा के आयोजन को कोरोना काल में निरस्त कर सोमवार को रामबाग मन्दिर में शासन की गाईड लाइन का पालन करते हुए नर्मदा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। 
 इस संबंध में तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखकर एवं प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए चार पदाधिकारियों द्वारा बरमान से सीधे नर्मदा जी का जल लाकर रामबाग मंदिर में शिव भगवान की आराधना करते हुए अभिषेक किया गया अभिषेक पंडित मनोज व्यास पंडित संतोष पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया इस अवसर पर तुलसी फाउंडेशन के संयोजक पंडित श्री देवी प्रसाद दुबे श्री हरि राम सिंह ठाकुर वीरेंद्र पाठक पुरुषोत्तम उपाध्याय तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया कांग्रेस नेता रामजी दुबे कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सिंटूकटारे बृज मोहन पाठक जुगल पचौरी विकास ठाकुर रोहित तिवारी अजय सेन तुलसीराम पटेल गोलू पचौरी गुड्डे महेश्वरी अनिल दुबे यशवंत करोसिया  अजय सोनी  अंकुर गुप्ता  पंकज गोलंदाज  नरेंद्र पाराशर सचिन साहू  सुमंत ठाकुर  सुनील विश्वकर्मा  पुष्पेंद्र यादव  डिक्की घोसी आदि ने मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शिव  जी की आराधना करते हुए नर्मदा जल से अभिषेक किया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महिला एवं बाल विकास अधिकारी,छत्तरपुर निलंबित, संभागायुक्त जे.के. जैन ने जारी किया आदेश

महिला एवं बाल विकास अधिकारी,छत्तरपुर  निलंबित, संभागायुक्त  जे.के. जैन ने जारी किया आदेश

सागर ।  छतरपुर में कार्यरत महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अनिल जैन के द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाने तथा अभद्र व्यवहार करने के कारण संभागायुक्त श्री जेके जैन द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है। छतरपुर कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया है कि, 21 जुलाई 2020 को करीब 9.30 बजे रात्रि के समय बक्स्वाहा छतरपुर में श्री अनिल जैन के वाहन के द्वारा खतरनाक ढंग से मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बक्स्वाहा श्री लखनलाल पाठक के वाहन को कट मारा गया। जिससे श्री पाठक द्वारा श्री जैन से शिकायत करने पर उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक*


श्री जैन शराब के नशे में थे एवं श्री पाठक की शिकायत पर बक्स्वाहा थाना में एफआइआर दर्ज की गई। जिससे जिले की छवि धूमिल हई है। विजावर के अनुविभागीय अधिकारी क प्रतिवेदन के अनुसार श्री अनिल जैन  शराब के नशे में वाहन चला रहे थे साथ ही उनके द्वारा अभ्रद शब्दावली का प्रयोग किया गया जो गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
उक्त कृत्य अनुशासनहीनता एवं कदाचरण का का परिचायक है, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1 (एक)(दो)(तीन)(चार) के विपरीत होकर दण्डनीय है। अतः म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री जैन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सागर होगा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

गुना: झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी, बाईक चोरो और अवैध रेत परिवहन के आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल, तीनो अलग अलग मामले

 
गुना: झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी, बाईक चोरो और अवैध रेत परिवहन के आरोपियों  को न्यायालय ने भेजा  जेल, तीनो अलग अलग मामले
 
गुना। जेएमएफसी गुना के न्यायालय में कोतवाली गुना पुलिस द्वारा आरोपी राजेश गोल्या पुत्र काशीराम गोल्या निवासी कंचनपुरा बायपास रोड़ निवाड़़ी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के संबंध में गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एडीपीओ सविता बजाज ने बताया कि दिनांक 14/06/2020 को फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि राजेश गोल्या ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये। उसने शादी करने की कहां तो कहने लगा की मुझे तुझसे अच्छी लड़की और दहेज मिल रहा हैं मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा। मामला थाना कोतवाली का है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक*

बाइक चोरो को मौके से पकड़ा  कोर्ट ने जेल भेजा

गुना। राधौगढ़ पुलिस ने राहुल कुशवाह व मोहन यादव को बाइक चोरी के इल्जाम में जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
           एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी विवेक मेर कल रात को भरसूला तिराह से घर आकर घर के बाहर अपनी मोटर सायकल खड़ी करके अंदर चला गया रात्रि में जब वह मोटर सायकल घर के अंदर रखने के लिये बाहर आया तो मोटर सायकल पेशन प्रो नहीं दिखाई दी उसने आस-पास देखा तो उसे दो व्यक्ति मोटर सायकल को पैदल-पैदल ले जाते हुये दिखे तो उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया और उनका नाम पता पूछा तो राहुल पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह व मोहन पुत्र बाबूलाल यादव निवासीगण ग्राम नोहर राधौगढ़ बताया फरियादी दोनों व्यक्ति को थाने में पकड़ कर ले आया था


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



अवैध रेत परिवहन के तीन वाहनों पर कार्यवाही कोर्ट ने जेल भेजा

गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  गुना द्वारा  अवैध रेत परिवहन के तीन वाहनों के आरोपी गणों को राधौगढ़ पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेज दिया।
              मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि राधौगढ़ पुलिस को धीरपुर तलाब के पास एक ट्रेक्टर बिना रजिस्ट्रेशन महिन्द्र  बी 275 डी आई लाल रंग का मिला जिसे गगन पुत्र कोमल सिंह केवट निवासी बिदौरिया चला रहा था तथा अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहा था वही एक और ट्रेक्टर महिन्द्र  का दिखा ट्रॉली में रेत भरकर जा रहा था जिसे रोककर रेत के संबंध में कागजात व चालक का नाम पूछा तो वैध कागजात न होना तथा अपना नाम छोटू उर्फ राधेश्याम पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी लालापुरा राधौगढ़ का होना बताया तथा अन्य  स्थान लालपुरा शिवालय के पास टी स्टाल पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिना रजिस्ट्रेशन रेत से भरा मिला जिसके चालक से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम बब्लू गुर्जर पुत्र रघुवीर गुर्जर निवासी कुमरिया राधौगढ़़ बताया और रेत के संबंध में रॉयल्टी न होना बताया उक्त तीनो ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों  गगन केवट, छोटू उर्फ राधेश्याम गुर्जर, बब्लू गुर्जर को गिरफ्तार कर पेश किया।

---------------------------- 


 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★ 94244 37885 

 -----------------------------
Share:

सागर जिले की प्रवीण्य सूची में 8 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

सागर जिले की प्रवीण्य सूची में 8 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

● प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं  


सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आज 27 जुलाई दिन सोमवार को घोषित किया गया है। जिसमें 8 छात्र-छात्राओं ने जिले की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है और जिले का नाम रोशन किया है। प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर  दीपक सिंह एवं जिला षिक्षा अधिकारी  अजब सिंह ठाकुर समस्त प्राचार्यों ने दी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही उनके भविष्य उज्ज्वल होने की कामना की। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निराष होने की आवष्यकता नहीं है। उनके लिए रूक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जा रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले के 26 हजार 355 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिनमें से प्रथम श्रेणी में 9 हजार  844, द्वितीय श्रेणी में 6 हजार 605 एवं तृतीय श्रेणी में 972 उत्तीर्ण हुए। जबकि 4 हजार 789 छात्र-छात्राओं को पूरक आई एवं 4 133 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण रहे। कुल मिलाकर 66.13 प्रतिषत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
जिले की प्रवीण्य सूची में ह्रयूमिनिटी ग्रुप से पंडित रविषंकर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल से कुमारी राखी पटेल, शासकीय उमावि जरूवाखेड़ा की संध्या चढ़ार, विज्ञान गणित गु्रप से पंडित रविषंकर शुक्ला कन्या हायर सेकेण्डरी से कुमारी राधिका विष्वकर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय सागर से राज सोनी एवं शासकीय उमावि भापेल के मोहित यादव, कामर्स गु्रप से एसपी जैन गुरूकुल खुरई से आदर्ष पाठक, उत्कृष्ट विद्यालय सागर से उषा मिश्रा एवं एग्रीकल्चर समूह से पंडित केसी शर्मा स्कूल से वैषाली कुर्मी ने अपना स्थान बनाया ।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कार्यस्थल पर साईंन बोर्ड नही मिने पर उपयंत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही ,जिला पंचायत सागर के सीईओ के निर्देश

कार्यस्थल पर साईंन बोर्ड नही मिने पर उपयंत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही ,जिला पंचायत सागर के सीईओ के निर्देश 

सागर।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा रहली, देवरी, केसली, बंडा एवं शाहगढ़ की ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें श्री एस0 के0 अमरोदिया कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक में श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कार्यो का निरीक्षण कर देखे कि पूर्ण गुणवत्तायुक्त हो तथा समस्त कार्ये में साईन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगे हो। कार्यस्थल पर साईन बोर्ड न पाये जाने की स्थिति में संबंधित उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास कार्यो में तृतीय किश्त जारी हो चुकी है 15 सितम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


सामुदायिक शौचालय के जो कार्य लिये गये है वे उच्च गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए एवं वहॉ पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कराये जाने वाले कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कोविड-19 के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में लेबर बजट की लक्ष्य उपलब्धि पूर्ति में सराहनीय कार्य किये जाने पर सुश्री आयुषी नामदेव उपयंत्री जनपद पंचायत बंडा एवं श्री ब्रजेन्द्र साहू उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत शाहगढ़ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के लिये सुझाव देने समिति गठित , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिये निर्देश

नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के लिये सुझाव देने समिति गठित , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने दिये निर्देश
 
भोपाल ।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के सुझाव देने के लिये आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास की अध्यक्षता में समिति गठित करें। समिति में भोपाल और इंदौर नगर निगम के कमिश्नर सहित अन्य सदस्य होंगे। श्री सिंह ने 15 दिन में सुझाव संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरीय निकायों के मास्टर प्लान में सुधार करने के संबंध में विचार के लिये नगर एवं ग्राम निवेश के अधिकारियों की एक समिति बनाने के निर्देश भी दिये। श्री सिंह ने कहा कि यह समिति नगरीय क्षेत्रों में आने वाली कृषि भूमि सहित अन्य विषयों पर विचार कर रिपोर्ट देगी।

नगरीय निकायों की ग्रेडिंग

श्री सिंह ने कहा कि पथ-विक्रेताओं को लोन देने के संबंध में नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रति सप्ताह ग्रेडिंग करें। लगातार पीछे रहने वाले नगरीय निकायों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



एक से 15 अगस्त तक चलेगा मास्क लगाने के लिये जागरूकता अभियान

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में नागरिकों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये जागरूकता अभियान चलायें। अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाये। श्री सिंह ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर स्टाल लगाकर वालेंटियर्स की मदद से मास्क नहीं लगाने वालों को रोककर समझाइश दें।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि नवगठित 30 नगरीय निकायों में भी विकास कार्य प्रारंभ किये जायें। उन्होंने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि सीवरेज सिस्टम के सभी कार्यों की मॉनीटरिंग कर इन्हें समय-सीमा में पूरा कराएँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में रुके हुए कार्य शुरू कराए जाएं। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों की सतत समीक्षा की जरूरत है। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास और आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आयकर विभाग ने 160 वें आयकर दिवस पर शतायु करदाताओं को किया सम्मानित ★ बीना की 117 साल की गिरिजा बाई तिवारी और सागर के अनूप जैन, आई आर एस हुए सम्मानित

आयकर विभाग ने 160 वें आयकर दिवस  पर शतायु करदाताओं को किया सम्मानित

★ बीना की 117 साल की गिरिजा बाई तिवारी और सागर के अनूप जैन, आई आर एस हुए सम्मानित

सागर। सागर जिले की बीना  की 117 साल की गिरजा बाई तिवारी को शतायु करदाता के रूप में आयकर विभाग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ भोपल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रधान आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिया। बीना में पदस्थ आयकर अधिकारी ने उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रदेश की 3 अन्य शतायु महिला आयकर दाताओं को यह सम्मान दिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सागर के एक और शख्श  आई आर एस अधिकारी  अनूप जैन को भी आयकर दिवस पर सम्मानित किया गया। उन्हें मध्य प्रदेश के कोविड योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया है। अनूप जैन को यह सम्मान उनकी सागर में लॉक डाउन ने दी गयी मानव- सेवाओं के लिए मिला। श्री जैन ने अपने ग्रुप ग्राम पूजन पुण्यदल के माध्यम से सागर और आस पास के क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान लगातार खाना, राशन, और अन्य जरूरत की सामग्री जिला प्रशासन और ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंदों को पहुचाई थी। आयकर विभाग के अन्य श्रेष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बालाघाट और मुरैना के आयकर सेवा केंद्रों का उद्घाटन भी श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया। भोपल के आयकर अभिलेखागार को भी डिजिटल कर वेबसाइट जारी की गई।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शुजालपुर: अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

शुजालपुर: अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण


शाजापुर। सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा बताया गया कि संचालक  लोक अभियोजन मध्यप्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा विभाग में पर्यावरण संरक्षण हेतु  ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत  आज शुजालपुर में शाजापुर डीडीपी सुश्री प्रेमलता सोलंकी एवं डीपीओ  देवेन्‍द्र मीणा के मार्ग दर्शन में प्रात:काल  कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन शुजालपुर में पदस्‍थ  संजय मोरे अति.डीपीओ,   सहा.जिला अभियोजन अधिकारीगण यजुर्वेन्द्र सिंह खींची, कमल गोयल ,  अजय प्रताप बुंदेला ,  सहा.ग्रेड-03 महेश परमार,  मोहित नरोलिया  द्वारा शासकीय जे.एन.एस. महाविद्यालय शुजालपुर में छायादार एवं फलदार पौधो का वृक्षारोपण शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो, सुरक्षा मानको एवं सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।  
उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प 
भी लिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक

 वृक्षारोपण के समय फारेस्‍ट विभाग शुजालपुर में पदस्‍थ  गुलाबसिंह जाटव वनपाल ,  हरिशचन्‍द्र सक्‍सेना वनरक्षक तथा वन विभाग में पदस्‍थ कर्मचारियो द्वारा भी उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया गया। यह जानकारी adpo सचिन रायकवार ने दी।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक

छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक


● तीन मोटरसाईकिलों और स्कॉर्पियो में भीषण भिड़ंत आठ लोगों की मौके पर मौत , पन्ना छतरपुर रोड बमीठा थाना के चंद्रनगर चौकी की घटना..

छत्तरपुर । छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर चौकी में NH 75 पन्ना रोड पर जखीरा टेक मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा/एक्सीडेंट हुआ है जिसमें बच्चों सहित 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ और प्रदेशाध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने दुख व्यक्त किया है। 
जानकारी के मुताबिक घटना जखीरा टेक चंद्रनगर के पास दोपहर करीब 1:00 बजे की है। जहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी पन्ना की तरफ जा रही थी और दो मोटरसाईकिलें पन्ना की तरफ से छतरपुर की तरफ आ रहीं थीं। जो कि आपस में टकरा गईं जिससे एक बच्ची का सर धड़ से अलग ही हो गया। लाशें सड़क पर बिखरी पड़ी हुईं हैं। इस हादसे में एक सांप भी मारा गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे


चन्द्रनगर के पास एन एच 75 पर दो मोटरसाइकिलो कि भीषण भिड़ंत होने से आठ लोगो की मौके पर मोत हो गई स्कार्पियो क्र. UP 93 AS 4293 और दो मोटरसाईकिलों से टकराकर रोड के नीचे 10 फिट की गहराई में जा गिरी जहां स्कार्पियो में सबार सभी लोगों की मौत हो गई तो वहीं मोटरसाईकिलों में भी सवार सभी की मौत हो गई बमीठा थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँच गये हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z




मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर जताया शोक

छतरपुर में सड़क हादसे में 8 लोगों की असामयिक मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।


पूर्व सीएम कमलनाथ ने  ट्वीट कर दुख व्यक्त किया

प्रदेश के छतरपुर ज़िले के पन्ना रोड पर एक सड़क  दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की दुःखद जानकारी मिली।
पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे।



प्रदेशभाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का ट्वीट

हृदय विदारक दुर्घटना !! 
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर के पास एक सड़क हादसे में 8 लोगों की असमय मौत की दुखद खबर मिली।

परम पिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दे।

ॐ शान्ति !!


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: 12 पाॅजिटिव मरीज मिले, 7 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए ★ सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला ★ सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारी

सागर:  12 पाॅजिटिव मरीज मिले, 7 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए

★ सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला

★ सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारी


सागर । सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  और अन्य  लेेेब से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज रविवार को 12 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमे 
भाजपा के पूर्व विधायक भानू राणा,एक डॉक्टर सहित अन्य लोग शामिल है। 
जिसमंे 39 वर्षीय पुरूष बाईसा मुहल्ला, 68 वर्षीय पुरूष गढ़ाकोटा, 26 वर्षीय पुरूष वार्ड 08 बण्डा, 31 वर्षीय पुरूष शनिचरी, 58 वर्षीय पुरूष शिवाजी वार्ड, 60 वर्षीय पुरूष कटरा वार्ड एवं 49 वर्षीय पुरूष , विजय टाकीज, राजीव नगर ,राजघाट रोड, परकोटा, रहली, के पास शामिल है।  जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 625 हो गया है। वही आज 7 मरीज स्वस्थ्य हुए। स्वस्थ्य होकर घर वापसी का आंकड़ा 463 है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारी

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में पूर्व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल एवं वर्तमान डीन डॉ आर एस वर्मा ने पहुंच कर वहां इलाज  करा रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों से बात की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की ।  डॉ मनीष जैन ने  बताया कि डॉक्टर पटेल एवं डॉक्टर वर्मा ने सभी वार्डों  का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां सेवाएं दे रहे एवं पैरामेडिकल स्टाफ से बात की एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मरीजों से भोजन, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।  उन्होंने समस्त मरीजों का हौसला बढ़ाया  और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला

सागर संभाग कमिश्नर श्री जेके जैन के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले को सैंपल कलेक्शन एवं प्रयोगशाला तक पहुंचाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री इच्छित गढ़पाले ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के समस्त जिलों के सीएमओ प्रयोगशाला सहायक से चर्चा कर उनको सैंपल कलेक्शन कर प्रयोगशाला तक भेजने हेतु तकनीक बताई। श्री गढ़पाले ने बताया कि कमिश्नर श्री जैन के निर्देश पर आज संभाग के समस्त जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रयोगशाला सहायकों को यह बताया गया कि सैंपल कलेक्शन करके किस प्रकार से सागर या अन्य जगह भेजा जाए जिससे वह नष्ट ना हो सके।

तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम
पढ़े : एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना  रिपोर्ट आई नेगेटिव

उन्होंने बताया कि सैंपल कलेक्शन कितनी ठंडी स्थिति में होना चाहिए और किस प्रकार से पैकिंग होना चाहिए।  उन्होंने बताया कि एक भी सैंपल रिजेक्ट होता है तो इसका प्रभाव ठीक नहीं होता क्योंकि फिर से वही री सेम्पलिंग  करना पड़ती है और जब तक मरीज की स्थिति बिगड़ने लगती है । इस प्रकार तत्काल परीक्षण के उपरांत सैंपल किट प्रयोगशाला पहुंचाई जावे । मेडिकल कालेज के प्रभारी डॉ सुमित रावत ने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्शन एवं भेजने के लिए अति आवश्यक समय के साथ क्या तकनीक होना चाहिए  उक्त सभी प्रमुख चीजें सभी लोगों को बताया।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्‍य प्रदेश के अधिकारियों को दिया ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण


मध्‍य प्रदेश के अधिकारियों को दिया ऑनलाईन  कोविड 19 प्रशिक्षण

शाजापुर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन को  ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  प्रशिक्षण में श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोहम्‍मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म0प्र0 लोक अभियोजन द्वारा तैयार की गई। प्रशिक्षण में  शाजापुर जिले के समस्त अभियोजन अधिकारियों सहित म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। 
श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा बताया गया कि , जिस तरह कोविड 19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ऐसे कठिन समय में हमें और अधिक सावधानी रखने की आवश्‍यकता है ताकि हम सुरक्षित रहते हुए अपने दायित्‍वों का उचित निर्वहन कर सकें। इसलिए वर्तमान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी गईं जिसका पालन कर सभी अधिकारी स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी अधिकारीगण द्वारा डीपीओ श्री शेख के माध्‍यम से डॉ0 ठाकुर से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनका उचित समाधान डॉ0 ठाकुर द्वारा किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती मोसमी तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा समस्‍त अधिकारियों तथा मुख्‍य प्रशिक्षक डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर साहब को धन्‍यवाद प्रेषित करते हुए कहा गया कि आज डॉ0 साहब जो कार्य कर रहे हैं वह ईश्‍वर तुल्‍य है और इस व्‍यस्‍त समय में से डॉ0 ठाकुर ने जो समय निकाल कर हमें मार्गदर्शन दिया इसके लिए हम पूरे विभाग की ओर से उनका हृदय से धन्‍यवाद अर्पित करते हैं। साथ ही उन्‍होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए महानिदेशक/संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी को धन्‍यवाद अर्पित किया कि उन्‍हीं के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका। 

श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त अधिकारियों से डॉ0 ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देशों का ठीक से पालन करने को कहा जिससे हम सभी इस महामारी से स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी विघ्‍न के अपने कार्यों को ठीक से निर्वहन कर सकें। उन्‍होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे ''फिट एण्‍ड फास्‍ट प्रॉसिक्‍यूशन'' एवं ''ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियोजन'' अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इन अभियानों को प्रारम्‍भ करने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह है कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यकुशलता एवं शारीरिक दक्षता को मजबूत कर सकें जिससे हम स्‍वस्‍थ रहते हुए लम्‍बे समय तक कार्य कर सकें। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को सलाह दी कि‍ कोरोना को गंभीरता से लें, इससे डरें नहीं लेकिन इससे चौबीसों घण्‍टे सावधान रहें क्‍योंकि हम अपनी सावधानी से ही इस महामारी से बच सकते हैं। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण



मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण

सागर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन को  ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण में  पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोहम्‍मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म0प्र0 लोक अभियोजन द्वारा तैयार की गई। प्रशिक्षण में  म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।

सहा. मीडिया  प्रभारी श्री अमित जैन ने बताया कि श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा बताया गया कि  जिस तरह कोविड 19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ऐसे कठिन समय में हमें और अधिक सावधानी रखने की आवश्‍यकता है ताकि हम सुरक्षित रहते हुए अपने दायित्‍वों का उचित निर्वहन कर सकें। इसलिए वर्तमान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी गईं जिसका पालन कर सभी अधिकारी स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी अधिकारीगण द्वारा डीपीओ श्री शेख के माध्‍यम से डॉ0 ठाकुर से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनका उचित समाधान डॉ0 ठाकुर द्वारा किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती मोसमी तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा समस्‍त अधिकारियों तथा मुख्‍य प्रशिक्षक डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर साहब को धन्‍यवाद प्रेषित करते हुए कहा गया कि आज डॉ0 साहब जो कार्य कर रहे हैं वह ईश्‍वर तुल्‍य है और इस व्‍यस्‍त समय में से डॉ0 ठाकुर ने जो समय निकाल कर हमें मार्गदर्शन दिया इसके लिए हम पूरे विभाग की ओर से उनका हृदय से धन्‍यवाद अर्पित करते हैं। साथ ही उन्‍होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए महानिदेशकध्संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी को धन्‍यवाद अर्पित किया कि उन्‍हीं के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका। जिला सागर से उप संचालक(अभियोजन) श्री अनिल कुमार कटारे, डी.पी.ओ. श्री राजीव रूसिया एवं अन्य अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।

तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम
एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना  रिपोर्ट आई नेगेटिव

श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त अधिकारियों से डॉ0 ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देशों का ठीक से पालन करने को कहा जिससे हम सभी इस महामारी से स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी विघ्‍न के अपने कार्यों को ठीक से निर्वहन कर सकें। उन्‍होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे श्श्फिट एण्‍ड फास्‍ट प्रॉसिक्‍यूशनश्श् एवं श्श्ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियोजनश्श् अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इन अभियानों को प्रारम्‍भ करने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह है कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यकुशलता एवं शारीरिक दक्षता को मजबूत कर सकें जिससे हम स्‍वस्‍थ रहते हुए लम्‍बे समय तक कार्य कर सकें। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को सलाह दी कि‍ कोरोना को गंभीरता से लें, इससे डरें नहीं लेकिन इससे चैबीसों घण्‍टे सावधान रहें क्‍योंकि हम अपनी सावधानी से ही इस महामारी से बच सकते हैं।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा की

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा की

भोपाल।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर भोपाल में राज्य स्तरीय समीक्षा की। इसके साथ ही मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने समस्त प्रदेश वासियों सहित खुरई विधान सभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन करें। आपस में दो गज की दूरी बनाये रखें। साबुन से हाथ धोते रहें, और घर से बाहर निकलते समय मास्क जरुर लगायें।  भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सेनेटाइजर और मास्क खरीदने में उसकी क्वालिटी का भी ध्यान रखें।   

पढ़े : सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

पढ़े : पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे


@विनोद आर्य

सागर।  कोरोना का कहर  जारी है। मन्त्री गोविंद राजपूत के  विधानसभा  क्षेत्र सुरखी में भाजपा की तरफ से कार्य देख रहे पूर्व विधायक भानू राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
मन्त्री राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद पूरे स्टाफ,ड्राईवरों और चुनाव  कार्य  देख रहे लोगो की सेम्पलिंग हुई थी। उसमें पूर्व  देवरी विधायक भानू राणा संक्रमित पाए गए। उनके साथ एक अन्य कार्यकर्ता भी संक्रमित हुआ है। 

पढ़े : एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना  रिपोर्ट आई नेगेटिव

पढ़े : सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एमपी: चार मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

एमपी: चार मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संक्रमित होने के बाद उनके सम्पर्क में आये मंत्रियों , अधिकारियों, नेताओं ने अपनी अपनी  कोरोना जांच कराई है।  अभी तक चार मंत्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उज्जैन से शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।  इसकी जानकारी सोसल  मीडिया पर मन्त्री ने पोस्ट की। 

मन्त्री कसाना और डंडोतिया की रिपोर्ट नेगेटिव 

उधर  मुरैना में दोनो मंत्रियों की कोबिड रिपोर्ट निगेटिव आई।  मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में बैठक की थी पीएचई मंत्री ऐंदल सिह कंषाना व कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डंडौतिया ने , मुरैना जिला चिकित्सालय में  जांच कराई थी। ट्रू नेट मशीन पर कराई गयी थी। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। 

कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग कि आई रिपोर्ट नेगेटिव

मंदसौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  अधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग के कल #Covid19 से संबंधित सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज ट्रू नॉट मशीन के माध्यम से प्राप्त हुई है, जो कि नेगेटिव है।

Share:

सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर 

@संदीप जैन, शाहगढ़

सागर। सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक तीन साल की मासूम का एक कहत में लाश आधी दफन अवस्था मे मिलने से संनसनी  फेल गई।  यह मासूम कल शाम से लापता था। खबर लगते ही नवागत एसपी अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  कल शनिवार की शाम  को घर से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव घर से दो किलोमीटर दूर हनुमान टोरी पर खेत में दफना हुआ मिला। मामला सागर जिले के शाहगढ़ थाने का है । जहां कल शाम 6 बजे से दिनेश पटेल की  तीन वर्षीय मासूम बच्ची घर से खेलते खेलते लापता हो गई थी। परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने बच्ची को तलाशने की कोशिश की लेकिन बच्ची नहीं मिली। 

पढ़े : ATM ब्लास्ट के कर लूटने गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार,25 लाख से अधिक की राशि बरामद, केश वेन की रेकी करते थे आरोपी,
सागर झोन के आई जी ने किया खुलासा

बच्ची के ना मिलने के बाद परिजनों ने बच्ची के लापता होने की सूचना शाहगढ थाने में दी। जहां पुलिस और बच्ची के परिजनों ने बच्ची की खोज की । लेकिन बच्ची का कोई सुराग नही मिला। सुबह गांव के किसी व्यक्ति ने देखा तो पुलिस को सूचना दी कि.. एक बच्ची का शव खेत के किनारे आधा दफना हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को बाहर निकाला। 
सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि तीन वर्षीय मासूम का शव खेत में दफना हुआ मिला है । उसके शरीर पर चोट के निशान है। मौके पर एफएसएल की टीम और पुलिस जांच में जुटी है। घटना का कारण अभी अज्ञात है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो पाएगा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ATM ब्लास्ट के कर लूटने गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार,25 लाख से अधिक की राशि बरामद, केश वेन की रेकी करते थे आरोपी,सागर झोन के आई जी ने किया खुलासा

ATM ब्लास्ट के कर लूटने गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार,25 लाख से अधिक की राशि बरामद, केश वेन की रेकी करते थे आरोपी,सागर झोन के आईजी ने किया खुलासा 

दमोह। बुंदेलखंड अंचल में एटीएम में ब्लास्ट कर लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर इनसे लूट की 25 लाख से अधिक की राशि बरामद की है। वही इनसे नकली नोट ,हथियार और डेटोनेटर आदि  मिले। इस गिरोह में एक इंजीनियर भी शामिल है । जो टीवी सीरियलों के जरिये वारदात के तरीके अपनाता था। सागर झोन के आई जी अनिल शर्मा ,डीआईजी आर एस डेहरिया, विवेकराज और पन्ना एसपी मयंक अवस्थी और दमोह एसपी हेमन्त चौहान ने आज पूरा खुलासा किया
। यह गिरोह ATM में केश जमा करने वाली वेन की रेकी करके वारदात को अंजाम देते थे 

पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक  6 मार्च  को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम देवदोगरा थाना पटेरा के एसबीआई एटीएम में ब्लास्ट करके  5 लाख  96 हजार रुपए चोरी  करके  फरार हो गए थे।  जिस पर से थाना पटेरा में धारा 457.380, 481,427  मामला दर्ज हुआ। इसी तरह थाना गैसाबाद के ग्राम हिनौताकला में दिनांक 17 मई केेए सबीआई बैंक के एटीएम में विस्फोट कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लोगों को 20 लाख 32 हजार 500 रुपये के बारे में फरार हो गए थे। इसके बाद  19 जुलाई को थाना सिमरिया जिला पन्ना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एसबीआई अटम में बलास्ट का लगभग 23 लाख रूपये लूट कर ले गये थे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

इन वारदातों को देखते हुए  पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज  द्वारा 30-30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया । अज्ञात आरोपियों की पतासाजी  के लिए पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा एस.आई.टी.  का गठन उप पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज छतरपुर की अध्यक्षता में किया गया था।  जिसके सदस्य पुलिस अधीक्षक पन्ना  मयंक अवस्थी है।  उप पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन  आर.एस.  डेहरिया द्वारा लगातार समीक्षा कर पतरसी हेतु निदेर्शित किया जा रहा था। एसआईटी द्वारा सम्मिलित  प्रयासों के साथ कार्य कर रही थी ।।  पुलिस अधीक्षक दमोह श्री हेमंत चौहान द्वारा गठित एस.आई.टी.  लगातार घटना की तलासने में लगी थी। 
एसआईटी, दमोह को  एटीएम.  ब्लास्ट के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई।  जिस पर से अति ० पुलिस अधीक्षक दमोह  शिवकुमार सिंह द्वारा टीम गठित की गई । जिसमें थाना प्रभारी दमोह देहात संधीर चौधरी, थाना प्रभारी हटा राजेश बंजारे, थाना प्रभारी नोहटा सत्येन्द्र सिंह राजपूत, सिमरिया पुलिस  उप अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) अभिषेक गौतम , थाना प्रभारी पटेरा उप निरीक्षण अभिषेक चौबे ,थाना प्रभारी गैसाबाद उप निरीक्षण संदीप दीक्षित की टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गई ।

ये है आरोपी गिरफ्तारशुदा आरोपीगण

1. देवेन्द्र पटेल पिता बलीराम पटेल  उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात 
2 जागे उर्फ ​​जागेश्वर पिता गुड्डा उर्फ ​​संतोष पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात 
3. छोटू उर्फ ​​बिल्लश पिता सुदामा पटेल उम्र वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात
 4. जयराम पिता मुन्ना लाल  पटेल आयु 32 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात 
5. राकेश पिता गनेश पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात 
6. परम पिता सूरत लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात को गिरफ्तार किया गया।  
आरोपीयो ने   आधा दर्जन वारदातों को स्वीकारा। जिनमे नुनसर जिला जबलपुर ,घटना दिनांक 6.6.2019 , बहोरीबंद जिला कटनी घटना दिनांक 25.10.2019 , बाकल कटनी घटना दिनांक 24.11।  2019 , मझौली जिला जबलपुर घटना दिनांक 22.1.2020  देवदोगरा जिला दमोह घटना दिनांक 6.3.2020 ,हिनौताकला जिला दमोह घटना दिनांक 17.5.2020   सिमरिया जिला पन्ना घटना दिनांक 19.7.2020 एटीएम, ब्लास्ट कर रुपया लूट / चोरी करना  शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाये : मंत्री भूपेंद्र  सिंह

एटीएम केश वेन की करते थे रेकी 

आरोपीगण देखते थे कि कैश वेन किस ओर एटीएम में कैश डालने जा रहा है जिसका रेकी आरोपी करले थे व अनुमान के आधार पर इस ए.टी.एम.  मशीन में कैश डाला जाएगा।  रात्रि में गार्ड के आने के पूर्व एटीएम कक्ष में प्रवेश कर कैश ट्रे के पास जिलेटिन राड व डेटोनेटर लगा देते थे । बाद में मोटर साईकिल की बैटरी से विस्फोट कर एटीएम मशीन को चालू कर देते थे बाद में कैश लेकर फरार हो जाते थे ।और आपस - बराबर  - बराबर रुपया बांट लेते थे।  एक आरोपी देवेन्द्र उर्फ ​​बलीराम पटेल नि ० खरी सिविल इंजीनियर डिग्री धारक है और पूर्व में यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा दे चुका है और निरंतर क्राईम सभा जैसे टी.व्ही पर कार्यक्रम देखने नई - नई पद्धति से अपराध करने की विधि तलाशता है । 
इसके कब्जे से तीन  लाख पचार हजार रूपय के नकली नोट व नकली नोट बनाने की सामग्री जप्त की गई है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  हुए कोरोना पॉजिटिव

जप्तशुदा मशरूका
तीन मोटर साईकिल , 25,57,000 / - (पच्चीस लाख सन्तावन हजार रुपए) ,
हथियार - 02 देशी पिस्टल, 08 जिन्दा राउन्ड 02 नग मोबाईल  ,डेटोनेटर जिलेटिन राड ,
 3 लाख 50 हजार रुपए (नकली नोट 500 रुपए) लेपटाप - एच.पी.  कंपनी ,  कलर प्रिंटर (एप्सन कंपनी) 
अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी - निरीक्षक संधीर चौधरी, निरीक्षक राजेश बंजारे, उप निरीक्षक सत्येन्द्र राजपूत, उप निरीक्षक अभिषेक चौबे,  संदीप दीक्षित,  थाना प्रभारी अभिषेक गौतम, ऋषभ सिंह ठाकुर  सविता राजक , विकास चौहान, उपनिरीक्षक  मनोज यादव, आरक्षक राकेश अठ्या,सौरभ टंडन आर। अजित दुवे, राजेश गौर,  मदीवालेप्पा मनीष गंधर्व सैनिक राकेश दुवे है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई को

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट  27 जुलाई को 

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध, मूक बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम दिनांक 27 जुलाई 2020 को अपरान्ह 03:00 बजे घोषित किए जायेंगे। निम्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध रहेगा।










★MOBILE APP पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते है
Google Play Store MPBSE MOBILE App, MP Mobile  और  FastResult
App पर।
★Window App Store पर MP Mobile App पर।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive