बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साप्ताहिक भविष्यफल : 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक @ पंडित अनिल पाण्डेय


साप्ताहिक भविष्यफल : 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक

पंडित अनिल पाण्डेय



शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 मार्गशीर्ष अर्थात अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से  कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि से राशिफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक राशिफल में सबसे पहले हम आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह से सप्ताह के व्रत-त्योहार , सर्वार्थ सिद्धि योग ,भद्रा काल , अभिजीत मुहूर्त  तथा राहु काल के बारे में अलग से वीडियो बनाया जा रहा है ।आपसे अनुरोध है कि आप सभी  उस वीडियो को भी देखें तथा अपने विचार व्यक्त करें ।
इस सप्ताह चंद्रमा 30 तारीख को वृष राशि में रहेगा तथा एक  दिसंबर को 9:11 रात से मिथुन राशि में गमन करेगा। चंद्रमा 7 दिसंबर को सिंह राशि में रहेंगे तथा 8 दिसंबर को दिन में सिंह राशि में रहते हुए शाम 4:23 से कन्या राशि के हो जाएंगे ।10 तारीख की रात को 7:12 से तुला राशि में तथा 12 तारीख को रात 9:30 से वृश्चिक राशि में भ्रमण करेंगे। पूरे सप्ताह सूर्य वृश्चिक में, मंगल मीन  में ,गुरु और शनि मकर राशि में ,, राहु वृष राशि  में और बुध वृश्चिक राशि  में रहेंगे । शुक्र 10 तारीख की रात 9:30 बजे तक तुला राशि में रहेंगे उसके उपरांत वृश्चिक राशि गमन करेंगे।
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस सप्ताह सूर्य  वृश्चिक राशि में गमन करेगा ।वृश्चिक राशि सूर्य की मित्र राशि है। मकर राशि में बृहस्पति नीच के होते हैं। जिसके कारण उनकी शक्ति में काफी कमी आ जाती है। परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण उनका यह भ्रमण सभी राशियों के लिए विशेषकर मेष राशि , वृष राशि ,कर्क राशि, तुला राशि ,धनु राशि, और मकर राशि को लाभ देगा। इन दोनों ग्रहों के अलावा शुक्र भी  तुला राशि में 10 तारीख के 9:30 तक भ्रमण करेंगेे  उसके उपरांत शुक्र वृश्चिक राशि में गमन करेंगे । वृश्चिक राशि शुक्र की सम राशि है अतः इनका प्रभाव कम हो जाएगा।
अब हम आते हैं अपने मुख्य विषय की तरफ और आपको विभिन्न राशियों राशिफल से अवगत कराते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए 7और 8 तारीख सामान्य है । 9 और 10 खराब है। 11 और 12 तारीख बहुत अच्छी है। तथा 13 तारीख कम ठीक है। मेष राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 11 और 12 तारीख को  तेजी लावे। मेष राशि के जातकों को 13 तारीख को छोड़ कर के अन्य तारीख में धन लाभ हो सकता है । मेष राशि के जनप्रतिनिधियों को जनता से अच्छा सहयोग मिलेगा ।उनके शत्रु समाप्त होंगे ।वाहन दुर्घटना या अन्य प्रकार की दुर्घटना का योग है ।अतः वाहन चलाते समय सावधान रहें ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है । 9 और 10 सामान्य है । 11 और 12 ठीक नहीं है ।13 तारीख कम ठीक है। वृष राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 7और 8 तारीख को  तेजी लावे। शासन में आपके जो भी कार्य लंबित हैं उनको 7 और 8 को पूर्ण कराने हेतु प्रयास करें। इस सप्ताह आपका अपने बच्चों से संबंध ठीक रहेगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी ।धन आने का योग कम है । कर्मचारियों का अपने अधिकारियों से संबंध ठीक रहेगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पति या पत्नी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 7 और 8 तारीख सामान्य है ।9 और 10 बहुत अच्छी है ।11 और 12 ठीक है ।13 तारीख ठीक नहीं है। मिथुन राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 9 और 10 तारीख को  तेजी लावे। मिथुन राशि के कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा । उनका अपने कार्यालय पर अच्छी पकड़ रहेगी । उनके शत्रु उनसे डरेंगे ।इस सप्ताह उनको रीड की हड्डी , कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ।भाग्य उनका सामान्य रहेगा । उनको चाहिए कि वे इस पूरे सप्ताह घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।इसमें भी 11 एवं 12 तारीख बहुत अच्छी है ।बाकी दिन भी ठीक हैं। कर्क राशि के जातकों को अपने सभी कार्यों के लिए इस सप्ताह का पूरा उपयोग करना चाहिए। कर्क राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने  शासन में लंबित कार्यों करवाने में 11 और 12 तारीख को  तेजी लावे। कर्क राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए इस सप्ताह जनता से बहुत अच्छे संबंध रहेंगे ।बच्चों से कर्क राशि के जातकों के संबंध सामान्य रहेंगे ।पति पत्नी के संबंध ठीक रहेंगे ।परंतु इनमें से किसी के एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस पूरे सप्ताह भाग्य आपका बहुत साथ देगा। गलत कार्यों से भी धन की प्राप्ति हो सकती है । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति निश्चित है। आपको चाहिए कि आप गुरुवार के दिन पीली वस्तु का दान किसी योग्य व्यक्ति को करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है। नौ ,दस ,ग्यारह, बारह और तेरह तारीख भी ठीक है । सिंह राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में  7और 8 तारीख को  तेजी लावे। 7 और 8 तारीख में वे अपने व्यक्तिगत कार्यों को कर ले । अधिकांश कार्यों में वे सफल रहेंगे । सिंह राशि के कर्मचारी एवं अधिकारियों का अपने अधिकारी से विवाद हो सकता है ।सिंह राशि के जातकों का इस सप्ताह अगर कोई वाहन दुर्घटना होती भी है तो उनको कोई चोट नहीं आएगी । सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह खराब हो सकता है। सिंह राशि के जनप्रतिनिधियों का अपने जनता  मैं अच्छा प्रभाव रहेगा । सिंह राशि के जातक इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दे।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि जातकों के लिए 7 और 8 तारीख ठीक नहीं है। नो और दस तारीख बहुत अच्छी है ।11 ,12 और तेरह तारीख भी ठीक है । कन्या राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 9और 10 तारीख को  तेजी लावे।पति और पत्नी के संबंधों में कुछ कमी आ सकती है। भाग्य सबका आपका साथ नहीं देगा। धन की प्राप्ति हो सकती है परंतु कोई बहुत आवश्यक नहीं है। आपके पराक्रम में बढ़ोतरी होगी । हो सकता है कि आप व्यर्थ के वाद विवाद में फंसे। आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 7 और 8 तारीख ठीक है । 9 और 10 तारीख ठीक नहीं है ।11 और 12 तारीख बहुत अच्छी है।  13 तारीख सामान्य है। तुला राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 11 और 12 तारीख को  तेजी लावे। साथ ही 9 और 10 तारीख को किसी प्रकार का  जोखिम ना लें। तुला राशि के जातकों को  इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा। परंतु वे आगे से कोई बहुत ज्यादा मदद की उम्मीद ना रखें। माता जी से आपका स्नेह बना रहेगा। वाहन का सुख मिल सकता है। शत्रु आपके परास्त हो जाएंगे। दुर्घटना या स्वास्थ्य खराब होने का योग है । सावधानी बरतें ।
आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है । 9 और 10 ठीक है । 11 और 12 ठीक नहीं है ।13 तारीख भी ठीक है । वृश्चिक राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 7 और 8 तारीख को  तेजी लावे। साथ ही 11 और 12  तारीख को किसी प्रकार का  जोखिम ना लें। पति या पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। भाई और बहनों से कुछ फायदा हो सकता है । परंतु बहुत ज्यादा उम्मीद आप ना रखें । आपको चाहिए कि आप घर से  निकलने के पहले अपने माता पिता जी के चरण स्पर्श करें उनसे आशीर्वाद लें ।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए यह  सप्ताह ठीक है । 7 और 8 तारीख ठीक है ।9 और 10 बहुत अच्छी है ।11 और 12 भी ठीक है। परंतु 13 तारीख ठीक नहीं है। धनु राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 9 और 10 तारीख को  तेजी लावे। साथ ही 13  तारीख को किसी प्रकार का  जोखिम ना लें। धनु राशि के जातकों को चाहिए कि वे शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
धनु राशि जातक जो कि चंद्र राशि से अपना राशिफल देखते हैं उनकी कुंडली में साढ़ेसाती चल रही है ।अगर समय ज्यादा खराब चल रहा हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से कुंडली कुंडली दिखाकर साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 7 और 8 तारीख खराब है ।9 और 10 तारीख ठीक है ।11 और 12 तारीख बहुत अच्छी है ।13 तारीख कम ठीक है। मकर राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 11 और 12 तारीख को  तेजी लावे। साथ ही 7और 8 तारीख को किसी प्रकार का  जोखिम ना लें। मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह शासन से अच्छा सहयोग मिलेगा ।धन की प्राप्ति भी हो सकती है । स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा ।पत्नी से संबंध अच्छे रहेंगे। पराक्रम बढ़ेगा ।भाग्य साथ नहीं देगा। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करें।
अगर चंद्रमा भी मकर राशि में हो तो आप पर साढ़ेसाती चल रही है । समय अगर ठीक नहीं हो , कष्ट बढ़ रहे हों तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय  करवाएं ।

कुम्भ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 7 और 8 तारीख ठीक है ।9 और 10 तारीख खराब है ।11 ,12 और 13 तारीख सामान्य है।तुला राशि के जातकों को चाहिए कि वे 9 और 10 तारीख को किसी प्रकार का  जोखिम ना लें। प्रशासन में आपकी अच्छी पकड़ रहेगी ।भाग्य आपका बहुत साथ देगा। धन की आवक हो सकती है ।माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या उन से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । पिता से इस सप्ताह आपका संबंध ठीक रहेगा । अधिकारियों पर आपका दबाव रहेगा। आपको चाहिए कि आप गाय को रोटी खिलाएं।
अगर चंद्रमा आपके कुंभ राशि में है तो आप पर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,कष्ट बढ़ा रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से अपनी कुंडली दिखाकर  साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं ।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 7 और 8 तारीख खराब है ।9 और 10 तारीख अच्छी है ।11 और 12 तारीख खराब है ।13 तारीख कम ठीक है। तुला राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपने कार्यों में 9 और 10 तारीख को  तेजी लावे। साथ ही 11 और 12 तारीख को किसी प्रकार का  जोखिम ना लें। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा धन प्राप्ति का योग है भाई बहन से आपके संबंध नरम गरम रहेंगे ।आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पति या पत्नी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है। पति या पत्नी में आपस में झगड़ा हो सकता है। अतः बातचीत में संयम बरतें। आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मणों को पीले वस्त्र का दान दें।
कई दर्शकों ने कोरोना रोग के बारे में जानकारी चाहिए जिस पर हम वीडियो तैयार कर रहे हैं और हमारा वीडियो अगले सप्ताह आ जाएगा। इसी विषय पर पूर्व के में वीडियो कि हर बात सही साबित हो रही है। पूर्व की वीडियो में मैंने इस रोग के समाप्ति की कोई तिथि नहीं बताई थी ।सिर्फ इतना बताया था कि  दिसंबर माह से यह रोग थोड़ा बढ़ेगा । इस बार मेरी कोशिश रहेगी कि मैं इस संबंध में कोई तिथि बता सकूं।
आपसे अनुरोध कि अपने पुराने राशिफल के बारे में कमेंट बॉक्स में आवश्यक रूप से बताएं।

जय मां शारदा।

निवेदक -
पंडित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी
मकरोनिया ,सागर ,मध्य प्रदेश
470004
मोबाइल नंबर 8959594400


भविष्यफल की यूट्यूब लिंक

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में तीन महीने में 92 नवजात बच्चों की मौत, डेथ रेट पहुचा 32 फीसदी ★बढ़ते डेथ रेत से मचा हड़कम्प, प्रशासन ने बनाई जांच कमेटी ★पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की ★ सांसद राजबहादुर और विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा मामला गम्भीर है, जांच होगी

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में तीन महीने में 92 नवजात बच्चों की मौत, डेथ रेट पहुचा 32 फीसदी

★बढ़ते  डेथ रेत से मचा हड़कम्प,  प्रशासन ने बनाई जांच कमेटी
★पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की
★  सांसद राजबहादुर और विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा मामला गम्भीर है, जांच होगी


सागर। एमपी के शहडोल में बच्चों की मौत का मामला थम नही पाया है। कुछ इसी तरह की खबर  सागर के  शासकीय बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज की सामने आई है।  जहाँ बीते अप्रैल मे शुरू किए गये नवजात शिशु बच्चो के इलाज़ के लिए पीडियाट्रेक गहन चिकित्सा ईकाई ओर एन आई सी यू ,एस एन सी यू मे इलाज़ के लिए भर्ती नवजात शिशुओं के मौत के आंकड़े चौकने वाले आए है । जिसके बाद इस मामले मे मेडीकल कॉलेज प्रंबधन कटघरे मे खड़ा दिखाई दे रहा ओर उसकी बेहतर चिकित्सीय सेवाओ पर सवालिया निशान लग रहा बीते तीन माह मे यहां भर्ती 92 बच्चो की मौत होने की जानकारी के वायरल होने के बाद खलबली मची है ।
जहाँ इस मामले मे मेडीकल कॉलेज प्रशासन अब बचाव की मुद्रा मे नज़र आ रहा ओर मौत के कारणो को लेकर अपना ही राग अलाप रहा। एक डॉक्टरों की जांच कमेटी मेडिकल कालेज प्रशाशन बनाई  है। 

मध्यप्रदेश के शहडोल मे बच्चो की मौत के मामले की जांच अभी पूरी ही नही हुई थी की अब बुन्देलखण्ड के सागर मेडीकल कॉलेज मे उसी तर्ज पर नवजात शिशुओं के मौत का बढ़ा आंकड़ा निकलकर सामने आया है जहाँ  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के SNCU और PICU वार्ड में पिछले तीन महीनों में भर्ती 92 नवजातों की इलाज के दौरान मौत हुई,मृत्यु दर सामान्य से दोगुनी 32 प्रतिशत पहुँची, सिर्फ नवंबर माह ही 37 नवजातों की मौत हो गयी,अक्टूबर में 32 और सितंबर में 23 नवजातों की जान नही बचाई जा सकी।
इस मामले में बुंदेलखंड मेडिकल कालेज प्रबंधन के डीन डां आर एस वर्मा ने भी मौत की संख्या मे इजाफा की बात स्वीकार की है । उनका कहना है डेथ रेट बढ़ है। कई दफा परिजनों  के देरी से इलाज़ के लिए यहाँ  पर भी मौत हो जाती है। वही चिकित्सीय अमले की कमी को भी है। 
उधर  सांसद राजबहादुर सिंह और  विधायक शेलेन्द्र जैन के मुताबिक यह गम्भीर मामला है। जो भी लापरवाही सामने आएंगी उनका पता किया जा रहा है। उसमें  कार्यवाही होगी। इस सम्बंध में डीन से चर्चा हुई है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


बुंदेलखंड क्षेत्र में बच्चों की मृत्यु दर में वृद्धि को लेकर कांग्रेस चिंतित, शिवराज सरकार के स्वास्थ्य सेवा गारंटी के दावे खोखले : पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी

बुंदेलखंड क्षेत्र के संभागीय मुख्यालय सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में बच्चों मौतों में लगातार हो रही वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने शासन/  प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के सांसद /  विधायक और स्वास्थ्य आयुक्त श्री पिथोड़े ने संभागीय मुख्यालय सागर में समीक्षा बैठक के दौरान बच्चों की मौतों की बढ़ती दर को गंभीरता से लिया होता तो बढ़ती मृत्यु दर को रोका जा सकता था । किंतु शासन/  प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते पिछले तीन माह में बच्चों की मृत्यु दर में लगातार वृद्धि हुई है । जिसमें माह सितंबर, अक्टूबर में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ माह नवंबर में मृत्यु दर में बेतहाशा वृद्धि हुई। श्री चौधरी ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में संभाग भर से रिफर किए जाने वाले गंभीर बच्चों को इलाज हेतु लाया जाता है किंतु प्रशासनिक लापरवाही के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधाओं के अभाव में बच्चों को अपनी जान गवाना पड़ रही है बावजूद इसके शासन / प्रशासन के जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है जो भाजपा सरकार के स्वास्थ्य सेवा गारंटी के दावे खोखले साबित करता है। श्री चौधरी ने शासन/  प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बच्चों की बढ़ती मृत्यु दर की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाकर बच्चों को उचित एवं पर्याप्त चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई जावे।।

कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला रविवार को बीएमसी में शिशुओं की मृत्यु के मामले की समीक्षा करेंगे,समिति गठित

सागर सम्भाग के कमिश्नर  मुकेश शुक्ला रविवार 6 दिसंबर को सुबह 11बजे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन माह में नवजात शिशुओं की मृत्यु के मामले की समीक्षा करेंगे । कमिश्नर श्री शुक्ला को आज इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर उन्होंने  बीएमसी के डीन को  चिकित्सको की एक  समिति गठित करने के निर्देश दिए , जो पूरे मामले की जांच कर शिशुओं की मृत्यु को रोकने के लिए अपने सुझाव देगी  । कमिश्नर के निर्देश पर गठित समिति में एक एक शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन विभाग के चिकित्सक को रखा गया है । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

इंदौर को प्रतिस्पर्धी मान स्वच्छता में बुलंदी हासिल करे सागर : मुख्यमंत्री श्री चौहान सागर के स्वच्छता प्रहरियों से किया मुख्यमंत्री ने संवाद


इंदौर को प्रतिस्पर्धी मान स्वच्छता में बुलंदी हासिल करे सागर : मुख्यमंत्री श्री चौहान

सागर के स्वच्छता प्रहरियों से किया मुख्यमंत्री ने संवाद


सागर। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार 5 दिसंबर को भोपाल के मिंटो हॉल से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया। इस अवसर पर सागर नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रभावी कार्रवाई करने पर सागर संभाग में सागर को प्रथम स्थान मिला है। सागर की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्कालीन महापौर श्री अभय दरे तथा नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार को सम्मानित किया।  
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर के सफाई कर्मियों को बधाई देते हुए शहर के दो सफाई कर्मी - श्रीमती राजकुमारी तथा श्री जानी बाबू से बात की। मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर श्रीमती राजकुमारी ने बड़े ही उल्लास के साथ बताया कि, 'हम बहुतै सकारे जात हैं, भुंसारो भी नई हो पात, और भैया मोरे हमें इंदौर से भी आगे आने है ....'।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सफाई कर्मियों से उनकी सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त सुरक्षा कर्मियों को ग्लव्ज पहनना, मास्क लगाना तथा उनको दी गई स्वच्छता जैकेट पहनना आवश्यक है। स्वच्छता कर्मी श्री जानी बाबू ने बताया कि स्वच्छता जैकेट से उनकी एक अलग पहचान बनी है, साथ ही समाज में मान सम्मान भी बढा़ता है।
 स्वच्छता सर्वेक्षण समारोह में सागर से शामिल हुए सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने बताया कि सागर के सफाई कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य करके सागर का प्रदेश में मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि मैं स्वच्छता कर्मियों तथा प्रहरियों का अभिनन्दन करता हूँ, जिनके बल से ही सागर ने यह मुकाम हासिल किया। स्वच्छता प्रहरियों का कार्य कठिन है, चाहे बारिश हो, ठण्ड हो वे सजगता से अपना कार्य कर रहें हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सभी सागर को इस क्षेत्र में नंबर वन बनाएंगे।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने समस्त स्वच्छ्ता प्रहरियों को साधुवाद देते हुए कहा कि, स्वच्छ्ता में नंबर 1 और नंबर 2 शहरों से हमारी प्रतियोगिता हो। नगर निगम सागर पहली ऐसी संस्था हैं जहाँ स्वच्छ्ता कर्मियों को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा कि वे अभिभूत हैं, गदगद हैं कि समाज में सबसे पीछे रहे इस वर्ग को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया और उन्होंने इनसे संवाद किया। उन्होंने कहा कि, इस वर्ष 18 लोगों की अनुकम्पा नियुक्ति करने पर मैं आप लोगो की तरफ से नगर निगम को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि, वर्ष 2021 के लिए हम सभी दृंढ़संकल्प लें और सागर को प्रथम नंबर पर लाएँ।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि, सागर जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा है और इस वर्ष एक महत्वपूर्ण पदचिह्न स्थापित किया है। परंतु लड़ाई अभी मुकम्मल नहीं हुई है। आम नागरिकों तथा स्वच्छता मिशन में लगे समस्त सफाईकर्मियों के आपसी सहयोग तथा समन्वय से ही सागर स्वच्छता की कसौटी पर खरा उतरेगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने भी सफाईकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सागर जिला मध्य प्रदेश के उन सात जिलों में शामिल हैं जिन्हें स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है। हमारे प्रयास होने चाहिए कि हम सभी मिलकर सागर को स्वच्छता में भी स्मार्ट बनाएँ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



मकरोनिया नगरपालिका  फास्टेस्ट मूवर सिटी

इसी तरह तेजी से बढ़ती नगरपालिका  में मकरोनिया नगरपालिका को यह सम्मान मिला। नगरपालिका अध्यक्ष  सुशीला सन्तोष रोहित और अधिकारी भुल्ला सिंह चौहान  ने यह अवार्ड लिया।

छिंदवाड़ा  के तत्कालीन निगमायुक्त गढ़पाले को संभाग में प्रथम आने पर मिला सम्मान

सागर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले को  छिंदवाड़ा जिले में नगर निगम आयुक्त की पदस्थापना के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगरीय निकायों के महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसम्बर को

नगरीय निकायों के महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसम्बर को

भोपाल। प्रदेश के नगरपालिक निगमों, नगरपालिका और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिये महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे से रवीन्द्र भवन, भोपाल के सभागृह में की जायेगी।

महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 407 नगरीय निकायों के लिये की जायेगी। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 99 नगरपालिका और 292 नगर परिषद हैं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नए कृषि बिल के विरोध दिया ज्ञापन सेवादल कांग्रेस ने

 नए कृषि बिल के विरोध दिया ज्ञापन सेवादल कांग्रेस ने


सागर। केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम जिला दण्डाधिकारी साहब को ज्ञापन सौंपा गया  ।जिसके तहत शीघ्र ही इस कानून को वापस लेने की मांग की गयी।
इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नही होता  क्रमबद्ध तरीके से तब तक सेवादल क्रमबद्ध तरीके से इस कानून का विरोध करता रहेगा आज ज्ञापन देने वालो मे शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ  सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू,प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप सबलोक,पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,प्रदीप गुप्ता,ओम प्रकाश पंडा,पूर्व सेवादल अध्यक्ष अतुल नेमा,वरिष्ट सेवादल सदस्य सीताराम पटेल, ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल,नितिन पचौरी,आनंद हैला,जुनैद,शाबाज,मिथुन घारू,फहीम अंसारी,रामगोपाल यादव,गोपाल अहिरवार,आशीष मछंदर,अंकित मछंदर,आशीष संकट,रोहित मछंदर आदि शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

फेम इंडिया का सर्वे, उभरते युवा राजनेताओं में सीएम के पुत्र कार्तिकेय और केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल के बेटे प्रबल भी शामिल

फेम इंडिया का सर्वे, उभरते युवा राजनेताओं में सीएम के पुत्र कार्तिकेय और केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल के बेटे प्रबल भी शामिल



सागर। फेम इंडिया एशिया पोस्ट 40/40 -राजनीति के उज्ज्वल सितारे 2020 सर्वे -
फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे एजेंसी ने साथ मिलकर 40 वर्ष से कम उम्र में ही राजनीति की ऊँचाइयां छू रहे और एक नया मानदंड स्थापित कर रहे युवा राजनेताओं के कंधों की मजबूती को परखा है।  योग्यता, दूरदर्शिता, अनुभव, छवि, कार्य व संवाद क्षमता और लोकप्रियता आदि बिन्दुओं को पैमाना बना किये गये सर्वे में देश भर से 40 वर्ष से कम आयु के सर्वश्रेष्ठ युवा राजनेताओं की लिस्ट में चयनित प्रमुख स्थान पाने वाले शीर्षस्थ 40 युवा राजनेताओं प्रबल सिंह पटेल का भी नाम है । फेम इंडिया मैगजीन एवं एशिया पोस्ट सर्वे में 2020 में युवा मोर्चा के राष्ट्र्ीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिक चैहान एवं संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल के पुत्र  प्रबल  सिंह पटेल भी शामिल है। इस अवसर पर युवाओं ने प्रबल  को अनेक अनेक शुभकामनायें प्रेषित की है। इसी दिशा में निरंतर अग्रसर रहने की कामना की। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने किया निरीक्षण किया , लाॅगबुक पर लिखा ‘‘सफाई व्यवस्था अच्छी है‘‘

सागर: ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने किया निरीक्षण किया , लाॅगबुक पर लिखा  ''सफाई व्यवस्था अच्छी है''


सागर। ऊर्जा मंत्री श्री प्रदयुम्नसिंह तोमर विद्युत व्यवस्था की सेहत जानने के लिये प्रदेश के सघन दौरे पर रहे है। औचक निरीक्षण और क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देष दे रहे है। गत रात जबलपुर से होकर अचानक सागर आये, सुबह 8 बजे बिजली कंपनी के बम्हौरी बीका उपकेन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण में उपकेन्द्र लाॅगबुक पर अपने हाथ से टीप दर्ज की - सफाई व्यवस्था अच्छी है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रदयुम्नसिंह तोमर के सागर भ्रमण के दौरान सागर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री के.एल.वर्मा के द्वारा आगवानी की गई एवं उन्हें बिजली कंपनी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जानकारियाॅं उपलब्ध कराई। भ्रमण के दौरान मंत्री जी ने विद्युत अधिकारियों को राज्य शासन के अनुसार बेहतर विद्युत सेवाऐं देने के निर्देष दिये।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सरकारी राशन दुकानों पर नमक ,रेतीला निकला ★राशन दुकानों में मिलने वाले नमक में मिलावट, नमक को पानी मे घोला तो दिखे कंकड़ पत्थर ★पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट से गर्माया मामला ★कलेक्टर ने सागर जिले में लगाया वन्या के नमक पर प्रतिबंध

सरकारी राशन दुकानों पर नमक ,रेतीला  निकला
★राशन दुकानों में मिलने वाले नमक में मिलावट, नमक को पानी मे घोला तो दिखे  कंकड़ पत्थर
★पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट से गर्माया मामला
★कलेक्टर ने सागर जिले में लगाया वन्या के नमक पर प्रतिबंध

सागर। अभी तक तो राशन में मिलावट होते देखा था लेकिन  नमक में भी मिलावट के किस्से सामने आ रहे है।  खासतौर से सरकारी राशन दुकानों पर मिलने वाले नमक में।सागर जिले के बीना और रहली  में कई जगह मिलावटी नमक की शिकायतें मिली। लोगो ने घरों में पानी मे घोला तो कंकड़ पत्थर नजर आए। इसके लिए प्रशासन की टीम भी इन इलाकों में पहुची। तो प्रशासन ने भी  नमक को घोला तो बारीक कंकड़ पत्थर नजर आए। इससे नाराज लोग तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुचे। महिलाएं भी शामिल थी। 
इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट ने मुद्दा गरमा दिया। कमलनाथ ने सागर के साथ ही जबलपुर और अन्य जिलों से ऐसी मिलावट को उठाया। उधर  प्रशासन ने  आज T वन्या नमक पर जांच पूरी होने तक सप्लाई पर रोक लगा दी है। कलेक्टर ने इसका ट्वीट भी किया।

सागर जिले के बीना में राशन दुकानो पर नमक मे भी मिलावट कर गरीबो को सप्लाई किया जा रहा है।जहां परेशान लोगो ने शिकायत कर जांच की मांग की हॆ।वही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर मामले को गर्मा दिया है। यहां लोगो ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया। इसके बाद हरकत मे आये प्रशासनिक अधिकारियों ने राशन दुकानो पर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी हॆ।
नेता इंदर सिंह के अनुसार उनको क्षेत्र के लोगो से शिकायत मिली थी। इसके चलते आज ज्ञापन दिया और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
 संजय जैन तहसीलदार  बीना ने बताया कि कुछ जगह शिकायते मिली थी सागर से पूरी टीम ने आकर जांच की है। 

कलेक्टर के निर्देश पर जाँच के लिए भोपाल भेजे गए नमक के सैंपल ,लगाई रोक

कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार बीना अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा नमक में रेत की मिलावट के संबंध में जाँच की गई। जाँच दल द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान (सेवा सहकारी समिति सेमरखेड़ी) का खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रिफाइंड आयोडीन नमक ब्रांड वन्या का नमूना खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम दृष्ट्या सैंपल में लाए गए नमक के पैकेट मिलावटी होने की शिकायत होने के कारण तथा तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मतानुसार भोपाल से जाँच रिपोर्ट प्राप्ति तक अभी तक आपूर्ति किए गए नमक ब्रांड वन्या को आम जन के वितरण के लिए बंद किया गया है। अतः उक्त नमक के पैकेटों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में तब तक नहीं बंटवाया जाएगा जब तक जाँच रिपोर्ट नहीं आ जाती।
बता दें कि, बीना एवं रहली केन्द्र से प्रदायित हुए नमक में काले बारीक कण प्राप्त होने की शिकायत प्राप्त हुई है। संभवतः ये कण आयरन-45 के हो सकते हैं, जो एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के उपचार में उपयोग किया जाता है। परंतु, भोपाल भेजे गए सैंपल की जाँच रिपोर्ट आने तक समस्त शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों से नमक की सप्लाई पर प्रतिबंध रहेगा।
अतः प्राप्त नमक के गुणवत्ता परीक्षण होने तक केन्द्रों से आगामी आदेश तक नमक का प्रदाय स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं।
                             
कलेक्टर दीपक सिंह का ट्वीट



कमलनाथ का ट्वीट

ग़रीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बंद हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
जबलपुर व सागर में इस तरह के मामले सामने आये है , बेहद गंभीर व बेहद शर्मनाक ?
शिवराज सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार , फ़र्ज़ीवाडे , घोटाले , मिलावट का काम जारी।
प्रदेश भर में ग़रीबों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री की जाँच हो, घटिया चावल के वितरण के बाद अब नमक भी मिलावटी।

शिवराज सरकार में प्रदेश के कई जिलो में ग़रीबों को जानवरो के खाने लायक़ चावल के वितरण के बाद अब ग़रीबों को सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत दिये जाने वाला नमक भी मिलावटी ? नमक में रेत ?



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादले



सागर : प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादले


सागर। सागर जिले में प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादला आदेश पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने जारी किए है। कई पुलिस कर्मी पम्बे समय से थानों में जमे थे।















Share:

सागर : ट्रक में फंसकर बाईक चालक घिसटा, पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग,रोजगार सहायक की मौत


सागर : ट्रक में फंसकर बाईक चालक घिसटा, पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग,रोजगार सहायक की मौत



सागर।सागर नरसिंहपुर के NH 26 राजमार्ग पर  सुरखी थाना क्षेत्र के फोरलेन में उमरारी गांव के पास बाइक से जा रहे रोजगार सहायक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक धू-धू कर पूरा जल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 
जानकारी के मुताबिक गुरूवार शाम करीब सवा चार बजे ग्राम मिड़वास में पदस्थ रोजगार सहायक बृजेंद्र दुबे अपनी बाइक से सागर से सुरखी की ओर जा रहा था, तभी नरसिंहपुर की तरफ से  आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के अगले हिस्से भी फंस गई, और काफी दूर तक ट्रक उसे अपने साथ घसीटते हुए ले गया। इसी दरम्यान बाइक का पेट्रोल लीकेज होने के कारण उसमें आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जलने लगा। हादसे के बाद वहां राहगीरों और ग्रामीणों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना के बाद डायर 100 मौके पर पहुंची। वहीं कुछ देर बाद सुरखी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी आनंद राज के अनुसार मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

Archive