बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मोबाइल पर गेम खेलने से पिता ने किया मना,तो 12 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

मोबाइल पर गेम खेलने से पिता ने किया मना,तो 12 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


★ पिता बोले ऐसे गेम बन्द हो, पुलिस अधिकारी ने सतर्कता बरतने की अपील की 



सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । कोरोना काल मे बच्चों को मोबाइल फोन चलाने की खूब आदत पढ गई है। आनलाईन पढ़ाई के चलते मासूमो के हाथ मे एंड्रॉयड मोबाइल है। इस बात से इनकार नही किया जा सकता है कि  ज्यादातर बच्चे गेम जमकर खेलते है। इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। एमपी के सागर में एक ऐसी दर्दनाक तस्वीर सामने आई है जिसमे पिता ने मोबाईल फोन पर गेम खेलने से मना किया तो नाराज लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुखी पिता ने ऐसे गेम बन्द करने की बात कही है। वही पुलिस का कहना है कि बच्चों को मोबाइल देते समय सतर्कता बरते। 

मामला थाना  सागर जिले की पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम ढाना का है।  जहां पर 12 वर्ष के रोहन पटेल पिता सीताराम पटेल कक्षा चौथी के विद्यार्थी ने सुबह सुबह  तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पिताजी फुलकी का ठेला लगाते हैं जिनका नाम सीताराम पटेल है । परिवार की स्थिति ठीक नहीं है । 
रोहन पटेल फ्री फायर गेम का शौकीन था । उसे दो दिन से  पिताजी खेलने से  मना करने कर रहे थे। रोशन को  सुबह से फ्री फायर गेम को खेलने  मोबाइल नहीं मिला तो सुबह से मन अशांत था। दुखी रोहन ने  सुबह 11:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  दो भाइयों में सबसे छोटा था रोशन पटेल कक्षा 4 का विद्यार्थी था।  पिता का फूलकी  के ठेला पर हाथ बटाता था।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


Asp विक्रम सिंह ने बताया कि प्ले स्टोर से फ्री फायर गेम लोड कर रोशन खेलता था।  बच्चा को फ्री फायर  गेम खेलने से परिजन मना कर रहे थे। जिसके चलते यह हादसा हुआ। वैसे मेरा अनुरोध है कि जब बच्चों को मोबाइल दे तो सतर्कता बरते । यह भी देखे की बेटे  
को एंड्रॉयड सेट की जरूरत है या नही। पढ़ाई के दौरान भी नजर रखना जरूरी है। बच्चों को प्यार से समझाए। 
बहरहाल इस हादसे ने अभिभावकों की चिंता बढा दी है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में लटके मिले ,आत्महत्या के पहले के वीडियो वायरल #सागर


पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में लटके मिले ,आत्महत्या के पहले के वीडियो वायरल
#सागर

★ सुसाइड नोट लेकर एवं फंदे पर झुलने से पहले पति पत्नि बनाए वीडियो एवं किया सोशल मीडिया पर वायरल 



सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )।
  सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हाादसा मेंं  पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में फांसी के फंदे से झूलते मिले। वही आत्महत्या के पहले के कुछ वीडियो भी वायरल हुए है। जिसमे पति पत्नी के बीच चर्चा हो रही है। वही पत्नी एक सन्दूक पर हाथ मे फांसी का फंदा लेकर चढ़ रही है और बांध रही है। उधर पुलिस इन सभी पहलुयों की जांच कर रही है। बताया जाता है पति पत्नी में झगड़ा होता था। वही कुछ सम्पत्ति को लेकर  भी विवाद था। वही पति ने अपनी पत्नी के ऊपर रिश्तेदारों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों का जिक्र भी किया है। 

ये है मामला 
बहरोल थाना अंतर्गत ग्राम पिड़रूआ में नीलेश पिता गजराज अहिरवार 29 वर्ष एवं उसकी पत्नी रेवती पति नीलेश 25 वर्ष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जहां पर मौके पर पहुंची। asp विक्रम सिंह , बहरोल थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर एवं पंचनामा कार्रवाई कर शव को नीचे उतारा एवं उसकी जेब से सुसाइड नोट निकालकर जप्त किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com



पहले जब पत्नी ने फांसी लगाई तो उसके पति ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर कर दिया । इसके साथ ही पति नीलेश अहिरवार ने खुद आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमे उसने कहा है कि पत्नी रेवती पर उसके मौसिया टीकाराम और बेटे रवि ने अत्याचार किये है जिसे वह सहन नहीं कर पा रही है। इसलिय वह आत्महत्या कर रही है। जब पत्नी नहीं रहेगी तो में जी कर क्या करूँगा। में बीमार हूँ मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।ससुराल वालो ने पत्नी से पहले झूठी रिपोर्ट करवा दी थी। जिसका राजनीमा हम लोगो ने कार लिया अब ससुराल वाले परेशान कर रहे है। इसमें उसने सास- ससुर, साले-सराज, मौसियाससुर और उसके बेटे की वजह से दोनों के आत्महत्या करने की वजह बताई है। आरोपियों के नाम टीकाराम, रवि, रामवती, अमर सिंह, गीता, प्रह्लाद, महेंद्र, दीपक, नवीन, सरोज, गायत्री बताये है। इसी वीडियो में उसने यह भी कहा कि मेने अपनी पत्नी को खूब समझाया कि गलत काम नहीं करना है इसलिए बहरोल थाना, सागर एसपी-कलेक्टर, सीएम पीएम तक से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं अब इस वीडियो को सभी जगह भेज कर दोषियों को जेल पहुंचाने की अपील की है।
उधर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कितनी देर पुराने है। और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। सुसाईड नोट और हालातो में अंतर है।सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है। 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



 
 
Share:

मन्त्री गोपाल भार्गव के निवास के बाहर चली जेसीबी, हटा अतिक्रमण


मन्त्री गोपाल भार्गव के निवास के बाहर चली जेसीबी, हटा अतिक्रमण

★ प्रशासन की झड़प बनी नगर मे चर्चा का विषय एसडीएम रहली,  तहसीलदार, नगरपालिका सीएमओ पुलिस प्रशासन रहे मौजूद


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़ )।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से हड़कंप मचा है । सागर जिले के गढाकोटा में  भी सागर जबलपुर मार्ग पर और मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाया गया। इसी दौरान प्रदेश के PWD मन्त्री गोपाल भार्गव के निज निवास  "गणनायक" के बाहर भी जेसीबी मशीन चली। यहां पर पौधे की क्यारियों को लोहे की जाली लगाकर फेंसिंग की गई थी। जिसे हटा दिया गया। 
आज गढाकोटा में कलेक्टर सागर के आदेश पर एसडीएम रहली जितेंद्र पटेल,तहसीलदार गढाकोटा कुलदीप पारासर,नगरपालिका सीएमओ मनीष परते के साथ थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा,नगर पालिका,राजस्व अधिकारी कर्मचारी ओर पुलिस बल कि संयुक्त टीम ने गढाकोटा नगरीय क्षेत्र के पथरिया रोड,दमोह रोड के दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया।
अतिक्रमण हटाते समय प्रशासन की लोगो से झड़प कि भी जानकारी लगी है । यहा बता दे कि प्रशासन द्वारा दोनो जगह के दुकानदारों को अपने अपने दुकानो के बाहर किये अतिक्रमण हटाने की सूचना भी दी गई थी लेकिन दुकानदारो ने अतिक्रमण नही हटाया था। इस कार्रवाई मे प्रशासन द्वारा दोनो जगह दुकानों के बाहर लगे टीन सेटो को जेसीबी से हटवाया है साथ ही मुख्य सड़क पर बने फुटपाथ का अतिक्रमण हटवाया । वही प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण के विरोध मे दवी जुवान दुकानदारों ने प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि अतिक्रमण केवल गरीबो का हटाया गया है रसूखदार,बड़े लोगो पर प्रशासन ने अतिक्रमण की कार्यवाही नही की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


अतिक्रमण के मामले मे तहशीलदार कुलदीप पारासर ने जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर ओर कलेक्टर सागर के आदेश पर गढाकोटा नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर जो लोगो ने अतिक्रमण कर लिया था उनको पूर्व मे सूचना देकर ओर मुनादी करवाया कर आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। 
वही प्रशासन से झड़प के मामले मे तहशीलदार कुलदीप पारासर ने बताया कि अतिक्रमण हटाते समय कई जगह झड़प हो जाती है कोई गंभीर बात नही है।


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में लटके मिले ,आत्महत्या के पहले के वीडियो वायरल #सागर

पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में लटके मिले ,आत्महत्या के पहले के वीडियो वायरल
#सागर

★ सुसाइड नोट लेकर एवं फंदे पर झुलने से पहले पति पत्नि बनाए वीडियो एवं किया सोशल मीडिया पर वायरल 



सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )।  सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हाादसा मेंं  पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में फांसी के फंदे से झूलते मिले। वही आत्महत्या के पहले के कुछ वीडियो भी वायरल हुए है। जिसमे पति पत्नी के बीच चर्चा हो रही है। वही पत्नी एक सन्दूक पर हाथ मे फांसी का फंदा लेकर चढ़ रही है और बांध रही है। उधर पुलिस इन सभी पहलुयों की जांच कर रही है। बताया जाता है पति पत्नी में झगड़ा होता था। वही कुछ सम्पत्ति को लेकर  भी विवाद था। वही पति ने अपनी पत्नी के ऊपर रिश्तेदारों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों का जिक्र भी किया है। 

ये है मामला 
बहरोल थाना अंतर्गत ग्राम पिड़रूआ में नीलेश पिता गजराज अहिरवार 29 वर्ष एवं उसकी पत्नी रेवती पति नीलेश 25 वर्ष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जहां पर मौके पर पहुंची। asp विक्रम सिंह , बहरोल थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर एवं पंचनामा कार्रवाई कर शव को नीचे उतारा एवं उसकी जेब से सुसाइड नोट निकालकर जप्त किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



पहले जब पत्नी ने फांसी लगाई तो उसके पति ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर कर दिया । इसके साथ ही पति नीलेश अहिरवार ने खुद आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमे उसने कहा है कि पत्नी रेवती पर उसके मौसिया टीकाराम और बेटे रवि ने अत्याचार किये है जिसे वह सहन नहीं कर पा रही है। इसलिय वह आत्महत्या कर रही है। जब पत्नी नहीं रहेगी तो में जी कर क्या करूँगा। में बीमार हूँ मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।ससुराल वालो ने पत्नी से पहले झूठी रिपोर्ट करवा दी थी। जिसका राजनीमा हम लोगो ने कार लिया अब ससुराल वाले परेशान कर रहे है। इसमें उसने सास- ससुर, साले-सराज, मौसियाससुर और उसके बेटे की वजह से दोनों के आत्महत्या करने की वजह बताई है। आरोपियों के नाम टीकाराम, रवि, रामवती, अमर सिंह, गीता, प्रह्लाद, महेंद्र, दीपक, नवीन, सरोज, गायत्री बताये है। इसी वीडियो में उसने यह भी कहा कि मेने अपनी पत्नी को खूब समझाया कि गलत काम नहीं करना है इसलिए बहरोल थाना, सागर एसपी-कलेक्टर, सीएम पीएम तक से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं अब इस वीडियो को सभी जगह भेज कर दोषियों को जेल पहुंचाने की अपील की है।
उधर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कितनी देर पुराने है। और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। सुसाईड नोट और हालातो में अंतर है।सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

दो यात्री बसों पर ढाई लाख से ज्यादा बकाया होने पर बसे जप्त ,13 वाहनों से रू. 45 हजार पेनाल्टी वसूल

दो यात्री बसों पर ढाई लाख से ज्यादा बकाया होने पर बसे जप्त ,13 वाहनों से रू. 45 हजार पेनाल्टी वसूल

सागर । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिले में चल रहे अवैध वाहनों के संचालन, ओव्हरलोड एवं बकाया वाहनों से मोटरयानकर की वसूली के संबंध में प्रवर्तन अमले के साथ मंगलवार को संयुक्त रूप से वाहनों पर कार्यवाही की गई। यह चैकिंग की कार्यवाही मुख्य बस स्टेण्ड, खुरई बस स्टेण्ड एवं शहरी क्षेत्र में गई।
चैकिंग के दौरान 35 वाहनों की जांच की गई जिनमें से यात्री क्रमांक डच्10च्1333 पर रू. 134344/- एवं यात्री क्रमांक डच्38च्0230 पर रू. 126375/- मोटरयानकर (टैक्स) विभागीय पोर्टल पर बकाया प्रदर्शित होने से उन्हें जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है,। जिसमें से यात्री क्रमांक डच्38च्0230 द्वारा आज ही रू. 102376/- ऑनलाईन जमा किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


साथ ही 13 यात्री वाहनों में मौके पर वाहन से सबंधित दस्तावेज परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं अन्य कमियां पाये जाने से उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर रू. 45000/- मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् शमन शुल्क वसूल किया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से बकाया टैक्स, ओव्हर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया।  
साथ ही समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग निरंतर जारी रहेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक



श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक 


सागर। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिये देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जावेगा इसके लिये विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पूज्य संतो व शेष समाज के लोगों के साथ घर -घर जायेंगे। श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री  राजेश तिवारी ने  मीडिया को बताया कि  आगामी मकर संकांति 15 जनवरी से माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलने वाले इस सघन अभियान में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से सम्पर्क कर
श्रीराम जन्म भूमि से सीधे जोड़कर रामतव का प्रचार करेंगे। इसके लिए विभिन्न स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इस मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष और सम्पर्क महाअभियान के संयोजक अजय दुबे, साई वाटिका और मीडिया प्रमुख आशीष द्विवेदी मौजूद रहे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

उन्होंने बताया की  सरकार ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से न्याय की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने 5 अगस्त को अयोध्या में पूजन करके मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान की। मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है। मुम्बई, दिल्ली, चैन्नई तथा गुवाहाटी के आई आई टी, सी बी आर टी रूढ़की, लार्सन एंड
ट्यूब्रो तथा टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर परामर्श कर रहे हैं। बहुत शीघ्र नींव का प्रारूप सामने आ जायेगा। सम्पूर्ण मंदिर पत्थरों का है। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, लम्बाई 360 फीट, तथा चौड़ाई 235 फीट है।
श्री राजेश तिवारी ने कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना बनी है। देश की कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्म भूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से
अवगत कराया जायेगा। आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये न्यास ने 10रू.. 100रू. तथा 1000रू. के कूपन तथा रसीदें छापी है।समाज जैसा देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे। करोड़ों घरों में
भगवान के मंदिर का चित्र भी पहुंचायेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बतौर मन्त्री विकास सम्बन्धी कार्यो में अनुकूलता,अन्यथा विधायक रहते सँघर्ष ज्यादा ★ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया का बयान

बतौर मन्त्री विकास सम्बन्धी कार्यो में अनुकूलता,अन्यथा विधायक रहते सँघर्ष ज्यादा

★ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया का बयान


*  कुछ महीने पहले विधायक लारिया को मन्त्री बनाने के समर्थन में उनके समर्थकों ने भोपाल में प्रदर्शन भी किया था


सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़)। एमपी में मन्त्रिमण्डल के विस्तार में सिर्फ सिंधिया समर्थकों को बनाये जाने के बाद भाजपा विधायकों में निराशा का भाव बना हुआ है। अभी तीन चार मन्त्री पद खाली भी है । कई वरिष्ठ विधायक मन्त्री बनने की दौड़ में है। 
सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन दफा से चुनाव जीत रहे अनुसूचित जाति के विधायक और भाजपा के रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया  को आज मी डिया ने  मन्त्री बनने के सवालों पर घेर लिया। लारिया आज अजा वर्ग के विधार्थियो के लिए केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति बढाने पर चर्चा कर रहे थे।  हालांकि सागर जिले से तीन मन्त्री गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत के बनने के कारण बाकी विधायको की  उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर गया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


विधायक लारिया का कहना है कि मन्त्री बनाना मुख्यमंत्री के विशेष अधिकार है। यह उनका निर्णय है। वैसे क्षेत्र का विकास विधायक रहते कराना सम्भव है। लेकिन सँघर्ष बहुत है। मन्त्री बनने के बाद कामो में अनुकूलता रहती है। उन्होंने अजा वर्ग से कम मन्त्री होने के सवाल पर कहा कि सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व मिला है। मन्त्री बनाना पार्टी और सीएम का  मामला है। उनहोंने समर्थकों द्वारा प्रदर्शन करने के सवाल पर कहा कि ये क्षेत्र के लोगो को भावनाएं थी। मेने कभी मन्त्री को लेकर विरोध नही किया। न ही करूंगा।  
यहां बता दे विधायक प्रदीप लारिया के समर्थकों ने पिछले मन्त्रिमण्डल विस्तार के समय भोपाल में भाजपा कार्यालय में नारेबाजी की थी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

सागर की धरोहरों पर जारी होगी कॉफी टेबल बुक ,फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से बन सकते हैं कॉफी टेबल बुक का हिस्सा ★ श्रेष्ठ फोटोग्राफर्स को 26 जनवरी को मिलेंगे कुल एक लाख रूपये के इनाम



सागर की धरोहरों पर जारी होगी कॉफी टेबल बुक ,फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से बन सकते हैं कॉफी टेबल बुक का हिस्सा

★ श्रेष्ठ फोटोग्राफर्स को 26 जनवरी को मिलेंगे कुल एक लाख रूपये के इनाम


सागर ।  सागर की धरोहरों को सहेजने एवं जिले पर्यटन को नये आयाम देने के लिये जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के अंतर्गत विभिन्न कार्य प्रारंभ कर दिये हैं। उन्हीं में से एक है जिले की कॉफी टेबल बुक। जिसके माध्यम से शहर की धरोहरों एवं पर्यटन स्थानों से लोग वाकिफ हो सकेंगे।
कॉफी टेबल बुक में सहयोगी बनने के लिये एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें श्रेष्ठ फोटोग्राफरों द्वारा जिले की धरोहरों से संबंधित फोटोग्राफ्स 20 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
सागर जिले में ऐसी कई अमूल्य धरोहरें हैं जिनका संग्रहण करना आवश्यक है। कॉफी टेबल बुक में जिले की ऐतिहासिक, प्राचीन स्मारक, झील, बावड,  किला, सांस्कृतिक, पुरातत्व रूप से महत्वपूर्ण स्थान , उत्कृष्ट व्यजन, संस्कृति आदि सभी को एक ही स्थान पर संग्राहित किया जायेगा।
इस दिशा में कार्य करते हुये जिले की धरोहरों से संबंधित फोटोग्राफ्स के लिये फोटोग्राफी प्रतियोगिता के द्वारा उत्कृष्ठ छाया चित्रों को 5 से 20 जनवरी 2021 तक 11 से सायं 5 बजे तक नये कलेक्ट्रेट में द्वितीय तल पर कक्ष क्रमांक 218 में जमा कर सकते हैं।

दो श्रेणियों में आयोजित होगी प्रतियोगिता


फोटोग्राफी प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिसमें प्रथम श्रेणी में प्रोफेशनल फोटोग्राफी और द्वितीय श्रेणी में शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करने वालों को शामिल किया गया है। उत्कृष्ट छायाचित्र के अंतिम चयन निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा जिसका निर्णय अंतिम होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले समस्त फोटोग्राफर्स को फोटोग्राफ्स में अपना नाम एवं ली गई फोटो का स्थान अंकित करना अनिवार्य होगा। सभी फोटोग्राफ्स वास्तविक एवं मौलिक होना आवश्यक है। चयनित छायाचित्र का उपयोग यथोचित जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही कॉफी टेबल बुक में भी किया जायेगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



प्रतियोगिता के नियम

समस्त प्रविष्टियां वास्तविक एवं मौलिक होनी चाहिए। चुनी गई प्रविष्टियों पर सर्वाधिकार जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद का होगा। सॉफ्ट कॉपी में इमेज को ईमेल आई डी dtpcsagar@gmail.com    पर निर्धारित प्रारूप में विषय लिखकर भेजना है।

फोटोग्राफ कंहाँ और कैसे जमा करना है

' फोटोग्राफ्स को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी दोनों प्रारूप में भेजना आवश्यक है। सॉफ्ट कॉपी की इमेज को ईमेल से भेजना है द्य सॉफ्ट कॉपी की इमेज 1 mb से छोटी और 5mb से बड़ी नहीं होनी चाहिए तथा इमेज jpegफॉरमेट में होनी चाहिए।
' हार्ड कॉपी नवीन कलेक्टोरेट भवन कक्ष क्रमांक 218 में सुबह 11 से सायं 5 बजे के बीच जमा करना है द्य हार्ड कॉपी 12''Û 18'' साईज की होनी चाहिए।
'ईमेल में नाम, मोबाइल नंबर, फोटो की थीम, फोटो का विषय आदि लिखना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए


साइट पर विजिट कर सकते हैं। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive