बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : गैस एजेंसी में अनियमितताएं, 41 गैस सिलेंडर जब्त

SAGAR : गैस एजेंसी में अनियमितताएं, 41 गैस सिलेंडर जब्त

सागर ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती चारू जैन ने शाहगढ़ विकासखंड के द्वारा रवारा इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की, जांच की जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गई ।कज
सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती जैन ने बताया कि तहसील शाहगढ़ की रवारा इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की जांच गोदाम में उनके द्वारा दिए गए स्टॉक से अलग गैस सिलेंडर पाए गए। घरेलू गैस सिलेंडर 176 कम पाए गए एवं खाली गैस सिलेंडर 41 अधिक पाए गए। अतः 41 खाली गैस सिलेंडर जिनकी कीमत 59 हजार 450 है को जप्त किया गया। साथ ही उपस्थित हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें आवेदन करने के छह माह उपरांत भी उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान नहीं किए गए हैं। गैस एजेंसी की जांच में अन्य अनेक अनियमितताएं भी पाई गई।

Share:

अदालत में साफ हो गया कि कांग्रेस ओबीसी के साथ धोखाधड़ी कर रही है -भूपेंद्र सिंह ★ कांग्रेस के पिटीशन वापस लेने से उसकी ओबीसी विरोधी राजनीति की कलई खुल गई है

अदालत में साफ हो गया कि कांग्रेस ओबीसी के साथ धोखाधड़ी कर रही है -भूपेंद्र सिंह

★ कांग्रेस के पिटीशन वापस लेने से उसकी ओबीसी विरोधी राजनीति की कलई खुल गई है





सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण और रोटेशन को लेकर दायर याचिका वापस लेने के कदम से यह बात सामने आ गई है कि कांग्रेस और कमलनाथ ने ओबीसी वर्ग को धोखा दिया था। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को उसके धोखे के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार दोनों ने सर्वोच्च न्यायालय में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर अपना पक्ष दमदार तरीके से रखा है। अब 17 जनवरी को होने वाली सुनवाई में भी मध्यप्रदेश सरकार पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर पूरा जोर लगाएगी।

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय 17 जनवरी को सभी मामलों में मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के आवेदन पर एक साथ सुनवाई करेगी। नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अदालत की आज की सुनवाई में यह बात साफ हो गई है कि ओबीसी आरक्षण में अड़ंगा लगाने का सारा किया धरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का है। श्री तन्खा ने कोर्ट से अपनी पिटीशन वापस लेने के लिए कहा है। श्री सिंह ने कहा कि ओबीस वर्ग के आक्रोश ने कांग्रेस को मजबूतर किया है कि वो कोर्ट से अपनी पीटिशन वापस लें। माननीय न्यायालय की इस मामले में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से की गई टिप्पणी कि सब किया धरा आपका ही है, से भी यह बात साबित होती है कि कांग्रेस की सारी राजनीति छल और कपट से भरी हुई है।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री सिंह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर अपने पापों को छिपाने के लिए कांग्रेस भोले भाले पिछड़ा वर्ग को झूठ बोलकर सरकार के खिलाफ उकसाने की साजिश कर रही थी जिसकी पोल आज सर्वोच्च न्यायालय में खुल गई है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस तो 27 प्रतिशत आरक्षण को रोकने के लिए पांच बार हाईकोर्ट और दो बार सुप्रीम कोर्ट चली गई।

सुप्रीम कोर्ट चली गई। दूसरी तरफ माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण की अनेक योजनाएं और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए हैं। यह शिवराज जी ही हैं जिन्होंने कोर्ट से रोक लगी तीन परीक्षाओं के अलावा बाकी सभी परीक्षाओं और नियुक्तियों में 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया है। मुख्यमंत्री ने तो पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलने के कारण पंचायत चुनाव तक स्थगित करवा दिए हैं।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं। शिवराज सरकार के पिछड़ा वर्ग के हित में लगातार काम करने से कांग्रेस की कलई जनता में खुल गई हैं। ओबीसी वर्ग यह अच्छी तरह समझता है कि कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को वोट बैंक समझ कर छलने का ही काम हमेशा किया है। पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 17 जनवरी तारीख निश्चित की है।
 


ओबीसी समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा
सुप्रीम कोर्ट ने आज मध्य प्रदेश सरकार की भी याचिका स्वीकार की है। केंद्र सरकार ने भी जो ओबीसी आरक्षण के समर्थन में याचिका लगाई थी उसको भी स्वीकार किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा पर यह टिप्पणी भी की है कि ये जो कुछ भी स्थिति हुई है आपकी याचिका की वजह से हुई है। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जो बात हम लोग पहले से कह रहे थे कि कांग्रेस की याचिका के कारण ओबीसी आरक्षण पर रोक लगी थी। इसीलिए हम मांग करते हैं कि कांग्रेस प्रदेश की जनता से और ओबीसी वर्ग से माफी मांगे । कांग्रेस ने जो छल ओबीसी वर्ग के साथ किया है ओबीसी समाज उसे कभी माफ नहीं करेगा।
Share:

SAGAR : कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सैंम्पलिंग करने के निर्देश ★ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर होगी रैंडम जांच ★ कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के फोन नम्बर पर दें सूचना

SAGAR : कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सैंम्पलिंग करने के  निर्देश

★ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर होगी रैंडम जांच

★ कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के फोन नम्बर  पर दें सूचना


सागर 3 जनवरी 2022। देश दुनिया में कोरोना का संक्रंमण निरंतर बढ़ रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार तीसरी लहर से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये तथा अन्य जिलों एवं सीमावर्ती जिलों,  नर्मदा परिक्रमा करके लौटे श्रृद्धालु , या़त्रा करके लौट रहे व्यक्तियों की सैम्पलिंग अनिर्वाय रूप किए जाने हेतु सैम्पलिंग करने वाली टीमें गठित की गई हैं। जो रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, टोल प्लाजा में लगाई जावेगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश बौद्ध ने बताया कि तीसरी लहर की रोकथाम हेतु सागर जिले के रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर में सैम्पलिंग टीमों की डियूटी लगाई गई हैं जो आने-जाने वालों की सैम्पलिंग करेगें और व्यक्तियो की जानकारी भी संकलित करेंगे ताकि उनसे संबधित या उनके संम्पर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग हिस्ट्री की जानकारी हो सके ।
     
1075 एवं कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 07582-282801 पर दें सूचना

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आमजन से अपील है कि, वे अपने पडोसियों, मित्रों, रिश्तेदारों आदि किसी व्यक्ति की सागर से बाहर किसी शहर से वापस लौटने की जानकारी टोल फ्री नं. 1075 एवं कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर स्मार्ट सिटी सागर फोन नंबर 07582-282801 पर दे सकते हैं। इस प्रकार दी गई सूचना में जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा । कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सैम्पलिंग एवं यात्रा की जानकारी देकर हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से सबंधित लक्षण महसूस होने पर तत्काल सूचना दें और उचित उपचार प्राप्त करें।
Share:

SAGAR : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर कमिश्नर ने की बीएमसी की समीक्षा

SAGAR : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर कमिश्नर ने की बीएमसी की समीक्षा


सागर।   कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर समीक्षा की। कमिष्नर ने निर्देश दिए कि शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अच्छे उपचार के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आरएस वर्मा, अधीक्षक डॉ सुनील पिप्पल, डॉ सुमित रावत सहित अन्य विभागों के चिकित्सक और अधिकारी मौजूद थे। यहां बता दे पिछले दो दिन में 9 कोरोना के केस सामने आए है। 

  श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन, दवाईयां, पलंग, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। इसके लिए आवश्यक हो तो तत्काल मांग-पत्र शासन को भेजा जाए।

  श्री शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 571 बिस्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है एवं आईसीयू में ऑक्सीजनयुक्त 84 बिस्तर उपलब्ध है । इसी प्रकार एचडीयू एवं सारी वार्ड में भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

  कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बच्चों को भर्ती करने के लिए जो आईसीयू एवं साधारण वार्ड तैयार किए गए हैं, उनमें भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । उन्होंने निर्देश दिये कि बीएमसी में हर समय 12 केएल ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखें एवं 150 ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता भी बनाये रखें।

  बीएमसी परिसर में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का कमिश्नर श्री शुक्ला ने निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए प्लांट को एक हफ्ते के भीतर स्थापित करने की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने प्लांट के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से चारदीवारी बनाने के निर्देश दिए  
Share:

कोविड-19 की तीसरी लहर से डरना नहीं, लड़ना और जीतना है :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ★ प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी

कोविड-19 की तीसरी लहर से डरना नहीं, लड़ना और जीतना है :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
★ प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी

★ 20 जनवरी तक प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का होगा टीकाकरण

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है, हमें इससे डरना नहीं, इससे लड़ना है। टीकाकरण हमें सुरक्षा प्रदान करता है। प्रदेश की 95 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके का पहला और 92 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का 20 जनवरी तक टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण महाअभियान का राज्य स्तर पर शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों का आभार मानते हुए कहा कि अब तक देश में 140 करोड़ से अधिक कोविड -19 वैक्सीन के डोज़ लगाए जा चुके हैं। आज 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का अभियान आरंभ हो रहा है। इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण केलिए 8 हजार 667 सेंटर बनाए गए हैं। बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगे आने वाली परिस्थितियों का सामना हमें बहादुरी और समझदारी से करना है। विश्व के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का मानना है कि मॉस्क वायरस से 90 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करता है। टीकाकरण प्रभावी सुरक्षा चक्र है। अत: यह आवश्यक है कि टीकाकरण के लिए पात्र प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण कराए, मॉस्क लगाए और कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों और बच्चों की पढ़ाई को रोका नहीं जा सकता है। प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इसलिए आवश्यक है कि हम मॉस्क लगाने को अपने जीवन की आदत बनाएँ और सभी सावधानियों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई और जीवन की सामान्य गतिविधियों को जारी रखें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं टीकाकरण कराएं और अपने परिवार तथा परिजनों में पात्र सभी व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में पूर्व प्रोटेम स्पीकर तथा विधायक श्री रामेश्वर शर्मा तथा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुभाष स्कूल में बने टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, विद्यार्थियों से चर्चा की तथा विद्यार्थियों के साथ केन्द्र में बने सेल्फी पाईंट पर सेल्फी भी ली।


Share:

स्वास्थ कर्मियों के हितो के संरक्षण हेतु विशाल वाहन रैली ,मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियों का किया विरोध


स्वास्थ कर्मियों के हितो के संरक्षण हेतु विशाल वाहन रैली ,मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियों का किया विरोध



 
क्योंकि सभी स्वास्थ्य कर्मी ऐसा मानते हैं कि चिकित्सा शिक्षा और इलाज अगर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ में दिए जाते हैं तो इनकी गुणवत्ता ,गरिमा गिरेगी क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी इस क्षेत्र के विशेषज्ञ नहीं है जिसके कारण अनावश्यक दबाव होने से मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, पीजी, नर्सिंग पैरामेडिकल इत्यादि की पढ़ाई का स्तर एवं मरीजों के इलाज का स्तर गिरेगा जो कि पूरे समाज के हित में नहीं है.
शासन चाहे तो चिकित्सकों को प्रबंधन के कोर्स आयोजित कर उनको प्रशासन और प्रबंधन के गुर सिखा सकता है किंतु शासन ऐसा नहीं कर रहा इस कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने मजबूर होकर शांतिपूर्ण तरीके से वाहन रैली आयोजित कर बात शासन तक पहुंचाने की है.।वाहन रैली में हजारों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और वाहन उपस्थित थे माहौल इस कदर बन गया है कि अब जब भी स्वास्थ्य कर्मियों के हितों की बात होगी इस रैली को जरूर याद किया जाएगा।




वैसे तो प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के विरोध में पूरे मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं लेकिन सागर में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी इस प्रकार  सभी संगठन एकजुट होकर इस प्रकार से धूम मचा देंगे.
मेडिकल सँगठनो के अनुसारआशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आज की रैली के बाद शासन जरूर अपनी नीतियों  में परिवर्तन करेगा एवं सदैव स्वास्थ्य कर्मियों के हितों का ध्यान रखेगा एवं तत्काल मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियों पर रोक लगाएगा. क्योंकि आज शासन प्रशासन ने देख लिया है की सभी स्वास्थ्य कर्मी एकजुट हैं और अपने हक सुरक्षित रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ।


० डॉ सर्वेश जैन



                    ० डॉ उमेश पटेल

रैली को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सभी संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ ,वाहन रैली का आधार स्तंभ रहे उनमें  डॉक्टर सर्वेश जैन, डॉक्टर मनीष जैन, डॉ राजेंद्र चौदा, डॉ उमेश पटेल.
है।  सहयोगी संगठनों मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ,नीमा,नर्सिंग होम एसोसिएशन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, एमआर संघ , एम आर यूनियन नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन, पैरामेडिकल एसोसिएशन, आयुष मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, होम्योपैथिक चिकित्सक संघ ,बीएमसी का क्लर्क स्टाफ एसोसिएशन, एमबीबीएस छात्र ,नर्सिंग छात्र, पैरामेडिकल छात्र, बीएचएमएस छात्र, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी ,सुरक्षाकर्मी, सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही अन्य समाजसेवी संस्थाएं प्रमुखता से सम्मिलित हुए
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उमेश पटेल के द्वारा एवं आभार डॉ मनीष जैन के द्वारा व्यक्त किया गया.।
Share:

Archive