बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रणवप्रताप सिंह बने सुरखी के युवा कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष

 

प्रणवप्रताप सिंह बने  सुरखी  के युवा कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष 


सागर।  म.प्र.युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक  कुणाल चौधरी के निर्देषानुसार तथा म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी की अनुषंसा पर  प्रणवप्रतापसिंह को जिला युवा कांग्रेस सागर के अंतर्गत विधानसभा युवा कांग्रेस सुरखी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री प्रणवप्रतापसिंह को म.प्र.युवा कांग्रेस कार्यालय सचिव, श्री रमाषंकर दुबे द्वारा भेजे गये पत्र में लेख किया गया है कि आप अपना कार्य तुरंत प्रारंभ करें व समय समय पर अपने कार्य की गतिविधियों से प्रदेष कार्यालय को अवगत कराते रहें।श्री प्रणवप्रतापसिंह को सुरखी विधानसभा युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि प्रणवप्रताप सिंह महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कृष्णासिंह महुआखेड़ा के पौत्र है।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: पर्यटन विकास निगम के सभी होटल और रेस्टॉरेंट शुरू

MP: पर्यटन विकास निगम के सभी होटल और रेस्टॉरेंट शुरू

★ अनलॉक-1 में निगम ने शुरू किया था 35 होटल-रेस्टॉरेंट का संचालन

भोपाल । राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में स्थित अपने सभी होटल और रेस्टॉरेंट का संचालन फूड लवर्स के लिये पुन: शुरू कर दिया है। निगम के प्रबंध संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और पचमढ़ी क्षेत्र के सभी होटल और रेस्टॉरेंट पर्यटकों की माँग पर पुन: शुरू किये जा रहे हैं। अनलॉक-1 की अवधि में निगम ने फर्स्ट फेज में प्रदेश में अपने 35 होटल और रेस्टॉरेंट का संचालन शुरू किया था।

निगम द्वारा भोपाल क्षेत्र के होटल पलाश रेसीडेंसी, विण्ड एण्ड वेव्स, पिकनिक एट केरवा शुरू कर दिये गये हैं। वर्षा ऋतु में विण्ड एण्ड वेव्स और पिकनिक एट केरवा सैलानियों का फेवरेट वेन्यू रहा है। वहीं जबलपुर में होटल कलचुरि रेसीडेंसी, ग्वालियर में तानसेन रेसीडेंसी सहित निगम के सभी होटल और रेस्टॉरेंट को पर्यटकों और फूड लवर्स के लिये पुन: आरंभ कर दिया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री विश्वनाथन ने बताया कि सभी होटल और रेस्टॉरेंट का संचालन केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय और राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइड-लाइन और होटल और रेस्टॉरेंट के लिये जारी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स का अनिवार्य रूप से पालन कराते हुए किया जा रहा है। कोविड-19 की वजह से पर्यटन विकास निगम ने इन होटल्स और रेस्टॉरेंट का संचालन बंद कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन विकास निगम द्वारा फूड लवर्स के लिये मई-जून माह से एमपीटी फ्यूजन एप के माध्यम से शुरू की गई फूड होम डिलेवरी सर्विस और टेक अवे सर्विस संचालित की जा रही हैं, जो यथावत हैं। निगम द्वारा भोपाल में मिंटो हॉल स्थित रूफटॉप रेस्टॉरेंट, ग्वालियर के तानसेन रेसीडेंसी और जबलपुर के कलचुरि रेसीडेंसी से मनपसंद व्यंजनों की सुरक्षित होम डिलेवरी सर्विस और टेक अवे सुविधा फूड लवर्स को दी जा रही है।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

प्रदेश में COVID19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत हुई, ★कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों की घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए ★सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

प्रदेश में  COVID19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत हुई

★कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों की घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए

★सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं



★ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  ने कोरोना की स्थिति की  समीक्षा की

भोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है तथा बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, ये अच्छे संकेत हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी रेट 75.1 प्रतिशत तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 9105 हो गई है। नए 843 मरीज आए हैं वहीं 922 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। गत दिवस की तुलना में एक्टिव मरीजों की संख्या में 98 की कमी आयी है। प्रदेश में मृत्यु दर 2.54 है, जिसे न्यूनतम किए जाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजों के नि:शुल्क उपचार की अच्छी व्यवस्था की गई है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन
"मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना*

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कान्फ्रेंस में गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री शिवशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

बिना लक्षण वाले मरीजों का घर पर ही इलाज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों की, उनके घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए। इन मरीजों की घर पर ही नियमित मॉनीटरिंग की व्यवस्था हो।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री  गोविंद राजपूत

दतिया मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं सुधारें

गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र ने बताया कि दतिया मेडिकल कॉलेज में गत दिनों से डीन अथवा सिविल सर्जन द्वारा वार्डों का भ्रमण नहीं करने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तुरंत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी जेलों में कोरोना संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र ने बताया कि ग्वालियर जेल में कोरोना के 30 मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जेलों में वार्ड बनाने और इलाज की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

इन जिलों पर विशेष ध्यान दें

समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 176 नए मरीज इंदौर में पाए गए हें। भोपाल में 100, ग्वालियर में 89, जबलपुर में 54 तथा विदिशा में कोरोना के 28 नए मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

आज 21217 टैस्ट किए गए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मरीजों की जल्दी पहचान कर उनका इलाज किए जाने के लिए प्रदेश में कोरोना टैस्टिंग क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है। आज प्रदेश में 21217 टैस्ट किए गए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन. "मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन....

  "मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना "

मोहब्बत और बगावत की शायरी के लिए पूरी देश दुनिया मे  मशहूर शायर राहत इंदौरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज  मंगलवार की सुबह ही उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना सामने आई थी. दोपहर होते-होते उन्हें दिल का दौरा पड़ा और निधन हो गया. उनको अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 


1 जनवरी 1950 को राहत साहब का जन्म हुआ था. वह दिन इतबार का था और इस्लामी कैलेंडर के अनुसार ये 1369 हिजरी थी और तारीक 12 रबी उल अव्वल थी. इसी दिन रिफअत उल्लाह साहब के घर राहत साहब की पैदाइश हुई जो बाद में हिन्दुस्तान की पूरी जनता के मुश्तरका ग़म को बयान करने वाले शायर हुए.
लॉकडाउन से पहले तक राहत इंदौरी कई मुशायरों में शायरी करते रहे. उनकी कई पंक्तियां आज भी युवाओं के दिल को छू जाती हैं और इतिहास में दर्ज हो गई हैं.
राहत इंदौरी ने अपनी शायरी और गजलों से कई सरकारों को चेताया है तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने भी लिखे हैं.
 कुछ वो शेर  जो हमेशा चर्चा में रहे...

 * एक ही नद्दी के हैं ये दो किनारे दोस्तों
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो

* बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिए
मैं पीना चाहता हूं पिला देनी चाहिए

* वो चाहता था कि कासा ख़रीद ले मेरा
मैं उस के ताज की क़ीमत लगा के लौट आया

* अफवाह थी की मेरी तबियत ख़राब है
लोगों ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया

* सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.

* अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए

 दो गज सही मगर ये मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया

*  मैं जानता हूं दुश्मन भी कम नहीं,
लेकिन हमारी तरह हथेली पर जान थोड़ी है

*  ये बूढ़ी क़ब्रें तुम्हें कुछ नहीं बताएँगी
मुझे तलाश करो दोस्तो यहीं हूँ मैं

* शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे

*  ये ज़िंदगी जो मुझे क़र्ज़-दार करती रही
कहीं अकेले में मिल जाए तो हिसाब करूँ

*  हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते

*  सितारों आओ मिरी राह में बिखर जाओ
ये मेरा हुक्म है हालांकि कुछ नहीं हूँ मैं

* दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

*  नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है

*  आंख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

 * मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना

अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है.
ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है.
लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में
यहां पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है.
मैं जानता हूं के दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरहा हथेली पे जान थोड़ी है.
हमारे मुंह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुंह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है.
जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है.
सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री

ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री 



सागर।  मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान ट्रांसपोटर की हड़ताल को  लेकर कहा  ट्रांसपोर्टर आए और चर्चा करें उनकी मांगे जो पूरी होने लायक होंगी उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा| उन्होंने कंहा की  प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति मैं कोई व्यवधान नहीं हैl पिछली बार ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई थी| उस समय लाइफटाइम टैक्स को लेकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की जो मांग थी उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चर्चा करके पूरा किया गया था ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पिता की सम्पत्ति में बेटी का बेटे के समान  बराबरी का हक : सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कंहा की उनकी मांग के अनुसार पैक किस्तों में जमा करने की सुविधा दी गई थी ट्रांसपोर्टर आए और चर्चा करें उनकी मांगे जो पूरी होने लायक होंगी उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। कल मुझसे ट्रक ट्रांसपोर्ट वाले मिलने आये थे। उन्होंने ज्ञापन भी दिया है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पिता की सम्पत्ति में बेटी का बेटे के समान बराबरी का हक : सुप्रीम कोर्ट

पिता की सम्पत्ति में बेटी का बेटे के समान  बराबरी का हक : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि बेटियों का पैतृक संपत्ति पर अधिकार होगा, भले ही हिंदू उत्तराधिकार (अमेंडमेंट) अधिनियम, 2005 के लागू होने से पहले ही कोपर्शनर की मृत्यु हो गई हो। हिंदू महिलाओं को अपने पिता की प्रॉपर्टी में भाई के बराबर हिस्सा मिलेगा।  फैसले के मूताबिक यानी बेटी का अब बेटे के समान बराबरी का हिस्सा होगा। कोर्ट ने कहा "  वन्स ए डॉटर, आलवेज ए डॉटर

जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आज ये फैसला दिया कि ये कानून हर परस्थिति में लागू होगा। अगर पिता का देहांत कानून बनने से पहले यानी 2005 से पहले हो गया है तो भी बेटी को बेटे के बराबर अधिकार मिलेगा।
आज मंगलवार को दूरगामी परिणाम वाले अपने फैसले में कहा कि हिन्दू अविभाजित परिवार की
पैतृक सम्पत्ति में बेटी का भी बेटे की तरह समान अधिकार होगा, भले ही हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के लागू होने के
पहले ही उसके पिता की मृत्यु क्यों न हो गयी हो।न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हिन्दू उत्तराधिकार कानून में 2005 में किये गये संशोधन की व्याख्या करते हुए कहा कि यदि कानून संशोधन से पहले भी किसी पिता की मृत्यु हो गयी हो तब भी उसकी बेटियों
को पिता की सम्पत्ति में बराबर हिस्सा मिलेगा।
न्यायमूर्ति मिश्रा ने अपने फैसले में कहा कि एक बेटी जीवन भर के लिए प्यारी बेटी होती है। इसीलिए उसे पिता की सम्पत्ति में पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा, "वन्स ए डॉटर , ऑलवेज ए डॉटर।"

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रेल मंत्रालय ने कहा नहीं रद्द हुई हैं 30 सितंबर  तक रेलगाड़ियाँ -


गौरतलब है कि 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 में संशोधन किया गया था, इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबर का हिस्सा देने की बात कही गई थी। श्रेणी-एक की कानूनी वारिस होने के नाते संपत्ति पर बेटी
का बेटे जितना हक है। शादी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। इसकी व्याख्या की मांग की गयी थी कि क्या यह संशोधन पूर्वप्रभावी होगा या नहीं।
आपको बता दें कि 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 में संशोधन किया गया था। इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबर का हिस्सा देने की बात कही गई है।क्लास 1 कानूनी वारिस होने के नाते संपत्ति पर बेटी का बेटे जितना हक है। शादी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। अपने हिस्से की प्रॉपर्टी पर दावा किया जा सकता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

हिंदू कानून के तहत प्रॉपर्टी दो तरह की हो सकती है। एक पिता द्वारा खरीदी हुई। दूसरी पैतृक संपत्ति होती है। जो पिछली चार पीढ़ियों से पुरुषों को मिलती आई है। कानून के मुताबिक, बेटी हो या बेटा ऐसी प्रॉपर्टी पर दोनों का जन्म से बराबर का अधिकार होता है।
कानून कहता है कि पिता इस तरह की प्रॉपर्टी को अपने मन से किसी को नहीं दे सकता है। यानी इस मामले में वह किसी एक के नाम वसीयत नहीं कर सकता है। इसका मतलब यह है क‍ि वह बेटी को उसका हिस्सा देने से वंचित नहीं कर सकता है। जन्म से बेटी का पैतृक संपत्ति पर अधिकार होता है।
पिता की खरीदी गईं प्रॉपर्टी पर क्या है कानून
अगर पिता ने खुद प्रॉपर्टी खरीदी है यानी पिता ने प्लॉट या घर अपने पैसे से खरीदा है तो बेटी का पक्ष कमजोर होता है। इस मामले में पिता के पास प्रॉपर्टी को अपनी इच्छा से किसी को गिफ्ट करने का अधिकार होता है। बेटी इसमें आपत्ति नहीं कर सकती है।
पिता की मृत्यू होने पर क्या होगा ? 
अगर पिता की मौत बिना वसीयत छोड़े हो गई तो सभी उत्तराधिकारियों का प्रॉपर्टी पर बराबर अधिकार होगा। अगर आसान शब्दों में कहें तो हिंदू उत्तराधिकार कानून में पुरुष उत्तराधिकारियों को चार वर्गों में बांटा गया है।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दमोह : कोविड सेंटर से एटीएम बलास्ट कर लूट का कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार

दमोह : कोविड सेंटर से एटीएम बलास्ट कर लूट का कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार

दमोह। एटीएम ब्लास्ट मामले में आरोपी देवेंद्र पटेल की रिपोर्ट कोरोना से पॉजिटिव निकली थी, जहां जिला अस्पताल के  कोविड सेंटर में रखा गया,इस आरोपी को जेल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था लगी थी । सोमवार-मंगलवार देर रात्रि मौका का फायदा उठाते हुए कोविड-19 सेंटर से कैदी भाग जाने पर पुलिस तलाश कर रही हैं।इस घटना से हड़कम्प मच गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का डर भी सता रहा है।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : निजी विवि के शिक्षक सहित 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले, 14 स्वस्थ्य होकर घर वापिस,
★ मरीज, परिजन और डॉक्टर के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने बनी हेल्प डेस्क*

एटीएम ब्लास्ट मामले में हटा जेल में बंद रहा कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए दमोह जिला चिकित्सालय के कोविड-19 केयर सेंटर में रखा गया था देर रात्रि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जैसे ही फरार होने की खबर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, दमोह जेलर एन एस राणा, सीएसपी मुकेश अब्रिदा, कोतवाली टीआई एच आर पांडे सहित पुलिस के अन्य अधिकारी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, आरोपी कैसे भागा इसकी जानकारी ली और फरार कैदी को तलाश करने के आवश्यक निर्देश दिए. कैदी की 4 अगस्त को रिपोर्ट आई थी। उसे 7 अगस्त को भर्ती कराया गया था। 
.---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर :18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले, 14 स्वस्थ्य होकर घर वापिस, ★ मरीज, परिजन और डॉक्टर के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने बनी हेल्प डेस्क

सागर :18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले, 14 स्वस्थ्य होकर घर वापिस,

★ मरीज, परिजन और डॉक्टर के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने बनी हेल्प डेस्क


सागर। सागर जिले में एक बार फिर   कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढा है। आज बीएमसी और अन्य लेबो से 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। वही 14मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस गए। इनमे एक निजी विवि के शिक्षक शामिल है। 


आज सागर जिले के नरयावली, राहतगढ़, गढाकोटा और   बण्डा के नेनधरा से एकएक, सदर के छह मुहाल से एक ही परिवार के तीन सदस्य, केंट से एक सैनिक, बड़ेबाजार-बाईसा मुहाल से चार, शनिचरी, स्टेट कालोनी, विजय टाकीज रोड, सुभाषनगर और सन्त रविदास वर्फ से मरीज मिले है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: बीएमसी में 15 अगस्त से  होंगे  रोजाना 1000  कोरोना टेस्ट

जिलेमें कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 808 हो गई। आज 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। इनकी संख्या 600 हो गई है। जबकि 40 मरीजो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

मरीज, परिजन और डॉक्टर के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की गई  हेल्प डेस्क की स्थापना  : कमिश्नर श्री जैन

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोविड-19 वार्ड  स्थापित किया गया है। यहां संभाग के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है । मरीजों के परिजनों की सहायता के लिए कमिश्नर श्री जेके जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क की शुरुआत की है । उन्होंने बताया कि हेल्पडेस्क प्रारम्भ होने से मरीज,  परिजन और डॉक्टर के बीच बेहतर संवाद स्थापित किया जा सकेगा। इसके साथ ही मरीजों के परिजन उनकी वास्तविक स्थिति जानने के लिए समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, न केवल उनके पास जा सकेंगे बल्कि वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी उनकी स्थिति का अवलोकन कर सकेंगे।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने  सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे

उन्होंने बताया कि डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित व्यक्तिओं से पूर्ण सदभावना के साथ प्रतिदिन उनसे उनकी खैरियत जान रहे हैं।  श्री जैन ने निर्देष दिए कि प्रत्येक वार्ड में एक एंड्रॉयड फोन एवं शिकायत पंजी भी उपलब्ध कराई जाए। इस शिकायत पंजी में मरीज अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डा. जीएस पटेल द्वारा प्रतिदिन षिकायत पंजी का अवलोकन कर आवष्यक कार्यवाही की जाएगी।
श्री जैन ने निर्देष दिए कि, डॉक्टर अपने पी पी ई किट के ऊपर अपनी नेम प्लेट भी लगाएं जिससे मरीज को यह पता चल सके कि किस डॉक्टर ने उनका उपचार किया है । उन्होंने कहा कि हेल्पडेस्क के माध्यम से  न केवल मरीज के परिजन उससे मिल सकेंगे बल्कि घर का खाना ,कपड़े आदि भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि मरीज की पलंग की चादर प्रतिदिन बदली जावे साथ ही टॉयलेट की सफाई प्रत्येक घंटे में की जावे । उन्होंने सभी कार्यों के लिए लिखित में जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
श्री जैन ने कहा कि आज विचार संस्था ने जो सहयोग दिया है वह प्रशंसनीय है । यदि इस प्रकार से अन्य संस्थाएं भी सहयोग करेंगी तो हम सभी के समन्वित प्रयासों से हर लड़ाई जीत सकेंगे। विचार संस्था के संचालक डॉ कपिल मलैया ने बताया कि, कमिश्नर श्री जे के जैन के द्वारा  संस्था को सौंपा गया यह कार्य पूरे मनोयोग से किया जाएगा। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी मरीज या उनके परिजनों को 24 घंटे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

उन्होंने बताया कि सहायता केंद्र पर चौबीसों घंटे हमारे सहयोगी उपस्थित रहेंगे। श्री जैन ने बताया कि  इस कक्ष से प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से  योग भी कराया जाएगा। मरीजों को जो भी  परेशानी होगी उसका  अति शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल,  डॉ रमेश पांडे, डॉ एचपी सिंह, विचार संस्था के संचालक डॉ कपिल मलैया,   महेश तिवारी,  नितिन पटेरिया,  शैलेंद्र ठाकुर,  अखिलेश समैया आदि मौजूद थे।  

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
     
Share:

मकरोनिया नगर पालिका परिषद की बैठक में टेंडरों को मंजूरी

मकरोनिया नगर पालिका परिषद की बैठक में  टेंडरों को मंजूरी

सागर। उपनगर मकरोनिया नपाध्यक्ष श्रीमति सुशीला संतोष रोहित की अध्यक्षता में आज नगर पालिका परिषद की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें गौरनगर में बनने वाले स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स,दीनदयाल नगर में कम्यूनिटी काम्प्लैक्स, शांतिबिहार में बनने वाले वाचनालय, सेमराबाग में सामुदायिक भवन के खुले टेंडर में आई दरों को स्वकृति प्रदान की गयी। साथ ही पद्माकर नगर, शांतिबिहार, शांतिपुरम में नयी सीवरेज डालने,रविदास मंगल भवन की बाउन्डरी वाल बनाने सहित अन्य और चार निर्माण कार्यों की स्वकृति प्रदान की गयी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स  बैठक में अनेक योजनाओं की मंजूरी

ऐजेंडा में शामिल अन्य तीन बिंदुओं पर व्यवस्था संबंधी निर्णय लिए गये। बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती मणिलता बलवंत सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री संतोष रोहित, पार्षद गण श्रीमती विनीता तीरथ, श्रीमति रुक्मिणी गौड़, श्रीमति कौशल्या मिहीलाल, श्रीमति कौशल्या राजेश्वर सेन, श्रीमति पिंकी दिनेश वर्मा, श्रीमति केशरबाई, हरलाल साहू, राजा रिछारिया, भागीरथ सब्जी वाले, बाबूलाल रोहित, राजू डिस्क, सीएमओ आर सी अहिरवार सहित नपा के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बैठक में अनेक योजनाओं की मंजूरी

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स  बैठक में अनेक योजनाओं की मंजूरी

सागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पन्द्रहवी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े डी पी आर एवं आर एफ पी प्रारूपों की समीक्षा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा कर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। 
      
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए


#  नगरीय प्रसाशन एवं विकास मंत्री द्वारा दिये गये र्निदेशानुसार स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स हेतु रिवाइज्ड डीपीआर प्रस्तुत किया गया जिसमें खेल विभाग के खेल परिसर मैदान में हाॅकी मैदान, सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रैक बनाने एवं नगर निगम स्टेडियम मैदान में क्रिकेट प्रेक्टिस पिच, क्रिकेट मैदान, फुटबॉल मैदान, इंडोर गेम्स में सेंट्रल जिम्नेशियम, बॉक्सिंग रूम, टेबल टेनिस रूम, बिलियर्ड्स रूम, स्क्वाश  रूम, बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज एवं खिलाड़ियों को रेस्ट रूम निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: बीएमसी में 15 अगस्त से  होंगे  रोजाना 1000  कोरोना टेस्ट

# SHE LOUNGE के माध्यम से महिलाओं को सुविधा देने हेतु डीपीआर एवं आर एफ पी प्रारूप को स्वीकृति दी गई। यह स्मार्ट सिटी परियोजना की एक विशेषता के रूप में शामिल है, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक क्षेत्रों में महिलाओं और कामकाजी महिलाओं के लिए लेडीज स्टाफ, बेबी फीडिंग, बैठने की व्यवस्था के साथ वेटिंग रूम, स्वच्छ टॉयलेट, नैपकिन डिस्पोजर, नोवेल्टी स्टोर जैसी सुविधाएं प्रदान करना है। योजना के अनुसार SHE LOUNGE  में एक फ्री-टू-यूज वातानुकूलित जोन होगा। वाईफाई एवं एफएम की व्यवस्था भी होगी। इसके अंर्तगत कालीचरण चैराहा, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, म्यूनिश्पिल स्कूल कटरा, यातायात चैकी, डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल के पास SHE LOUNGE का निर्माण किया जायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रेल मंत्रालय ने कहा नहीं रद्द हुई हैं 30 सितंबर  तक रेलगाड़ियाँ -

# स्मार्ट स्वस्थ सागर के अंर्तगत जिला अस्पताल में सिविल कार्य एवं सुद्रढ़ आईटी प्रबंधन की व्यवस्था हेतु डीपीआर आरएफपी प्रारूप को स्वीकृति दी गई। योजना के अनुसार जिला अस्पताल में आमजन के स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंधन करने और प्रक्रिया में समय बचाने के लिए मदद करने की दृष्टि के साथ, ई-स्वास्थ बिना फाइलों और कागजात के आपके स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड का प्रबंधन करेगा।

# जीआईएस प्लेटफार्म तैयार कर आॅनलाइन मैपिंग के माध्यम से डिजिटल डोर नं. की डीपीआर प्रजेंटेशन देख टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु स्वीकृति दी गई।एक क्लाॅज ऐसा जोड़ा जाये जिससे जिले की अन्य नगर पालिकाएं भी अपना जीआईएस संबंधी कार्य स्मार्ट सिटी की टर्म एंड कंडीशन के साथ करा सकें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तीसरे दिन श्रम दान,  अभियान में स्वसहायता समूहों की भागीदारी

# टयूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सागर स्मार्ट सिटी में आई छात्र/छात्राओं की कुल 56 एप्लीकेशनों में से सिलेक्सन हेतु कमेटी बना कर इंटर्नस का चयन करें।  

# स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किये गये पार्कों से रिवेन्यू जनरेट करने हेतु बनाये गये प्रारूप को स्वीकृति दी गई। जिसमें चंद्रा पार्क के पास बैंक एटीएम, हरीसिंह गौर पार्क के पास कैंटीन बनायी जायेगी। 

# केन्द्र सरकार की गाइडलाईन अनुसार स्मार्ट सिटी को डाटा मैनेजमेंट और इन्वायरमेंट क्लाइमेट असिस्टेंस पर भी प्रमुखता से कार्य करना है इसके लिए पीएमसी प्रारूप प्रस्तुत करे।

# सागर शहर में जिन जगहों की आवश्यक्ता स्मार्ट सिटी को अपने प्रोजेक्टों हेतू है उनकी लिस्ट संलग्न कर एक पत्र भूमि स्वामी विभाग के साथ जिला कलेक्टर सागर को प्रस्तुत करें ताकि भूमि आवंटन करा कर स्मार्ट सिटी को भूमि नामांतरित करायी जाये।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने  सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे

इसके अलावा बैठक में भोपाल रोड, नरसिंगपुर रोड, मकरोनिया सहित तीन अलग-अलग जगह पर बस स्टैंड बना कर उन्हे सिटी बस सेवा से जोड़ने, तालाब पर एलीवेटेड काॅरीडोर बनाने, यातायात समस्या से निजात हेतु जंक्सन व लेफ्ट टर्न बनाने हेतु पीएमसी को कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करने को कहा। 

 बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, डिप्टी डायरेक्टर (स्मार्ट सिटी मिशन) श्री सी यू रॉय, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA,Delhi), जे.डी.(TNCP) श्री आर के पाण्डेय, श्री जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता पीएमसी पार्टनर श्रीमती पद्मप्रिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तीसरे दिन श्रम दान, अभियान में स्वसहायता समूहों की भागीदारी #गंदगी_मध्यप्रदेश_छोड़ो

सागर : ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तीसरे दिन श्रम दान,  अभियान में स्वसहायता समूहों की भागीदारी


#गंदगी_मध्यप्रदेश_छोड़ो


सागर । गंदगी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत तीसरे दिवस जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधान सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान किया गया। ग्राम पंचायत जमुनिया जनपद बण्डा एवं अमरमउ  जनपद पंचायत शाहगढ़ में अभियान में सहभागी होने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले पहुॅंचे। जहॉं उन्हौनें ग्राम वासियों के साथ ग्राम पंचायत की साफ-सफाई हेतु स्वयं झाडू एवं उदाल फावड़ा लेकर गंदगी की सफाई की। डोर टू डोर लोगों से संपर्क करते हुए समझाइश दी गई कि आज के बाद कोई भी कचरा सार्वजनिक स्थानों पर फेंकेगा साथ ही ग्राम पंचायत के प्रधान एवं सचिव को निदेर्शित किया गया कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंका तो 200 रू. जुर्माना लिया जाये, अगर बार-बार करता है तो ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय सुविधा से बंचित किया जाये। ग्राम पंचायत में दुकानदारों को भी समझाइश दी गई कि दुकान के सामने कचरा पेटी रखें अन्यथा की स्थिति में इन दुकानदारों से 200 रू. जुर्माना लिया जाये। आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया गया, कार्यकर्ता एवं सहायिका को भी निर्देशित किया गया कि नई आंगनबाड़ी में सिफ्ट किया जाये सहायिका द्वारा आश्वत किया गया कि 4 कुपोषित बच्चें पाये गये जिसमें से 2 बच्चे स्वस्थ्य हो गये है 2 बच्चों का स्वास्थ्य 1 माह के अंदर ठीक हो जायेगा।
ग्राम पंचायत अमरमउ में भी ग्रामवासियों के साथ श्रमदान करते हुए 1944 में निर्मित चंदिया डेम की साफ-सफाई मनरेगा योजना से करने के लिये उपयंत्री को निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बण्डाध्शाहगढ़ ,ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, जनपद एवं ग्राम पंचायत के सम्मानीय नागरिक उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मुंबई में 191 किलो ड्रग्स जब्त, 1000 करोड़ रुपये है कीमत,बाँसनुमा पाईप में भरी थी

''गंदगी मुक्त अभियान'' में समूह की महिलाएं ले रहीं बढ़-चढ़कर भाग

जिला पंचायत, सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले के द्वारा गंदगी मुक्त अभियान के अंतर्गत जिले की सभी 11 जनपद पंचायतों को इस अभियान से जोड़कर अधिक से अधिक ग्रामां को साफ सुथरा बनाने के निर्देश जारी किये गये हैं। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों को एक बार उपयोग में आने के बाद फेकी गई पॉलीथीन को इकट्ठा करके उनके समुचित निष्पादन करने की गतिविधि को भी शामिल किया गया है। चूंॅकि प्लास्टिक, पर्यावरण और खेतों के लिए बहुत घातक है इसलिए ग्राम पटनाबुजुर्ग में डॉ गढपाले द्वारा स्वयं भी पॉलीथीन मुक्त करने के लिए सफाई अभियान में भागीदारी की गई।
ज्ञातव्य है कि जिला पंचायत सागर के द्वारा ''हमाओ सागर- हरो सागर'' अभियान भी संचालित किया जा रहा है जिससे जिले में गंदगी रहित हरे-भरे साफ सुथरे ग्रामों की कल्पना की जा सकती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB




वेबसाईट


शाहगढ़ विकासखण्ड में इस अभियान से जुड़कर प्रगति स्वयं सहायता समूह, श्रीजी स्व सहायता समूह, आंकारेश्वर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपने अपने मोहल्ले को साफ करना प्रारंभ किया। इसी विकासखण्ड में ग्राम बम्हौरी में मां काली स्व सहायता समूह, बलदाउ स्व सहायता समूह, सरस्वती स्व सहायता समूह ने भी यही पहल प्रारंभ की है। विकासखण्ड प्रबंधक शाहगढ़ पंकज सिंह ने बताया कि स्व सहायता समूहों को बैठक के दौरान ग्राम की सफाई घर की सफाई, बार-बार हाथ धोकर, कोरोना की सफाई का सबक  महिलाओं के द्वारा प्रचारित किया जा रहा है।


 रहली विकासखण्ड प्रबंधक ऋषिकांत खत्री ने बताया कि ग्राम पटनाबुजुर्ग के लक्ष्मी स्व सहायता समूह, अंशिका स्व सहायता समूह, वंशिका स्व सहायता समूह ग्राम पाटई लक्ष्मी स्व सहायता समूह, सरस्वती स्व सहायता समूहों में ग्राम संगठन के पदाधिकारियों ने महिलाओं को हाथ धोने का डेमो दिया है। साथ ही गंदगी भारत छोड़ो अभियान के महत्व के बारे में भी बताया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: बीएमसी में 15 अगस्त से होंगे रोजाना 1000 कोरोना टेस्ट

सागर: बीएमसी में 15 अगस्त से  होंगे  रोजाना 1000  कोरोना टेस्ट

★ आगामी त्यौहार सार्वजनिक रूप से नही मनाएं जायेंगे, क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक


सागर ।  जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, बण्डा विधायक  तरवर सिंह लोधी, पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर, सिविल सर्जन, जिला आयुष अधिकारी डा. संजय खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि सागर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुये आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे। गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी तथा जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : मृतक की पत्नी के बारे मे अश्लील बाते करने पर हुआ था विवाद,  दोस्तो ने नशाखोरी में कर दी हत्या

 जिला आपदा प्रबंध समूह ने जिलावासियों से अपील की है कि वे घर पर ही इन त्यौहारों को मनाएं। पूजा स्थलों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो। इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाया जाएगा। कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आवष्यक है कि सभी लोग मास्क लगाए और 2 गज की दूरी का पालन करें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने  सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे


 15 अगस्त से 1000 टेस्टिंग

बैठक में बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज के डीन डा. पटेल ने बताया कि टेस्टिंग के लिये लेब की क्षमता 15 अगस्त तक 1000 प्रतिदिन कर दी जायेगी। वर्तमान में लगभग 600 प्रतिदिन है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सागर ने बैठक में बताया कि कोविड़ संक्रमण के रोकथाम के लिये सागर में विभिन्न पैरामीटर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। पर मिलियन टेस्ट मध्यप्रदेष का औसत जहां 10990 है वहीं सागर जिले में 11368 है। यह अच्छा है। पॉजिविटि रेट का प्रदेष का औसत 4.32 है वहीं सागर जिले का 2.54 है। यह भी अच्छा है। 

जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में काड़ा दिया जा रहा है और योग भी कराया जा रहा है। इससे मरीजों को लाभ हो रहा है।

मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि दुकानदार का सम्पर्क कई लोगों से होता है। चाहे वह छोटा दुकानदार हो या बड़ा दुकानदार हो। सभी दुकानदार मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। क्योकि उनके सम्पर्क में कई लोग आते हैं। कोरोना नियंत्रण के लिये यह जरूरी है। इसी प्रकार दुकानों में सुरक्षित दूरी का भी पालन करायें।
                            
 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

रेल मंत्रालय ने कहा नहीं रद्द हुई हैं 30 सितंबर तक रेलगाड़ियाँ

रेल मंत्रालय ने कहा नहीं रद्द हुई हैं 30 सितंबर 

तक रेलगाड़ियाँ


नईदिल्ली। रेल गाड़ियों का  संचालन 30 सितम्बर तक रदद् किये जाने सम्बन्धी सर्कुलर को  रेल मंत्रालय ने आज एक ट्वीट के ज़रिए इन खबरों को गक्त ठहराया है। आज मीडिया में एक सर्कुलर जारी कर ट्रेनों को रद्द किए जाने का समाचार तेजी से फैला था। 

रेल मंत्रालय ने कहा है कि मीडिया में कुछ जगहों पर ऐसी ख़बरें चल रही हैं कि 30 सितंबर तक सभी सामान्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने कहा कि ये ख़बर ग़लत है.मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है. और विशेष रेलगाड़ियां पहले की तरह चलती 

रेलमंत्रालय ने आज शाम किया ये ट्वीट

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1292810946386124801?s=19



---------------------------- 



www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

सागर: ABVP लगा रही है पाठशाला

सागर: ABVP लगा रही है  पाठशाला

सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कोरोना संकट के समय जहाँ एक और स्कूल कालेज बंद है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे प्रदेश में परिषद की पाठशाला के माध्यम से बच्चो को शिक्षा देने का काम कर रही है जिससे बच्चों की पढ़ाई घर पर रहकर सुचारू रूप से हो सके परिषद की पाठशाला का आयोजन गाँव- गाँव में किया जाता रहा है ।
जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया  ने बताया की शिक्षा आज के समय में बहुत जरूरी है हर क्षेत्र में शिक्षा जरुरी है इसलिए परिषद द्वारा शिक्षा दी जा रही है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB




वेबसाईट


वही मीडिया प्रमुख अभिषेक पवार ने बताया कि हम कोरोना संकट मे हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं चाहे शिक्षा हो, सम्मान हो, साफ सफाई हो हर क्षेत्र में परिषद का हर छात्र लगा हुआ है। परिषद की पाठशाला का आयोजन विगत कई दिनों से चल रहा है। जिसमें मीडिया प्रमुख अभिषेक पवार ने बिलहरा में पाठशाला का आयोजन किया जिसमें रोज बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं कोरोना महामारी में हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं यह विशेष तौर पर बताया जाता है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुंबई में 191 किलो ड्रग्स जब्त, 1000 करोड़ रुपये है कीमत,बाँसनुमा पाईप में भरी थी

मुंबई में 191 किलो ड्रग्स जब्त, 1000 करोड़ रुपये है कीमत , बांस नुमा पाईप में भरी थी

★ अफगानिस्तान समुद्र के रास्ते से ड्रग्स मुंबई लाया गया. प्लास्टिक के पाइप में छिपा रखा था. प्लास्टिक के पाइप को इस तरह से पेंट किया था कि बांस जैसा लगे.

मुंबई: महाराष्ट्र में DRI और कस्टम विभाग को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों विभागों की टीमों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पोर्ट पर 191 किलो ड्रग्स की खेप जब्त की है, जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये है. इस मामले में कस्टम एजेंट मीनानाथ बोडके और कोंडीभाऊ पांडुरंग गुंजाल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है.

यह ड्रग्स अफगानिस्तान समुद्र के रास्ते से मुंबई लाया गया था. तस्करों ने हेरोइन को प्लास्टिक के पाइप में छिपा रखा था. प्लास्टिक के पाइप को इस तरह से पेंट किया था कि बांस जैसा लगे. कस्टम विभाग ने जब ड्रग्स पकड़ लिया, तो तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बता दिया. जब सख्ती से पूछा गया, तो उन्होंने सच्चाई बता दी.
इस साल का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट
जांच एजेंसी का दावा है कि यह इस साल अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट पकड़ा गया है. पिछले साल, पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने 194 किलो ड्रग्स अमृतसर से पकड़ा था. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

(एबीपी न्यूज़)
Share:

कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे

कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने  सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे

भोपाल। कोरोना वायरस को हरा चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि वह इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे.
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए. प्रदेश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ औरजनसामान्य को साथ मिलकर काम करना होगा। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रदेश में COVID19 संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कोरोना के इलाज के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज़ एवं बेस्ट प्रोटोकोल फॉलो कर मृत्यु दर को न्यूनतम करने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। 

पढ़े : आयोजनो पर  रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का


बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन, चिकित्सा विशेषज्ञों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मृत्यु दर कम करने को लेकर चर्चा की गई और निष्कर्षों के आधार पर विस्तृत 'कोरोना केयर एंड ट्रीटमेंट एडवाइजरी' जारी की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मेरे शरीर में कोरोना की एंटीबॉडीज़ डेवलप हो गई हैं। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए मैं अपना प्लाज़्मा डोनेट करूंगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

सीएम चौहान ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों की जल्द पहचान तथा उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना ही बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है. इसके लिए प्रदेश में जांच की क्षमता बढ़ानी होगी. उन्होंने प्रदेश में प्रतिदिन 20,000 जांच की क्षमता विकसित करने के निर्देश दिए.
चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा के दौरान संभागवार मृत्यु दर, उसके कारणों तथा बचाव की प्रभावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. उन्होंने जागरूकता अभियान को विस्तार देने, घर पर पृथक-वास को प्रोत्साहित करने और प्लाज्मा थैरेपी को बढ़ावा देने की आवश्यकता बतायी.

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : मृतक की पत्नी के बारे मे अश्लील बाते करने पर हुआ था विवाद, दोस्तो ने नशाखोरी में कर दी हत्या

सागर : मृतक की पत्नी के बारे मे अश्लील बाते करने पर हुआ था विवाद,  दोस्तो ने नशाखोरी में कर दी हत्या

★ आरटीओ कार्यालय के पास मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त कर अंधेकत्ल का खुलासा 


सागर। सागर में आरटीओ कार्यालय के पास हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर लिया है। मृतक की दोस्तो ने ही शराब के नशे में हत्या की थी। आरोपियों का मृतक की पत्नी के बारे में अश्लील बातें करने पर हुआ था झगड़ा। DSP अमृता दिवाकर और थाना प्रभारी जे पी ठाकुर  ने आज मीडिया के सामने पूरा  खुलासा किया।

पुलिस के मुताबि क थाना सिविल लाईन सागर में  एक अगस्त को को आरटीओ कार्यालय सागर के पास एक अज्ञात व्यक्तिकी लाश मिली  थी।  लाश की शिनाख्त नंदकिशोर उर्फ टंउआ पिता भगवानदास अहिरवार उग्र 30 साल निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर के रूप में शिनाख्त हुई । विवेचना के मृतक के मोबाईल की कॉल डिटेल की सीडीआर प्राप्त कर आखरी दिनांक को देखने वाले लोगों से पूछताछ की गई । जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक नंदकिशोर दिनांक 29.07.2020 को दो दोस्तों के साथ घर पर शराब पीकर खाना खाकर मोटर साईकिल प्लेटिना से घूमने गया था । जो संदेहीयों से पूछताछ की गई जो दौरान विवेचना के गोविंद यादव पथरिया जाट एवं जित्तु उर्फ जितेन्द्र अहिरवार निवासी गुरुगोविंद सिंह वार्ड को थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इनके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि शराब पीने एवं खाना खाने के बाद यह तीनों घूमने गये थे। जो पथरिया जाट घाटी आरटीओ कार्यालय की ढलान पर जित्तू व गोविंद द्वारा टंउआ उर्फ नंदकिशोर की पत्नि के संबंध में अश्लील बातें करने पर से झगड़ा हो गया था । जिस पर गोविंद यादव और जित्तु अहिरवार ने मिलकर नंदकिशोर उर्फ टंउआ की छुरा और तलवार से मारपीट कर एवं सिर पर पत्थर पटकर हत्या कर दी थी एवं लाश को ले जाकर झाड़ियों में छिपा दिया ।
ये  दोनों साथ में मोटर साईकिल कमांक MP - 15 - MY - 6220 से बरमान चले गये थे । उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । 

सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए
★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान 


इनका काम सराहनीय रहा

उक्त अंधे कत्ल के खुलासे में निरीक्षक जे.पी.ठाकुर , उनि.कमल किशोर मौर्य सउनि बृजलाल पटेल आर .739 ब्रजेश शर्मा , आर.अमित पटेल 1373 आर .986 शरद एवं आर .1657 नौबत सिंह एवं आर .176 तूफान सिंह तथा सायवर सेल से आर .398 सौरभ पुलिस कंट्रोल रूम से उनि आर.के.एस.चौहान एवं आरक्षक चालक 1664 विकास मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गरीबों की मदद कर क्रांति दिवस मनाया शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने

गरीबों की मदद कर क्रांति दिवस मनाया शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने
सागर । क्रांति दिवस और आदिवासी दिवस पर आज शहर कांग्रेस सेवादल ने कोरोना संकट में रविवार को जारी लाकडाऊन के दौरान गरीब-निसहाय-मजदूर और आदिवासी 8 परिवारों की राशन सामग्री वितरित करके मानवता का परिचय दिया 
इस दौरान शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने उन महापुरूषों को याद किया जिन्होने भारत छोडो आंदोलन की नींव रखी और अंग्रेजों की सत्ता को हिला के रख दिया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए* 

*★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान*


विश्व आदिवासी दिवस पर दो ऐसे आदिवासी परिवारों की मदद की जो पचास साल से शहर में रहकर अपना भरण-पोषण कर रहे है।
इस दौरान शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,राकेश गुप्ता,सलीम राईन,पार्थ चाचोंदिया,आदर्श यादव,आदित्य यादव,अजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए ★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान

सागर:जिला अस्पताल के एक कर्मचारी सहित  8 नए मरीज निकले,  6 डिस्चार्ज हुए

★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान


सागर।सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज जिले में 8 नए मरीज निकले । वही छह डिस्चार्ज हुए। आज  बीएमसी में दमोह के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उधर जिले के बण्डा में मरीज के परिजनों को मौत की सूचना गलत निकली । इसके चलते परिजन और शुभचिंतक परेशान हुए। 

जिले में आज दो दो मरीज केंट और मकरोनिया में, शहर में कोतवाली रोड, गोपालगंज, बाघराज वार्ड और जिला असप्ततताल के  एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वही छह मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 790 हो गई है।  वही स्वस्थ्य मरीजो का आंकड़ा 584 हो गया।


पढ़े : एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे*

पढ़े : भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत
कोरोना पॉजिटिव मरीज के निधन की सूचना गलत निकली  

सागर जिले के बण्डा में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की खबर  परिजनों को दी गई। कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार ने बताया कि उनके मोबाइल पर सागर BMC से फोन आया जिसमें उनके पिता के निधन की जानकारी दी गई थी ।सूचना पाकर रोता बिलखता परिवार सागर BMC पहुँचा । सागर से भी कुछ रिश्तेदार पहुच गए।  जहाँ उन्होंने लाख मिन्नते की पर उनके पिता से मिलने नही दिया गया। 
कुछ देर बाद सूचना  दी गई कि  बण्डा के मरीज की नही बल्कि सागर के किसी दूसरे मरीज की मृत्यु हुई है , जिसका बण्डा से दूर-दूर तक कोई संबंध ही नही है ।  काफी देर परेशानी उठाने के बाद परिजन घर लौटे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

भोपाल: एमपी की भाजपा सरकार में कोरोना  संक्रमण  बढ़ता जा रहा है।  आज प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की रिपोर्ट के पॉजिटिव निकली। वे एक हफ्ते से कवारेंटीन थे। सोसल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद  मन्त्री  अरविंद भदौरिया, ओमप्रकाश सकलेचा और तुलसी सिलावट, मध्य प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

आयोजनो पर रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का

आयोजनो पर  रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का

★  परिवहन  मंत्री गोविंद राजपूत के फोटो वाले मास्क भी बांटे,कई बच्चे भीड़ लगाए बिना मास्क के दिखे

सागर। प्रदेश में धार्मिक -राजनीतिक आयोजनों पर पूर्णताः रोक लगी है। इसके वावजूद आयोजन हो रहे है। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होना है।  सुरखी विधानसभा में भगवान लवकुश की जयंती एवम सममान समारोह के बहाने   केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के प्रतिनिधि और  बेटे आकाश सिंह राजपूत ने मंदिरों में मुगदर बांटे,रक्षा सूत्र बंधवाए और प्रतिभाशाली बच्चो को पुरस्कार भी दिए। पूरे बाजे गाजे के साथ आयोजन में शामिल हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे*

सुरखी विधानसभा के ग्राम चकेरी , बदबदी एवं बरोदा सागर में भगवान लवकुश की जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रतिनिधि पुत्र आकाश सिंह राजपूत, भाजपा प्रबंध समिति के सदस्य एडवोकेट अर्जुन पटेल, भाजपा जैसीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलूसिह, अनिल श्रीवास्तव पीपरा आदि मौजूद रहे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मंत्री प्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत ने तीनों गांव में मंदिर के लिए मुगदर भेट किये, एवं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित करते हुए कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने रामलला के मंदिर की आधारशिला का भूमि पूजन कर दिया है आपके द्वारा भाजपा को दिया गया एक एक वोट मंदिर निर्माण में एक एक ईट का काम करेगा , आपके और हमारे परिवार के 25 सालों से घर जैसे संबंध है जो कभी नहीं टूटेंगे आपके सुख और दुख में हमारा परिवार सदैव सहभागी रहा है, क्षेत्र के विकास में  मंत्री  गोविंद सिह राजपूत कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, उपचुनाव में आप सभी का शुभ आशीर्वाद मिलेगा ।
 इस अवसर पर बहनों ने आकाश सिंह राजपूत की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर आशीर्वाद दिया, समारोह में एडवोकेट अर्जुन पटेल एवं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलूसिह ने भी संबोधित किया । समारोह का संचालन एडवोकेट अर्जुन पटेल ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ



ये रहे शामिल

चंदनसिह औरिया, शंभू दयाल पटैल पड़रई, शंकर पटेल हडा, ज्ञान सिंह पटेल बदबदी,योगेशसिह पडरई, सरपंच मोतीलाल जैन, कुशवाहा युवा महासभा के अध्यक्ष राजेश पटेल सागर, कनई पहलवान सागर, पूर्व सरपंच भैयाराम पटेल ,पंडित गुड्डा शुक्ला, बरोदा सागर गांव के सरपंच प्रहलाद कुर्मी, कृष्ण कुमार पटेल बरोदा, श्री राम पटेल चकेरी ,लखन पटेल ,मोती पटैल घूंघर, आदि शामिल हुए ।

ज्ञात रहे  सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मन्त्री राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत और सुरखी विधानसभा के भाजपा प्रभारी पूर्व विधायक भानू राणा आदि संक्रमित हो चुके है। जिले में 790 मरीज कोरोना पॉजिटिव  निकले है। अभी तक 39 कि मौत हो चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ

विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ


भोपाल। कमलनाथ ने आज विश्व आदिवासी दिवस पर टेली कान्फ्रैंस के जरिये आदिवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे सामने एक चुनौती है कि किस तरह हम हमारे आदिवासी भाइयों को आगे लाएं उनके जीवन में परिवर्तन आये ।,हमारे बुजुर्ग आदिवासियों ने तो जंगल में रहते हुए लंगोटी में भी जीवन काट लिया लेकिन आज का जो नौजवान आदिवासी है उसके सामने एक नया आकाश  है उसे सड़़क चाहिए उसे बिजली चाहिए उसे रोजगार के अवसर चाहिए उसे मुख्यधारा चाहिये ।
नाथ ने कहा कि मेरी सरकार ने कोशिश की हमारे आदिवासी समाज की जो गहरी से गहरी सांस्कृतिक धाराएं हैं उनको मैं संरक्षित करूं ।इसीलिए हमारी सरकार ने 9 अगस्त को शासकीय छुट्टी की घोषणा की और आस्ठान योजना को सामने लाए ।हमने पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष के रूप में घोषित किया तथा पहली बार गोंडी भाषा को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया। हम आदिवासी समाज के लिए काम करने वाले बुद्धिजीवियों के माध्यम से गोंडी भाषा के शब्दकोश को सामने लाए। हमने कोशिश की कि आदिवासी समाज के जिन लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाई है उन महान नेताओं के भी स्मारक हों। हमने तय किया आदिवासी समाज के देव स्थानों का संरक्षण सरकार करे। हमने साहूकारी प्रथा को समाप्त किया और सरकार की तरफ से व्यवस्था की कि आकस्मिक ऋण की जरूरत जिन आदिवासियों को पड़ती है उन्हें 10 हजार तक का ऋण सरकार की ओर से प्राप्त हो । 
मै आपको बधाई देता हूं कि आज विश्व आदिवासी दिवस के साथ ही  अगस्त क्रांति दिवस भी है ।जब हमारे क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB




वेबसाईट


आज हम कह सकते हैं कि किस तरह से इस आंदोलन ने देश के सभी समाजों को और पूरे भारत को एक माला में पिरो दिया था।जहां भगत सिंह,चंद्र शेखर आजाद और राजगुरु जैसे क्रांतिकारी थे वहीं टंट्या भील और बिरसा मुंडा जैसे हमारे आदिवासी भाई भी हंसते हंसते भारत माता के लिये कुर्वान हुये। एक तरफ महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू बहादुर शास्त्री और मौलाना अबुल कलाम आजाद सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महान नेता थे तो वही दूसरी तरफ जगजीवन राम जैसे नेता भी थे जो समाज के सबसे पिछड़े वर्ग की तरफ से जनता का नेतृत्व करने के लिए सामने आए थे।
कमलनाथ ने दिवंगत आदिवासी नेता मनमोहन शाह बट्टी को श्रृद्धांजलि अर्पित की और दुख व्यक्त किया कि सरकार ने अंतिम संस्कार के लिये उनके पार्थिव शरीर को गांव ले जाने की अनुमति नहीं दी।वे बड़े सामाजिक कार्यकर्ता थे,उनका अंतिम संस्कार आदिवासी विधिविधान से होता तो परिजनों और उनके अनुयायियों को सांत्वना होती।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ......

*ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़*

कार्यक्रम में विमर्ष की शुरूआत करते हुए विधायक हीरालाल अलावा ने वन अधिकार कानून के पट्टे न देने में शिवराज सरकार की आलोचना की और कहा कि पांचवीं अनुसूची के मानदंडों का खुला उल्लंघन हो रहा है ।अलावा ने आदिवासी भाषाओं और बोलियों के संरक्षण की मांग की।पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मारकाम ने माना कि पहली बार कमलनाथ सरकार ने आदिवासी समाज की संरचना को समझा और ताकत दी,जबकि भाजपा ने जनजाति के नाम पर आदिवासी समाज में फूट डालने की कोशिश की।टेली कान्फ्रेंस में फुंदर लाल सिंह मार्को, विजय राधवेंद्र सिंह, भूपेंद्र  ,ओमकार सिंह मरकाम, नारायण सिंह पट्टा, डॉ अशोक मर्सकोले ,संजय ऊईके ,अरुण सिंह का कोरिया सुनील उईके ,कमलेश प्रताप शाह, ब्रह्मा भलावी, धर्म सिंह सिरसा, झूमा सोलंकी, बाला बच्चन ,चंद्रभागा किराड़े, कलावती भूरिया, कांतिलाल भूरिया, वीर सिंह भूरिया, बाल सिंह मीणा, प्रताप ग्रेवाल ,उमंग सिंगार ,सुरेंद्र सिंह बघेल, हीरा अलावा, पांची लाल मीणा, हर्ष विजय गहलोत आदि विधायक एवं नेता शामिल थे। ।कार्यक्रम को पूर्व  विधान सभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने संचालित किया तथा कांग्रेस आईटी विभाग ने तकनीकि सहयोग दिय।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive