बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना के तहत बिलमाफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए मंत्री गोविंद राजपूत ने

मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना के तहत बिलमाफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए  मंत्री गोविंद राजपूत ने

★ 33 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को 14 करोड़ रूपये के बिल माफ

सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विद्युत बिल में राहत योजना-2022 के अंतर्गत एक किलोवाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्षन पर 31 अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया वसूली के कोरोना काल के विद्युत बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। श्री राजपूत ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 33 हजार से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 13 करोड़ 86 लाख रूपये के विद्युत बिल माफ किए गए है।

मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने मंच से प्रतीकस्वरूप कुछ हितग्राहियों को बिलमाफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। इनमें श्री बहादुर सिंह पिता नन्हेलाल ठाकुर ग्राम करैया एक लाख 440 रूपये, श्री अरविन्द पिता श्री रामषंकर सिरोठिया ग्राम सरखड़ी को 36 हजार 886 रूपये, श्री कमलेष सेन ग्राम सरखड़ी को 22 हजार 906 रूपये, श्री पंचे पिता बिहारी आदिवासी ग्राम सूखा को 23 हजार 101 रूपये, श्रीराम दुबे ग्राम सूखा को 10 हजार 588, रामवती मिश्रा ग्राम सरखड़ी को 19 हजार 447, श्री सुहागरानी अहिरवार ग्राम अगरिया को 14 हजार 49 रूपये, श्री लखनलाल कुर्मी ग्राम बांसा 17 हजार, श्री करोड़ी ग्राम अगरिया 22 हजार 254, श्री लीलाधर ग्राम सरखड़ी को 11 हजार 647, श्री कुंवरसींग ग्राम खजुरिया को 14 हजार 237 रूपये आदि शामिल है।


आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के रोजगार, काम धंधे प्रभावित हुए थे। इससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। लोग बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे थे। राज्य सरकार ने आम लोगों की समस्याआें को समझा और राषि की वसूली को कोरोना काल में राहत देने के लिए स्थगित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 के अंतर्गत राषि माफ की गई है। उन्होंने बताया कि यदि आपके द्वारा समाधान योजना-2021 के अंतर्गत उपरोक्त राषि के विरूद्ध राषि का भुगतान किया गया है, तो उक्त राषि आगामी बिलों में समायोजित की जाएगी।

श्री राजपूत ने कहा कि आगामी समय में क्षेत्र को लोगों के नेत्ररोग के निराकरण के लिए षिविर लगाए जाएंगे। उनके मोतियाबिंद के ऑपरेषन निःषुल्क किए जाएंगे। चष्मे भी निःषुल्क दिए जाएंगे। रोगियों के भोजन एवं रूकने की व्यवस्था भी मुफ्त रहेगी।

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जैसीनगर में 13 मई को और जनपद राहतगढ़ में 11 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लोगां से अनुरोध किया है कि कन्याओं को विवाह हेतु पंजीयन के लिए अपनी ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत में संपर्क करें। मध्यप्रदेष सरकार बेटियों के विवाह पर 55 हजार रूपये की राषि खर्च करेगी।

कन्या का मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना अनिवार्य है। कन्या की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल से उपर होना चाहिए।  राजस्व मंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों में हमें  इसी तरह कार्य करना है, जैसे कि हमारे घर का ही आयोजन हो। राजस्व मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जैसीनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों को डस्टबिन बाक्स (कचरा बॉक्स) वितरित किए। उन्होंने ग्रामों को साफ-स्वच्छ बनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जहां साफ-सफाई रहती है, वहां लोग कम बीमार पड़ते है। उन्होंने जैसीनगर के विभिन्न पंचायतों में तालाब एवं अन्य कार्यों के लिए 2 करोड़ 43 लाख रूपये की राषि स्वीकृति दी।  

इस अवसर पर मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुविभागीय अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक किलोवाट तक के 33 हजार 33 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 13 करोड़ 86 लाख रूपये के विद्युत बिल माफ किए गए है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, जनपद सीईओ श्री खरे सहित अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।



Share:

MP : महिला TI को लोकायुक्त पुलिस ने 29 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा★ थाना प्रभारी हर महीने लेती थी 20 हजार रुपये रिश्वत ,सट्टा खिलवाने के एवज में

MP : महिला TI को लोकायुक्त पुलिस ने  29 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
★ थाना प्रभारी हर महीने लेती थी 20 हजार रुपये रिश्वत ,सट्टा खिलवाने के एवज में 


उज्जैन । उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने आगर मालवा जिले की कानड़ थाना प्रभारी को 29 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीआई शिकायतकर्ता पर दबाव बनाकर उससे सट्टा खिलवाती थी और बदले में हर महीने 20 हजार रुपये रिश्वत लेती थी।



आगर मालवा में लोकायुक्त ने थाना प्रभारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आगर मालवा जिले के कानड़ निवासी रितेश राठौर ने 11 अप्रैल को अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर थाना प्रभारी के रिश्वत लेने की शिकायत की थी। आवेदक ने थाना प्रभारी मुन्नी परिहार पर दबाव बनाकर सट्टा चलवाने का आरोप लगाया था। वहीं, सट्टा चलाने के एवज में टीआई हर महीने 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले रही थी।



आवेदक की शिकायत पर कार्रवाई करते सोमवार को DSP राजकुमार शराफ़ के नेतृत्व में टीम का का गठन कर टीआई को ट्रैप किया गया। लोकायुक्त उज्जैन DSP सुनील तालान, TI राजेंद्र वर्मा आरक्षक संजय पटेल, सुनील परसाई, नीरज राठौर ने थाना कानड़ में टीआई मुन्नी परिहार को आवेदक से 29 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। 



20 हजार रुपये लेती थी हर महीने TI

TI मुन्नी परिहार ने आवेदक से पिछले महीने के बाकी 9 हज़ार रुपये और चालू महीने के बीस हज़ार रुपये के हिसाब से कुल 29 हज़ार रुपये की मांग की गयी थी। आवेदक के अनुसार उसे कोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुकसान होने से उसने 2021 में सट्टा चलाया था, जिसका TI मुन्नी परिहार हर महीने 20 हज़ार रुपये लेती थी। अब सट्टा नहीं खिलाना चाहता था, लेकिन TI दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही थी और रिश्वत के रूप में हर महीने 20 हज़ार रुपये की मांग कर रही थी।


Share:

श्री भूतेश्वर मंदिर का होगा ऐतिहासिक पुनरुद्धार ,श्री सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा मंदिर का विस्तार


श्री भूतेश्वर मंदिर का होगा ऐतिहासिक पुनरुद्धार ,श्री सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा मंदिर का विस्तार

सागर।  श्री देव भूतेश्वर मंदिर ट्रस्ट सागर द्वारा शहर के लगभग 1300 वर्ष पुराने श्री
भूतेश्वर मंदिर का पुनरूद्धार का संकल्प लिया गया है । 5.5 एकड़ के विस्तृत प्रांगण में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के पुनरूद्धार कार्यक्रम का भूमि पूजन 6 मई 2022 को श्री आदि शंकराचार्य जी जयंती पर होगा।


श्री भूतेश्वर देव स्थानम् ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र पाठक और सहयोगी जगन्नाथ  गुरैया प्रमेन्द्र गोलू रिछारिया ,कैलाश देवलिया आदि ने इस सम्बंध में  पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि और अन्य त्योहारों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। कई दफा परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। उसके मद्देनजर इसका विस्तार किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर के प्रांगण में मंदिर से जुड़े परमहंस मस्तराम जी की 500 वर्ष पुरानी समाधि स्थल , ऐतिहासिक बावड़ी सहित माँ अन्नपूर्णा जी मंदिर, माँ ,हरसिद्धि देवी जी, राधा-कृष्ण मंदिर, शनिदेव मंदिर एवं श्री राम दरबार जी के मंदिर स्थित हैं। इसके अलावा संत श्री दादा फथई बाबा एवं श्री दादा बजदास जी महराज की समाधि स्थल भी मंदिर प्रांगण को आध्यात्मिक ऊर्जा दे रहे हैं ।
   ★ मंदिर परिसर में कई दशकों से चल रहा है लगातार कीर्त्तन



उन्होंने कहा कि मदिर के पुनरूद्धार संकलप में शहर के प्रत्येक जनमानस की भागीदार सुनिश्चित हो सके हम इस ओर प्रयासरत हैं तथा इस नव निर्माण संकल्प को 2025-26 तक पूर्ण करने के लिए भी संकल्पित हैं । मंदिर के पुनरूद्धार के साथ ही प्रांगण में नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका, उद्यान, सभागार सहित अन्य सुविधायें भी विकसित की जाएँगी । उल्लेखनीय है कि इस विहंगम संकल्प को पूरा करने में सभी सनातनी-बंधुओं से सहयोग की अपेक्षा ।

Share:

सीएम शिवराज सिंह पेयजल को लेकर जताई चिंता, सुबह बुलाई बैठक★ CM ने कहा कि भीषण गर्मी में पीने के पानी के संकट से जूझना न पड़े, इसके लिए हर संभव कोशिश की जाए

सीएम शिवराज सिंह पेयजल को लेकर जताई चिंता, सुबह बुलाई बैठक
★ CM ने  कहा कि भीषण गर्मी में पीने के पानी के संकट से जूझना न पड़े, इसके लिए हर संभव कोशिश की जाए.

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज निवास पर सुबह 6.30 बजे पीएचई विभाग की बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेयजल की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आने वाले गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल और पानी की सुचारू सप्लाई को लेकर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फील्ड में पेयजल की स्थिति में सुधार की जरूरत है। नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वोल्टेज की प्रॉब्लम के कारण पानी नही दें पाना चिंताजनक है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विद्युत विभाग से समन्वय कर जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएम श्री चौहान ने कहा कि मेरे मन में तकलीफ है कि लोगों को पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है, यह आपकी डयूटी है यदि कोई समस्या हो तो समय पर अवगत कराए। जितना इंफ़्रा बना हो उसका उपयोग कर पानी दें। जहाँ आवश्यक हो पानी का परिवहन कराएं।इस टीम की ड्यूटी है कि पानी हर घर में उपलब्ध हो


मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याग्रस्त इलाकों में अस्थाई और स्थायी समाधान के प्रयास किये जायें। जल जीवन मिशन की योजनाओं का आकलन कर कार्य मे और तेजी लाएं। ग्राउंड लेवल तक अमले को अलर्ट मोड पर रखें। अमले की और जरूरत है तो आवश्यकतानुसार पूर्ति करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि लो प्रेशर बिजली के कारण टंकियों में पानी नहीं भर पाने  जैसी समस्याओं और गैप्स को चिन्हित कर तत्काल समाधान किया जाए। सीएम श्री चौहान ने कहा कि अधिकारीगण मैदानी स्तर की केवल अच्छी पिक्चर ही नहीं दिखाएं बल्कि समस्याओं की भी जानकारी भी दें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समस्याओं का समाधान करना और आवश्यक समन्वय कर हल निकालना हमारी जिम्मेदारी भी है और धर्म भी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप इन निर्देशों पर पूरा वर्क आउट करें, एक्शन प्लान तैयार कर आज शाम तक मेरे समक्ष रखें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज शाम की बैठक में ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, ऊर्जा विकास के प्रमुख अधिकारी भी पूरा वर्क आउट कर आएं।
Share:

सीएम शिवराज सिंह ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा, वेक्सीनेशन को बढाने के दिये निःर्देश

सीएम शिवराज सिंह ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा, वेक्सीनेशन को बढाने के दिये निःर्देश
भोपाल । मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मंत्रालय में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री Dr Prabhuram Choudhary, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री Vishvas Kailash Sarang एवं विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण की गति बढ़ाएं। जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं उन पर नजर रखें। लोगों को जागरूक करें। अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।मध्यप्रदेश में स्थिति सामान्य है, 52 में से 48 जिलों में एक भी प्रकरण नहीं है।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कृषक रईस सिंह के मामले में दोषी मत्स्य विभाग के कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए ★ नवोदय विद्यालय में छात्रों के विवाद पर भी संज्ञान लिया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कृषक रईस सिंह के मामले में दोषी मत्स्य विभाग के कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई के  आदेश दिए  
★ नवोदय विद्यालय में छात्रों के विवाद पर भी संज्ञान लिया

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र से संबंधित दो सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत समस्या का निराकरण करने के आदेश दिए हैं।
मालथौन विकासखंड के बिदवासन ग्राम के कृषक रईस सिंह राजपूत की समस्या मत्स्य विभाग से संबंधित थी। मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने आज प्रातः पीड़ित किसान से दूरभाष पर समस्या की जानकारी ली और मत्स्य विभाग के  अधिकारियों को आदेश दिए कि पीड़ित रईस सिंह राजपूत के प्रकरण में मत्स्य विभाग के जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाए जाएं उन पर तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित कृषक की  समस्या का शीघ्र व स्थाई समाधान किया जाए। 




खुरई के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट की सूचना को गंभीरता से लेते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एसडीओपी तथा विद्यालय के सक्षम अधिकारी से चर्चा की है। मंत्री जी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मारपीट के घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जाँच करें और यदि रैगिंग आदि के तथ्य मिलते हैं तो प्रभावी कार्यवाही करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि रैगिंग जैसे अभिशापों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि ये शिक्षा के स्वस्थ वातावरण को दूषित करती है। आवासीय विद्यालय व छात्रावास में सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों के बीच परस्पर सहयोग व प्रोत्साहन का रचनात्मक वातावरण होना चाहिए ताकि सभी बच्चे शिक्षा के अवसरों का निर्भय होकर लाभ ले सकें।


Share:

IMA सागर द्वारा हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग पर संगोष्ठी आयोजित


IMA सागर द्वारा हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग पर संगोष्ठी आयोजित
सागर । IMA के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें भोपाल शहर के सुप्रसिद्ध हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन चित्तावार एवम सुविख्यात रिप्रोडक्टिव मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. प्रिया भावे चित्तावार ने व्याख्यान लिए ।   जिसमे डॉ सचिन चित्तावार ने थाइरॉइड की गाँठ और उसकी जटिलताओं  पर प्रकाश डाला और यह बताया कि इसकी सही विवेचना करना अत्यावश्यक है ताकि अनावश्यक आपरेशन से बचा जा सके एवम किस प्रकार से कैंसर को पहचाना जाए।
वहीं डॉ प्रिया भावे चित्तावार ने पुरुषों में निःसन्तानता के विषय पर गहनता से चर्चा की , यह एक दुर्लक्ष्य किया हुआ क्षेत्र है जबकि सही विवेचना करने पर इसके अभुतपूर्व परिणाम प्राप्त होते हैं ।

कार्यक्रम में IMA प्रेसिडेंट डॉ राजेन्द्र चउदा ने दोनों स्पीकर्स का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवम संचालन प्रोफ़ेसर डॉ सर्वेश जैन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डॉ पी. एस. चौहान , डॉ अमित राज वर्मा ,डॉ मंजू खान एवम डॉ. निधि मिश्रा चेयरपर्सन रहे । इस कार्यक्रम में शहर के  IMA के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
Share:

SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त

SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त


सागर 24 अप्रैल 2022। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा सागर जिले को भू माफिया मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी परिपेक्ष में आज बिना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर में 28 हेक्टेयर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंपा गया अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से भू माफियाओं से 28 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को अपना कब्जा सौंपा गया।

डॉ गौर केंद्रीय विवि: 30वाँ दीक्षांत समारोह 26 अप्रेल को ★ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलाकार व सांसद मनोज तिवारी होंगे विशिष्ट अतिथि


 उन्होंने बताया कि उक्त जमीन की कीमत प्रारंभिक तौर पर लगभग  6 करोड़ से अधिक आंकी गई है अनुविभागीय अधिकारी  श्री सिंह ने बताया कि वन भूमि पर शिवचरण प्रेम नारायणकुख्यात बदमाश आरोपी,देवी सिंह भरत सिंह यादव,, बुंदेल सिंह राजेश सिंह का कब्जा था उक्त  भूमि से कबजा हटाते हुए वन विभाग को सौपी गयी।

 सागर पुलिस जोन : पुलिस ने योजना बनाकर पकड़ा वषों से फरार आरोपियो को, एक ही दिन में 741 से अधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी किये गिरफ्तार★ सागर में एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

ग्राम पंचायत हड़ली को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, ★ प्रधानमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये, ★ पधानमंत्री का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा  बीना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर एवं कंजिया का निरीक्षण किया गया था और राजस्व विभाग पुलिस विभाग निगम विभाग को निर्देशित किया गया था कि संपूर्ण  भूमि पर से अतिक्रमण हटाते हुए सीमांकन कराएं और उक्त निर्देश  के तत्काल पश्चात ही अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत सिंह सुमनएसडीओ फॉरेस्ट के द्वारा अपने दल के साथ कार्रवाई की गई।


लहसुन के नही मिल रहे दाम, किसानों ने की खेती से तौबा ★ खेत मे ही किसान ने कान पकड़े और उठक बैठक लगाई और कहा नही करेंगे लहसुन की खेती.... ★ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


तीर्थ यात्रा कराने के बहाने शिवराज की श्रवण कुमार बनने की कोशिश .... ★ ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़


साप्ताहिक राशिफल : 25 अप्रैल से 1 मई तक★ पण्डित अनिल पांडेय

Share:

Archive