Sagar: गर्मी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव : अब सुबह 7:30 से खुलेंगे
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
Sagar: गर्मी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव : अब सुबह 7:30 से खुलेंगे
आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी आयोजित : दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की फोटो हुई प्रदर्शित
आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी आयोजित : दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की फोटो हुई प्रदर्शित
तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल, 2025
नई दिल्ली : रोसिया सेगोदन्या मीडिया समूह और स्पुतनिक हब द्वारा आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी ( THE ANDREI STENIN
INTERNATIONAL PRESS PHOTO CONTEST) आयोजित की गई। नई दिल्ली के एआईएफएसीएस गैलरी में आयोजित आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी के 11वें संस्करण में दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य संपादक ऋषभ गुलाटी, आंद्रेई स्टेनिन अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता के कार्यकारी निदेशक एलेक्जेंडर श्टोल भी मौजूद रहे। इसके साथ उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता के विजेता प्रतिम पाल, अर्पण, दीपायन बसु, कौशिक दत्ता और राजिंदर पांडे मौजूद रहे। आंद्रेई स्टेनिन इंटरनेशनल प्रेस फोटो प्रतियोगिता युवा फोटो पत्रकारों के काम का विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मंच है जहां पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है।
36 देशों की 02 हजार से अधिक तस्वीरें
2024 में 36 देशों से लगभग 2000 प्रविष्टियां आईं । 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से यह प्रतियोगिता मॉस्को, केप टाउन, बुडापेस्ट, मैड्रिड, नई दिल्ली, शारजाह, बेलग्रेड, न्यूयॉर्क, अंकारा, ब्यूनस आयर्स और अन्य शहरों सहित दुनिया भर में प्रदर्शित हो रही है। नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में तस्वीरों का एक आकर्षक संग्रह प्रदर्शित किया गया, जिसमें दुनिया भर की शक्तिशाली और रोचक कहानियों को उजागर किया गया, जिसमें संस्कृति, संघर्ष और विजय के क्षण कैद किए गए।
2014 से प्रदर्शनी की शुरुआत
प्रतियोगिता की शुरुआत 22 दिसंबर, 2014 को रोसिया सेगोदन्या अंतर्राष्ट्रीय सूचना एजेंसी द्वारा यूनेस्को के लिए रूसी संघ के आयोग के तत्वावधान में की गई थी। प्रतियोगिता का नाम आंद्रेई स्टेनिन के नाम पर रखा गया है, जो रोसिया सेगोदन्या के विशेष फोटो पत्रकार थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। 2014 में इसकी शुरुआत से ही भारतीय फ़ोटोग्राफ़र इस प्रतियोगिता के विजेताओं में शामिल रहे हैं। विदेशी देशों से प्रविष्टियों की संख्या के मामले में भारत का रिकॉर्ड है।
Sagar: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने आदेश किया जारी
Sagar: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने आदेश किया जारी
तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025
सागर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रशाशन अब स्कूलों के समय का बदलाव कर रहा है। सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदला दिया है। लेकिन परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।
यह रहा आदेश :
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ग्रीष्म ऋतु के तापमान में वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन समय परिवर्तन के संबंध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित किये जाते है :
▪️समस्त शासकीय/अशासकीय/ नवोदय विद्यालय / सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक शाला समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 तक किया जाता है।
▪️ दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों का समय यथावत रहेगा।
______________
यह भी पढ़े : डा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
______________
परीक्षाओं और मूल्यांकन का समय रहेगा यथावत
आदेश के अनुसार :
▪️परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार रहेगा।
▪️ मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर सम्पादित होगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
डा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
डा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025
सागर . डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 पृथ्वी एवं वायुमंडलीय विज्ञान में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.) में 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित 40वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति तथा म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी),भोपाल के महानिदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार उनके शोध विषय "बाबीना क्षेत्र, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश के ग्रेनाइट/गनीस की भू-रासायनिक (जीओकेमिस्ट्री) और उत्पत्ति (पेट्रोजेनेसिस)" पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया. यह पुरस्कार अमन के भूविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है.
इस सम्मानजनक उपलब्धि पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता, अपने पर्यवेक्षक, वरिष्ठ प्रोफेसर हरेल थॉमस के समर्थन और मार्गदर्शन, विभाग के समस्त शिक्षकों तथा अपने माता-पिता श्रीमती ममता सोनी और अशोक सोनी को दिया. यह पुरस्कार न केवल अमन के लिए बल्कि डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के शोध समुदाय के लिए भी एक उपलब्धि है. प्रो. हरेल थॉमस (पर्यवेक्षक), विभागीय भूविज्ञान के संकाय ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
_______________
परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में
परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस
▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में
तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025
सागर : शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय में चल रही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा के दौरान वीक्षकों को चकमा देते हुए मोबाइल लेकर परीक्षा हाल में पहुंचे एक परीक्षार्थी को उसकी होशियारी उस समय महंगी पड़ गई जब हाल में मौजूद वीक्षक की सजगता से उसे मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन में इन दिनों महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा में नकल एवं अनुचित सामग्री के उपयोग रोकने को लेकर परीक्षार्थियों को जारी निर्देशों तथा परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले सख़्त जांच एवं परीक्षण के बावजूद कतिपय चालाक किस्म के परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामग्री लेकर परीक्षा हाल में पहुंच तो रहे हैं लेकिन वीक्षकोंं की पैनी नजर से उनका बचना मुश्किल हो रहा है।
मोबाइल फोन लेकर पहुंचा परीक्षार्थी अंदर
ऐसा ही एक वाकया सोमवार को प्रातःकालीन पारी में बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान सामने आया। परीक्षा हाल में भौतिक शास्त्र के परीक्षार्थी द्वारा वीक्षकों की नजर बचाकर मोबाइल से नकल करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन हाल में मौजूद वीक्षक की सजकता से वह बच नहीं सका और मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
नकलची परीक्षार्थी को परीक्षा प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उसका मोबाइल जप्त करते हुए यूएफएम प्रकरण बनाकर परीक्षार्थी के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है।
सख्ती से चैकिंग करे परीक्षार्थियों की
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वह अपने साथ बैग, पर्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, क्लिपबोर्ड, स्टेशनरी बैग, लिखित या छपी सामग्री, पान- गुटका आदि साथ लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम की कार्यवाही कर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को स्वयं की फोटो युक्त प्रवेश पत्र व कोई एक परिचय पत्र लाना अनिवार्य है जिसके बिना भी परीक्षा भवन में प्रवेश से वंचित किया जा सकेगा।
_______________
न्यायालयीन प्रक्रिया को ई-प्रक्रिया के द्वारा बनाएं डिजिटल : न्याय में देरी समाज में असंतोष पैदा करता है, अत: न्याय में देरी ना करे : मुख्य न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैथ ▪️मालथोन सिविल न्यायालय भवन का लोकार्पण
न्यायालयीन प्रक्रिया को ई-प्रक्रिया के द्वारा बनाएं डिजिटल : न्याय में देरी समाज में असंतोष पैदा करता है, अत: न्याय में देरी ना करे : मुख्य न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैथ
▪️मालथोन सिविल न्यायालय भवन का लोकार्पण
_______________

















