4.26 करोड़ की लागत से सिंगपुर-बरोदिया बामन- तलापार मार्ग बनेगा : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भूमिपूजन किया
तीनबत्ती न्यूज :06 जून, 2025
सिंगपुर(खुरई)। पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक खुरई भूपेन्द्र सिंह ने यहा 4.26 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे सिंगपुर मार्ग से बरोदिया बामन- तलापार तक के 3.5 किमी लंबे सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों पहुंच विहीन गांवों को अच्छे सड़क मार्गों से जोड़ने पर विशेष रूप से काम किया है।
___________
देखने क्लिक करे : मोबाइल फोन को हैकिंग से बचाने के बताये मध्यप्रदेश पुलिस ने उपाय
_________
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस मौके पर जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत 7 लाख की लागत से सिंगपुर में तालाब निर्माण, बरोदिया बामन में 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, 3.75 की लागत से सिंगपुर में सामुदायिक भवन निर्माण तथा ग्राम पंचायत नगदा में 3.75 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं मूलतः किसान हूं। किसानों की जरूरतें और परेशानियों को समझता हूं। किसानों को यदि पानी पर्याप्त मिले तो वे धरती से कई गुना उपज निकालने का हुनर रखते हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत कराई गई बीना नदी परियोजना आज पूर्णता की ओर है और यह खुरई विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा बन कर सामने आएगी। बीना नदी परियोजना को लाने और क्रियान्वयन की स्थिति तक लाने के लिए जो परिश्रम व त्याग लगाया गया है वह बड़ा ही कठिन था।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई की आर्थिक स्थिति कृषि केंद्रित है इसलिए कृषि के क्षेत्र में वह सब हमने किया जो संभव है। प्रदेश में एक कृषि महाविद्यालय खोला गया जो खुरई के लिए स्वीकृत कराया गया। सुनैटी ग्राम में 70 एकड़ भूमि स्वीकृत कराई गई जिसमें कृषि महाविद्यालय बन रहा है। वहां के वैज्ञानिक नई खोजों और शोधों से कृषि को उन्नत और लाभकारी बनाएंगे जिसका सबसे पहला फायदा खुरई के किसानों को होगा। बिजली की सप्लाई खुरई में बेहतर हो इसके लिए विद्युत विभाग का डिवीजनल कार्यालय ही खुरई में स्थापित कराया जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि खुरई में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बहुत विस्तार हुआ है। आज सौ बिस्तरों का अस्पताल बन गया जिसमें सभी आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता है। ईश्वर ने चाहा तो इसे मेडीकल कालेज बनाने का काम भी आगे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास का भी रास्ता हैं। सड़कों से शिक्षा और समृद्धि के द्वार खोलती हैं। पिछले सात आठ सालों में क्षेत्र में जहां भी सड़कों की परेशानी बताई वहां सड़कें बनाई जा चुकी हैं। जो रह गईं या पुरानी हो गई उन सभी को बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 55 हजार प्रधानमंत्री आवास बन चुके, हजारों आवासीय पट्टे भी बिल्कुल मुफ्त दिए गए। यह सिलसिला आगे भी चलेगा। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक विकास खुरई में हुआ है यह सभी स्वीकार करते हैं। हम सभी मिलकर इस विकास यात्रा को आगे भी जारी रखेंगे।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार, हेमचंद बजाज, सुनील जैन, अरूण कुमार, प्रमोद कुमार, पं.श्री केशव प्रसाद तिवारी, रघुवीर सिंह ठाकुर, सीताराम सिंह ठाकुर, रघुराज सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, धन्नालाल साहू, काशीराम साहू, थान सिंह राजपूत, अवनीश जैन, पं. श्री रामनारायण रावत, गोविन्द सिंह राजपूत सिंगपुर, मेहरवान सिंह राजपूत, हुकुम सिंह राजपूत, विशाल सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष संगीता उपेन्द्र सिंह राजपूत, उत्तम अहिरवार सरपंच, शिशुपाल सिंह राजपूत, रामपाल सिंह राजपूत, पूर्व जनपद सदस्य बालकिशन चढ़ार, पूर्व जनपद सदस्य रामचंद्र अहिरवार, जितेन्द्र सिंह धनौरा, पूर्व अध्यक्ष सौभाग्य सिंह धनोरा, रामदेवी अहिरवार सरपंच ,महेश लोधी खैरा, ऋषि व्यास सरपंच खैरा, बसंत सत्संगी, राहुल बहारपुर, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, इमरत सिंह असौली, भगत सिंह आसौली, सुरेश सरपंच आसौली, अक्षय जैन असौली, रघुराज सिंह ठाकुर दुगाहा, राजाभाई ठाकुर, संग्राम सिंह राजपूत, अशोक सिंह राजपूत, लव कुमार राजपूत, प्रहलाद राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्राम जन उपस्थित रहे।
______________
____________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________