सीएम डॉ. यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण,
______________
सीएम डॉ. यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण,
______________
SAGAR : जिले में अब तक 350 से अधिक जर्जर भवन गिराए गए : एक दिन में 50 से अधिक स्कूल और अन्य जर्जर भवन गिराए
▪️जर्जर क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना दे जिलेवासी : कलेक्टर
तीनबत्ती न्यूज : 28 जून 2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विगत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में कोई भी स्कूल भवन सहित अन्य भवन क्षतिग्रस्त जर्जर नहीं हो इस हेतु तत्काल कार्रवाई करें और दो दिवस में गिराने की कार्यवाही करे , निर्देश की तत्काल पश्चात जिले की सभी जर्जर स्कूल भवन एवं अन्य भवन को करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की गई। 1 दिन में लगभग 50 से अधिक स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई।
स्कूलों की जानकारी दे प्राचार्य
कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि, कोई भी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उस भवन में स्कूल संचालित नहीं होना चाहिए सभी शिक्षा अधिकारी राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी स्कूल के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त है शेष नहीं है। इसके बाद भी कोई भी घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी ,स्कूल प्रबंधन,मकान मालिक दोषी होंगे । उन्होंने कहा कि विगत वर्ष एक घटना में अनेक मासूम की मौत हुई थी यह स्थिति द्वारा निर्मित नहीं होना चाहिए । सभी स्कूल के प्राचार्य भवन को बनाने के बाद इसका प्रमाण पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिसको सूचीबद्ध कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें।
जिले भर में कार्रवाई जारी
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर सागर, रहली, खुरई, राहतगढ,़ माल्थोन, देवरी में स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई नगर निगम क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा अनेक जर्जर भवनों को जो की चिन्हित किए गए थे उनको गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों में भी यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले में 300 से अधिक भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई है एवं एक दिन में 50 से अधिक स्कूल भवन को बनाने की कार्रवाई की गई।
क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी दे
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई मकान जर्जर और क्षतिग्रस्त है तो इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम एसडीम को तत्काल दें जिससे कि उस भवन को गिराने की कार्रवाई की जा सके और सभी को सुरक्षित रखा जा सके उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
नगर निगम ने गोपालगंज में शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन तोड़ा
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित जर्जर एवं जीर्ण -शीर्ण भवनों के कारण बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण दल द्वारा जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।
______________
अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का प्राकट्य महोत्सव एवं 75 फुट ऊंची श्री सदाशिव प्रतिमा अनावरण लोकार्पण महोत्सव, 29 जून से 05 जुलाई तक
▪️सीएम डा मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2025
सागर : अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महराज ( Shri Rawatpura Sarkar ) का जन्मोत्सव सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव (Sadguru Prakatya Mahotsav) 29 जून से 05 जुलाई 2025 तक श्री रावतपुरा सरकार आश्रम, वेदांती परिसर सागर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लोक कल्याणार्थ सात दिवसीय विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे है।
पूज्य महराज जी रावत पूरा सरकार ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि सागर पुण्य भूमि है । लोक कल्याण हेतु विभिन्न आयोजन सात दिनों के लिए किए जा रहे है। सभी इसमें आमंत्रित है। इस अवसर पर महराज जी ने मीडिया कर्मियों को आशीर्वाद दिया। |
सात दिवसीय आयोजन : सीएम होंगे शामिल
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से मीडिया संयोजक विकास द्विवेदी,कार्यक्रम संयोजक श्याम गोयल और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री रावतपुरा सरकार आश्रम सागर के अखिलेश भार्गव ने मीडिया को विस्तार से सात दिवसीय आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, दोपहर 3 बजे से श्रीमद भागवत कथा और सायं 8 बजे से विविध देश-विदेश के विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
विशाल कवि सम्मेलन
30 जून को रात्रि 08 बजे से विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें प्रसिद्ध कवि राव अजातशत्रु, बुद्धि प्रकाश दाधीच, शंभू शिखर, डॉ रुचि चतुर्वेदी, योगेन्द्र शर्मा, शशि श्रेया की प्रस्तुति होगी। इसके सूत्रधार कवि सुमित ओरछा होंगे। 03 जुलाई को प्रसिद्ध बुंदेली गायिका कविता शर्मा की प्रस्तुति होंगी।
04 जुलाई 2025 को मी राज राजेश्वरी श्रीविद्या द्वादश लक्ष्यार्चन (बारह लाख अर्चन) सायं 7 बजे से किया जायेगा। 05 जुलाई को बुंदेली कलाकार जित्तू खरे की लोकरंग से ओतप्रोत प्रस्तुतियों होंगी। 05 जुलाई को अभिजित मुहूर्त में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा दोपहर 12 बजे से किया जायेगा।
भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का अनावरण : सीएम डा यादव होंगे शामिल
05 जुलाई को भगवान भोलेनाथ की विशाल 75 फिट ऊँची भगवान सदाशिव की प्रतिमा का लोकार्पण दोपहर 01 बजे किया जायेगा। इसके मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री और अध्यक्षता वी.डी. शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री वीरेन्द्र कुमार केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार), राजेंद्र शुक्ला जी उप मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव , पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सांसद श्रीमति डॉ. लता वानखेड़े , विधायकगण शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, श्री वीरेंद्र सिंह लंबरदार , बृज बिहारी पटेरिया, विधायक श्रीमति निर्मला सप्रे , महापौर श्रीमति संगीता तिवारी होंगी।
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट सभी श्रद्धालुओं का इस दिव्य धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना के नवसृजन में स्वागत करता है।
______________
Sagar; 50 हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
▪️अधिकारी संतोष जैन का एक दिन बाद था रिटायरमेंट
______________
प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन ने विधायक शैलेंद्र जैन को दिया ज्ञापन
तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2025
सागर । विधायक कार्यालय में प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन के सदस्यों ने विधायक शैलेंद्र जैन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं आरोग्य भारती के द्वारा शासन से 6 माह के पूर्व प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों को नवीनीकरण करते हुए चिरायु मेडिकल कॉलेज में सी.पी.आर., बी.एल.एस. (बेसिक लाईफ सपोट) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। स्वास्थ्य सलाह हेतु कैंसर के लक्षणों की पहचान एवं उसके रोकथाम हेतु जागरूकता, विकलांग को चिंहित करना एवं उसे शासन द्वारा लाभ प्रदान कराना, टी.वी. एसोसिएशन के अंतर्गत टी.वी. उन्मूलन, प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य जीवन का आधार जैसे आकस्मिक दुर्घटना पर अत्यधिक रक्तश्राव को रोकना, शासन की योजना अंतर्गत 100 एवं 108 को सूचित करना, घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाना, हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना एवं तुरंत सी.पी.आर. देना, कोरोना काल में ग्रामवासियों को इन्हीं जन स्वास्थ्य रक्षकों के द्वारा शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में शासन को बृहद् सहयोग प्राप्त हुआ, जो कि पुरुष कार्यकर्ताओं के द्वारा ही संभव हो सका।
ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान से जुड़े जन स्वास्थ्य रक्षकों को प्रशिक्षित किया गया, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का लक्ष्य आपात काल परिस्थितियों में जन स्वास्थ्य रक्षक (आरोग्य मित्र) बनाने का कार्य पूर्ण करना है। जो शासन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में आपात कालीन स्थिति के लिए रिजर्व टीम होगी। आरोग्य मित्रों को प्रत्येक जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सूचीबद्ध करते हुए इन्हें पहचान पत्र प्रदान किया जाए ताकि यह निश्चित हो सके कि यह शासन की आपातकालीन स्थिति हेतु चिन्हित आयोग मित्र हैं, विधायक जैन इन्हें सूचीबद्ध कर आपातकाल टीम के लिए एवं ग्रामीण स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में जोड़ने का आश्वासन दिया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन लाल सेन, जिला सचिव महेंद्र यादव, डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ अभिजीत देशमुख, डॉ. राजेश राय, डॉ सत्येंद्र राय, सुबोध मिश्रा, डॉ आरके वर्मा, रामनारायण उपाध्याय, गजेंद्र सिंह मंडलोई, संतोष सिंह रघुवंशी, धर्मेंद्र व्यास,चंद्रकांत प्रजापति, विजय मालवीय, उदयभान सिंह लोधी, इंदर सिंह राठौर, श्रीमान सरिता देवड़ा, महेश मेवाड़ा, बलराम साहू, हयात कुरैशी, रामसहाय पाराशर, मालकराम पटेल, शिवराज सिंह, पुरुषोत्तम उपाध्याय, राजेश पांडे, बृजेश यादव, सुरेश बोहरे, दयालसिंह जादौन, राजेंद्र रिछारिया, योगेश उपाध्याय, जे एस हिंडोलिया, गिरीश शुक्ला, दशरथ पाटीदार, दीपक व्यास, रूपचंद मनेश्वर, सुशील खरे, यतीश गढ़वाल, जगदीश गुर्जर, दिलीप पटेल, रवि शर्मा, रियाज खान, गोवर्धन जी, कमल सिंह हाडा, लखन लाल सोनपुर, देवी सिंह, मनहरण अहिरवार आदि सदस्य का उपस्थित रहे।
______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...