Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम डॉ. यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण, ▪️संत श्री रवि शंकर रावतपुरा सरकार से की चर्चा

सीएम डॉ. यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण, 


▪️संत श्री रवि शंकर रावतपुरा सरकार से की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज :  28 जून 2025

सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संत श्री रवि शंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार से सौजन्य भेंट की एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सागर आगमन के संबंध में उनसे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग , नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 




कलेक्टर  संदीप जी आर ने आज पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल के साथ रावतपुरा आश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन के संबंध में सभी तैयारियां का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी एवं टेंट की एजेंसी या सुनिश्चित करेंगे कोई भी बिजली का तार खुला ना रहे और कहीं से भी करंट न हो। उन्होंने निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपैड पर भी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिसमें पेयजल, शौचालय, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं समय के पूर्व की जाए। उन्होंने कहा कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग को आवागमन की दृष्टि से साथ रखें एवं कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी भी की जावे।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री डॉ. यादव आगमन के दौरान अत्यधिक वर्षा होती है तो इसके लिए भी प्रबंध सुनिश्चित किया जाए जिससे कि कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने संत श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार से आश्रम पहुंचकर सौजन्य भेंट कर चर्चा की उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।


पुलिस अधीक्षक  विकास सहवाल ने निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल पार्किंग हेलीपैड सहित मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क मार्ग को सुचारू रूप से रखने के लिए आवश्यक प्रबंध किया जावे जहां आवश्यकता हो तत्काल बेरिकेटिंग करें। कार्यक्रम स्थल एवं अन्य जगह अतिरिक्त पुलिसवल तैनात किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर ड्रोन के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री सहवाल ने कहा कि पुलिस की रस्सा पार्टी की भी तैनाती की जाएगी।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

SAGAR : जिले में अब तक 350 से अधिक जर्जर भवन गिराए गए : एक दिन में 50 से अधिक स्कूल और अन्य जर्जर भवन गिराए ▪️जर्जर क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना दे जिलेवासी : कलेक्टर

SAGAR : जिले में अब तक 350 से अधिक जर्जर भवन गिराए गए : एक दिन में 50 से अधिक स्कूल और अन्य जर्जर भवन गिराए

▪️जर्जर क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना दे जिलेवासी : कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज :  28 जून 2025 

सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विगत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में कोई भी स्कूल भवन सहित अन्य भवन क्षतिग्रस्त जर्जर नहीं हो इस हेतु तत्काल कार्रवाई करें और दो दिवस में गिराने की कार्यवाही करे , निर्देश की तत्काल पश्चात जिले की सभी जर्जर स्कूल भवन एवं अन्य भवन को करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की गई। 1 दिन में लगभग 50 से अधिक स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई।


स्कूलों की जानकारी दे प्राचार्य

कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि, कोई भी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उस भवन में स्कूल संचालित नहीं होना चाहिए सभी शिक्षा अधिकारी राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी स्कूल के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त है शेष नहीं है। इसके बाद भी कोई भी घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी ,स्कूल प्रबंधन,मकान मालिक दोषी होंगे । उन्होंने कहा कि विगत वर्ष एक घटना में अनेक मासूम की मौत हुई थी यह स्थिति द्वारा निर्मित नहीं होना चाहिए ।  सभी स्कूल के प्राचार्य भवन को बनाने के बाद इसका प्रमाण पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिसको सूचीबद्ध कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें।



जिले भर में कार्रवाई जारी

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर सागर, रहली, खुरई, राहतगढ,़ माल्थोन, देवरी  में स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई नगर निगम क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा अनेक जर्जर भवनों को जो की चिन्हित किए गए थे उनको गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों में भी यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले में 300 से अधिक भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई है एवं एक दिन में 50 से अधिक स्कूल भवन को बनाने की कार्रवाई की गई।

क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी दे

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई मकान जर्जर और क्षतिग्रस्त है तो इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम एसडीम को तत्काल दें जिससे कि उस भवन को गिराने की कार्रवाई की जा सके और सभी को सुरक्षित रखा जा सके उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।



नगर निगम ने गोपालगंज में शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन तोड़ा

 नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित जर्जर एवं जीर्ण -शीर्ण भवनों के कारण बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण दल द्वारा  जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।


शनिवार को अतिक्रमण टीम द्वारा थाना गोपालगंज के बाजू में शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई ,इसके साथ ही मोहन नगर वार्ड में सराफा बाजार में एक दुकान जर्जर होकर गिर गई थी जिसका मलमा हटवाकर अलग किया गया एवं दुकान मालिक विक्रम सोनी को हिदायत दी गई की तुरंत  मरम्मत करायें। 


ल्लेखनीय है कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के इंजीनियर्स द्वारा शहर के सभी वार्डों में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर लाल स्याही से क्रास लगाकर चिन्हित किया गया है साथ ही जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण भवनों में निवास करने वाले व्यक्तियों को हिदायत दी गई है कि तत्काल ऐसे मकानों को खाली कर दें जिससे बारिश के दौरान किसी भी प्रकार से जनहानि न हो।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का प्राकट्य महोत्सव एवं 75 फुट ऊंची श्री सदाशिव प्रतिमा अनावरण लोकार्पण महोत्सव, 29 जून से 05 जुलाई तक ▪️सीएम डा मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का प्राकट्य महोत्सव एवं  75 फुट ऊंची श्री सदाशिव प्रतिमा अनावरण लोकार्पण महोत्सव, 29 जून से 05 जुलाई तक

▪️सीएम डा मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि होंगे शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2025

सागर : अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महराज ( Shri Rawatpura Sarkar ) का जन्मोत्सव  सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव  (Sadguru Prakatya Mahotsav) 29 जून से 05 जुलाई 2025 तक श्री रावतपुरा सरकार आश्रम, वेदांती परिसर सागर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लोक कल्याणार्थ सात दिवसीय विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे है।



पूज्य महराज जी रावत पूरा सरकार ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि सागर पुण्य भूमि है । लोक कल्याण हेतु विभिन्न आयोजन सात दिनों के लिए किए जा रहे है। सभी इसमें आमंत्रित है। इस अवसर पर महराज जी ने मीडिया कर्मियों को आशीर्वाद दिया।

सात दिवसीय आयोजन : सीएम होंगे शामिल


श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से मीडिया संयोजक विकास द्विवेदी,कार्यक्रम संयोजक श्याम गोयल और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री रावतपुरा सरकार आश्रम सागर के अखिलेश भार्गव ने मीडिया को विस्तार से सात दिवसीय आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, दोपहर 3 बजे से श्रीमद भागवत कथा और सायं 8 बजे से विविध देश-विदेश के विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

विशाल कवि सम्मेलन


30 जून को रात्रि 08 बजे से विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें प्रसिद्ध कवि राव अजातशत्रु, बुद्धि प्रकाश दाधीच, शंभू शिखर, डॉ रुचि चतुर्वेदी, योगेन्द्र शर्मा, शशि श्रेया की प्रस्तुति होगी। इसके सूत्रधार कवि सुमित ओरछा होंगे। 03 जुलाई को प्रसिद्ध बुंदेली गायिका कविता शर्मा की प्रस्तुति होंगी।

04 जुलाई 2025 को मी राज राजेश्वरी श्रीविद्या द्वादश लक्ष्यार्चन (बारह लाख अर्चन) सायं 7 बजे से किया जायेगा। 05 जुलाई को बुंदेली कलाकार जित्तू खरे की लोकरंग से ओतप्रोत प्रस्तुतियों होंगी। 05 जुलाई को अभिजित मुहूर्त में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। 

भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का अनावरण  : सीएम डा यादव होंगे शामिल


05 जुलाई को भगवान भोलेनाथ की विशाल 75 फिट ऊँची भगवान सदाशिव की प्रतिमा का लोकार्पण दोपहर 01 बजे किया जायेगा। इसके मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री और अध्यक्षता  वी.डी. शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री वीरेन्द्र कुमार केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार),  राजेंद्र शुक्ला जी उप मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री  प्रहलाद पटेल, केबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह  राजपूत, पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव , पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह सांसद श्रीमति डॉ. लता वानखेड़े , विधायकगण  शैलेंद्र जैन,  प्रदीप लारिया, श्री वीरेंद्र सिंह लंबरदार , बृज बिहारी पटेरिया, विधायक श्रीमति निर्मला सप्रे , महापौर श्रीमति संगीता तिवारी होंगी।

श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट सभी श्रद्धालुओं का इस दिव्य धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना के नवसृजन में स्वागत करता है।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Sagar; 50 हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया ▪️अधिकारी संतोष जैन का एक दिन बाद था रिटायरमेंट

Sagar; 50 हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस  ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

▪️अधिकारी संतोष जैन का एक दिन बाद था रिटायरमेंट 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2025
सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने कृषि उपज मंडी सागर में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को 50 हजार रुपाए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कृषि विस्तार अधिकारी ने एक कृषि दवा व्यापारी  के लायसेंस रिन्युवल को लेकर रिश्वत ली थी।


____________

देखे : 50 हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस  ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया


खबर का वीडियो देखने क्लिक करे
___________

एक दिन बाद था रिटायरमेंट 

लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी संजय जैन ने बताया कि फरियादी की गल्ला सब्जी मंडी में कृषि दवाओं की दुकान है। व्यापारी सुनील कुमार जैन ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत की थी कि कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन पिता शिखरचंद जैन निवासी बाहुबली कालोनी सागर ने उसकी दुकान के लायसेंस के नवीनीकरण और मक्का की जांच रिपोर्ट उसके पक्ष में करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। फरियादी 10 हजार रुपए पहले दे चुका था।

              (शिकायतकर्ता : सुनील जैन )

लोकायुक्त पुलिस ने  शिकायत की जांच के बाद आज टीम ने सब्जी मंडी में फरियादी सुनील जैन की दुकान पर अधिकारी संतोष जैन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि रिश्वतखोर अधिकारी का एक दिन बाद रिटायरमेंट था। टीम ने डीएसपी संजय जैन, निरीक्षक के पी एस बेन सहित स्टाफ शामिल रहा।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन ने विधायक शैलेंद्र जैन को दिया ज्ञापन

प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन ने विधायक शैलेंद्र जैन को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2025

सागर । विधायक कार्यालय में प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन के सदस्यों ने विधायक शैलेंद्र जैन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।  जिसमें उन्होंने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं आरोग्य भारती के द्वारा शासन से 6 माह के पूर्व प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों को नवीनीकरण करते हुए चिरायु मेडिकल कॉलेज में सी.पी.आर., बी.एल.एस. (बेसिक लाईफ सपोट) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। स्वास्थ्य सलाह हेतु कैंसर के लक्षणों की पहचान एवं उसके रोकथाम हेतु जागरूकता, विकलांग को चिंहित करना एवं उसे शासन द्वारा लाभ प्रदान कराना, टी.वी. एसोसिएशन के अंतर्गत टी.वी. उन्मूलन, प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य जीवन का आधार जैसे आकस्मिक दुर्घटना पर अत्यधिक रक्तश्राव को रोकना, शासन की योजना अंतर्गत 100 एवं 108 को सूचित करना, घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाना, हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना एवं तुरंत सी.पी.आर. देना, कोरोना काल में ग्रामवासियों को इन्हीं जन स्वास्थ्य रक्षकों के द्वारा शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में शासन को बृहद् सहयोग प्राप्त हुआ, जो कि पुरुष कार्यकर्ताओं के द्वारा ही संभव हो सका।


ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान से जुड़े जन स्वास्थ्य रक्षकों को प्रशिक्षित किया गया, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का लक्ष्य आपात काल परिस्थितियों में जन स्वास्थ्य रक्षक (आरोग्य मित्र) बनाने का कार्य पूर्ण करना है। जो शासन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में आपात कालीन स्थिति के लिए रिजर्व टीम होगी। आरोग्य मित्रों को प्रत्येक जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सूचीबद्ध करते हुए इन्हें पहचान पत्र प्रदान किया जाए ताकि यह निश्चित हो सके कि यह शासन की आपातकालीन स्थिति हेतु चिन्हित आयोग मित्र हैं, विधायक जैन इन्हें सूचीबद्ध कर आपातकाल टीम के लिए एवं ग्रामीण स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में जोड़ने का आश्वासन दिया।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष  जीवन लाल सेन,  जिला सचिव महेंद्र यादव, डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ अभिजीत देशमुख, डॉ. राजेश राय, डॉ सत्येंद्र राय, सुबोध मिश्रा,  डॉ आरके वर्मा, रामनारायण उपाध्याय, गजेंद्र सिंह मंडलोई, संतोष सिंह रघुवंशी, धर्मेंद्र व्यास,चंद्रकांत प्रजापति, विजय मालवीय, उदयभान सिंह लोधी, इंदर सिंह राठौर, श्रीमान सरिता देवड़ा, महेश मेवाड़ा, बलराम साहू, हयात कुरैशी,  रामसहाय पाराशर, मालकराम पटेल, शिवराज सिंह, पुरुषोत्तम उपाध्याय, राजेश पांडे, बृजेश यादव, सुरेश बोहरे,  दयालसिंह जादौन, राजेंद्र रिछारिया, योगेश उपाध्याय, जे एस हिंडोलिया, गिरीश शुक्ला, दशरथ पाटीदार, दीपक व्यास, रूपचंद मनेश्वर, सुशील खरे, यतीश गढ़वाल, जगदीश गुर्जर, दिलीप पटेल, रवि शर्मा, रियाज खान, गोवर्धन जी, कमल सिंह हाडा, लखन लाल सोनपुर, देवी सिंह, मनहरण अहिरवार आदि सदस्य का उपस्थित रहे।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



 



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive