Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ा: वाटर बाइक का शुभारंभ किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ा: वाटर बाइक का शुभारंभ किया विधायक शैलेंद्र जैन ने


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई,2025

सागर। तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आज एक नया आयाम जोड़ा गया, चार वाटर बाइक के माध्यम से लोगों को अब एक नई सुविधा एडवेंचर के साथ उपलब्ध होगी। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ वाटर बाइक चला कर इसका शुभारंभ किया और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी ।

उल्लेखनीय की सागर तालाब में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार प्रयास हो रहे हैं। जिसमें सबसे पहले  क्रूज लाया गया इसके बाद हाइ स्पीड मोटर बोट, पेडल बोट  के साथ ही कैनोइंग,रोइंग और कयाकिंग सहित अब वाटरबाइक भी उपलब्ध है। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जब वॉटर स्पोर्ट्स की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और लोगों को नई-नई सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं बहुत जल्द हम तालाब में वाटर स्कूटर लाने वाले हैं,इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


तुलसीनगर वार्ड में 35 लाख रुपए की लागत से महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन का लोकार्पण 


तुलसीनगर वार्ड में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सोना कन्हई पटेल के कर कमलों से संपन्न हुआ।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां कहावत है कि "घूरे के भी दिन फिरते हैं " और आज इस स्थान पर हम जिस सुंदर मंगल भवन का लोकार्पण कर रहे हैं यह उस कहावत को चरितार्थ कर रहा है, हमारे अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में 2 से 3 सामुदायिक भवन बन गए,लगभग सारी सड़के बन गई नाली और नाले बन गए आज कोई कह नहीं सकता कि हमारा कोई भी वार्ड विकास की दिशा में पिछड़ा हुआ है।

लेकिन यह पहले क्यों नहीं हुआ,कुछ दल ।भाजपाजिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में हम देख रहे हैं करोड़ों की सड़के,लाखों के भवन, नाली यह सब शैलेंद्र जी के रूप में एक अच्छे जनप्रतिनिधि की को चुनकर किया है विकास ही उनकी पहचान है क्योंकि हमारा यह क्षेत्र आजादी के बाद से विकास से अछूता रहा है।

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने  कहा कि हमारे  विधायक शैलेंद्र कुमार जैन जी के प्रयासों से आज ऐसे स्थानों पर भी जहां कीचड़ और कचरे का अंबार था आज वहां मंगल भवन खड़ा हो गया है।यह उपलब्धि सिर्फ हमारे तुलसीनगर ने ही नहीं बल्कि शहर के सभी वार्डों में हमे  यह उपलब्धि हासिल हुई है । 

कार्यक्रम का संचालन रामू ठेकेदार ने किया आभार पार्षद सोना कन्हई पटेल ने व्यक्त किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद देवेंद्र अहिरवार, ब्रजेश त्रिवेदी, एल पी रोहित,अंशुल परिहार,अंशुल हर्षे,संजय चौबे,राम अहिरवार, निखिल अहिरवार,शेरा अहिरवार,गणपत अहिरवार,प्रीतम पटेल, जगदीश पटेल,संजय अहिरवार,नरेंद्र अहिरवार,मयंक अहिरवार,प्रभात चतुर्वेदी, गरीबदास जाटव,मनोज बाबू,लेखराज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे


Share:

SAGAR: यात्री बसों की सघन चैकिंग की कार्यवाही की आरटीओ ने ▪️15 यात्री बसों से 46 हजार का जुर्माना वसूला

SAGAR: यात्री बसों की सघन चैकिंग की कार्यवाही की आरटीओ ने

▪️15 यात्री बसों से 46 हजार का जुर्माना वसूला


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई ,2025
सागरक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. द्वारा स्कूल बस एवं यात्री बसों की चैकिंग संबंधी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर द्वारा प्रवर्तन अमले एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात, सागर के साथ आज दिनांक 24.05.2025 को बहेरिया तिराहा, बण्डा रोड पर दोपहर 02ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक 42 यात्री वाहनों को चैक किया गया। 
कुल 15 यात्री बसों में कमियां पाये जाने पर उन वाहनों से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए 46000/- का जुर्माना वसूल किया गया। 


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों यथा बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैबी ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे, तथा यात्री वाहनों में आपातकालीन द्वार पर लगी सीटों को शीघ्र हटवाकर वाहनों का संचालन करे, यदि चैकिंग के दौरान आपातकालीन द्वार पर सीट लगी पाई जाती है, तो विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी।
Share:

विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा " रन फार राम " सोमनाथ से अयोध्या का हुआ जोरदार स्वागत

विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा " रन फार राम " सोमनाथ से अयोध्या  का हुआ जोरदार स्वागत 



तीनबत्ती न्यूज : 24 मई, 2025

सागर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में मध्य भारत से महाकौशल प्रांत में Run for Raam सोमनाथ से अयोध्या तक की यात्रा धावक नरेन्द्र यादव कर रहे है। इस वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बुधवार तद नुसार 30 अप्रैल 2025 के दिन गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से दौड़ लगाना आरंभ कर चार राज्यों को पार करते हुए 1761 किलोमीटर की दूरी 36 दिनों में पूरी करके अयोध्या पहुंचेंगे । इससे पहले भी सन 2021 में आपने रामेश्वरम से अयोध्या 2911 किलोमीटर की दूरी 47 दिनों में एवं वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर से बूड़ा अमरनाथ से अयोध्या 1600 किलोमीटर दूरी 32 दिन में दौड़ पूर्ण कर कई रिकॉर्ड  स्थापित किए थे। और यह दोनों रिकॉर्ड अपने श्री राम जन्मभूमि को समर्पित किए थे।

उनका उद्देश्य  भारत की चारों दिशाओं को श्री राम जन्मभूमि से जोडना है।आप पर्वतारोही भी हैं सात  महाद्वीपों की ऊंची चोटियों पर भारत का प्रतीक तिरंगा लहरा कर सफलतापूर्वक वापस आने के रिकॉर्ड बना चुके हैं । 


यह यात्रा सागर जिला में प्रवेश हुई ।इस यात्रा का सागर नगर में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, जनप्रतिनिधि, युवा ,एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति सभी ने स्वागत एवं पुष्पवर्षा की। जिसमें जिला अध्यक्ष भाजपा श्याम तिवारी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया,सुखदेव मिश्रा,अनिल तिवारी(कुलपति),अभिराज सिंग ,जगन्नाथ गुर्रिया ,निर्भय घोषी, राहुल पप्पू तिवारी रहतगढ़,विजय ठाकुर सिहोरा,राजकुमार सिंग सुमरेडी,राघवेंद्र सिंग भापेल,अभय खटोल ने की।

सागर में यात्रा की अगवानी के लिए राहतगढ़ पहुंचे जिला अध्यक्ष अजय दुबे,जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार,जिला मंत्री बृजेन्द्र पटेल,जिला  उपाध्यक्ष महेश नेमा इंजीनियर S.R.सिंग,जिला संयोजक सोनू सेन,एवं अन्य जिले व नगर के विश्व हिन्दू परिषद बजरंग के कार्यकरता शामिल हुए। सागर नगर मे यात्रा मोती नगर, बड़ा बाजार ,कोतवाली, तीन बत्ती, परकोटा ,पहलवान बाबा मंदिर, सिविल लाइन ,मकरोनिया, होते हुए बहरिया में दीपाली में रात्रि विश्राम हुआ। यात्रा आज  बहरिया से गढ़ाकोटा के लिए यात्रा रवाना  हुई।

Share:

नवतपा एक खगोलीय घटना : साल मे 25 मई से 2 जून तक माना जाता है नवतपा ▪️सारिका घारू

नवतपा एक खगोलीय घटना : साल मे 25 मई से 2 जून तक माना जाता है नवतपा 

▪️सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई ,2035


एक ओर जहां देश में तय समय से 8 दिन पहले मानसून के प्रवेश की सूचना है वहीं आज (रविवार 25 मई ) से आरंभ हो रहे नवतपा की चर्चा भी सोशल मीडिया और आमलोगों में है । इस बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त सारिका घारू ने बताया कि नवतपा पृथ्‍वी के सूर्य के चारों ओर 365 दिन में परिक्रमा करने के कारण होने वाली कैलेंडर घटना है जिसमें हर साल 25 मई को पृथ्‍वी इस स्थिति में पहुंच जाती है कि यहां से देखने पर सूर्य के पीछे आकाश में रोहिणी तारामंडल की स्थिति आ जाती है । इसे कहा जाता है कि सूर्य रोहिणी में प्रवेश कर गया है ।


यह ठीक उस प्रकार ही है कि आप अपना जन्‍म दिन साल की किसी एक खास अंग्रेजी कैलेंडर की दिनांक को मनाते हैं और हर 365 दिन बाद वह पुन: उस ही दिनांक को आ जाता है । इस प्रकार हर साल 25 मई से लेकर 2 जून तक की 9 दिन की अवधि को नौतपा नाम दिया गया है ।


सारिका ने बताया कि हिन्‍दी कैलैंडर में तिथियां और महीना हर साल बदलता रहता है इस कारण इसके आधार पर मनाये जाने वाले दीपावली, होली जैसे त्‍यौहार की दिनांक बदलती रहती है लेकिन सूर्य की परिक्रमा करती पृथ्‍वी की स्थिति पर आधारित त्‍यौहार लगभग उस ही दिनांक को आ जाते हैं जैसे मकर सक्रांति , नवतपा आदि ।सारिका ने बताया कि पहले चूंकि हिन्‍दी कैलेंडर ही प्रचलन में था और मई माह की गर्मी के बारे में सतर्क करने रोहिणी नक्षत्र पर आधारित नवतपा की धारण बताई गई होगी ताकि आमलोग गर्मी से बचाव के लिये तैयारी कर सकें ।

सारिका ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में गर्मी और नवतपा का सीधा संबंध कई बार नहीं देखा जाता है । इसके साथ ही यह जानना जरूरी है कि जिस प्रकार आप अपना जन्‍म दिन हर साल याद रखते हैं ठीक उस प्रकार ही याद रखें कि हर साल 25 मई से  2 जून की अवधि को नवतपा नाम दिया गया है ।तो करें स्‍वागत मानसून के प्रवेश की सूचना के साथ नवतपा का ।



Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय में शुरू होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग का पाठ्यक्रम: ,गुजरात के कौशल्या स्किल यूनिवर्सिटी के साथ हुआ एमओयू

डॉ गौर विश्वविद्यालय में शुरू होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग का पाठ्यक्रम: ,गुजरात के कौशल्या स्किल यूनिवर्सिटी के साथ हुआ एमओयू


तीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2025

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में शीघ्र ही ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में गुजरात के कौशल्या स्किल युनिवर्सिटी और डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल्या स्किल युनिवर्सिटी के महानिदेशक प्रो. एस. पी. सिंह थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. इस अवसर पर प्रो. नवीन कानगो, प्रो. श्वेता यादव, प्रो. सुशील काशव,  प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय उपस्थित थे. 

अकादमिक समझौता कार्यक्रम से पूर्व प्रो. एस. पी. सिंह ने कम्युनिटी कॉलेज के समन्वयकों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय पूरी तरह से केवल स्किल आधारित पाठ्यक्रम संचालित करता है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों के तहत हमें आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है. इस दिशा में प्रयास है कि देश के हर नागरिक के हाथ में कौशल हो ताकि आजीविका के लिए उनकी अन्य संसाधनों पर निर्भरता को कम किया जा सके. आज का युवा नए कौशल सीख रहा है. आने वाला समय कौशल का ही है. जिसके हाथ में कौशल होगा वही बेहतर योगदान दे पायेगा. यह आज के समय की मांग है कि हम युवाओं को ज्यादा सक्षम बनाएं. उन्होंने कौशल्या स्किल युनिवर्सिटी द्वारा संचालित अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग एंड डिजाईन, ड्रोन ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग, प्लंबिंग इत्यादि स्किल आधारित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विश्वविद्यालय में संचालित कौशल विकास पाठ्यक्रमों के साथ साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की. 



कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि इस अकादमिक समझौते से दोनों ही विश्वविद्यालय मिलकर साझा अक्दमिक कार्यक्रम चलाएंगे. दोनों संस्थानों के बीच आगे संवाद के जरिये कई अन्य पाठ्यक्रमों के संचालन की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक महत्त्वपूर्ण ध्येय युवाओं में कौशल, क्षमता और दक्षता का विकास करना है. इस अकादमिक समझौते से बुंदेलखंड और आस-पास के अंचलों के युवाओं को कौशल सीखने में मदद मिलेगी और साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. बहुत शीघ्र ही सरकार के सहयोग से विश्वविद्यालय में एक स्किल सेंटर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका सीधा लाभ इस अंचल के युवाओं को मिलेगा.

  

भारतीय सेना के अग्निवीरों से संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

 

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के कम्युनिटी कॉलेज एवं भारतीय सेना के महार रेजीमेंट के बीच हुए एमओयू के तहत सागर के महार रेजीमेंट सेंटर में भारतीय सेना के अग्निवीरों के लिए कौशल विकास से अग्निवीरों के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य वक्ता कौशल्या स्किल यूनिवर्सिटी गुजरात के महानिदेशक प्रो. एस पी सिंह थे. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के अग्निवीर देश की रक्षा के तत्पर रहते हैं. उन्हें स्किल पाठ्यक्रमों की मदद से शिक्षा के साथ जोड़ने का काम डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय कर रहा है. अग्निवीर नए-नए तरह की स्किल सीखकर अपने भविष्य को आगे संवार सकते हैं. यह स्किल उन्हें कई आयामों से दक्षता और क्षमता प्रदान करेगी. 



कम्युनिटी कॉलेज के नोडल अधिकारी प्रो सुशील कुमार काशव ने बताया कि विश्वविद्यालय और महार रेजीमेंट सेंटर के मध्य एमओयू के अंतर्गत अग्निवीरों के लिये विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है. अग्निवीरों के उज्जवल भविष्य के लिये कौशल विकास के लिए लागातार कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर डॉ. पंकज सिंह, डॉ. वंदना राजोरिया, डॉ. शालिनी, डॉ. सुप्रभा दास, डॉ. गौतम प्रसाद, डॉ.अवधेश प्रताप, डॉ. किरण, डॉ. योगेश पाल, डॉ. बबीता यादव, डॉ. अभिषेक बंसल और डॉ. सोनिया कौशल मौजूद रहे।

Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिम, लाइब्रेरी, प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण किया : खेल मैदान व एसटीपी का भूमिपूजन हुआ

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिम, लाइब्रेरी, प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण किया :  खेल मैदान व एसटीपी का भूमिपूजन हुआ




तीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2025

मालथौन
। पूर्व गृहमंत्री पूर्व सांसद , खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां वार्ड क्रमांक 1 के पुराना पंचायत भवन परिसर में 42 लाख की लागत से निर्मित जिम तथा लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। उन्होंने बगौनिया में खेल मैदान व स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन किया। उन्होंने बेसरा में यात्री प्रतीक्षालय का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोनों को मटियामेट करके विश्व को  अपनी क्षमता और शक्ति से परिचित कराया है। पूरा देश आज भारत की पराक्रमी सेना के चरणों में अपना शीश नवा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि देश का नेता साहसी और शक्तिशाली हो तो देश ताकतवर होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश बन गया है।  उन्होंने कहा कि शक्ति के बिना शांति संभव नहीं होती। कमजोरी हमेशा शोषण और प्रताड़ना की कारक होती है।




पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरा देश सेना के पराक्रम के कारण गौरव और उत्साह से भरा है। सेना ने पाकिस्तान के सौ किलोमीटर भीतर घुस कर आतंकी कैंपों और पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को राख का ढेर बना दिया है। उन्होंने कहा कि सिंदूर भारतीय नारी की अस्मिता, संस्कृति और सुहाग का प्रतीक है। जिन आतंकियों ने धर्म पूछ कर सिंदूर उजाड़ा जा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने उन आतंकियों का विनाश कर दिया।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 29 मई को हमारे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती है जो देश में वीरता और शौर्य के महानायक थे। उनकी जयंती पर मालथौन में निकाली जा रही रैली में सभी समुदायों के लोग शामिल हों। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी समुदाय विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के महापुरुष थे। सभी महापुरुष समाज विशेष के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की विरासत हैं। मुगल बादशाह अकबर उन्हें अपना सेनापति बनाना चाहता था लेकिन उन्होंने समझौता नहीं किया, गुलामी का जीवन अस्वीकार करके उन्होंने  देश के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि बुंदेल केसरी महाराज छत्रसाल की धरती बुंदेलखंड के वीर बुंदेलों से मुगल और अंग्रेज दोनों भयभीत रहते थे। ऐसे महापुरुषों के बारे में हमारी युवा पीढ़ी को जानकारी होना चाहिए इसलिए जयंती पर कार्यक्रम होने चाहिए। उस दिन समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी किया जाना चाहिए।




पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश में अपना और मालथौन का नाम रोशन कलने वाली छात्राओं सौम्या जैन व पावनी राय का सम्मान किया। उन्होंने बगौनिया में खेल मैदान का भूमिपूजन करने के साथ ही उसकी गेट सहित बाउंड्री वॉल और वृक्षारोपण के गड्ढे बनाने का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।‌ उन्होंने स्थानीय पार्षदों से वार्डों में भ्रमण कर अधिकारियों के सहयोग से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मालथौन का विकास इसी तरह चलेगा, कोई काम नहीं रुकेगा, अगला विधानसभा चुनाव वे खुरई विधानसभा क्षेत्र से एक लाख मतों से जीतेंगे।

कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, राजेंद्र सिंह दरी, गोविंद सिंह खिरिया, रावराजा राजपूत लोंगर, रामकुमार बघेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी रामछांयरी, सिरनाम सिंह, संतोष यादव, संतोष रोहित मकरोनिया, आशीष पटैरिया, पुष्पेन्द्र तोमर, गोविंद सिंह नैंगुंवा, बलवीर सिंह जनपद उपाध्यक्ष, सीएमओ संजय समुद्रे, गोलू प्रताप राय, पुष्पेन्द्र परिहार, कैलाश चंद बजाज, आशा देवेन्द्र जैन, सीमा राय, रानी राजा बुंदेला, रानी लोधी, बादाम सिंह सिसौदिया, संयोगिता राजपूत, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, दुरगसिंह परिहार, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, रमेश कुमार जैन नन्ना, महेंद्र सिंह चौहान, हाकम सिंह राजपूत, शंभूदयाल मिश्रा, गोलू प्रताप राय, हरनाम सिंह, ताहर सिंह, शिवराज सिंह, वीरेंद्र पलेथनी, गोपीलाल अहिरवार, एड सुबोध सतभैया, बलराम सिंह राजपूत, प्रमोद तिवारी, वीर सिंह कुलुआ, ऋषि राजा बुंदेला, रूपकिशोर नामदेव, भीकम अहिरवार, जीपी अहिरवार, पार्षद गणेश आदिवासी, पार्षद जितेन्द्र सिंह, योगेश जैन उपस्थित रहे।
Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू

डा गौर विश्वविद्यालय: स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू



 तीनबत्ती न्यूज : 22 मई ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर (Postgraduate) शैक्षणिक पाठ्यकमों (सत्र 2025-26) में प्रवेश लेने हेतु समर्थ (Samarth) का पंजीयन पोर्टल दिनांक 22 मई 2025 को खुल गया है. पंजीयन की अन्तिम तिथि 05.06.2025 है. इच्छुक आवेदक जो NTA-CUET-PG द्वारा ली गयी प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अंक प्राप्त कर चुके हैं केवल वे ही पंजीयन के पात्र हैं. ऐसे आवेदक निम्न दी गये लिंक द्वारा अपना पंजीयन समर्थ पोर्टल पर वेबसाईट https://dhsgsucuet.samarth.edu.in/pg/ पर कर सकते हैं.

प्रवेश पंजीयन पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dhsgsu.edu.in

पर लगे पीजी प्रवेश नियमावली 2025-26 का अवलोकन अवश्य कर लें. अपनी प्रवेश योग्यता, उम्र की सीमा एवं अन्य प्रकार की पात्रताओं की जांच उपरान्त ही सम्बन्धित विषय में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पोर्टल पर पंजीयन शुल्क रुपये 200/- है जो कि नॉन रिफंडेबल है. 

जून में होगी प्रथम ऑफलाइन काउन्सलिंग

जून-2025 माह में प्रथम ऑफलाइन काउन्सलिंग विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायगी जिसमें भौतिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा. काउन्सलिंग की तिथि वि.वि. की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायगी. किसी असुविधा अथवा जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की बेवसाईट www.dhsgsu.edu.in का निरंतर अवलोकन करें अथवा प्रवेश प्रकोष्ठ के दूरभाष संख्या 07582-297123 एवं इमेल admission@dhsgsu.edu.in द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं.

Share:

शासकीय महाविद्यालय नरयावली के भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया विधायक प्रदीप लारिया ने: 4.34 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

शासकीय महाविद्यालय नरयावली के भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया विधायक प्रदीप लारिया ने:  4.34 करोड़ की लागत से बनेगा भवन 


तीनबत्ती न्यूज : 22 मई, 2025

सागर : सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय नरयावली के भवन निर्माण कार्य के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। आज गुरुवार को ग्राम गडरिया डोंगा (नरयावली) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने 437.78 लाख रू.की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय महाविद्यालय नरयावली के भवन निर्माण कार्य की विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी।


विधायक लारिया ने कहा कि महाविद्यालय के नवीन भवन के शुरू होने के बाद छात्रों को बेहतर एवं सुलभ शिक्षा के अवसर बढ़ेगें। यह विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नरयावली के विकास में एक नया आयाम जुड़ गया है। इस कॉलेज भवन के निर्माण होने से नरयावली सहित आसपास के अनेकों गांवों के छात्रों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा संपूर्ण मानवतावाद की स्थापना में सहायक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदीजी ने नई शिक्षा नीति लागू कर युवाओं को रुचि के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्रदान किये है जिससे शिक्षित होकर विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सके। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार हर वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि नरयावली को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत शिखर तक ले जाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा ताकि नरयावली उच्च शिक्षा के पथ पर अग्रसर हो सके। इस महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद  जरूरत इस बात की रहेगी कि इसका सही उपयोग हो तथा यह महाविद्यालय आदर्श संस्थान बने। शिक्षक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य करें तभी यह संस्थान उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान बनेगा।


महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ ने महाविद्यालय के विकास के लिए विधायक लारिया को साधुवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही यह महाविद्यालय ऊंचाइयों को पा सका है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष,जनपद अध्यक्ष राहतगढ़, पदाधिकारी,वरिष्ठजन, महाविद्यालय स्टाफ सहित गणमान्यजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Share:

रक्तदान के क्षेत्र में भूपेन्द्र सिंह का स्ट्राइक रेट देश में सबसे अधिक, उन्होंने सागर में एक नई ज्योति जलाईः डॉ. जीएस चौबे ▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व गृहमंत्री श भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान: तीन ब्लड बैंकों को 1612 यूनिट रक्त सौंपा

 रक्तदान के क्षेत्र में भूपेन्द्र सिंह का स्ट्राइक रेट देश में सबसे अधिक, उन्होंने सागर में एक नई ज्योति जलाईः डॉ. जीएस चौबे

▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व गृहमंत्री  भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान:  तीन ब्लड बैंकों को 1612 यूनिट रक्त सौंपा


तीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2025

सागर :  भूपेन्द्र भैया ने रक्तदान शिविरों के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा के क्षेत्र में सागर से एक नई ज्योति जलाई है और पुनीत कार्य किया है। उन्होंने रक्तदान के माध्यम से समाज का जुड़ाव कर दिया और सबको समरसता का अमृतपान का अवसर दिया है। वे अपने जन्मदिन से उनको जीवन दे रहे हैं जिनका जीवन रक्त के अभाव में समाप्त हो सकता है। रक्तदान के क्षेत्र में पूरे देश में भूपेन्द्र भैया का स्ट्राईक रेट सबसे अधिक है, यह मैं आंकड़ों के साथ बता रहा हूं। यह उद्गार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सागर विभाग संघचालक डॉ. श्री जीएस चौबे ने पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित रक्तार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 



रक्तदान को लेकर भ्रांतियां

डॉ. जीएस चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान के बारे में ऐसी भ्रांतियां फैलीं हैं जिनकों हम चिकित्सकों से ज्यादा कोई नहीं जानता। ऑपरेशन थियेटर में मरीज को भेजकर उनके अटेंडेंट परिजन और रिश्तेदार रक्तदान का वादा करके अस्पताल से गायब हो जाते हैं। ऐसे तीन प्रकरणों में मेरी धर्मपत्नी, डॉ. रजनीश मिश्रा और डॉ. हर्ष मिश्रा स्वयं रक्त दे चुके हैं, जिनके परिजन ऑपरेशन थियेटर के बाहर से गायब हो गए। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र भैया के रक्तदान कार्यक्रम से युवा वर्ग को प्रेरणा मिलेगी और यह कार्यक्रम देश में मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि रक्त जीवन है इसलिए रक्त देने वाला जीवनदाता है। उन्होंने कहा शरीर के वजन का 15 प्रतिशत रक्त निकल जाने पर व्यक्ति मृत्यु की ओर अग्रसर हो जाता है। दुघर्टना वाले प्रकरणों में लोगों को दस-दस यूनिट तक रक्त की जरूरत होती, जिसे हम सबको ही देना होगा। 18 से 65 वर्ष के लोग रक्तदान कर सकते हैं। 

_________

देखे : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का रक्तार्पण कार्यक्रम 


फेसबुक पर देखने क्लिक करे 

https://www.facebook.com/share/v/18XvwddhuB/

_______


स्वस्थ्य शरीर रखने रक्तदान जरूरी

डॉ. चौबे ने बताया कि यदि आपको अपनी त्वचा से युवा दिखना है, कैंसर से बचना है, अपनी इम्युनिटी बढ़ाना है, शरीर के अतिरिक्त आयरन की अवांछित मात्रा का संतुलित करना है, लिवर और हार्ट की बीमारियों से बचना है, तो रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बिडंवना है कि माताओं को रक्त की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन रक्तदान में उनका योगदान सबसे कम होता है। देश में एक प्रतिशत लोग रक्तदान करना प्रारंभ करदें तो देश में रक्त की कमी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। वर्तमान में भारत में एक हजार पर सिर्फ आठ लोग रक्तदान कर रहे हैं जो सिर्फ 0.8 प्रतिशत जबकि दुनिया के 65 देश ऐसे हैं जहां सौ प्रतिशत लोग रक्तदान करते हैं। ऐसे रक्तदान कार्यक्रमों की इसीलिए आवश्यकता है जिसमें देश की डिमांड और सप्लाई का गेप कम हो सके। डॉ. चौबे ने सुझाव दिया कि “भविष्य के रक्तदाता“ कार्यक्रम देश के स्कूलों में चलाना होगा, जिसमें स्कूली बच्चों को वालिंटियर बनाकर रक्तदान शिविरों में अवलोकन और सहयोगी सेवा देने के लिए ले जाया जाए। जब ये छात्र नजदीक से रक्तदान की प्रक्रिया देखेगें तो रक्तदान के प्रति उनकी संवेदनशीलता और समझ बढ़ेगी तथा भ्रांति और भय खत्म होगा। 



अभिभूत हूं रक्तदान कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर भूपेंद्र सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मैं आप सभी रक्तदाताओं और शुभचिंतकों के स्नेह से अभिभूत हूं जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर इतनी बड़ी संख्या में शिविर में आकर रक्तदान किया। आप सभी इस संकल्प अभियान का हिस्सा बने इसके लिए मैं आपका आजीवन ऋणी हो गया और आपके सुख-दुख की चिंता करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह गैर राजनैतिक कार्यक्रम है। यहां पर सभी दलों, जातियों धर्मों के लोगों ने रक्तदान किया है। अनेक कांग्रेसजनों ने भी रक्तदान किया है। जनप्रतिनिधियों और बहिनों ने बढ़चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि मैं वह सौभाग्यशाली व्यक्ति हूं जो गर्व से कह सकता है कि 13112 रक्तदाताओं से मेरा खून का रिश्ता हो गया है और उनका यह ऋण मैं पूरे जीवन चुका नहीं सकता। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि बीते दस वर्षों में हम सभी ने मिलकर 13112 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करके संकट में पड़े हजारों लोगों की प्राण रक्षा में अमूल्य योगदान दिया है। 



पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सागर जिला चिकित्सालय और बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंकों की क्षमता एक हजार यूनिट है, जिसे बढ़ाकर दो हजार यूनिट करने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायलों, डायलिसिस कराने वालों को, केंसर, थैलासीमिया, एनीमिया पीड़ितों को रक्त की कितनी आवश्यकता पड़ती है, यह अस्पतालों के स्टाफ और संवेदनशील जनप्रतिनिधियों को भली-भांति पता होता है। खासतौर पर गरीब वर्ग को रक्त जुटाने में कठिनाइयां आती हैं। जागरूकता की कमी के कारण मरीजों को परिजन तक रक्तदान करने से मुंह मोड़ लेते हैं। ऐसे में ऐसे रक्तदान शिविरों का महत्व रक्तदान संग्रह के साथ रक्त दान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी होता है। उन्होंने कहा कि रक्त की उपलब्धता और रक्तदाताओं का अभाव यदि एक सामाजिक समस्या है तो इस समस्या से मुंह मोड़ने के बजाए संकल्प के साथ भिड़ जाने का मार्ग ही सकारात्मक है। अपने जन्मदिन को फिजूलखर्ची, दिखावे और आडंबर के बजाए समाज के हित में सदुपयोग करने का निर्णय कठिन दस वर्ष पहले कठिन था लेकिन क्रमशः दस वर्षों में हमने इसको समाज का अभियान बना कर रक्तदान जैसे सामाजिक दायित्व के बोध को समाज के बड़े हिस्से में पहुंचाया है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चार दिन के रक्तदान शिविर में जो भी आया है उनमें से बहुतों ने रक्तदान की सरलता और इसके स्वास्थ्य संबंधी लाभ को देख कर प्रेरणा ली और स्वयं भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं ने यह भी अनुभव किया कि मन और शरीर आनंद और संतुष्टि से भर जाता है। रक्तदान के संबध में भ्रांतियों और अज्ञानता को दूर करने में रक्तदान शिविरों की बड़ी भूमिका है। यहां आकर ही लोगों को एक दूसरे से मिल कर समझ आता है कि इनमें बहुत से लोग इसलिए रक्तदान करते हैं क्योंकि वे इसके फायदों को समझने लगे हैं। 


कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सिंह का मानव सेवा के हितार्थ योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं ने अभिनंदन किया और एकत्रित रक्तनिधि से पूर्व मंत्री श्री सिंह का तुलादान किया गया। उनके जन्मदिन पर आयोजित चार दिवसीय शिविर में संग्रहीत 1612 यूनिट रक्त को जिला चिकित्सालय, बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज, खुरई हास्पिटल व भोपाल के गांधी मेडीकल कालेज, हमीदिया अस्पताल के ब्लड बैंकों को सौंप दिया गया।


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अब यही रक्त विभिन्न शासकीय चिकित्सालयों के रक्तबैंकों में रोटेट हो कर जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे जरूरतमंदों, गरीब और कमजोर मरीजों के हित में काम आएगा। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर लोगों का प्यार और स्नेह  फूल-मालाओं, केक, पटाखों और आतिशबाजी में प्रकट किये जाने से समाज को कोई लाभ नहीं होता। आडंबर से ऊपर उठकर हम जन्मदिन को जीवनदायी मानव सेवा  के हितार्थ उद्देश्य पूर्ण भी बना सकते हैं। इसमें जो संतोष मिलता है उसका मूल्य नहीं है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में संग्रहीत रक्त से एनीमिया पीड़ित महिलाओं के शिविर आयोजित करके एनीमिक महिलाओं को चढ़ाने का अभियान खुरई व अन्य अस्पतालों में पिछले तीन सालों से शुरू हुआ है। इनमें वे महिलाएं हैं जो गर्भवती हैं और गरीब परिस्थितियों के कारण ब्लड का इंतजाम नहीं कर पातीं। इनमें से अनेक महिलाओं को शरीर में खून की कमी से मां और गर्भस्थ शिशु दोनों की जान का जोखिम बना रहता है। चिकितसक बताते हैं कि 7 जीएम से कम हीमोग्लोबिन वाली माता और उसके शिशु दोनों की जान को खतरा होता है । 



पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस शिविर ने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम कई बार ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों को देखते हैं जब अज्ञानता और भ्रांतियों के कारण पीड़ित के परिजन और रिश्तेदार भी अपनों को रक्तदान से हिचकते और डरते हैं। जबकि सच यह है कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि कुछ शोध बताते हैं कि कुछ बीमारियां रक्तदान से ठीक होती हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हमारे देश में 10-15 प्रतिशत लोग रक्त देते हैं और 85-90 प्रतिशत लोग उन रक्तदाताओं पर निर्भर रहते हैं, यह स्थिति हमें ऐसे ही प्रयास करके बदलना और उलटना होगी।  इस स्थिति को जागरूकता से बदला जा सकता है।



जनता के विश्वास की व्यापकता : मेयर संगीता तिवारी

सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान करने आए 1612 रक्तदानियों में कई जिलों से भी लोग आए यह पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति जनता के विश्वास की व्यापकता को दर्शाता है। उनकी प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में रक्तदाता शिविर में आए। महापौर ने कहा कि यह ऐसा रक्तदान शिविर है जिसमें महिला रक्तदाता को बड़ी संख्या में रक्तदान करती हैं। इस बार 53 महिलाओं ने रक्तदान किया है। उन्होंने सागर के नगर के विकास में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के योगदान को उदाहरणों सहित रेखांकित किया। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भूपेंद्र भैया की राजनीति का आधार विकास और मानव कल्याण है। इसकी झलक उनके पूरे जीवन में मिलती है। 


कार्यक्रम का आभार युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने माना। रक्तदान शिविर आयोजन समिति ने संतोष दुबे के नेतृत्व में शिविर से अर्जित रक्त निधि से रक्तार्पण पश्चात ब्लड बैंकों को सौंपी। अजय तिवारी देवलचौरी के नेतृत्व में आयोजित समिति ने बृहद पुष्पमाला से रक्तदाताओं का अभिवादन किया। मंच संचालन लक्षमण सिंह ने किया। कार्यक्रम में आशीष पटैरिया द्वारा पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी का तुलादान कर गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तकों, कापियों का वितरण किया गया।

रुद्राक्षधाम ने किए दर्शन


इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सिंह का अनेक संस्थाओं ने शाल श्रीफल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्हों के साथ आत्मीय अभिनंदन किया। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के पूर्व रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर भगवान श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।


ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, पूर्व विधायक कुरवाई वीर सिंह पवार, तोरण सिंह दांगी, जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह केसली, रामअवतार पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे, संयुक्त संचालक डॉ. नीना गिडियन, डॉ. महेश जैन,  योगाचार्य विष्णु आर्य, अनुराग प्यासी, नवीन भट्ट, प्रभुदयाल पटैल, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गंभीरिया, सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत, संदीप सिंह बासोदा नगर पालिका उपाध्यक्ष, सुबोध आर्य, रामनारायण यादव ,विनय चौबे, क्षत्रिय महासभा युवा अध्यक्ष राहुल चौरा, अतुल नेमा, यशवंत करोसिया, वीरचंद जैन, अरविंद तोमर, दीपक पौराणिक, वैभव राज कुकरेले बण्डा, माधव कटारे, प्रतीक चौकसे, सूर्यांश तिवारी, अनिल जैन नैनधरा, महेश साहू, राहुल साहू, मुरारी साहू, पार्षद शैलेष केशरवानी, अनूप उर्मिल, रानी अहिरवार, याकृति जड़िया, संगीता जैन, साहिबा नासिर, साबिया खान, खुरई विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, विजय जैन बट्टी, चन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, नगर परिषद अध्यक्ष मालथौन जयंत सिंह बुंदेला, बरोदियाकला अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, बांदरी अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह लोधी, काशीराम मास्टर, एसडीएम मनोज चौरसिया, जितेन्द्र सिंह धनोरा, संजय ठाकुर बीना, निशा नागवानी, माधव सिंह सिलोधा, राना जू बुंदेला, रामकुमार बघेल, श्रीमती सीमा राय, अर्चना जैन, आशा देवेन्द्र जैन, गोलू राय, राजेन्द्र सिंह दरी, गोविंद सिंह खिरिया, गोविंद सिंह नेंगवा, इशाक खान, संतोष यादव, मदन दुबे, वीर सिंह यादव, रविन्द्र यादव, महेन्द्र पाल सिंह बुंदेला, योगेश जैन, रईस खान, देवपुरा एवं हरदौट सरपंच सहित अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आए गणमान्य शामिल रहे। 


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने :कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा

SAGAR: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने :कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा


तीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने वार्ड वासियों के आग्रह पर तिली वार्ड स्थित तिरुपतिपुरम कॉलोनी का निरीक्षण किया और वहां पर सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व कॉलोनी वासियों ने पार्षद मनोज चौरसिया के साथ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन को कॉलोनी की सड़क एवं नाली निर्माण की समस्याओं को लेकर अपना मांग पत्र सोपा था। जिसके तहत विधायक जैन ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन  सड़क एवं नाली निर्माण हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने पार्षद को नालियों की विधिवत सफाई करने के लिए भी निर्देश दिए,इस अवसर पर पार्षद मनोज चौरसिया,एड रामावतार तिवारी,विनय मिश्रा, किशन सेन,विजय चौरासिया,राजेश गुप्ता,राहुल श्रीवास्तव,अरुण दुबे,ज्योतिष पांडे सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।




कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा



विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने न्यू आरटीओ रोड स्थित संत कबीर चौक एवं सदगुरु कबीर उद्यान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सदगुरु कबीर धाम के आचार्य श्री राम जीवन शास्त्री जी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कबीर चौक को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट कन्या महाविद्यालय के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य एवं सदगुरु कबीर उद्यान की रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य हेतु भी निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के प्रयासों शासकीय उत्कृष्ट कन्या महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 2.16 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है एवं सद्गुरु कबीर चौक एवं  कबीर उद्यान का निर्माण कराया गया है 

उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सदगुरु कबीर उद्यान को व्यवस्थित मेंटेन करते हुए सदगुरु कबीर आश्रम को सौंप दिया जाए। जिससे उद्यान का मेंटेनेंस बना रहे और पौधे जीवित रह सके उन्होंने कहा कि हम पार्क उद्यान सड़क चौराहों निर्माण करा रहे हैं परंतु का रखा रखाओ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है   आज जिस तरह से आचार्य रामजीवन शास्त्री जी ने सतगुरु कबीर उद्यान की जिम्मेदारी ली है उसी तरह हम सभी को किसी न किसी पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी लेनी होगी ।इस अवसर पर ठेकेदार समर जैन,अनुराग सोनी,अर्जुनदास शास्त्री,चरणदास,साहित्यकार एम डी त्रिपाठी, किशन सेन,नीरज ठाकुर,बलवीर सिंह राजपूत,हरनाम सिंह राजपूत सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।






Share:

सागर कमिश्नर ने बैठक में गैरहाजिर तीन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया

सागर कमिश्नर ने बैठक में गैरहाजिर  तीन अधिकारियों को  कारण बताओं नोटिस जारी किया 


तीनबत्ती न्यूज : 20 मई, 2025

सागर । कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने 19 मई 2025 को कमिश्नर कार्यालय सागर में आयोजित संभाग स्तरीय निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मनमाने तौर पर अनुपस्थित रहने और शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने के कारण तीन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।




इनको दिया नोटिस

कमिश्नर सागर संभाग द्वारा मुख्य महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्री सीएम अहिरवार, परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सागर श्री राहुल चहल एवं  मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सागर श्री सीपी सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।





 ______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

www.Teenbattinews.com

Archive