Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डिप्टी सीएम ने सुनी भाजपा कार्यकर्ताओं से समस्याओं : अविलंब निराकरण का दिया आश्‍वासन

डिप्टी सीएम ने सुनी भाजपा कार्यकर्ताओं से समस्याओं : अविलंब निराकरण का दिया आश्‍वासन


तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च ,2025

सागर : उप मुख्‍यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.राजेन्‍द्र शुक्ल ने धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ली और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का भरोसा दिया।अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी के नेतृत्‍व में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया। प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों के आगमन पर महिला मोर्चा की बहनों द्वारा तिलक लगाकर एवं आरती के साथ उनका स्‍वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों व आम जनों ने विभिन्‍न कार्यो से संबंधित मांग पत्र व समस्‍याओं को प्रभारी मंत्री के समक्षरखा। प्रभारी मंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने सभी की मांगो व समस्‍याओं को सुनते हुये उनके अविलंब निराकरण हेतु आश्‍वासित किया साथ ही उन्‍होंने पद‍ाधिकारी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की समस्‍या व आवश्‍यकता को प्रवास के अलावा अन्‍य दिनों में भी दूरभाष के माध्‍यम से या जिला अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी के माध्‍यम से मुझ तक पहुंचा सकते है ताकि समय से संबंधित समस्‍याओं का निराकरण हो सके। 


कोर कमेटी की हुई बैठक

पूर्व प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल भारतीय जनता पार्टी के जिला स्‍तरीय कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुये। बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने बैठक की अध्यक्षता कर रहें प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल का स्वागत किया। बैठक की विषय प्रस्तावना एवं स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने दिया । बैठक में विभिन्‍न संगठनात्‍मक विषयों पर विस्‍तारपूर्वक चर्चा हुयी एवं आगामी कार्यक्रमों के निमित्‍त रूपरेखा तय हुयी। बैठक में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेन्द्र जैन, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लंबरदार, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष, हीरा सिंह राजपूत,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,जिला महामंत्री श्री अमित कछवाहा,पूर्व जिला अध्यक्ष,जाहर सिंह एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए!

इनसे मिले प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से नगर निगम अध्‍यक्ष वृन्‍दावन अहिरवार, जिला उपाध्‍यक्ष जगन्‍नाथ गुरैया, लक्ष्‍मण सिंह, नवीन भट्ट जिला कोषाध्‍यक्ष निकेश गुप्‍ता, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, महिला मोर्चा जिला अध्‍यक्ष श्रीमती संध्‍या भार्गव, जिला मंत्री श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती सविता साहू, श्रीमती तृप्ति सिंह,सुशील तिवारी, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, नितिन सोनी, श्रीमती नेहा जैन, अमित वैसाखिया, नीरज यादव, नीलम अहिरवार, डॉ. सुशील तिवारी, अंशुल हर्षे, सुमित यादव, हेमंत पचौरी, डॉ.दशरथ मालवीय दीपक लोधी, पार्षद पराग बजाज, धर्मेन्‍द्र खटीक, देवेन्‍द्र अहिरवार, गोलू कोरी, सोनल सोनी, शुभम यादव, आसू सोनी, युवराज तोमर, मनोज रैकवार, स्‍नेहलता साहू, सुनिता रैकवार, रश्मि कुशवाहा, सुदर्शन शुक्‍ला, पुष्‍पा पटैल, सुश्री याकृति जडि़या, दशरथ मालवीय, रविन्‍द्र अवस्‍थी, निखिल अहिरवार, राहुल सिंह, चक्रेश चौधरी, राजकुमार पटैल, विशाल खटीक, दीपक जैन, आकाश ठाकुर, सतीस जैन, कैलाश हसानी, रिषांक तिवारी, पार्षद डब्‍बू साहू, अंकित विश्‍वकर्मा, शुभम घोषी, राजू तिवारी, जैकी छाबड़ा, प्रतीक चौकसे, पार्षद प्रतिनिधि अजय तिवारी, शुभम नामदेव, नेवी जैन सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्व.श्री कुदउँ लारिया जी के चित्र पर  पुष्प अर्पित कर दी विनम्र श्रद्धांजलि


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला सागर राजेंद्र शुक्ल ने नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के निवास पहुंच कर उनके दिवंगत पिता जी स्व.श्री कुदऊं लारिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर परिजनों को गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त की।


इस दुखद क्षण में सागर विधायक शैलेंद्र जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,  नपाध्यक्ष मिहिलाल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल,देवेन्द्र कटारे सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


Share:

पीएम ने स्मार्ट सिटी की सौगात दी : सागर में जमीनी स्तर पर विकास दिख रहा है: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ▪️8 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे ऑडिटोरियम का हुआ भूमिपूजन

पीएम ने स्मार्ट सिटी की सौगात दी : सागर में जमीनी स्तर पर विकास दिख रहा है: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल 

▪️8 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे ऑडिटोरियम का  हुआ भूमिपूजन 


तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च 2025
सागर : नगर निगम द्वारा तिली चौराहे पर 8 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने भूमिपूजन किया।  इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह ,कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, एम आईं सी सदस्य, पार्षद एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
समय सीमा में बने आडिटोरियम
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने सभी विधायकों को 15 करोड़ की अतिरिक्त राशि दी ताकि वे अपने क्षेत्र में विभिन्न विकास के आवश्यक कार्य करा सकें और सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने इसमें से 8 करोड़ की राशि से यह ऑडीटोरियम बनाने का निर्णय लिया। इसके निर्माण से व्यापक समाज को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को देरी से पूरा होने में एक बड़ा कारण भूमि की उपलब्धता न हो पाना होती है उन्होंने सागर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. की सराहना करते हुए कहा कि कलेक्टर ने तत्परता से भूमि उपलब्ध कराई है। इस ऑडीटोरियम के लिए इससे अच्छा स्थान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के साथ ही अब निर्माण एजेंसी तत्काल मशीनें लगाकर कार्य को तेजी से पूरा करें और प्रतिमाह प्रगति से हमें अवगत करायें।
 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी की सौगात देकर धन राशि दी और आज सागर में जमीनी स्तर पर विकास दिख रहा है सड़के चौड़ी हुई हैं, अत्याधुनिक खेल सुविधाएं, पार्क, झील का सौन्दर्यीकरण आदि सब देखते ही बनता है।
स्वच्छता में सागर को अग्रणी बनाने में नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उन्होंने कहा कि आज इंदौर स्वच्छता में प्रथम है क्योंकि स्वच्छता वहां के बच्चे-बच्चे बच्चे के संस्कार में शामिल हो चुकी है इंदौर का बच्चा भी अब कचरा नहीं फैलाता है। 
स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि 20 फ़रवरी से 31 मार्च तक निरोगी काया कल्प अभियान प्रारम्भ किया गया है इसके तहत 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क मेडिकल जाँच का फायदा मिलेगा। 


विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है जो हमारे प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के कुशल नेतृत्व में सागर के विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विशेष निधि से राशि उपलब्ध कराई ताकि सागर में आवश्यक विकास किया जा सके। उन्होंने पहले 15 करोड़ रूपये दिये थे जिससे हमने 48 वार्डों में मंगल भवन बनाने का कार्य किया और मुझे ख़ुशी है की आज 48 में से 32 मंगलभवन बनकर तैयार हैं जो जरूरमंद नागरिकों के मंगल कार्यों में सहायक बने हैं। अब जो  राशि हमें मिली उससे ऑडीटोरियम निर्माण किया जा रहा है। हमारे यहां पहले ही पद्माकर सभागार, यूनिवर्सिटी का ऑडिटोरियम और बीएमसी का ऑडीटोरियम उपलब्ध है परन्तु हमारे शहर को आवश्यकता थी कि और भी ऑडीटोरीयम ऐसे आवश्यक स्थलों पर बने। आज जिस ऑडीटोरियम का भूमिपूजन किया गया है यह 2026 के अंत तक नागरिकों के उपयोग हेतु उपलब्ध होगा। हमारी आगामी विशेष निधि को लेकर कार्ययोजना है कि शहर में खेल मैदान उपलब्ध कराएं जाएँ। खेल मैदानों का महत्त्व बच्चों के विकास के साथ जुड़ा है। आगामी वर्ष में 15-20 खेल मैदान बेसिक खेल सुविधाओं सहित तैयार कराने का प्रयास हम करेंगे।

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि  आज उपमुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा सागर नगर में विकास का ऐसा अध्याय जुड़ रहा है जो कई दशकों तक लोगों को उपयोगी रहेगा। इसके निर्माण से विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन भव्यता के साथ किये जा सकेंगे। रंगकर्म और अन्य प्रस्तुतियों हेतु नए-नए मंच उपलब्ध होंगे।


महापौर ने कहा कि सागर न केवल शिक्षा का केंद्र रहा है बल्कि यह साहित्य, सांस्कृतिक धरोहरों व परम्पराओं का भी संगम है। इस ऑडिटोरियम से सभी दिशाओं में प्रस्तुतियों और परिस्कृत बनाने में विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने सागर के नागरिकों को स्वच्छता में सहभागिता करने की अपील की और कहा कि सागर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में तो अग्रणी बनाना ही है इसके साथ ही एक संस्कृति बनाना है कि सागर का प्रत्येक रहवासी स्वच्छता का प्रतीक बने।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने ऑडिटोरियम निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 8 करोड़ रुपए की लागत  से बनने जा रहे ऑडिटोरियम में  30 हजार वर्गफुट जगह में 10 हजार वर्गफुट में बिल्डिंग बनेगी जिसमें 350 सीट, भव्य मंच, चेंजिंग रूम सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Share:

मध्य प्रदेश को शिक्षा और स्वास्थ्य में पूरे देश में अव्वल बनाना सरकार का संकल्प : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️तीन दिवसीय रहस मेला का हुआ रंगारंग समापन

 

मध्य प्रदेश को शिक्षा और स्वास्थ्य में पूरे देश में अव्वल बनाना सरकार का संकल्प : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

▪️तीन दिवसीय रहस मेला का  हुआ रंगारंग समापन


तीनबत्ती न्यूज :  01 मार्च 2025

सागर
: विकसित भारत बनाने के लिए स्वस्थ भारत बनाने का कार्य शुरू किया गया है।
मध्य प्रदेश को शिक्षा और स्वास्थ्य में पूरे देश में अव्वल बनाने के लिए सरकार  कृत संकल्पित है। उक्त विचार उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रहस मेले के समापन के अवसर पर गढ़ाकोटा में व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री  गोपाल भार्गव , सागर विधायक शैलेंद्र जैन,  अभिषेक भार्गव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक केवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी और बड़ी संख्या में जन समूह मौजूद था।


उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा विकसित भारत बनाने के लिए स्वस्थ भारत बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक के लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर , फैटी लीवर आदि की जांच की जा रही है। यह 31 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी आशा एवं एएनएम बहिनें घर-घर जाकर यह जांच करेंगी। मध्य प्रदेश की सरकार ने संकल्प लिया है कि मध्य प्रदेश को शिक्षा एवं स्वास्थ्य में प्रदेश में अव्वल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन ने गौ अभ्यारण बनाने का कार्य किया है जिसके तहत रीवा में 10 हजार गौ माताओं को सुरक्षित रखने के लिए गौ अभ्यारण शुरू किया है। अब 25 हजार गौ माताओं को सुरक्षित रखने के लिए गौ अभ्यारण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गौ माता का गोबर , गोमूत्र,  दूध सभी पूजा में उपयोगी होता है, हमें गौ माता को संरक्षित करने का संकल्प लेना होगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि परंपरा, संस्कृति एवं विरासत को सहेजने का कार्य श्री गोपाल भार्गव द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री भार्गव के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुसार छोटे-छोटे दुकानदारों को व्यापार उपलब्ध हो, इसके लिए इस मेले में उन्हें व्यापार उपलब्ध कराया है। मध्य प्रदेश की सरकार किसान भाइयों का गेहूं ₹2600 प्रति क्विंटल खरीदने का कार्य करेगी। उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि सभी किसान भाई उपार्जन के लिए अपना-अपना पंजीयन कराएं।


शुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा कि सरकार गौअभ्यारण बनाने का कार्य कर रही है इससे हमारी गौ माता सुरक्षित रहेंगी। अब सभी विकास खंड में दो-दो पशु एंबुलेंस उपलब्ध होंगी जिससे हमारे पशु सुरक्षित रहें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मेरा बरसों पुराना सपना कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने पूरा किया जब उन्होंने घोषणा की कि नर्मदा सुनार नदी को लिंक परियोजना के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के शुरू होने से बुंदेलखंड का किसान समृद्ध होगा और पानी उनके खेतों में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह रहस मेला, पशु मेला के साथ-साथ शासन की लोक हितकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का मेला भी बन गया है।
सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि राजा मर्दन सिंह जू देव की स्मृति में आयोजित यह रहस मेला आज भव्य और दिव्य बन गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बहनों को लखपति बनने के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की है जिसके माध्यम से हमारी बहनें लखपति बनेंगी।  नारी शक्ति जब सशक्त, समृद्ध होगी तब पूरा देश सशक्त एवं आत्मनिर्भर होगा।



पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने रहस मेले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला 220 वर्ष पुराना मेला है और 1990 से इस मेले में शासन की योजनाओं के माध्यम से व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मेला समापन पर  हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया एवं स्कूल की छात्र-छात्राओं को स्कूटी एवं लैपटॉप भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया एवं आभार मेला समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव ने माना।इस अवसर पर श्री श्याम तिवारी, श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री मनोज तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।


Share:

कालेज की महिला प्राचार्य को 09 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने

कालेज की महिला प्राचार्य  को 09 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च ,2025 एमपी के धार : लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने धार जिले के शासकीय महाविद्यालय कानवन की प्रभारी  प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी प्राचार्या के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है। उसने चपरासी का पुराना वेतन निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

धार जिले के कानवन में शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को लोकायुक्त इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। महिला प्राचार्य शनिवार को 09 हजार रु0ये रंगे  लेती पकड़ी गईं। 

यह भी पढ़े : दमोह ASP के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार के खिलाफ कॉलेज के ही चौकीदार विजय बारिया ने शिकायत की थी। 21 साल के विजय ने मामले की जानकारी लोकायुक्त को दी। दोनों की बातचीत टेप करने के बाद शनिवार को लोकायुक्त टीम कार्रवाई के लिए जा पहुंची।

आवेदक विजय बारिया का कहना है कि सितंबर से दिसंबर 2024 तक के 4 महीने का वेतन निकाल देने के लिए आरोपी महिला प्राचार्य डॉ. मंजू पाटीदार द्वारा ₹13,000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत आवेदक द्वारा 26 फरवरी को शराजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई।

यह भी पढ़ेSAGAR : EOW सागर ने SDM कार्यालय के सहायक रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

लोकायुक्त के सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर शनिवार को ट्रैप दल का गठन किया गया। लोकायुक्त एसपी दिनेश चंद्र पटेल के अनुसार टीम ने आरोपी प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को 9,000/- रुपए रिश्वत राशि लेते हुए कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथों पकड लिया। आरोपी प्राचार्या के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Share:

ASP के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

ASP के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी,2025

दमोह : लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह के एडिशनल एसपी के स्टेनो को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एएसपी संदीप मिश्रा के स्टेनो एएसआई त्रिलोक सिंह को  आज शुक्रवार की शाम होम गार्ड ग्राउंड से 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्टेनो मुरम खदान को लेकर शिकायतकर्ता से अवैध वसूली कर रहा था।

मामला मुरम खदान से जुड़ा हुआ

ग्राम भोरासा निवासी खदान संचालक सुमित सोनी ने नियम अनुसार अनुमति लेकर खदान शुरूआत की थी। इसके बावजूद स्टेनो asi त्रिलोक अहिरवार लगातार सुमित को फोन कर पैसे मांग रहा था। स्टेनो ने साफ कहा कि खदान वैध हो या अवैध, पुलिस को पैसा देना ही पड़ेगा।शिकायतकर्ता मयंक सोनी ने अपने दोस्त की निजी जमीन पर मुरम खनन के लिए खनिज विभाग से वैध अनुमति ली थी। आरोपी एएसआई ने उससे 40 हजार की रिश्वत मांगी। बाद में राशि 30 हजार तय हुई।

यह भी पढ़े SAGAR : EOW सागर ने SDM कार्यालय के सहायक रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

शिकायतकर्ता ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त की टीम की निगरानी में 24 फरवरी को पहले 5 हजार रुपए दिए गए। बाकी 25 हजार रुपए की राशि 27 फरवरी को देने का तय हुआ। कल (गुरुवार) को आरोपी ने फोन बंद कर लिया। आज उसने खुद फोन मिलाया।लोकायुक्त टीम ने केमिकल लगे नोटों के साथ जाल बिछाया। होमगार्ड ग्राउंड में जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी डीएम द्विवेदी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।


सागर लोकायुक्त DSP बी एम द्विवेदी ने बताया कि दमोह निवासी सुमित सोनी ने शिकायत की थी कि त्रिलोक अहिरवार एडिशनल एसपी के स्टेनो ने मुरुम के बिजनेस में उसे सहयोग देने और पुलिस मैनेजमेंट के नाम पर 40 हजार रुपए महीने की डिमांड की थी। 30 हजार रुपए महीने लेने में सौदा तय हुआ था। उन्होंने बताया कि सत्यापन के समय पांच हजार रुपए स्टेनो के द्वारा पहले ही ले लिए गए थे। आज शुक्रवार को 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों स्टेनो को गिरफ्तार किया गया है। घूसखोर स्टेनो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

संत रविदास जी ने समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय का संदेश दिया : जीतू पटवारी ▪️कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी का हुआ सागर में स्वागत

संत रविदास जी ने समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय का संदेश दिया : जीतू पटवारी 

▪️कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी का हुआ सागर में स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी ,2025

सागर : संत शिरोमणि सद्गुरु महाराज रविदास जी की 648 वीं जयंती के शुभ अवसर पर निकटवर्ती ग्राम कर्रापुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने कर्रापुर पहुंचे जहां उन्होंने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया और संत रविदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच पर विराजमान साधु संतों पर पुष्प वर्षा कर उनके प्रति भी अपना आदर और सम्मान व्यक्त किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संत रविदास जी ने हमें समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय का संदेश दिया। आज के दौर में उनकी शिक्षाएँ पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं। जब तक समाज में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक समानता स्थापित नहीं होगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।


संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में भेदभाव, अन्याय और असमानता को खत्म करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हर व्यक्ति को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक सामाजिक बदलाव संभव नहीं होगा।उन्होंने कहा, "संत रविदास जी ने अपने समय में जो सामाजिक सुधार किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके विचारों को केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि पूरे समाज को इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

शिक्षा, समरसता और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर 

समारोह के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि आर्थिक असमानता को खत्म किए बिना सामाजिक समानता संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षा और रोजगार के अवसरों में समानता लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है, और उसे संत रविदास जी के विचारों से प्रेरणा लेकर एक न्यायसंगत और समान समाज की दिशा में काम करना चाहिए।


समारोह में भारी जनसमूह की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी, लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, अमित राम जी दुबे, डॉ संदीप सबलोक, पार्षद ताहिर खान, नीरज शर्मा, चमन अंसारी, सिंटू कटारे, अभिषेक गौर, महेश जाटव, आदिल राईन, जितेंद्र जैन क्रांतिकारी टीकमगढ़, कमलेश साहू, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने मिलकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को नमन किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर अहिरवार ने किया। समारोह के अंत में संत रविदास जी की शिक्षाओं पर चर्चा हुई और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके संदेशों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।


कांधे पर पालकी लेकर निकली रेखा चौधरी 


गुरु रविदास जी की जयंती पर कर्रापुर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव जहां कंधे पर पालकी लेकर  रविदास धाम मंदिर पहुंची। वहीं उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, पार्षद ताहिर खान, अल्पसंख्यक विभाग के नेता चमन अंसारी, आदिल राईन, टीकमगढ़ से कांग्रेस नेता जितेंद्र जैन क्रांतिकारी समेत कई कांग्रेसजनों ने शामिल होकर संत रविदास जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वाह पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी पहुंच रहे हैं।


कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का मकरोनिया,कर्रापुर में किया भव्य स्वागत

सागर दौरे पर आये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे व कर्रापुर बस स्टैंड पर सतरंगी पुष्प वर्षा कर तथा शाल श्रीफल,फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर ढोल धमाका से बुन्देली परम्परा अनुसार भव्य व आत्मीय स्वागत किया तथा विरांगना सहोदरा बाई राय का छाया चित्र भेंट किया। 

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ उठ रही आवाजों को दबाने के लिए कांग्रेसजनों पर झूठे प्रकरण दर्ज करने का काम किया जा रहा है जिसे कांग्रेस कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।


इस दौरान स्वागत करने वालों में पूर्व मन्डी उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुर्मी,विशाल सिंह,गोविन्द सिंह, शिवचरण सोनी,मुन्ना तिवारी,आर.आर पारासर,अशरफ खान,दीपक दुबे,देव प्रशांत सिंह,मोहन अहिरवार,सरफराज पठान, निकलंक जैन,कदम सिंह,परषोत्तम शिल्पी, शरद राजा सेन,मुकेश खटीक,चांद अली, कोमल सिंह,बी.डी.पटैल,अक्षय दुबे,अनूप जैन,मंगल पटैल,आजाद ठाकुर, विमल राजपूत, राजा बुंदेला, मोती लाल पटैल,राम अवतार सिंह,हर प्रदास पटैल,अंशुल जैन, प्रदीप कोटवार,सन्दीप चौधरी,राहुल कुशवाहा,प्रेम लाल,सुनील चौधरी,अजय अहिरवार,मदन सेन,पप्पू सेन,गुड्डू रैकवार, अजय बमदेले,राम सेवक अहि.,गुलशन आठ्या, सलमान खान,सुभाष अहिरवार, देवेन्द्र चौधरी,सीता राम, मुस्तफा अली आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का शानदार स्वागत


अध्यक्ष  जीतू पटवारी के संत रविदास जयंती के अवसर पर सागर से कर्रापुर जाते वक्त पैराडाइज होटल के सामने मकरोनिया में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सुहाने एवं संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर के साथ साथ उपस्थित सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया।


 इस अवसर पर देवेन्द्र गौर राजा बुदेला संजय रोहिदास रितेश तिवारी अजुल शुक्ला चंदन सुहाने अनिरुद्ध गौर मोती पटेल सिन्टू कटारे शैलू तोमर सहित सैकडो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




                   

Share:

कांग्रेस ने महाकुंभ की महत्ता को बदनाम करने का षड्यंत्र किया : सीएम डा मोहन यादव ▪️नरयावली मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक

कांग्रेस  ने महाकुंभ की महत्ता को बदनाम करने का षड्यंत्र किया : सीएम डा मोहन यादव

▪️नरयावली मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी ,2025

सागर। कांग्रेस ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में कई व्यवधान उत्पन्न किए। फिर वह मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुई। कांग्रेस नेता महाकुंभ में डुबकी लगाने तो गए नहीं लेकिन इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष महाकुंभ के लिए बेशर्मी पूर्ण बयानबाज़ी से भी पीछे नहीं हटे। यही कांग्रेस का असली एवं सनातन विरोधी चेहरा है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार को सागर के क्राउन पैलेस में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही! कार्यक्रम में प्रदेश शासन के मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत,  एंदल सिंह कंसाना, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक  वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री  प्रभुदयाल पटेल, जिलाध्यक्ष  श्याम तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष मिहि लाल,पूर्व जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया,  मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी,अंकित तिवारी सापट, अशोक सिंह पड़रिया,श्री सोहन सिंह,ऑफिसर यादव मंचासीन रहें! कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने दिया!


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि साधु संतों सहित इतनी बढ़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे हैं। इनको किसी ने कोई प्रलोभन नहीं दिया बल्कि सभी आस्था के कारण महाकुंभ में पहुंचे थे। यह महाकुंभ की महत्ता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस प्रकार पोट में रखे फूल जितने सुन्दर मनभावन लगते हैं वह उतने वास्तविकता में नहीं दिखते हैं, क्योंकि वह नकली है। यही स्थिति कांग्रेस की है। आईने में हम जैसे हैं, वैसे ही दिखते हैं, परंतु कांग्रेस को जब जनता आईना दिखाती है तो वह आईने को ही तोड़ने लग जाती है, इसलिए आज कांग्रेस की यह दुर्गति हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के 55 वर्ष के शासनकाल में बजट मात्र 20 हजार करोड़ का हुआ करता था, परंतु 2003 से जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से 3.15 लाख करोड़ का बजट हो गया है। कांग्रेस के शासनकाल में मात्र पांच मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 30 मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हैं। 

भाजपा सरकार जनता से किया हर वादा पूरा करेगी

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हमने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें एक-एक करके पूरा करना काम शुरू कर दिया है। इस वर्ष गेहूं खरीदी का भाव 2600 रु. प्रति. क्विंटल इसका प्रमाण है। हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं लेकिन यह कांग्रेस के नेता केवल चुनाव जीतने के उद्देश्य से बेशर्मी पूर्ण बयानबाज़ी कर झूठी बातें करते हैं। कांग्रेस ने किसानों से कहा था कि हमारी सरकार बनी तो किसानों का कर्जमाफ किया जाएगा। परंतु कमलनाथ सरकार में किसानों से लाल, पीले, नीले फार्म भरवा कर उनका अपमान किया। प्रदेश सरकार लगातार प्रतिमाह बहनों के खातों में 1250 रूपए दे रही है। जिससे बहनें आत्मनिर्भर हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते कभी उद्योग धंधों की चर्चा नहीं की। न कभी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया। लेकिन हाल ही में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सागर को 30 हज़ार करोड़ का निवेश विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त हुआ और इसके अंतर्गत कई कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया है

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उपस्थित सभी अतिथियों व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रदीप लारिया के दिवंगत पूज्य पिता श्री को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से जिला पदाधिकारी,मोर्चा/प्रकोष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने क्रमशः भेंट कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए!कार्यक्रम का संचालन गोकुल सिंह ने किया एवं आभार मण्डल अध्यक्ष अंकित तिवारी ने व्यक्त किया!कार्यक्रम  में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें! उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

Share:

सीएम डा यादव से मिले पशु सेवा समिति की टीम : तीन साल से बिस्तर पर पड़े पंकज के इलाज कराने मांगी मदद ▪️दीवाल तोड़कर ले जाना होगा घर से हॉस्पिटल पंकज को

सीएम डा यादव से मिले पशु सेवा समिति की टीम : तीन साल से बिस्तर पर पड़े पंकज के इलाज कराने मांगी मदद

▪️दीवाल तोड़कर ले जाना होगा घर से हॉस्पिटल पंकज को 


तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी, 2025

सागर : सागर शहर संत रविदास वार्ड निवासी 23 साल क्या पंकज अहिरवार पिछले कई सालों से गंभीर बीमारी से ग्रसित है। वह तीन साल से बिस्तर पर ही पड़ा है। उसका शरीर बदबू देने लगा है। इसके इलाज और अस्पताल ले जाने के लिए पशु सेवा समिति की टीम सामने आई है । टीम के परांग शुक्ला और वासु चौबे सहित अन्य सदस्यों ने आज सीएम डा मोहन यादव से भेंट की और एक पत्र दिया। इस नेक कार्य में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी सीएम से मौके पर ही चर्चा की। सीएम डा यादव ने इसको मदद करने के लिए आश्वस्त किया।

आर्थिक स्थिति कमजोर है परिवार की

पशु सेवा समिति के मुताबिक संत रविदास वार्ड में गरीब परिवार में पंकज अहिरवार उम्र 23 साल पिछले 3 साल से गंभीर बीमारी की अवस्था में विस्तर पर एक ही स्थिति में पड़ा हुआ है। वर्तमान में वेडसोल होने के कारण लड़का हिल-डुल नहीं सकता है एवं बदबू भी फैल रही है।लड़के की गंभीर बीमारी को देखते हुए एवं परिवार की आर्थिक स्थिति सक्षम न होने से पशु सेवा समिति के सदस्य एवं अन्य सामाजिक सेवा से जुड़े लोग इस पीड़ित लड़के का इलाज भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में कराना चाहते है ।

दीवाल तोड़ना पड़ेगी मरीज को निकालने

समिति  ने सीएम से मांग की है कि  पीड़ित परिवार के मकान के कमरे का दरवाजा छोटा है दरवाजे से शायद पीडित न निकल सके तो दीवार तोड़ना पड़ेगी। मकान की दीवार को पुनः बनाने एवं इलाज हेतु शासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने का कष्ट करें।

समिति ने सक्षम विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर पीड़ित के माता पिता एवं पडोसियों से पंच नामा बनबाकर व पीड़ित को तात्कालिक सहायता के तौर पर इलाज करने तथा सरकारी वाहन से भाग्योदय तीर्थ अस्पताल तक पहुँचाने में मदद की गुहार लगाई है  ताकि भाग्योदय अस्पताल में पीडित का इलाज पशु सेवा समिति एवं अन्य सामाजिक से जुड़े लोग इलाज करा सके। सीएम ने इस संबंध में मदद करने का भरोसा दिया है। 



Share:

किसानों के लिए सौगात-2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेगी सरकार : सागर दमोह रोड को फोर लाइन बनाया जाएगा : सीएम डॉ. मोहन यादव ▪️मैं रहूँ या ना रहूँ, यह रहस मेला चलता रहेगा : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

किसानों के लिए सौगात-2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेगी सरकार : सागर दमोह रोड को फोर लाइन बनाया जाएगा : सीएम डॉ. मोहन यादव

▪️मैं रहूँ या ना रहूँ, यह रहस मेला चलता रहेगा :  पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव


तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी ,2025
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के गढ़ाकोटा में तीन दिवसीय रहस मेले में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा कि बुन्देलखण्ड वीरों की धरती है। वीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने किसानों के लिए बड़ी सौगात देते हुए कहा कि सरकार अब किसान भाईयों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल के मान से गेहूं खरीदेगी। उन्होंने घोषणा की कि सागर दमोह रोड को फोर लाइन बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीमा पर जवान और खेत पर किसान को सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। किसान की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में बुंदेलखंड की जमीन सिंचित होगी। कोई भी किसान अपनी 1 इंच जमीन भी न बेचे, उन्हें उनकी जमीन का पूरा लाभ मिलेगा और उनकी कृषि समृद्ध होगी।


गोपाल भार्गव काम के नाम पर जीतते है : सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के काम बोलते हैं और काम के बल पर ही आज वो लगातार 9 बार से अपराजेय राजनेता बने हुए हैं। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में बहनों को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार बहनों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है वहीं  गोपाल भार्गव के द्वारा 21000 से अधिक बेटियों की शादी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने नौ रस ही देखे थे आज मैंने 10वां रस भी देख लिया। इस रहस मेला के आनंद में जो 10वां रस मिला है वह अद्भुद है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार इस वर्ष किसान भाइयों का गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी और अगले वर्ष यह बढा़कर 2700 रुपए प्रति क्ंिवटल खरीदने का मैं वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार चावल पर 2000रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस दिया जाएगा। इसी प्रकार दूध का उत्पादन करने वालों को भी बोनस प्रदान किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने फूड इंडस्ट्रीज लगाने वालों को सरकार 40 प्रतिशत सब्सिडी देगी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवाओं का देश है जहां करोड़ों युवा निवास करते है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाएं जारी रहेंगी। जिसमें लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि शामिल हैं। यह मेरा संकल्प है कि सागर का संपूर्ण विकास हो, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

किसान की आय दुगनी : मंत्री कंसाना
कृषि मंत्री  ऐंदल सिंह कंसाना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगनी करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। किसान खुशहाल होगा तो देश और प्रदेश खुशहाल होगा। किसानों को योजनाओं का लाभ देने के लिए किसान मेला एवं कार्यशालाओं का लगातार आयोजन किया जा रहा है।


दमोह सांसद राहुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार नवाचार कर रही है। देश एवं विदेश के उद्योगपतियों को आमंत्रित कर उद्योगों की नगरी बनाने के लिए बुंदेलखंड, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट आयोजित कर क्षेत्र को आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है।

तत्कालीन सीएम पटवा जी ने कहा था मेले को बढ़ाए : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव


 पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा यह रहस मेला 220 वर्ष पुराना मेंला है। 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा ने कहा था इस मेले को और आगे बढ़ाएं। हमने उन्हें मेले का पूरा इतिहास बताया, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री पटवा ने मेले को और समृद्ध बनाने के लिए निर्देशित किया था। विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा विलुप्त हो रहे मेलों को आगे बढ़ने का कार्य सरकारी कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने रहस मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए लगातार कार्य किया है। विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं रहूँ या न रहूँ यह रहस मेला हमेशा चलता रहेगा।



मिली कई सौगाते

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा जो मांग पत्र रखा गया उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि सागर से दमोह तक फोर लाइन बनाई जाएगी इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए एवं इसे भविष्य में बढ़ाकर 2700 रुपए किया जाएगा साथ ही किसान भाइयों को धान पर प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए बोनस भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से पांच हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ भी वितरित किया।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर मंत्री  धमेन्द्र सिंह लोधी, सांसद  राहुल सिंह लोधी, सांसद श्रीमति लता बानखेडे, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह,  वीरेन्द्र लोधी,  बृजविहारी पटेरिया,  हीरा सिंह राजपूत, श्रीमति संगीता सुशील तिवारी,  श्याम तिवारी, श्रीमति रानी कुशवाहा, श्री श्याम शिवहरे , श्री गौरव सिरोठिया, श्री नारायण कविर पंथी,  जाहर सिंह ,श्रीराम भार्गव सहित संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी  प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य मौजूद था। मेला अध्यक्ष श्री अभिषेक दीपू भार्गव ने स्वागत भाषण देते हुए मेला के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया आभार श्री अभिषेक भार्गव दीपू ने माना।

मुख्यमंत्री ने की गणेश मंदिर में पूजा


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गढ़ाकोटा स्थित अष्टविनायक श्री गणेश मंदिर में 115 बटुक ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोंच्चारण के साथ पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी, सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, दमोह सांसद राहुल लोधी, रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री  गोपाल भार्गव, खुरई विधायक एवं पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह, बण्डा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, देवरी विधायक ब्रज बिहारी पटैरिया, 

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, कलेक्टर  संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गढ़ाकोटा में हेलीपैड पर हुआ  आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सागर जिले के गढ़ाकोटा हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। स अवसर पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े,  राहुल लोधी बण्डा विधायक श्वरेन्द्र सिंह लोधी, देवरी विधायक श्री ब्रज बिहारी पटैरिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षण श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive