Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : पिता-पुत्र के ऊपर से गुजरी बस, मौतः हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा था ▪️लोगों ने किया चक्काजाम : सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

Sagar : पिता-पुत्र के ऊपर से गुजरी बस, मौतः हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा था

▪️लोगों ने किया चक्काजाम : सीसीटीवी में कैद हुई घटना।


तीनबत्ती न्यूज :01 फरवरी, 2025
सागर:   सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास शनिवार की दोपहन बाइक सवार पिता-पुत्र एक बस की चपेट आ गए। जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान भगवानदास उर्फ बबलू यादव (35) निवासी कृष्णगंज वार्ड और बेटा गोपाल (5) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौव पर पहुंचकर बस ड्राइवर को हिरासत में लिया। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है।
__________
देखे : CCTV : बस की चपेट में पिता– पुत्र


________

जानकारी के मुताबिक भगवानदास अपने बेटे के साथ जिला अस्पताल में भर्ती अपन पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा थे। इस दौरान डिग्री कॉलेज चौराहे के पास यात्री बस आ रही थी। तभी अचानक बाइक सवार पिता-पुत्र बस की चपेट में आ गए। बाइक सवार सड़क पर गिरा तो बस का पहिया ऊपर से निकल गया। घटना के बाद लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर पीट दिया।

पत्नी का खाना लेकर अस्पताल जा रहा

परिचितों ने बताया कि भगवानदास की पत्नी ने दो दिन पहले जिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। वह अस्पताल में भर्ती है। शनिवार दोपहर वह घर से खाना लेकर पत्नी को देने के लिए बेटे के साथ अस्पताल जा रहा था। तभी डिग्री कॉलेज के पास हादसे का शिकार हो गया है। मृतन गरीब परिवार से है। वह पेंट और पुट्टी करके परिवार का भरण पोषण करता था। घर में कमाने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है।


हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हादसे के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद हुआ है। जिसमें बस स्टैंड की ओर से यात्री बस आते हुए नजर आ रही है। वहीं, बाइक सवार पिता-पुत्र कृष्णगंज वार्ड की ओर से आ रहे है। तभी अचानक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे और बस के पहिए की चपेट में आ गए


घटना के विरोध में चक्काजाम, विधायक पहुंचे


घटना की सूचना मिलते ही मृतक के मोहल्ले के लोग जमा हुए। उन्होंने डिग्री कॉलेज चौराहे पर शाम करीब 5 बजे घटन के विरोध में चक्काजाम कर दिया, जो 7:30 बजे तक चलता रहा। हालांकि, इस बाद भी कुछ लोग रोड पर जमे हुए है। जि समझाने विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे।

लोगों ने मृतक परिवार को सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। उनका कहना है कि मृतक परिवार बेहद गरीब है। पत्नी अस्पताल में भर्ती है। कोई देखभाल करने वाला नहीं है। ऐसे में परिवार की उचित मदद की जाए। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके प पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।

Share:

पंचायत सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

पंचायत सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

         पंचायत सचिव विजय मिश्रा

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी ,2025

टीकमगढ़ : लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ़ जिले पलेरा जनपद की ग्राम पंचायत पाली के सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव विजय कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में हितग्राही से रिश्वत की मांग कर रहा था। सचिव द्वारा आवंटित पीएम आवास में रिश्वत मांगने की शिकायतें भी थी।

यह भी पढ़े ASI को लोकायुक्त पुलिस ने 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

पंचायत सचिव मांग रहा था 12 हजार रुपए

पाली गांव के रहने वाले फरियादी भरतलाल ने बताया कि गरीबी रेखा के चलते उनके नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, जिसकी पहली किश्त मिल गई थी। उन्होंने फाउंडेशन तक काम कर लिया था। लेकिन पिछले तीन महीने से पंचायत सचिव द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था और रिश्वत की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव विजय मिश्रा द्वारा सबसे पहले 12,000 की रिश्वत मांगी गई। काफी मिन्नत करने के बाद वह 8,000 पर तैयार हुए।

यह भी पढ़े रेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में ▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले

लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया किग्राम पंचायत पाली के निवासी भरत लाल राजपूत ने सचिव के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान हितग्राही और सचिव के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की गई, जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। इसके बाद पंचायत भवन में छापेमारी कर सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप टीम में डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक रंजीत सिंह सहित स्टाफ शामिल रहा।

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

Sagar : कलेक्टर ने राजघाट बाँध के पानी का पेयजल के अलावा अन्य उपयोग पर लगाई रोक

Sagarकलेक्टर ने राजघाट बाँध के पानी का पेयजल के अलावा अन्य उपयोग पर लगाई रोक 



तीनबत्ती न्यूज:  31 जनवरी 2025 
सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप जी आर ने राजघाट बांध के पानी के गैर पेयजल उपयोग पर रोक लगाने का आदेश दिया।कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार आवर्धन जल प्रदाय योजनांतर्गत बेवस नदी पर निर्मित राजघाट बाँध से शहर के साथ-साथ मकरोनिया, केंट तथा सेना क्षेत्र के लिये जल की आपूर्ति की जाती है।
 

उक्त बाँध के अप स्ट्रीम में कृषकों द्वारा कृषि भूमि की सिंचाई हेतु अवैध रूप से मोटर पंप लगाकर लगातार राजघाट बाँध में पानी लिया जा रहा है जिससे बाँध का जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। वर्तमान में पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 तथा संशोधित अधिनियम 2002 में निहित प्रावधानों के तहत सागर शहर एवं मकरोनिया, केंट तथा सेना क्षेत्र में राजघाट बाँध से पानी के अन्य उपयोग ( पेयजल से भिन्न) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश जारी होने तक लागू रहेगा। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Share:

जब तक टाटा कंपनी द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था का कार्य पूरा नहीं किया जाता, तब तक जलकर में वृध्दि नहीं की जाए : महापौर संगीता तिवारी ▪️नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में हुए अनेक निर्णय

जब तक टाटा कंपनी द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था का कार्य पूरा नहीं किया जाता, तब तक जलकर में वृध्दि नहीं की जाए : महापौर संगीता तिवारी

▪️नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में हुए अनेक निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी ,2025

सागर :  सागर नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री, पार्षदोें एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। इस दौरान कुछ मुद्दों पर हंगामा भी हुआ।

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

अटल पार्क में लगेगी महापुरुषों की प्रतिमाएं

जन नायक स्व.कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार की मूर्ति स्थापित किये जाने के संबंध में निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि शहर में महापुरूषों की प्रतिमाओं की स्थापना के लिये एक स्थान नियत होना चाहिये इसके लिये उन्होंने अटल पार्क में दमोह की तर्ज पर अलग से स्थान बनाने हेतु पार्षदों से सहमति हेतु चर्चा की जिसपर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अटल पार्क में महापुरूषों की प्रतिमायें लगायी जाये। 

आभा कंस्लटेंसी बनाएगी व्यवसायिक  भवन ,नगर निगम का

डी.वी.एफ.ओ.टी.पद्वति पर वर्तमान नगर निगम भवन की जगह आधुनिक व्यवसायिक परिसर निर्माण हेतु उच्चतम आफर आभा सिस्टमस् एण्ड कंसल्टेंसी सागर का रू.15 करोड़ 55 लाख प्राप्त हुआ। जिसकी स्वीकृति की अनुशंसा तकनीकी समिति द्वारा की गई। अतः तकनीकी समिति के प्रतिवेदन /अनुशंसा अनुसार आभा सिस्टमस् एण्ड कंसल्टेंसी सागर द्वारा प्रस्तुत उच्चतम आफर स्वीकृति प्रदान की गई।  निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि जिस एंजेसी को वर्तमान निगम कार्यालय भवन मिलेगा वहीं नये काम्पलेक्स की डिजाईन करेगी ,वही निर्माण करेगी तथा नगर निगम को रू. 15 करोड 55 लाख रूपये एकमुश्त राशि प्राप्त होगी तथा 30 साल बाद काम्पलेक्स निगम को वापिस हो जायेगा। इस संबंध में पार्षद याकृति जड़िया ने जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की ।  निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने अनुबंध की प्रति सभी पार्षदों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। चर्चा में  अनूप उर्मिल ने भी भाग लिया। 

जलकर में वृद्धि का मामला: जब तक टाटा पेयजल वय व्यवस्था का काम पूरा नहीं करती,जलकर नहीं बढ़ेगा : महापौर

नगरनिगम के सम्मेलन में  जलकर बढ़ाने को लेकर पहले से काफी चर्चाएं थी। अब इस पर अगली बैठक में चर्चा होगी  एम.पी. यू.डी.सी. के पत्र अनुसार जलकर दर / उपभोक्ता प्रभार रू. 215 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है तथा प्रतिवर्ष एलम, चूना, क्लोरीन, वेतन इत्यादि पर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष वृद्वि प्रस्तावित की है। जलकर दर/उपभोक्ता  प्रभार में वृद्धि किये जाने के संबंध परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि विषय को अगली बैठक में रखा जाये। 

इस संबंध में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि यह जनता से जुड़ा हुआ विषय है। टाटा प्रोजेक्ट की लापरवाही से लाखों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है, कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक टाटा कंपनी द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था का कार्य पूरा नहीं किया जाता, तब तक जलकर में वृध्दि न की जाय।

प्रोजेक्ट मैनेजर एम.पी.यू.डी.सी.सागर के पत्र एवं प्रोजेक्ट 6 बी अंतर्गत टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौपने एवं टाटा प्रोजेक्ट के पत्र अनुसार इनटेक एवं जलशोधन सयंत्र का संचालन किया जा रहा है जिसके द्वारा शहर के 5 जोनों की जलप्रदाय व्यवस्था को प्रोजेक्ट 6 बी अंतर्गत जलप्रदाय योजना का संचालन /संधारण टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौपने के संबंध में पार्षद याकृति जडिया ने जानकारी चाही कि 5 जोनों में कितनी लाईन बंद हो चुकी है और कितनी चालू हो गई है, कितने लोग टाटा प्रोजेक्ट में काम कर रहे है। श्री अनूप उर्मिल ने कहा कि टाटा द्वारा बगैर प्लानिंग के कार्य किया जा रहा है, कृष्णगंज वार्ड में तीन फुट की कुलिया में सड़क के बीच में बाल्ब लगाये हैं जिससे लोगों को परेषानी हो रही है, इसलिये टाटा के अधिकारी काम तुरंत कम्पलीट करें। उन्होने कहा कि जिन स्थानों पर पाईप लाईनें बंद करें वहॉ पर एनाउंसमेंट करा दें जिससे लोग नये कनेक्शन लें ले। उन्होने कहा कि जिन वार्डो में कुंआ है उनकी साफ सफाई करवा दी जाये तो गर्मी में लोगों को पानी के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेASI को लोकायुक्त पुलिस ने 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

हर वार्ड में होगा ट्यूबवेल का खनन

निगमाध्यक्ष ने कहा कि 48 वार्डो में कुओें की सफाई के लिये संबंधित वार्ड पार्षद निगमायुक्त को पत्र देवें। परिषद की तरफ से एम.पी.यू.डी.सी.को पत्र भेजें कि कितने दिन में कार्य पूर्ण करेंगे। टाटा कंपनी पार्षद एवं निगम अधिकारियों का एक ग्रुप बनाये तथा वार्डो की समस्यायें उसपर डाले जिससे उनका निराकरण किया जा सकें। पार्षद  देवेन्द्र अहिरवार ने कहा कि टाटा कंपनी द्वारा पाईप लाईन का कार्य ठीक तरीके से नहीं किया गया है, विठ्ठलनगर वार्ड में 33 लाख रूपये की लागत से बनायी गई सड़क खराब कर दी है। पार्षद श्री धर्मेन्द्र खटीक ने कहा कि इस विषय पर गंभीरता से निर्णय करें फरवरी के बाद पानी कैसे देंगे ,इस पर भी विचार करें। चर्चा में श्री राजकुमार पटैल, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, मेघा दुबे, शिवशंकर यादव, नीरज गोलू कोरी, रूबी पटैल, मनोज चौरिसया, बाबूसिंह यादव, श्री सूरज घोषी, पूजा सोनी, डाली सोनी ने भाग लिया। 

यह भी पढ़ेBasant Panchami 2025 : बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि राजघाट से लेकर घर-घर तक पानी आने तक कई समस्यायें है। एम.पी.यू.डी.सी.कंट्रोल कर रही है, इसलिये पूरी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें कि क्या सेटअप है, जानकारी पार्षदों को दें, सड़कें खुदी होेने कारण नागरिकों के परेशानी की शिकायत पार्षद करते हैं। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे  कर नल कनेक्शन करें, अगर टाटा कंपनी द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो शासन को पत्र भेजेंगे। निगमाध्यक्ष ने कहा कि टाटा कंपनी के कारण गर्मी में पानी की समस्या होगी इसलिये 15 वें वित्त आयोग की राशि से प्रत्येक वार्ड में एक-एक ट्यूबबेल खनन किया जाये जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की। 

सीवर पर अगले बैठक में चर्चा होगी

सागर शहर में चल रही सीवर परियोजना के सुचारू संचालन करने हेतु कार्यरत एंजेसी द्वारा एस.टी.पी.एवं चारों एस.पी.एस. के विद्युत देयकों के आधार पर गणना पत्रक एवं मेटेंनेंस करने हेतु हितग्राहियों से लिये जाने वाला उपभोक्ता शुल्क रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्वि प्रस्तावित किया गया है। अतः उपभोक्ता शुल्क हितग्राहियों से लिये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि संपूर्ण तैयारी के साथ विषय को अगली परिषद में रखा जाये। चर्चा में पार्षद अनूप उर्मिल, श्रीमती रोमा हसानी, राजकुमार पटैल, शैलेन्द्र ठाकुर, मनोज चौरसिया, मेघा दुबे, रूबी पटैल, बैदेही पुरोहित, षिवषंकर यादव, याकृति जडिया आदि ने भाग लिया। 

अन्य निर्णय

मध्यप्रदेश राजपत्र, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभभवन भोपाल दिनांक 18 अप्रैल 2023 में प्रकाशित नियम ’’ मध्यप्रदेश नगर पालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम 2023 के संबंध में विषय को संपूर्ण जानकारी के साथ अगली बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया। निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स कटरा वार्ड सागर की शेष दुकानों के आवंटन हेतु प्राप्त निविदाओं में प्रथम तल दुकान क्रमंाक  29 , 08 28 एवं 32 की निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार प्राप्त उच्चतम आफर की स्वीकृति प्रदान की गई एवं  भू-तल दुकान क्रमंाक  20, 22 एवं प्रथम तल दुकान नं. 20, दुकान नं. 33 की पुष्टि की गई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा निर्मित शी-लांज के साथ निर्मित दुकानों के लिए दुकान नं. 04 की पुष्टि की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत क्रास सब्सिडी एकत्रित करने हेतु मेनपानी, किशोर न्यायालय एवं न्यू.आर.टी.ओ. के पीछे निर्माणाधीन मॉल की दुकानें / आफिस परिसर/छत/होटल आदि के विक्रय हेतु गठित समिति द्वारा किये गये आरक्षण एवं प्रस्तावित न्यूनतम विक्रय मूल्य की स्वीकृति प्रदान की गई।  नगर पालिक निगम सागर में वर्तमान जनसंख्या के मान से आदर्श कार्मिक संरचना अनुसार पदों में वृध्दि किये जाने हेतु गठित समिति का प्रतिवेदन के संबंध में शासन को भेजे जाने का निर्णय किया गया। म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल का आदेशानुसार राज्य शासन के सभी विभागों के समान संवर्गो के लिये लागू समयमान वेतनमान योजना को विस्तारित करते हुये चतुर्थ समयमान वेतनमान स्वीकृत के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं । इस हेतु नगरीय निकायों के अधिकारियो/कर्मचारियों के लिये चतुर्थ समयमान वेतन स्वीकृत करने हेतु नगरीय निकायों को अधिकृत किया गया है। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि संपूर्ण जानकारी के साथ विषय को अगली बैठक में रखा जाये। इसके साथ बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी निर्णय लिये गये। बेठक में नगर निगम, टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


Share:

ASI को लोकायुक्त पुलिस ने 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ASI को लोकायुक्त पुलिस ने 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी ,2025 

विदिशा :  मध्य प्रदेश के विदिशा में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संजय सिंह को  3500 रुपए की रिश्वत लेते  हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  बताया जा रहा है कि विक्रम अहिवार पर 10 जनवरी को लूट और मारपीट का मुकदमा कायम हुआ था। जिसकी विवेचना सहायक उप निरीक्षक संजय चौहान द्वारा सिविल लाइन थाने में की गई थी। इसके बाद 16 जनवरी को विक्रम जेल से छूटकर वापस आ गया। जिसके बाद से एएसआई द्वारा लगातार 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।

यह भी पढ़े : पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते EOW सागर ने रंगे हाथों पकड़ा : ट्रैप टीम को देखते भागने लगा पटवारी

विदिशा के  देहात थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत संजय सिंह चौहान द्वारा विक्रम अहिरवार से रिश्वत लेते भोपाल लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। मामला यह है कि विक्रम अहिरवार डाबर निवासी पर 10 जनवरी को लूट और मारपीट का मुकदमा कायम हुआ था। जिसकी विवेचना सहायक उप निरीक्षक संजय चौहान द्वारा सिविल लाइन थाना में की जा रही थी। विक्रम अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद 16 तारीख को विक्रम जेल से छूटकर वापस आया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर संजय चौहान लगातार विक्रम अहिरवार से 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। 

यह भी पढ़ेरेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में ▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले

फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस से की शिकायत 

परेशान होकर विक्रम  ने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर लोकायुक्त भोपाल के समक्ष शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शिकायत सही पाए जाने पर एक टीम इंस्पेक्टर रजनी तिवारी के नेतृत्व में गठित की गई। इसके बाद सिविल लाइन थाना में ए एस आई को ₹3500 लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी ए एस आई संजय सिंह चौहान पर कई मामलों में कार्रवाई हो चुकी है।

यह भी पढ़ेसीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

झूठी रिपोर्ट लिखी थाने में

फरियादी विक्रम अहिरवार का कहना है कि ASI ने उस पर चोरी का केस लगाया था और कहते थे कि तू गुंडागर्दी करता है। एएसआई ने गांजा रखने की बात कही। वहीं फरियादी का कहना है कि दीपक जाटव की गाड़ी गिरवी रखी थी। उसने मेरी चोरी की रिपोर्ट डाल दी। इसके बाद मेरे पास लूट की कार्रवाई हुई और टीआई साहब मेरे घर आए पेश होने की बात कही। वहीं विक्रम 12:00 बजे थाने में पेश हुआ। इसके बाद इन्होंने झूठी चोरी की और लूट की रिपोर्ट लिखी। जबकि मैं रिपोर्ट डालने आता हूं तो ना तो रिपोर्ट लिखी जाती और ना ही कोई कार्रवाई की जाती। इसके बाद विक्रम द्वारा लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की  सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई और आज 3500 रुपए लेते लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share:

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही


तीनबत्ती न्यूज :  31 जनवरी 2025
सागर
: कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्रशासनिक सख्ती जारी रखते हुए सीएम हेल्पलाईन शिकायत के निराकरण में लापरवाही बरतने पर एवं शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर दमोह जिले की हटा स्थित शासकीय म.ल.बा. कन्या उ.मा.वि के तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस राजपूत, प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीपी ठाकुर एवं शासकीय एमएलबी कन्या उ.मा.वि. के प्राचार्य पी.सी. खटीक को निलंबित किया।


लेपटॉप की राशि नहीं हुई थी जमा

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया कि  मध्यप्रदेश शासन द्वारा समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायत के अनुसार कुमारी सोनिया बानो ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय म.ल.बा. कन्या उ.मा.वि.हटा जिला दमोह से कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 77. 6 प्रतिशत के अंको से उर्तीण की, कु.सोनिया बानो को 12 वीं परीक्षा 77.6 प्रतिशत से उर्तीण करने पर मेधावी विद्यार्थियों को लेपटाप क्रय हेतु प्रोत्साहन राशि 25000/-रूपये नियमानुसार प्रदाय की जाना थी। पात्रतानुसार हितग्राही छात्रा के बैंक खाते में दिनांक 02-01-2022 से दिनांक 11-01-2025 तक की एन्ट्रीयां दर्ज पाई गई किन्तु हितग्राही छात्रा को देय 25000/-रू० की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में जमा नहीं की गई।

यह भी पढ़ेBasant Panchami 2025 : बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

कलेक्टर जिला दमोह के प्रतिवेदन के अनुसार सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायत का दो बार त्रुटिपूर्ण निराकरण एवं अनुचित तरीके से क्लोज करनेे के संबंध में शासकीय म.ल.बा. कन्या उ.मा.वि हटा के तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस राजपूत, प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीपी ठाकुर एवं शासकीय म.ल.बा. कन्या उ.मा.वि. के प्राचार्य पी.सी. खटीक जिम्मेदार प्रतीत होते हैं। इनका उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन है। म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
Share:

Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

Edited By : Vinod Arya

Basant Panchami 2025 : 02 फरवरी 2025

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी, 2025

सागर : मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर शहर इतवारा बाजार में एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर है। यहां मां सरस्वती की उत्तरमुखी आदमकद प्रतिमा के रूप में विराजमान है। धार्मिक आस्था का केंद्र बने इस मंदिर में बसंत पंचमी पर  03 फरवरी 2025 को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने चारो तरफ से श्रद्धालु  जुटते। है। अपनी मनोकामनाओं को पूरी करने अलग अलग विधियों से पूजा अर्चना करते है। इसके लिए पिछले तीन दिनों से मंदिर परिसर की साफसफाई और  सजावट का काम चल रहा है। 




यह भी पढ़ेश्रीमद्भागवत कथा जहां होती है वह कुंभ ही है वह स्थान अपने आप ही तीर्थ बन जाता : पं इंद्रेश जी महराज ▪️बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा मुख्य यजमान अनुश्री शैलेंद्र जैन सिर पर श्रीमद भागवत पुराण लेकर पहुंचे कथा स्थल

सन 1971 में हुई थी  प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर के पुजारी यशोवर्धन चौबे ने बताया कि उनके पिता प्रभाकर चौबे ने वर्ष 1962 में बरगद का पेड़ लगाकर मंदिर का निर्माण शुरू कराया था। जिसके बाद शहर के लोगों ने सहयोग किया और मंदिर वर्ष 1971 में बनकर तैयार हो गया। मंदिर निर्माण में उस समय ,काले खा मोहम्मद हनीफ, कपूर् चंद डेंगरे, रामचंद्र भट्ट, गुलाब चंद बेशाखिया, फूंदी  लाल नेमा, शंकर लाल गुप्ता,राजकुमार हर्षे , हरिनारायण रावत सहित अनेक लोगो की अहम भूमिका रही। इसी साल तत्कालीन सांसद मनिभाई पटेल के सहयोग से मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।  उत्तरमुखी प्रतिमा होने से मंदिर का विशेष महत्व है।

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही


उत्तरमुखी मंदिर का महत्व 

पंडित यशोवर्धन चौबे बताते है कि उत्तरमुखी मंदिर होने से इस मंदिर का विशेष महत्व है। क्योंकि मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं और उत्तर दिशा की अधिस्ठात्री हैं। इस कारण यहां मूर्ति की स्थापना उत्तर मुखी की गई। एकल उत्तरमुखी प्रतिमा का यह एकमात्र मंदिर है। वसंत पंचमी पर मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं।


ऐसी मान्यता है कि माघ माह पंचमी तिथि पर मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा-आराधना होती है। मां सरस्वती को संगीत, कला, वाणी, विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। इस दिन विद्या आरंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है। वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है और इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के किए जा सकते है। 

यह भी पढ़े रेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में ▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले

                फाइल फोटो

108 बादाम और मखाने की चढ़ाई जाती है माला

पंडित चौबे बताते हैं कि यदि किसी की शादी में कोई अचडन आ रही है तो ऐसे लोग 108 बादाम की माला माता को चढ़ाते हैं। वहीं विद्यार्थी ज्ञानवर्धन के लिए मां सरस्वती को 108 मखाने की माला अर्पित करते हैं। ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी होती है। पंडित चौबे बताते हैं कि मां प्रतिमा की ऐसी प्रतिमा जो किसी ऊंचे आसन पर बैठी मुद्रा में हो, लेकिन पांव जमीन पर छुएं, सागर स्थित सरस्वती मंदिर में है. यहां माला को समाहित करने के लिए समय और मूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाता है. सूर्य अस्त होने से पहले इस माला को माता को समर्पित करना होता है. भूल कर भी बादाम की माला, खड़ी प्रतिमा, माता के छाया चित्र, फोटो, नामावली पर न चढ़ाएं. क्योंकि, यह श्रद्धा का विषय है, उपहास का विषय नहीं है. विश्वास का विषय है, इसलिए उपहास के रूप में माला समाहित न करें।

यह भी पढ़े : Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

अनार  की लकड़ी से जीभ पर उकेरते हैं ॐ आकृति 

वसंत पंचमी के पर्व पर मंदिर में सुबह से देर रात तक धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इस दौरान 14 संस्कार कराए जाते हैं। इनमें विशेष अक्षर आरंभ संस्कार कराया जाता है। अनार की लकड़ी से शहद से वर्ण विन्यास के लिए छोटे बच्चों की जीभ के अग्रभाग पर ॐकी  आकृति उकेरी जाती है। ताकि बच्चा ज्ञानवान हो।

बसंत पंचमी पर होंगे ये कार्यक्रम

वसंत पंचमी पर इतवारा बाजार स्थित मां सरस्वती देवी मंदिर में विशेष पूजन चौबे ने बताया कि सुबह 5 बजे मां का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद पांच नदियों के जल से मां सरस्वती का जलाभिषेक किया जाएगा। सुबह 7 बजे मंगला आरती, दोपहर 12 बजे राजभोग आरती की जाएगी। शाम 6 बजे श्रृंगार आरती एवं रात्रि 12 बजे शयन आरती की जाएगी। इसके अलावा सनातन धर्म के 16 में से 12 संस्कार यहां पर कराए जाएंगे। 

यह भी पढ़े : FITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला

पंडित यशोवर्धन प्रभाकर चौबे ने बताया कि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त से पहले तक सीमन्तोत्रयन, जातकर्म, अन्नप्राशन, नामकरण, निष्क्रमण, चूडाकर्म, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारम्भ, केशान्त एवं समावर्तन संस्कार कराए जाएंगे। नामकरण संस्कार शोनक सूत्र के अनुसार, निष्क्रमण संस्कार संतान भ्रमण विधि से, चूर्णाकर्म संस्कार केशच्छेदन, अश्वलायन गृह सूत्र अनुरूप, कर्णभेदन संस्कार कात्यायन गृहसूत्रन के अनुरूप, मोली पूजन संस्कार स्लेट, पेंसिल एवं भोजपत्र के द्वारा कराया जाएगा।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     
Share:

बरोदिया नौनागिर के लालू हत्याकांड के 13 आरोपी बरी: कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में किया दोषमुक्त : जमकर हुई थी राजनीति इस कांड को लेकर

बरोदिया नौनागिर के लालू हत्याकांड के 13 आरोपी बरी: कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में किया दोषमुक्त : जमकर हुई थी राजनीति इस कांड को लेकर


तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी ,2025

सागर : सागर के बहुचर्चित बरोदिया नौनागिर लालू हत्याकांड में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने प्रकरण के सभी 13 आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है। प्रकरण की सुनवाई जिला विशेष सत्र न्यायाधीश अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण कोर्ट प्रदीप सोनी की कोर्ट में हुई। बरोड़िया नॉनगिर हत्याकांड को लेकर पिछले दो सालों से राजनीतिक माहौल गर्म है।  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तत्कालीन मंत्री भूपेंद्र सिंह को घेरा था और दो तीन दफा यहां आए। विधानसभा चुनाव के बाद एक और घटनाक्रम में सीएम मोहन यादव से लेकर भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण भी बड़ोदिया आए थे। इसके चलते राष्ट्रीय स्तर पर यह मामला चर्चित हुआ था।

पढ़े पुराना घटनाक्रम :क्लिक करे

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या ▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को

सभी आरोपी हुए बरी 

दरअसल, सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदिया नौनागिर में 24 अगस्त 2023 को दलित युवक नितिन उर्फ लालू अहिरवार की बाजार में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दलित युवक की हत्या होने पर मामले ने तूल पकड़ा और प्रदेश की राजनीति गरमाई थी। पूर्व सीएम से लेकर स्थानीय नेता बरोदिया नौनागिर पहुंचे थे। प्रकरण में पुलिस ने 13 आरोपी बनाए थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी प्रकरण में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए सभी 13 आरोपियों को बरी कर दिया है।

यह भी पढ़ेबरोदिया नौनागिर हत्याकांड :चाचा की मौत के बाद चाचा के शव को गांव ले जा रही भतीजी ने शव वाहन से कूदकर दी जान गांव में पुलिस बल तैनात ▪️ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह होंगे शामिल 27 मई को अंतिम संस्कार में

यह था पूरा मामला

2 साल पहले अगस्त 2023 में पुराने मामले में राजीनामा कराने के विवाद में युवक की हत्या की गई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने लालू उर्फ मुबारक खान, नपीश खान, वहीद खान, अनीश खान, आजाद सिंह, सुशील उर्फ गोलू सोनी, विक्रम सिंह, अरवाज खान, गोलू उर्फ फरीम खान, अभिषेक रैकवार, इस्माल बेहना, कोमल सिंह ठाकुर, विजय सिंह ठाकुर को आरोपी बनाया था।

यह भी पढ़ेमंत्री भूपेंद्र सिंह बरोदिया नौंनागिर पहुंचे, मृतक के परिजनों से भेंट कर दुख जताया▪️परिवार को दी गई राहत और घायल के उपचार की जानकारी ली

यह भी पढ़ेSAGAR: दलित युवक की हत्या, मां घायल : 8 आरोपी गिरफ्तार : कांग्रेस का जांच दल घटना स्थल पहुंचा▪️ मायावती और दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट


जबकि बचाव पक्ष की ओर से जब इस मामले के साक्षियों के बयान लिए गए तो उन्होंने घटनाक्रम को लेकर अलग - अलग बयान दिए। यहां तक कि  मृतक लालू की मां बड़ी बहु जो रिपोर्टकर्ता भी थी। उसके बयान भी पुलिस रिपोर्ट में दर्ज  कराए गए ब्योरे से भिन्न थे। बचाव पक्ष ने न्यायालय के सामने यह साबित करने में सफल रहा कि जिन लोगों को आरोपी बनाया गया वह घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद नहीं थे।  बचाव पक्ष ने यह भी बताया कि मृतक लालू उर्फ नितिन का आजाद सिंह व अन्य से पुराना विवाद चल रहा था। जिसके चलते पीड़ित परिवार इन लोगों से रंजिश रखता था। जब अज्ञात लोगों ने लालू की हत्या की तो बदला लेने की मंशा से उसके परिजन ने कोमलसिंह, विक्रमसिंह, आजाद सिंह आदि का नाम एफआईआर में दर्ज करा दिया। इस मामले में एक अहम गवाह लालू की बहन अंजना थी। लेकिन रोड एक्सीडेन्ट में  पिछले साल उसकी मौत हो गई थी। जबकि भाई विष्णु घटनाक्रम के समय पुलिस थाने में बंद था। गवाहों का यह भी कहना था कि जिस समय कि घटना बताई जा रही है तब गांव की लाइट गुल थी।

चुनावी समय में हुई थी घटना कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे थे

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मृतक लालू उर्फ नितिन पर चोरी, छीना-झपटी, मारपीट आदि के कई केस थे। माना जाता है कि किसी ऐसे ही मामले की बुराई के चलते वह कथित " मॉब लिंचिंग" का शिकार हो गया। इस हत्याकांड के बाद मृतक के परिजन को ढांढस बंधाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता गांव पहुंचे थे। तत्कालीन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री व स्थानीय विधायक भूपेंद्रसिंह ने परिजन को हर संभव कानूनी व आर्थिक मदद दिलाने की पहल की थी।


Share:

श्रीमद्भागवत कथा जहां होती है वह कुंभ ही है वह स्थान अपने आप ही तीर्थ बन जाता : पं इंद्रेश जी महराज ▪️बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा मुख्य यजमान अनुश्री शैलेंद्र जैन सिर पर श्रीमद भागवत पुराण लेकर पहुंचे कथा स्थल

श्रीमद्भागवत कथा जहां होती है वह कुंभ ही है वह स्थान अपने आप ही तीर्थ बन जाता : पं इंद्रेश जी महराज

▪️बालाजी मंदिर से  प्रारंभ हुई कलश यात्रा मुख्य यजमान अनुश्री शैलेंद्र जैन सिर पर श्रीमद भागवत पुराण लेकर पहुंचे कथा स्थल 

तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी ,2025

सागर। श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी श्री हनुमान मंदिर प्रागंण अंबेडकर वार्ड में राष्ट्रीय संत परमपूज्यनीय श्री इन्द्रेश जी महाराज द्वारा अमृतमयी वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का परम सानिध्य सागरवासियों को प्राप्त हुआ है। जिसके आयोजक अनुश्री-शैलेन्द्र  जैन, नगर विधायक सागर हैं। प्रथम दिवस विधायक परिवार सहित अपने सिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण रखकर आये फिर व्यास पीठ को प्रमाण किया तत्पष्चात व्यास पीठ पर महाराज श्री विराजमान हुए।  महाराज श्री का श्रीमति अनुश्री जैन , शैलेंद्र जैन, पुत्र सूर्यादित्य जैन, पुत्री नन्नी परी श्रीनिका जैन सहित परिवारजनों से तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। प्रथम दिवस कथा में श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्यनीय गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी (तिलकायत अधिकारी, ठा. श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय, वृंदावन धाम) युवराज श्रीहित षोभित गोस्वामी जी (ठाकुर श्री राधावल्लभ जी, वृंदावनधाम) पधारे उन्होंने कथाव्यास श्री इन्द्रेष जी महाराज का स्वागत किया।पूज्य श्री इन्द्रेष महाराज जी ने भी आगंतुक संतजनों का व्यासपीठ से पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

वृंदावन का बादल सागर में प्रेम की वर्षा करने आए

इस अवसर पर श्रीहित मोहित मराल जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि श्रीधाम वृंदावन में चारों ओर सदैव प्रेम की नदी बहती है, उसी श्रीधाम वृंदावन से एक बादल कथा व्यास श्री इन्द्रेष जी के रुप में सागर में प्रेम की वर्षा करने पधारे हैं। इस श्रीधाम वृंदावन के मानसून में सागरवासियों का कर्तव्य है कि वह स्वयं को इस प्रेम और भक्ति की बारिष में तन एवं मन को भिगों कर प्रभु भक्ति एवं प्रेम रस को प्राप्त करें। 

हम बुंदेलखंडी सीखें आप सीखे बृज की भाषा

श्री इंद्रेश जी महाराज ने कहा कि अब आज से सात दिवस के लिए यह पावन धरा श्रीधाम वृंदावन ही है, हम सात दिवस में कोषिष करेंगे कि बुदंलखण्डी सीख जाये और आप सभी व्रज भाषा सीख जायें। महाराज श्री ने कहा कि प्रथम दिन से ऐसा लग रहा है कि पांचवें दिन की कथा चल रही हो  श्रीधाम वृंदावन, गोकुल सब यही आ गया हो।

प्रयागराज महाकुंभ की शुभ घड़ी में सागर में कथा

उन्होंने कहा कि बहुत बडे सौभाग्य की बात कि पूरा संनातन धर्म पूरा देष प्रयागराज तीर्थ में स्नान कर रहा है और इस शुभघडी में आज यहां भी सागर में कुंभ हो गया है। इस समय में वृंदावन ही है, और बालाजी का परिसर यह सिद्ध क्षेत्र है। भागवत कथा में लिखा है कि जब सुखदेव जी महाराज कथा सुना रहे थे, परिक्षित जी को कहा कि भागवत जी जहां होती है। वहां कुंभ ही है,कुंभ 12 वर्षाें में आता है पर श्रीमद्भागवत कथा जहां होती है वहां कुंभ ही है वह स्थान अपने आप ही तीर्थ बन जाता है अपने आप यह तिथि बन गई है कि बसंत पंचमी 2 तारीख को है और 2 तरीख को ही श्रीकृष्ण जन्म होगा और उसी दिन से व्रज में होली शुरु हो जाती है। सागर वाले बच के रहना मैं भी गुलाल लिए रहूंगा, तीर्थ के राजा प्रयाग,तीर्थ के गुरु पुष्कर और तीर्थ के प्रधानमंत्री काषी-वनारस है ऐसा कोई तीर्थ नही जहां प्रयागराज न आते हो 12 वर्षाें सारे तीर्थ प्रयागराज आते है। श्री महाराज जी ने ठाकुर जी के तीन रुप बताये, सत्य,चैतन्य और आंनद, स्वरुप अनेक हो जाते है पर रुप तीन ही है सत्य दर्षन कौन-सा है भागवत कथा इस प्रांगण में सात दिन होगी वह सत्य स्वरुप है, दूसरा स्वरुप चैतन्य ठाकुर जी को हम और आप रोज नही देख सकते पर आपके प्रति जीवन समर्पित करने वाले वैष्णव भक्त विद्वान लोग दर्षन से हमें लगता है कि ठाकुर जी के सेवक के दर्षन हो गये आनंद क्या है आप कथा में एक-एक बात सुनकर सब कुछ भूलकर जो हम आनंद ले रहे है यही आनंद है, आंनद में समय का पता नहीं चलता आनंद की अनुभूति से तन का पता नहीं रहता। कथाव्यास श्री इन्द्रेष उपाध्याय जी ने मुख्य यजमान श्रीमति अनुश्री जैन की प्रसंषा करते हुए कहा कि श्रीमति अनुश्री जैन निरंतर ही समाज सेवा के साथ-साथ धर्म एवं भक्ति मार्ग पर निरंतर आगे बड रही है साथ ही समूचे परिवार को भी भक्ति के मार्ग पर ले जा रही है। 

ये हुए शामिल

श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन पूज्य धनष्याम दास जी महाराज (रामबाग मंदिर) सुनील देव, पूर्व कलेक्टर अरुण भट्ट, सेवा निवृत्त पीसीसीएफ यू.के. सुबुद्धी, निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, सीसीएफ वन संरक्षक सागर ए.के.सिंह, रक्षा वन मडंल डीएफओ महेन्द्र सिंह, श्रीमति रितु ष्याम तिवारी जिलाध्यक्ष भाजपा, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरैया, षिवषंकर मिश्रा, विनोद उपाध्याय, आनंद मिश्रा, अनिल दुबे सहित बडी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

_____________

श्री बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

कथा व्यास पूज्य इंद्रेश जी महाराज श्री बालाजी मंदिर पहुँचे जहां उन्होंने श्री बालाजी सरकार की पूजा अर्चना की ।

____________


सागर आगमन पर द्वार द्वार हुआ भव्य स्वागत 

कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज भोपाल मार्ग से सागर पहुंचे। सागर पहुंचने पर कथा के मुख्य यजमान विधायक शैलेंद्  जैन ने हज़ारों भक्त गणों के साथ उनकी भव्य और दिव्य अगवानी की। लहदरा नाका पहुंचकर हजारों भक्तों के साथ बैंड की धुन और गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षां करते हुए उनकी भव्य और गरिमामय अगवानी की। यहां से सैकड़ो वाहनों के काफिले के रूप में महाराज श्री की शोभायात्रा कथा स्थल श्री बालाजी धाम मंदिर को प्रस्थान हुई। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़े और पुष्प व्षा के साथ महाराज श्री का भव्य स्वागत किया गया।

महाराज श्री पंडित इंद्रेश उपाध्याय उपाध्याय जी का विधायक निवास स्थित संत निवास पर मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने गरिमामय रूप से अगवानी की इस दौरान सांसद लता वानखेड़े,भाजपा जिला अध्यक्ष पं.श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,डॉ.वीरेंद्र पाठक,शिव शंकर मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, सुखदेव मिश्रा सहित बड़ी संख्या मैं भक्त जन उपस्थित रहें।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive