Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुप्रीम कोर्ट से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मिली बड़ी राहत: मानसिंह के मामले में एसआईटी के गठन और खात्मा रिपोर्ट में हस्तक्षेप किए जाने से किया इंकार

सुप्रीम कोर्ट से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मिली बड़ी राहत: मानसिंह के मामले में एसआईटी के गठन और खात्मा रिपोर्ट में हस्तक्षेप किए जाने से किया इंकार


तीनबत्ती न्यूज : 05 अप्रैल, 2025

सागर:  मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने मानसिंह प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग और एसआईटी गठित कर खात्मा रिपोर्ट में हस्तक्षेप की याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को मंत्री राजपूत के लिए बड़ी कानूनी जीत और उनके राजनीतिक विरोधियों के लिए करारा झटका माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि वह न्यायालय जांच में हस्तक्षेप नहीं करेगा।

______________________

मंत्री गोविंद राजपूत बोले: सत्य की जीत हुई



देखने लिंक क्लिक करे

https://fb.watch/yN3PKlzah3/

_____________________

अदालत के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि जब निचली अदालत में खात्मा / खारिजी रिपोर्ट प्रस्तुत हो गई है और जांच एजेंसियों ने अपनी भूमिका निभा ली है, तब न्यायालय को मामले में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है। साथ ही, सीबीआई जांच की मांग को भी अदालत ने अनुचित और बिना ठोस आधार के मानते हुए खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। मंत्री राजपूत के समर्थकों में खुशी और संतोष का माहौल है।

__________________

____________

यह था मामला :

सागर निवासी विनय मलैया और राजकुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में गठित एसआईटी के गठन को चुनौती देते हुए सीबीआई जॉच की मांग की थी, साथ ही एसआईटी द्वारा प्रस्तुत खात्मा रिपोर्ट पर सवाल उठाये थे।

सार्वजनिक जीवन में कई बार अग्नि परीक्षा देनी पड़ती है : गोविंद राजपूत

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की प्रतिक्रिया सामने आई है। श्री राजपूत ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादाओं का पालन करते हुए कई बार अग्नि परीक्षा देनी होती है और झूठे आरोपों का सामना भी करना पड़ता है, किन्तु षड़यंत्र और झूठ कई दिनों तक नहीं टिकता है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मेरे खिलाफ षड़यंत्र करने वालों को अपने आदेश के मार्फत करारा जवाब दिया है। उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत बताया है।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 

Share:

Sagar: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

Sagar: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज:04 अप्रैल ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने महारानी लक्ष्मीबाई सीएम राइस स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण प्राचार्य विनय दुबे एवं ठेकेदार के साथ किया,उन्होंने नव निर्मित भवन की फिनिशिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय हैं कि 39.6 करोड़ रुपए की लागत से 

5 एकड़ भूमि पर भव्य  भवन तैयार किया गया है,इसमें 140 कमरे है, जिसमें केजी1 से क्लास 12 तक हिंदी, इंग्लिश मीडियम के 2500 बच्चों की क्षमता के साथ स्कूल संचालित होगा, इसमें मल्टीपरपस हाल,डाइनिंग हाल का कार्य जारी है,खेल मैदान का निर्माण,मुख्य गेट, बाउंड्रीवाल का निर्माण,गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जाना शेष है, विधायक जैन ने बताया कि खेल मैदान में बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,फुटबॉल ग्राउंड रहेंगे,स्कूल का फर्नीचर आना शुरू हो गया है हम इसी सत्र से नवीन भवन में कक्षाएं लगाना शुरू करेंगे।


मोतीनगर चौराहा से धर्म श्री चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का किया निरीक्षण


विधायक शैलेंद्र  जैन ने मोतीनगर चौराहा से धर्म श्री चौराहा तक सड़क के चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं ठेकेदार के साथ निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के निर्देश पर धर्म श्री चौराहा से शीतलला माता मंदिर होते हुए मोतीनगर चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है।,इसके निर्माण के संबंध में आज उन्होंने सड़क का निरीक्षण कर स्थानीय रहवासी लोगों से चर्चा की और लोगों को सड़क चौड़ीकरण के लिए जगह छोड़ने को लेकर समझाइश दी और उन्हें बताया कि सड़क के चौड़ीकरण से आपको ही लाभ होगा आपकी संपत्ति की कीमत बढ़ेगी,अनेक लोगों ने सड़क निर्माण की लेकर अपनी सहमति जताई । जिस पर विधायक जैन ने उनका आभार व्यक्त किया। विधायक जैन ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण के मार्ग में आने वाले शीतला माता मंदिर तिराहा,सागर सरोज चौराहा एवं धर्म श्री चौराहा का विकास एवं विस्तार किया जाएगा और चौराहों पर अंडरग्राउंड केबल डाली जाएगी,इस अवसर पर उपयंत्री दिनकर शर्मा समेत ठेकेदार उपस्थित थे।


Share:

श्री हनुमान प्रकटोत्सव : श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती का शाही चल समारोह 12 अप्रैल को: तैयारियां जोरो पर

श्री हनुमान प्रकटोत्सव : श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती का शाही चल समारोह 12 अप्रैल को : तैयारियां जोरो पर

तीनबत्ती न्यूज: 04 अप्रैल ,2025

सागर : श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती का शाही चल समारोह 12 अप्रैल को निकलेगा । इसको लेकर व्यापक तैयारियां चल रही है। श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर तीनबत्ती और शहर के मुख्य जगहों की सजावट और होर्डिंग बेनर आदि लगाने का कार्य चल रहा है। 


श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती सागर के अध्यक्ष  छोटू ( श्रीकांत )सिलाकारी ने बताया कि शाही चल समारोह में श्री हनुमान जी की पालकी भगवान जी की झाकियां , हाथी और बाजे गाजो के साथ निकलेगी । उत्सव समिति का यह प्रथम वर्ष है।  शाही चल समारोह  12 अप्रैल 2025, दिन शनिवार शाम 5 बजे चकराघाट प्रांगण से प्रारंभ होगा। इस मौके पर तीनबत्ती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और प्रसादी वितरण किया जायेगा।



इस मौके पर  कार्यकारिणी अध्यक्ष दिन्नू वर्मा (कोरेगाँव), नितिन चौधरी (करैया), सचिव सिंटू कटारे, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नरेन्द्र सैनी, प्रचार मंत्री नितिन पचौरी (गोलू), संरक्षण मंडल पप्पू गुप्ता, अमित रामजी दुबे, सुरेन्द्र चौबे, संतोष दुबे, सोनू चौहान, चंदू बलैया, संतोष दादा, राम गोपाल यादव , राजू रैकवार, मुकेश खटीक (मछरयाई), राजुल घोषी, मोहित सोनी (फुल्की), अनुराग विश्वकर्मा, अजय घोषी, आदित्य सिलाकारी, मनोज रैकवार, अन्नू घोषी, पप्पू सैनी, राकेश जैन (टिंगू), सोनू दुबे, राजू सोनी, कुलदीप खटीक, आशु सेठ, पम्मा कुरैशी, जूजर मलिक, फईम अंसारी, जितेन्द्र सिंह चावला, उम्मू चौरसिया, अमर दुबे (अमरदीप ट्रेवल्स), निक्की यादव, ललित वाजपेयी, पवन घोषी,अंकुर यादव,आकाश नामदेव,अमन नामदेव सहित सभी लोगों ने चल समारोह में शामिल होने की अपील की है।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 








Share:

EOW की बड़ी कार्रवाई: सागर और पन्ना जिले की धान उपार्जन समितियों पर FIR दर्ज: ▪️800 क्विंटल धान की गड़बड़ी :उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर आदि पर मामला दर्ज

EOW की बड़ी कार्रवाई: सागर और पन्ना जिले की धान उपार्जन समितियों पर FIR दर्ज: 

▪️800 क्विंटल धान की गड़बड़ी :उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर आदि पर मामला दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल ,2025

सागर धान उपार्जन में हुई अनियमितताओं को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज जिला सागर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, डोभी और जिला पन्ना की द्रौपदी स्व सहायता समूह, इटवा खास की धान उपार्जन समितियों पर अनियमितताओं के चलते आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

पहले हो चुकी दो अन्य पर FIR 

इसके पूर्व सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी एवं जिला पन्ना की शाहनगर व बिसानी सहकारी समितियां पर धान अपार्जन में गड़ा बढ़िया जांच में आने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

पन्ना 488 क्विंटल धान की हेराफेरी

EOW की जांच के अनुसार पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह इटवा खास समिति ने 488 क्विंटल धान की हेराफेरी कर शासन को ₹11,23,826 की आर्थिक क्षति पहुँचाई। इस मामले में उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

सागर में 336 क्विंटल की हेराफेरी

वहीं, सागर जिले की डोभी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ने 336 क्विंटल धान में गड़बड़ी कर ₹7,72,984 का अवैध लाभ प्राप्त किया। इसमें समिति प्रबंधक, डेटा एंट्री ऑपरेटर व उपार्जन केंद्र प्रभारी एवं अन्य पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त पंजीबद्ध अपराधों में विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 








Share:

Kidney Transplant : बंसल हॉस्पिटल सागर में महज 6 माह में 12 किडनी ट्रांसप्लांट : सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए ट्रांसप्लांट

Kidney Transplant  : बंसल हॉस्पिटल सागर में  महज 6 माह में 12 किडनी ट्रांसप्लांट : सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए ट्रांसप्लांट

तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल ,2025

सागर : सागर के बंसल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Bansal Hospital Sagar ) ने महज 6 माह के अल्प समय में 12 सफल किडनी ट्रांसप्लांट एवं 1 ही दिन में 2 सफल किडनी ट्रांसप्लांट( Kidney Transplant ) कर, किडनी प्रत्यारोपण के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। जिसके साथ ही बंसल अस्पताल सागर, सागर संभाग (बुंदेलखंड रीजन) का निरंतर किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला पहला अस्पताल एवं प्रदेश का तीसरा अस्पताल बन गया। किडनी फेलियर के मरीजों में एक लंबी और बेहतर जिंदगी के लिए किडनी प्रत्यारोपण ही मुख्य विकल्प होता है, लंबे समय से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए सागर संभाग के मरीजों का प्रदेश से बाहर इलाज करवाना आम बात होती थी, लेकिन महज 6 माह के अल्प समय में ही 12 किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला उच्च चिकित्सकीय संस्थान बंसल अस्पताल का सागर शहर में होना सागर संभाग के लिए गौरव की बात है। आज मीडिया से चर्चा में बंसल हॉस्पिटल की टीम ने यह जानकारी दी। किडनी डोनेट करने वाले 12 मरीजों में 07 में मां ने, तीन मामलों में पत्नी ने, एक में पिता ने बेटी को और एक मरीज के लिए बहिन ने किडनी डोनेट की है। 

----------------------

यह भी पढ़े बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

------------------------

डायलिसिस से सस्ता है ट्रांसप्लांट कराना

बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि किडनी फेलियर के मरीजों को हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना होता है, खाने-पीने के परहेज अधिक होते हैं और जिंदगी बहुत लंबी नहीं होती, खर्चे के हिसाब से भी देखें तो लंबे समय में डायलिसिस का खर्चा किडनी ट्रांसप्लांट की तुलना में बहुत अधिक होता है, ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट इन मरीजों के लिए एक नई जिंदगी देने जैसा है। डॉ. गुप्ता ने बताया की बंसल अस्पताल सागर में प्रतिमाह 620+ डायलिसिस अभी तक कुल 6017+ डायलिसिस एवं 12 सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके है।बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं ट्रांसप्लांट फिजीशियन डॉ. विकास गुप्ता बताते हैं कि बंसल अस्पताल के ट्रांसप्लांट का सक्सेस देश के प्रमुख महानगरों के बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समतुल्य है।

यह भी पढ़ेयोग विज्ञान हमारे जीवन का मुख्य आधार : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

ट्रांसप्लांट करना चुनौती भरा काम

बंसल अस्पताल सागर के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के मुख्य सर्जन डॉ. रोहित नामदेव ने बताया की इन ट्रांसप्लांट की खास बात यह है कि पेशेंट्स में डोनर किडनी लेप्रोस्कोपिक मेथड से निकाली गई है इनमें वो सभी जटिल ट्रांसप्लांट जैसे की स्वैप ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट, मल्टीवेसल डोनर ट्रांसप्लांट शामिल हैं यह सारी सुविधाएं देश के किसी भी बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समकक्ष है डॉ. रोहित नामदेव ने बताया की बंसल अस्पताल सागर के यूरो सर्जरी विभाग में प्रतिमाह 100+ सर्जरी अभी तक कुल 1500+ सर्जरी की जा चुकी है एवं 1 दिन में 2 सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर बंसल अस्पताल सागर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भविष्य में ब्रेन डेड वाले मामलों को लेकर भी हॉस्पिटल प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मरीज पूर्णतः स्वस्थ है।  

पूरी टीम का काम

बंसल अस्पताल सागर की एनेस्थीसिया टीम में डॉ. विजय कलास्कर, डॉ. अभिनव गुप्ता, डॉ. ब्रजेश कुमार ने अहम योगदान देते हुए किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान एनेस्थीसिया देने एवं किडनी ट्रांसप्लांट के पश्चात पैन मैनेजमेंट में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

कुछ नई शुरुआत जल्दी : कार्तिक बंसल

बंसल अस्पताल सागर के डायरेक्टर श्री कार्तिक बंसल ने इस उपलब्धि पर सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, टेक्निकल टीम, सपोर्टिंग स्टाफ को इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की और उन्होंने ने बताया की बंसल अस्पताल सागर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बंसल हॉस्पिटल सागर में आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा का लाभ मरीजों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इतने बड़े काम में बंसल के गेटकीपर से लेकर डाक्टरों की टीम का योगदान रहता है। पर्दे के पीछे भी मेहनत जुड़ी है। आने वाले समय में  रेडियो थेरेपी, कीमो थेरेपी और सभी तरह की सर्जरी बंसल हॉस्पिटल  सागर में होंगी। 

महानगरों के बड़े हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं है सागर में

बंसल हॉस्पिटल के सी.ई.ओ. डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ने बताया कि बंसल हॉस्पिटल सागर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वनीय चिकित्सा संस्थान है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति, विश्वस्तरीय उपचार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अनुभवी डॉक्टरों एवं सपोर्टिंग स्टाफ की टीम के साथ मरीजों के प्रति समर्पण की भावना से काम करता है और यही सेवा भावना हमें एक उत्कृष्ट एवं आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाती है।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 








Share:

रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मोर्चा का धरना सम्पन्न ▪️संघर्ष से सफलता अवश्य मिलेगी , रीवा कटनी दमोह सागर बीना भोपाल नागपुर रेल शुरू हो : रघु ठाकुर

रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मोर्चा का धरना सम्पन्न 

▪️संघर्ष से सफलता अवश्य मिलेगी , रीवा कटनी दमोह सागर बीना भोपाल नागपुर रेल शुरू हो : रघु ठाकुर 


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर : बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा  एकदिवसीय धरने का आयोजन रेलवे स्टेशन सागर में किया गया । धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि संघर्ष से सफलता अवश्य मिलती है सागर के लोगों को जो भी मिला है संघर्ष से मिला है उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 13 मैं भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा मंजूर रेल लाइनों की निर्माण राशि स्वीकृत की जाए यह अत्यधिक दुखद है कि पिछले 10 वर्षों में इनरेल लाइनों को आगे बढ़ाने राशि स्वीकृत नहीं की है जबकि सर्वे उपरांत  अंतिम रुप देकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था ।


हम सरकार को भेजें ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि ललितपुर सागर देवरी होकर छिंदवाड़ा रेल लाइन , छतरपुर बड़ा मलहरा  बंडा होकर सागर रेल लाइन,ललितपुर चंदेरी गुना रेल लाइन ,दमोह पन्ना होकर सतना रेल लाइन , गुना शिवपुरी होकर श्योपुर रेल लाइन भिंड से महोबा बांदा रेल लाइन के निर्माण की राशि मंजूर की जाए।

उन्होंने आगे कहा कि  मोर्चा पिछले 10 वर्षों से कह रहा है कि रीवा कटनी दमोह सागर होकर नागपुर वर्धा तक सेवाग्राम एक्सप्रेस रेल गाड़ी शुरू की जाए ताकि प्रतिदिनइस अंचल सैकड़ों गंभीर बीमारी के मरीजों को लेकर जाने वाले परिजनों को सीधा साधन मिल सके। उन्होंने धरने में दूर-दूर से आए लोगों से अपील की हमें आगे संघर्ष को तैयार रहना होगा जरुरत पड़ी तो दिल्ली में धरना देंगे । 

इस दौरान महात्मा गांधी अमर रहे  डॉ लोहिया अमर रहे डॉ गौर अमर रहे के नारों से धरना स्थल गूंजता रहा। पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने मांगो का समर्थन देते हुए आगे की लड़ाई में साथ देने का वादा किया। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि पिछले 25 बरस से ललितपुर सागर देवरी छिंदवाड़ा लाइन के लिए लोग पदयात्रा, आंदोलन, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मांग पूरी नहीं हुई तो देवरी में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा शिवसेना नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि हमें हर हाल में रेल सुविधाएं इस अंचल को दिलाना है रघु भाई का साथ हम कंधे से कंधा मिला कर देंगे आम आदमी पार्टी डी के सिंह ने आंदोलन को गली गली पहुंचाने का वायदा किया। संचालन रामकुमार पचोरी ने किया आभार डॉ बद्दी प्रसाद ने माना ।धरने के बाद महाप्रबंधक रेलवे के नाम स्टेशन अधीक्षक सागर की द्वारा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।


धरने को संबोधित करने वालों में श्री देवेंद्र फुसकेले, रफीक गनी, रोशनी वसीम खान, बीडी पाठक, हीरालाल चौधरी, माधव सिंह, विनोद तिवारी, अविनाश चोबे, प्रहलाद पचोरी आदि थे ।

ये रहे मोजूद

धरने में उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रुप से प्रदीप गुप्ता, महेश पांडे, टीकाराम दीवान, कॉमरेड चंद्र कुमार जैन, राजा सेन, अखिलेश केसरवानी, विनोद तिवारी, पंकज सिंघई, बंटू मुखरिया, ऋषिकेश पचोरी, रविंद्र दुबे भूपेन सिंहचील पहाड़ी, गौरव पचोरी, संजय व्यास चिकी एंथनी, गोपाल पचोरी, शंकर लाल माते, चंद्रशेखर, राजू भाई सदर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

Share:

Sagar: निम्न प्रगति वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश: एसडीएम खरीदी केंद्रों , लोक सेवा केंद्रों का करें निरीक्षण

Sagar: निम्न प्रगति वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश: एसडीएम खरीदी केंद्रों , लोक सेवा केंद्रों का करें निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर :  कलेक्टर  संदीप जी आर ने राजस्व बैठक में सभी एसडीएम को खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्रों पर कृषक भाइयों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हों, यह सुनिश्चित करें। इसी प्रकार लोक सेवा केंद्रों का भी निरीक्षण करें और देखें कि वहां नियम अनुसार तय समय सीमा में आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं।  उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी यह भी सुनिश्चित करें किनामांतरण, बंटवारा , सीमांकन सभी समय पर हो और इस संबंध में आवेदक को कोई परेशानी न हो।

उन्होंने तहसीलदारों और पटवारियों की नियमित बैठक लेने, गांवों में नियमित बी- वन वाचन करने के निर्देश दिए।‌ उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले 15 दिनों में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में फौती नामांतरण से संबंधित कोई भी प्रकरण शेष नहीं है। इस विषय की समय सीमा बैठक में भी समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व मामलों को भी शीघ्र निराकृत करें। 

कलेक्टर ने ई-ऑफिस के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी डिजिटाइजेशन ऑफ़ रिकार्ड्स की प्रक्रिया अपनाएं। इस संबंध में शासन की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सभी ई- ऑफिस पर शीघ्र ऑनबोर्ड हों। 
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार अलग-अलग गांवों में कैंप कोर्ट लगाएं। इन कैंप के माध्यम से लंबित प्रकरणों को हल करें। उन्होंने कहा है कि जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रकरण लंबित हैं वहां से शुरुआत करते हुए अलग-अलग गांव में नियमित रूप से कैंप कोर्ट लगाएं इसके साथ ही सभी अपनी टूर डायरी नियमित रूप से ओआईसी को भेजें।

खराब प्रदर्शन पर रोके वेतनवृद्धि

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान अपेक्षाकृत कम प्रगति एवं खराब प्रदर्शन करने वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को एससीएन जारी करने और उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण रूप से निराकृत कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय , सभी एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive