Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रेलवे ट्रैक पार करते समय हुई दुखद दुर्घटना में वृद्धा का निधन: विधायक शैलेंद्र जैन ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि: फुट ओवरब्रिज निर्माण के दिए निर्देश

रेलवे ट्रैक पार करते समय हुई दुखद दुर्घटना में वृद्धा का निधन:  विधायक शैलेंद्र जैन ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि:  फुट ओवरब्रिज निर्माण के दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 01 नवंबर, 2025

सागर। तुलसीनगर वार्ड निवासी वृद्ध माता जी श्रीमती राजरानी अहिरवार का 19 अक्टूबर को ट्रेन की पटरी पार करते समय हुए एक दर्दनाक हादसे में निधन हो गया था। इस दुखद घटना पर शनिवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उनके निवास पर पहुंचे।उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। विधायक जैन ने परिवार को अपनी ओर से सहायता राशि प्रदान करने की बात कही और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज में सुधार हो: अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को भगवानगंज तरफ उतारने की जरूरत :रघु ठाकुर ▪️हादसे का शिकार हुई महिला और घायलों के परिजनों को रेल और राज्य प्रशासन सहायता मुहैया कराए ▪️रेलवे ब्रिज को लेकर 02 नवंबर को सर्वदलीय बैठक : हादसे का शिकार हुए परिवार से की मुलाकात

दुर्घटना स्थल की गंभीरता को देखते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम आयुक्त को फोन पर राहतगढ़ बस स्टैंड फाटक पर एक फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इस प्रस्ताव को शीघ्र रेलवे विभाग को स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने स्टेशन पर किया प्रदर्शन : रेल मंत्रालय को भेजा ज्ञापन ▪️रेलवे ओवर ब्रिज और समस्याओं को लेकर : 02 नवंबर को बृहद बैठक

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने स्टेशन पर किया प्रदर्शन : रेल मंत्रालय को भेजा ज्ञापन

▪️रेलवे ओवर ब्रिज और समस्याओं को लेकर : 02 नवंबर को बृहद बैठक



तीनबत्ती न्यूज: 01 नवंबर2025

सागर: सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने आज समाजवादी चिंतक  रघु ठाकुर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन सागर पर प्रदर्शन कर रेल सुपरिडेंट के माध्यम से भारत के रेल मंत्री ,चेयरमैन रेलवे बोर्ड और महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन पूर्व सभा में श्री रघु ठाकुर ने कहा कि हमारे शहर की गरीब महिलाएं ट्रेन से कट रही हैं। हम सड़क पर बैठी गौ माता की चिंता तो कर रहे हैं पर घर पर जन्म देने वाली माता की चिंता नहीं करते। दोनों माताएं समान है एक जन्म देने वाली एक जीवन यापन कराने वाली । उन्होंने मांग की राहतगढ़ स्टैंड पर बने फ्लाई ओ वर को ठीक किया जाए ताकि यह जन उपयोगी बन सके। रेलवे लाइन की उसे तरफ की लगभग 50000 की आबादी को शहर आने जाने अंडर पास या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें: राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज में सुधार हो: अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को भगवानगंज तरफ उतारने की जरूरत :रघु ठाकुर ▪️हादसे का शिकार हुई महिला और घायलों के परिजनों को रेल और राज्य प्रशासन सहायता मुहैया कराए ▪️रेलवे ब्रिज को लेकर 02 नवंबर को सर्वदलीय बैठक : हादसे का शिकार हुए परिवार से की मुलाकात

---------

 उन्होंने कहा कि मैंने और साथी कपिल पचोरी ने इंजीनियर फोरमके  प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तार से चर्चा की है जिसमें संजीव चौरसिया ,श्री जैनसाहब, श्री मिश्रा जी आदि इंजीनियर फोरम के पदाधिकारी उपस्थित थे। इंजीनियर फोरम ने इस आंदोलन को पूरा सहयोग देने का वादा किया है  और इंजीनियर फोरम के तकनीकी जानकार भी रेलवे ओवरब्रिज डिजाइन के सुधार का प्रारूप बनाने में पूरा सहयोग करेंगे ।

श्री ठाकुर ने हजारों यात्रियों की पीड़ा को उठाते हुए कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर प्रतिदिन 15 से 20 गाड़ियां रूकती हैं जिनमें 25 से 30 हजार यात्री उतरते चढ़ते हैं ।रेलवे स्टेशन सागर के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर ऑटो पार्किंग नहीं है । बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं आए दिन दुरघटना का शिकार होती हैं। उन्होंने रेल सुपरिंटेंडेंट के माध्यम से यह भी मांग की की ऑटो चालकों को स्टैंड की जगह दी जाए ।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव : कांग्रेस ने किया विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यालय पर प्रदर्शन ▪️विधायक ने कांग्रेसियों का लिया ज्ञापन

___________

इस अवसर पर नागरिक संघर्ष मोर्चा के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।उन्हें संबोधित करते हुए रामकुमार पचौरी ने कहा कि संघर्ष का बिगुल बज चुका है जो निर्णय होने पर ही रुकेगा ।प्रदीप गुप्ता, विनोद तिवारी ने ज्ञापन का वाचन किया इस अवसर पर राजेश उपाध्याय, वीरेंद्र सुहाने ,ओमप्रकाश रसिया ,पप्पू तिवारी, राजेंद्र सिंह हीरा लाल चौधरी,बालकृष्णअग्रवाल ,मोतीराम सचदेवा, साहिल सचदेवा, मुकेश, राजू, सिद्दीक भाई जान, सौरभ सोनी,  टीकाराम दीवान ,अतुल तोमर आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

2नवम्बर को दोपहर दो बजे बैठक होगी 

02 नवंबर रविवार को गौर मूर्ति सरस्वती वाचनालय में मोर्चा की अति आवश्यक बैठक दोपहर दो बजे से आहूत की गई है, जिसमें संघर्ष को आगे ले जाने की विस्तार से चर्चा होगी।नागरिक संघर्ष मोर्चा सभी नागरिक गणों से और जनप्रतिनिधियों से शामिल होने की अपील करता है।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

अतिक्रमण हटाओ मुहिम में भेदभाव : कांग्रेस ने विधायक कार्यालय पर किया प्रदर्शन : लापता के लगाए पोस्टर ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया ज्ञापन : आयुक्त से करेंगे चर्चा

अतिक्रमण हटाओ मुहिम में भेदभाव : कांग्रेस ने विधायक  कार्यालय पर किया प्रदर्शन : लापता के लगाए पोस्टर 

▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया ज्ञापन : आयुक्त से करेंगे चर्चा


 तीनबत्ती न्यूज : 01 नवंबर ,2025

सागर : जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश जाटव के आवाहन पर शहर के कांग्रेस जनों व आम नागरिकों ने शहर में भेदभावपूर्ण चल रहे अतिक्रमण विरोधी मुहिम के खिलाफ मोर्चा खोला है। कांग्रेस ने बीजेपी जनप्रतिनिधियों के लापता होने के पोस्टर चिपकाए। होटल सागर सरोज से विधायक निवास तक शंख झालर के साथ नारे लगाते हुए विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यालय पहुंचे। विधायक निवास पर एहतियात के तौर पर पुलिस मौजूद थी।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव : कांग्रेस ने किया विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यालय पर प्रदर्शन ▪️विधायक ने कांग्रेसियों का लिया ज्ञापन

___________



विधायक पहुंचे, गेट पर की मुलाकात

प्रदर्शन के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन अपने निवास पहुंचे और कांग्रेसजनो से चर्चा की ।  शहर अध्यक्ष महेश जाटव ने त्योहार पर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने और एक तरफ कार्यवाही को गलत बताया। उन्होंने  कहा कि शहर के विकास का हम सब स्वागत करते हैं परंतु विकास के नाम पर व्यक्ति विशेष का सहयोग व गरीबों के विनाश के हम खिलाफ हैं। इस मौके पर अतिक्रमण से प्रभावित हुए काफी परिवार भी मौजूद थे। जिनमें जिनु भाई जान राजेंद्र तिवारी अंकित विश्वकर्मा खेलन सिंह ठाकुर नरेश बोहत एडवोकेट शुभम कुर्मी अब्बू बहुत गुलजार भाईजान वह अनेक पीड़ित जन मौजूद थे ।


निगम आयुक्त से करेंगे चर्चा : विधायक शैलेंद्र जैन

विधायक शैलेंद्र जैन ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि जो भी कमियां बताई है उनको आयुक्त से चर्चा करेंगे।कांग्रेस का ज्ञापन पहुंचायेंगे। कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते निवास पर नहीं था। 

यह भी पढ़ेंSagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण

ये रहे शामिल 

इस अवसर पर कार्यक्रम में पंडित त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, मुकुल पुरोहित, अमित राम जी दुबे ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राहुल चौबे ,राकेश राय ,शैलेंद्र तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, पप्पू गुप्ता, दीनदयाल तिवारी, कमलेश तिवारी, आनंद हेला, जितेंद्र चौधरी, अवधेश तोमर,  शरद पुरोहित ,रामकुमार पचौरी ,चमन अंसारी, वसीम खान, समीर खान, हीरालाल चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, निलेश अहिरवार, यशवंत बुंदेला, ऋषभ जैन, रितेश रोहित ,देवेंद्र वाल्मीकि बृजेंद्र नगरिया वीरेंद्र राजे कुंजीलाल लड़ियाँ, गोपाल प्रजापति, मीना ठाकुर अभिषेक तिवारी अजय सिंह निलेश जैन प्रियंक बहेरिया राजेश करी चंदन सुहाने दीपक कुर्मी सुनील पाहवा अरुण साहू हरिश्चंदसोनवार सागर साहू वीरू चौधरी टीकाराम दीवान सुनील ठाकुर अशोक पंजवानी आदिल रयान राकेश अग्रवाल राहुल प्रजापति कपिल तिवारी बंटी गोरी चंद्रभान अहिरवार ऋषि ठाकुर प्रशांत सोनी शेर खान अभिजीत वाल्मीकि अभिजीत वाल्मीकि सूरज पुरोहित सूरज बोसत विवेक बोहोत ताज्जु भाई जान रवि अहिरवार महेश यादव दुर्गा पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

वृंदावन धाम में बांके बिहारी जी को अर्पित किया प्रथम निमंत्रण पत्र : सागर में 19 से 25 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन

वृंदावन धाम में बांके बिहारी जी को अर्पित किया प्रथम निमंत्रण पत्र : सागर में 19 से 25 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन


तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर, 2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सपरिवार वृंदावन धाम पहुंचकर परंपरा अनुसार आगामी श्रीमद्भागवत कथा का पहला निमंत्रण पत्र भगवान बांके बिहारी जी एवं राधावल्लभ जी को अर्पित किया। इसके पश्चात उन्होंने परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज और पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी के परिवार को भी कथा का निमंत्रण पत्र भेंट किया।

उल्लेखनीय है कि विधायक जैन दंपति द्वारा विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सागर के बालाजी मंदिर प्रांगण में 19 नवंबर से 25 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन सागर को पुनः भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग देगा, जहां सात दिवसीय कथा के दौरान भक्तों को श्रीकृष्ण भक्ति का अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें: राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज में सुधार हो: अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को भगवानगंज तरफ उतारने की जरूरत :रघु ठाकुर ▪️हादसे का शिकार हुई महिला और घायलों के परिजनों को रेल और राज्य प्रशासन सहायता मुहैया कराए ▪️रेलवे ब्रिज को लेकर 02 नवंबर को सर्वदलीय बैठक : हादसे का शिकार हुए परिवार से की मुलाकात

---------

यह भी पढ़ें : ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: सहायक समिति प्रबंधक को पांच साल की सजा और 70 लाख का जुर्माना : लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपति का मामला किया था दर्ज

SAGAR: सहायक समिति प्रबंधक को पांच साल की सजा और 70 लाख का जुर्माना : लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपति का मामला किया था दर्ज

तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर ,2025

सागर:  विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, जिला सागर ने आय से अधिक संपति के मामले में आरोपी सहायक समिति प्रबंधक को 

05 साल की सजा और 70 लाख के जुर्माने के अर्थदंड की सजा सुनाई है। लोकायुक्त पुलिस में आरोपी अशोक कुमार  दुबे, तत्कालीन सहायक समिति प्रबंधक बेरखेड़ी सड़क,तहसील राहतगढ़ जिला सागर के खिलाफ आय से अधिक संपति रखने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में एक दफा खात्मा की रिपोर्ट लगा दी गई थी। लेकिन डीजीपी लोकायुक्त के संज्ञान में मामला आने पर पुनः विवेचना की गई और आरोपी को सजा हुई ।

यह भी पढ़ेंSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र ▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश

आय से अधिक संपति का मामला 

लोकायुक्त पुलिस सागर को आरोपी अशोक दुबे के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने संबंधी अज्ञात शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के गोपनीय सत्यापन पर आरोपी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में माननीय न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किए जाकर आरोपी के पैतृक मकान ग्राम बसारी तहसील गढाकोटा और राजीव नगर वार्ड सागर स्थित मकान की तलाशी ली जाकर इन्वेंट्री तैयार की गई।

यह भी पढ़ेंSagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण

एक करोड़ 66 लाख की संपति मिली थी

लोकायुक्त पुलिस को विवेचना दौरान संकलित साक्ष्य व दस्तावेज से आरोपी द्वारा चैक पीरियड में कुल 97,60,092 रुपए की आय अर्जित करना एवं उक्त अवधि में कुल 1,66,66,026 रुपए व्यय किया जाना प्रमाणित पाया गया। आरोपी के पास 69,05,934 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति होना पाए जाने से समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

सज़ा और 70 लाख का जुर्माना

माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत आज 31 अक्टूबर 2025 को पारित निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 13(1) ई, 13(2) पीसी एक्ट में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 70 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण

Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण 


तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर 2025

सागर: धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का यह कार्य नगर और आप रहवासी नागरिकों के हित में है इससे आपके और आपके मोहल्ले के विकास के लिए किया जा रहा है।  उक्त बात निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने धर्मश्री से शीतला माता मंदिर व मोतीनगर चौराहा तक रोड चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के दौरान मोबाइल वेन से अनाउंसमेंट कर नागरिकों से कही।_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही

______________

उन्होंने कहा की आप रहवासियों को ज्यादा नुक्शान न हो इसलिए आप स्वयं अतिक्रमण हटा लें इससे सभी को आसानी होगी। उन्होंने बताया की जिन नागरिकों को लग रहा है की उनकी जगह है और उनका निर्माण अवैध नहीं है तो निर्माण के लिए नगर निगम की गाइडलाइन अनुसार नक्शा पास होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा की सड़के चौड़ी होने से यहां व्यवसायिक क्षेत्र विकसित होगा, नए निर्माण होंगे रोजगार बढ़ेगा, क्षेत्र की वैल्यू बढ़ेगी इसका लाभ आप स्थानीय नागरिकों को होगा। 

_________

देखे:वीडियो : क्लिक करे

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर

__________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________

यह भी पढ़ेंSagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

इनके हटे अतिक्रमण

नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अतिक्रमण अमले ने धर्मश्री तिराहा से शीतलामाता मंदिर होते हुए मोतीनगर चौराहा रोड के चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाने की अब तक की बड़ी कार्यवाही की। तीन जेसीबी बुल्डोजर, 4 डंफर हाईवा, क्रेन आदि विभिन्न आवश्यक संसाधनों सहित अतिक्रमण अमले ने कार्यवाही की। निगम अमले के साथ मौक़े पर मौजूद विद्युत विभाग टीम द्वारा विद्युत कनेक्शन अलग कर बिजली लाईन बंद होने के बाद सुरक्षित तौर पर उक्त रोड चौड़ीकरण में बाधक पक्के निर्माण सहित टीन शेड को बुल्डोजर से ढहाया। रोड किनारे अवैध टपरा दुकानों को क्रेन से हटवाया गया। रविशंकर स्कूल की बाउंड्री, बीएस जैन बगीचा के सामने बने रोड के दूसरे ओर बने स्टॉफ क्वार्टर, शाक्यवार कोरी समाज धर्मशाला मार्केट की दुकानों सहित 20 से अधिक बड़े व छोटे अतिक्रमण निगमायुक्त ने समक्ष में खड़े होकर गिरवाये।

यह भी पढ़ेंSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र ▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश

खुद हटाया अतिक्रमण

इस दौरान कई रहवासियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटाया और कार्यवाही में सहयोग किया। उक्त स्थल पर भूमि स्वामी श्री मुकेश डेंगरे ने अपना अतिक्रमण हटवाते हुए कहा की रोड चौड़ीकरण शहर और हम नागरिकों के हित में है यदि और भी जगह लगे तो हम देने तैयार हैं। मैं अपनी इस जगह पर फैक्ट्री या शोरूम बनाने का प्लान लम्बे समय से कर रहा हूँ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive