अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने योग प्रशिक्षक बन कर योग सिखाया
तीनबत्ती न्यूज : 21 जून , 2025
बांदरी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रातः बेला में यहां के आडिटोरियम में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने स्वयं योग प्रशिक्षक के रूप में शासकीय महाविद्यालय बांदरी के विद्यार्थियों व स्थानीय नागरिकों को योगाभ्यास, आसन, प्राणायाम व सूर्य-नमस्कार का अभ्यास कराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि योग भारत के ज्ञान , आध्यात्म और सांस्कृतिक परंपरा की प्राचीन धरोहर है जिसको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विशेष प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र परिषद के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित कराया है।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
योग दिवस पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह और उनके बेटे अविराज सिंह ने किया योग
_____________

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह स्वयं योग के दीर्घ कालिक और नियमित अभ्यासी हैं। उन्होंने तड़के सुबह 6 बजे बांदरी के आडिटोरियम पहुंच कर लगभग एक हजार की संख्या में उपस्थित कालेज व स्कूल के विद्यार्थियों, स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बड़ी ही कुशलता से योग का प्रशिक्षण दिया। प्रारंभ में मां सरस्वती पूजन किया, भारत माता के साथ पं दीनदयाल उपाध्याय जी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लगभग 1 घंटे तक योग की विभिन्न विधाओं योग, आसन, प्राणायाम को बड़ी ही कुशलता से स्वयं करते हुए सभाकक्ष में उपस्थित सभी को सिखाया। योगासनों में उनकी कुशलता और प्रशिक्षण का आसान तरीका देख कर वहां मौजूद योग प्रशिक्षक भी चकित हो गये। उन्होंने संधियोग से प्रारंभ कर विभिन्न अंगों के लिए लाभकारी योगासन बताए। श्वास नि:श्वास के प्राणायाम प्रयोगों के साथ अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, भस्त्रिका , स्वर विज्ञान, ओम् नाद के प्रयोग कराते हुए सूर्य नमस्कार के साथ सत्र के अंत में गायत्री मंत्र के साथ विश्व कल्याण की मंगल कामनाओं से सत्र का समापन किया।

अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि 11 वर्ष पहले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से संपूर्ण विश्व ने योग को अपनाया था। पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर आज 180 से अधिक देशों में करोड़ों लोग योग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आत्मा, मन व देह की शुद्धि का एकमात्र साधन योग है। योग से स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मनुष्य और स्वस्थ विचारों का निर्माण होता है, निरोगी और स्वस्थ रहने के लिए प्रति दिन योग को जीवन का हिस्सा बना लें। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बांदरी नगर परिषद के माध्यम से यहां के निवासियों के लिए एक योग प्रशिक्षक की सेवाएं ले कर नियमित योग कक्षा पार्क या इंडोर हाल में आरंभ कराएंगे ताकि आज की तरह वर्ष भर योग के प्रति ऐसे ही सभी का उत्साह बना रहे।
संघ की शाखा में पहुंच कर योग दिवस मनाया
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बांदरी शाखा की ओर से आयोजित रानी अवंती बाई बस स्टेंड परिसर स्थित शाखा स्थल पर संघ के स्वयंसेवकों के बीच पहुंच कर पूर्व आयोजित योग दिवस मनाया। उन्होंने भारतमाता, संघ के आद्य सरसंघचालक स्व केशव बलिराम हेडगेवार तथा गुरु गोलवलकर जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक, परम पूजनीय डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि है। श्रद्धेय हेडगेवार जी ने मां भारती की सेवा हेतु संघ रूपी एक वटवृक्ष की स्थापना की। राष्ट्रप्रेम, संगठन और सेवा के पर्याय के रूप में संघ आज युवा पीढ़ी में राष्ट्रनिर्माण व ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को पल्लवित कर रहा है।पूजनीय डॉक्टर साहब का तपस्वी जीवन, अनुशासन और त्याग हम सभी के लिए सतत प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि विश्व भर में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की संकल्पना के साथ काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ है। उन्होंने कहा कि संघ में अनुशासन सर्वोपरि है जो हमें राष्ट्रप्रेम की भावना, धर्म संस्कृति की समझ देता है। उन्होंने कहा कि यह वह संस्था है जिसमें स्वयं सेवक तैयार हो कर राष्ट्र को समर्पित होते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम संघ के स्वयं सेवक हैं। देश के सामने जब भी चुनौती आती है तब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक वहां सबसे पहले सामना करने पहुंचते हैं।
कार्यक्रम में एसडीएम मनोज चौरसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, नारायण सिंह लोधी, विश्वनाथ सिंह लोधी, बंटी राजपूत पिठौरिया, मुकेश जैन, मुकेश राय, नरेश जैन, महेश पाराशर, लोकेंद्र सिंह, अभय सिंह, सुरपाल यादव, डी आर रोहित, पार्षद सनत साहू, रावराजा राजपूत , कुलदीप राय, रामू पटेल पार्षद, सचिन साहू, रामकिशन अहिरवार पार्षद, अमोल सिंह लोधी सेमरा, देशराज सिंह लोधी, सम्भर सिंह पार्षद,सुल्तान सिंह, उमेश राय, लक्ष्मीकांत मुड़ौतिया, अशोक शर्मा, राजेंद्र लोधी, आनंद रजक, देवीदयाल कुशवाहा, अनुपम जैन सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को वैश्विक मान्यता दिलाईः अविराज सिंह
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है कि सम्पूर्ण विश्व में ग्यारह सालों से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखा था कि विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाये। सभी देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिली। यह उद्गार युवा नेता अविराज सिंह ने ग्यारहवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर खुरई में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
भाजपा युवा नेता अविराज सिंह ने संबोधन में कहा कि भारत ने विश्व को अनेक उपहार दिये हैं, जिनमें सबसे बहुमूल्य उपहार योगा है। इतिहास में योग को 5 हजार साल पुराना बताया गया है। परन्तु देखा जाये तो भगवान शिव की अनेक प्रतिमायें और चित्र ऐसे हैं, जिनमें भगवान शिव योग की मुद्रा में बैठे हुए हैं। (यह सभी को पता है कि भगवान शिव का ना आदि है, न अंत है) जब भगवान शिव ही योग मुद्रा में हैं, तो समझ सकते हैं कि योग कितना पुरातन होगा।
श्री अविराज सिंह ने कहा कि योग के महत्व को हम इस तरह से भी समझ सकते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने योग को अपनी दिनचर्या में महत्वपूर्ण भाग बनाया। भगवान श्रीकृष्ण ने संदेश दिया है कि सभी कर्मों में श्रेष्ठ कर्म योग है। इसलिए भगवान श्रीकृष्ण योगेश्वर भी कहा गया है।
श्री अविराज सिंह ने कहा कि श्रीमद गीता का सम्पूर्ण अध्याय 6 योग को समर्पित है। श्रीमद भागवत गीता में वर्णन है कि योग करने से हमारी आत्मा मन और शरीर शुद्व होता है। हमारा शरीर एक रथ है, मन उसका सारथी है और रथ के आगे जो घोड़े लगे हैं वे हमारी इंद्रियां हैं। अगर हमारा सारथी अच्छा है और सारथी का घोड़े रूपी इंद्रियों पर नियंत्रण है, तो जीवन की दिशा अच्छी होगी, कहीं कोई भटकाव नहीं होग।11 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री अविराज सिंह ने उपस्थित जनों के साथ योगाभ्यास भी किया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी बंधुओं को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। युवा नेता श्री अविराज सिंह खुरई नगर के मुख्य आयोजन के अतिरिक्त भाजपा खुरई ग्रामीण और धनोरा मण्डल के द्वारा आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भी पहुंचे और योगाभ्यास किया व संबोधन किया।
इस अवसर पर श्री राहुल चौधरी मण्डल अध्यक्ष खुरई नगर, श्रीमति नन्नीबाई अहिरवार न.पा.अध्यक्ष खुरई, श्री जमना प्रसाद अहिरवार जनपद अध्यक्ष खुरई, श्री रविन्द्र सिंह राजपूत मण्डल अध्यक्ष खुरई ग्रामीण, श्री राजपाल सिंह राजपूत धनौरा मण्डल अध्यक्ष, श्री प्रवीण जैन गढ़ौला, श्री देशराज यादव, एड. रामबाबू सिंह योगाचार्य, श्री नीतिराज पटैल, श्री अजीत सिंह अजवानी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह रारोन, श्री कल्लू यादव, श्री इन्द्रकुमार राय, श्री रामशास्त्री, श्री राजू सौंर, श्री छोटू रोकड़िया, श्री मनोज राय, श्री मेहरवान अहिरवार, श्री रविन्द्र चैरसिया, श्री रवि नायक, श्री इन्द्राज ठाकुर, श्री हरिशंकर कुशवाहा, श्री धर्मेन्द्र सिंह लुहर्रा, श्री माखन सिंह निर्तला, श्री परमानंद यादव बरोदियानौनगर, श्री कृष्ण गोपाल सिंह कनउ, श्री नरेन्द्र द्विवेदी बनहट, श्री बालकिशन कुर्मी रीठौर, श्री खलक सिंह रेगुआ, श्री राजकुमार राजपूत महूना, श्री विजय सिंह भीलोन, श्री पुष्पेन्द्र सिंह (कल्लू) सिमरिया, श्री रिक्कू राजपूत सिलोधा, श्री भुजवल सिंह ठाकुर भैलैया, श्री नवल सिंह कुर्मी तोड़ाकाछी, श्री भैरव सिंह कुर्मी सिलापरी, श्री यदुपाल यादव आसौली, श्री मुकेश आदिवासी रेगुआ, श्री सुरेन्द्र ठाकुर सियाखेड़ी, श्री महेश लोधी खैरा, श्री अनिल सेंगर कुमरोल, श्री वीरेन्द्र सिंह गंगउआ, श्री सरदार सिंह दुगाहाकलां, श्री अक्षय जैन दुगाहाकलां, श्री कोमल चढ़ार दुगाहाखुर्द, श्री पुष्पेन्द्र सिंह बछउ, श्री राहुल सिंह सिंगपुर, श्री अरविंद लोधी तेवरी, श्री ब्रजकिशोर दुबे, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री पुष्पेन्द्र सिंह धांगर, श्री हल्के भाई सिंह बरोदियाबामन, श्री राजाराम कुर्मी बेरी, श्री देवी सिंह बेरी, इनके सहित तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, सीएमओ राजेश मेहतेले, प्रिंसीपल रवि असाटी, शिक्षक डाॅ. विनोद राय उपस्थित थे।
______________
____________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________