Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन : भीख के कटोरा में रखकर ज्ञापन सौपा गया

मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन : भीख के कटोरा में रखकर ज्ञापन सौपा गया

तीनबत्ती न्यूज : 08 मार्च ,2025

सागर : मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहे जाने एवं छिंदवाड़ा सांसद द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बारे मे अपशब्द कहे जाने के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय तीन बत्ती के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में जिला कांग्रेस प्रभारी गण पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, मनोज कपूर, सहप्रभारी सुनील बोरसे, विकास शर्मा, अभिषेक यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे। धरना की अध्यक्षता जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद एवं जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें सयुंक्त रूप से की।

_________

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने पत्रकार के साथ अभद्रता का मुद्दा उठाया।

देखने ,क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1A7erZEG8s/

________

जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी नें कहा कि श्री प्रहलाद पटेल जिस जनता से भीख मांगकर विधायक, सांसद, मंत्री बने,आज वहीं मंत्रीपद पाकर सत्ता में मगरूर होकर,जनता को ही भिखारी बताता हैँ। एक बड़बोला नेता सांसद बंटी साहू नें जिस थाली में खाया उसी में छेद किया हैं।कमलनाथ के खिलाफ अपशब्द बोलकर छिंदवाड़ा की जनता का अपमान किया हैं।आज भाजपा की तानाशाही इतनी बढ़ गई कि जनता भाजपा के विरोध में आवाज़ भी न उठा सके, आज जो पत्रकारआवाज़ उठाने का काम करते हैँ उन्ही पर एफ आई आर दर्ज कर दी जाती हैं।

_____________

सागर की बेटी का गौरव

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________


जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद नें कहा भाजपा का चरित्र इतना गिर गया कि यह जनता को भिखारी कहने लगे है। कांग्रेस पार्टी जनता के हित के लिए कार्यक्रम चलाती हैँ, भाजपा जनता का ध्यान भटकाने का काम करती हैँ ताकि इनके भ्रष्टाचार कि आवाज नहीं उठ पाए।


जिला ग्रामीण प्रभारी पूर्व विधायक घनश्याम सिंह नें कहा कि इनके मंत्री कहते हैँ कि हम जहाँ भी जाते, जनता भीख मांगने आ जाती हैँ।यह जनता के दिए आवेदनो को रद्दी की टोकरी में डालना स्वीकार करते हैं। ऐसे लोगो को भाजपा से निष्कासित किया जाना चहिए। भाजपा के हर नेता में अहंकार आ गया हैँ, यह भ्रष्टाचार में आकंठ दुबे हुए हैं।जिला शहर कांग्रेस प्रभारी मनोज कपूर नें कहा कि नेता गण स्वयं याचक होकर बोट मांगने जाते हैँ और वहीं नेता मंत्री पद पाकर मदमस्त हो जाते हैं, ऐसे लोगो को जनता अपने वोट से हटाकर घर बैठाल देगी, भाजपा का अहम चरम पर हैँ।प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी नें कहा कि भाजपा के नेता निरंकुश हो गए हैं।पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी नें कहा कि भाजपा समझ गई हैँ कि जनता पर कितना भी अत्याचार कर लो यह कुछ भी नहीं बोलने बाली,इसलिए जनता को भिखारी कहने कि जुर्रत की। ग्रामीण कांग्रेस के सह प्रभारी विकास शर्मा एवं अभिषेक यादव नें कहा कि यदि भाजपा के नेतागण माफ़ी नहीं मांगेगे तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। शहर कांग्रेस के सहप्रभारी सुनील बोरसे नें कहा भाजपा के नेतागण पहले देश के महापुरुषों का अपमान करते थे, अब तो यह जनता को ही भिखारी कहने लगे।    

धरना कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल एवं लोकसभा अध्यक्ष के नाम प्रेषित ज्ञापन प्रशासन को  टोकरी में भीख के कटोरा में रखकर सौपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुरषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने,चक्रेश सिंघई,प्रवक्ता गण डाँ संदीप सबलोक,आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर,सुरेंद्र चौबे,शैलेन्द्र तोमर,श्रीकांत सराफ,विनोद ददरया रामकिशन अहिरवार, सतीश यादव  राजाराम अहिरवार, ब्रजेन्द्र मिश्रा भूपेंद्र राजपूत आदि नें सम्बोधित किया। संचालन सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव नें एवं आभार सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे नें किया। 

ये रहे शामिल  

धरना प्रदर्शन में त्रिलोकी नाथ कटारे,जितेंद्र रोहण,पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,ऋचा सिंह,डाँ दिनेश पटेरिया, कमलेश साहू,प्रदीप पप्पू गुप्ता,डाँ अंकलेश्वर दुबे,कमलेश तिवारी, दामोदर कोरी, अभिलाष जैन,  प्रियंकर तिवारी,जमना प्रसाद सोनी,हीरालाल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रभु मिश्रा,योगराज कोरी, समीर खान, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, देवेंद्र कुर्मी,सुरेंद्र सिंह लोधी,दीनदयाल तिवारी, महेश अहिरवार,नितिन पचौरी,मनोहर पाराशर,गोपाल प्रजापति,श्रीदास रैकवार, नीलेश अहिरवार, सागर साहू,हुकुम सिंह जाट,अर्चना कन्नौजिया, बाबू मछन्दर, विमला अहिरवार,संजय रैकवार,वीरेंद्र राजे साजिद राइन,कुंजी लड़िया मानसिंह चौधरी, भैयन पटेल,रिंकू केशरवानी,मोनू अहिरवार नितिन बाजपेई, गोपीलाल यादव,अशोक नागवानी पप्पू गोस्वामी,सुदीप पटेरिया, अमन लोधी,अंकुर यादव, पवन जाटव, दीपू कोरी, बंटी कोरी, गजेंद्र लोधी, अशोक अहिरवार, बबलू अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, हरिसिंह आर्य, दशरथ रोहितास मदनलाल सेन, राजेश कोरी,सुखलाल अहिरवार, काशीराम नेता, विनोद कोरी धर्मेंद्र चौधरी,आदि उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

Sagar : फार्मर रजिस्ट्री का 55 प्रतिशत कार्य अपूर्ण : पटवारी सस्पेंड

Sagar : फार्मर रजिस्ट्री का 55 प्रतिशत कार्य अपूर्ण  : पटवारी सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  08 मार्च 2025 
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा विगत दिवसों में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तीव्रता से पूर्ण किये जाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। हाल जो में हुई फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि सुश्री माधवी दांगी पटवारी हल्का नं. 21 ग्राम निवोदा तहसील बीना का फार्मर रजिस्ट्री में कुल लक्ष्य 610 में से मात्र 271 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया है। जो मात्र 44.43 प्रतिशत है जो कि अत्यंत कम है।  
__________
सागर की बेटी का गौरव
_________

अपूर्ण कार्य सुश्री माधवी दांगी का फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में उदासीनता एवं जानबूझकर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिये गये निर्देशों की अवहेलना का द्योतक है। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 अंतर्गत कदाचार एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। 


शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के पर बीना अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट  श्री विजय डेहरिया ने सुश्री माधवी दांगी को म.प्र. शासकीय सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966  के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

महिला दिवस :  महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट

▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता


तीनबत्ती न्यूज : 08 मार्च ,2025

International Women's Day 2025
: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( PM Modi Social  Media ) की कमान विभिन्न क्षेत्रों की छह महिलाओं को सौंपी है। इनमें चेन्नई की वैशाली रमेशबाबू, दिल्ली की डॉ. अंजली अग्रवाल, नालंदा की अनीता देवी, भुवनेश्वर की एलिना मिश्रा, राजस्थान की अजयता शाह और सागर की शिल्पी  रूसिया सोनी शामिल थीं। पूरे देश में इनकी चर्चा हो रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट छह महिलाओं को सौंपी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इन छह महिलाओं की सशक्त कहानियों को उजागर करके नारी शक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर किया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी इन महिलाओं का सफर अलग-अलग है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल के माध्यम से देश की जनता को इन्हें देखने का अवसर मिला। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसको शेयर भी किया है।


शिल्पी सामान्य परिवार से आई बेटी है : पति पत्नी दोनों इसरो में 

पीएम नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया हैंडलर बनी शिल्पी सोनी  मध्यप्रदेश के सागर शहर की है। उनके पिता ओम प्रकाश रूसिया किसान है। ओमप्रकाश की चार बेटियां है।चारो देश और विदेश में नाम रोशन कर रही है। शिल्पी ने  सागर के विश्व भारती स्कूल से हिंदी मीडियम से स्कूली और इंजीनियरिंग कॉलेज सागर से इंजीनियरिंग की टापर बनकर पढ़ाई की। इसके बाद उनका डीआरडीओ में सिलेक्शन हुआ फिर सन 2001 में इसरो अहमदाबाद में नौकरी कर ली। वर्तमान में स्पेस साइंटिस्ट के पद पर है।

   (ओम प्रकाश रूसिया और सुधा रूसिया)

पढ़ाई से लेकर जीवन का सफर एक साथ

उनके पति प्रदीप सोनी भी साथ में पढ़े है। कटनी के बरही निवासी प्रदीप ने सागर में इंदिरा गांधी शासकीय इंजिनियरिंग कॉलेज से EC की पढ़ाई की । दोनों हमेशा टापर बने है। करने के बाद एक साथ डीआरडीओ में गए।और इसरो में ही एक साथ नौकरी की और हमसफर भी बने। दोनों पति पत्नी ने  चंद्रयान-1 से लेकर चंद्रयान-3 तक उन्होंने हर मिशन में कैमेरा सिस्टम एवं पेलोड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डेवलपमेंट के लिए बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर अपना योगदान दिया है| इसके अलावा अन्य रिमोट सेसिंग मिशन में बतौर सहायक परियोजना निदेशक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


    (शिल्पी अपने पति प्रदीप सोनी के साथ)
          

संघर्ष से पढ़ी बेटियां : कर्ज भी लेना पढ़ा : ओम प्रकाश रूसिया

शिल्पी के पिता ओम प्रकाश रूसिया और मां सुधा रूसिया बताती है कि हमारे संयुक्त परिवार में विपरीत हालातों में हमने चारो बेटियों को पढ़ाया लिखाया है। हिंदी मीडियम में पढ़ी लेकिन सभी होशियार निकली और आज सभी नौकरी में है।शिल्पी बड़ी बेटी है। जिसे कई सम्मान भी मिले है। आज महिला दिवस पर यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है।यह गौरांवित करने वाली है।
_______
सुने : अपनी बेटियों के बारे में क्या कहते है ओम प्रकाश रूसिया


___________

उन्होंने हमको एक दिन पहले बेटी ने बताया आज दिनभर से लोगों की बधाई संदेश मिल रहे है। शिल्पी ने कत्थक नृत्य की डिग्री भी की है। उसे योगा में भी रुचि रही है। वह सागर में योगाचार्य विष्णु आर्य से लगातार योग सीखा है और नियमित करती भी है। 

बेहद गर्व का क्षण : शिल्पी सोनी


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक्स हैंडल संभालने पर, गुजरात के अहमदाबाद इसरो की अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी ने कहा  " मैं पिछले 24 वर्षों से इसरो वैज्ञानिक के रूप में भारत की सेवा कर रही हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज के अवसर को एक अनोखे तरीके से महिलाओं को समर्पित किया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए हम पूरे देश तक पहुंच सके और उन्हें अपने काम के बारे में बता सके... यह मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है... इस तरह से पहचान मिलना बहुत बड़ी बात है। पीएम नरेंद्र मोदी हमारे जरिए देश की महिलाओं को संदेश देना चाहते हैं कि कोई भी सीमा उन्हें अपने पंख फैलाने और उड़ान भरने से नहीं रोक सकती।


चारो बेटियां ने किया नाम रोशन


ओमप्रकाश रूसिया बताते है कि मेरी चार बेटियां है ।जिनको खूब पढ़ाया लिखाया है।उनको वैसे पति भी मिले।जो मेरे लिए बेटों की तरह है। इनकी बड़ी बेटी शिल्पी और पति प्रदीप सोनी दोनो ISRO के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद में सीनियर साइंटिस्ट हैं इसरो मे 2001से कार्यरत पहले दोनो DRDO बैंगलोर  मे भी साइंटिस्ट रह चुके हैं । दूसरी बेटी श्रद्धा ने कैंसर पर पीएचडी की और कनाडा में अपने पति रोहित के साथ एक लेब में रिसर्च ऑफिसर है। तीसरी बेटी  शुभा और उसके पति श्रीधर मलेशिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। चौथी बेटी शिवानी इंफोसिस कनाडा में टेक्निकल लीडर है और पति दीपक कुमार  कंपनी सेक्रेट्री और वकील है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

डॉ. मुकेश चौरसिया "इंडियन सोयायटी ऑफ क्रिमिनालॉजी" के वाइस चेयरमेन चयनित

डॉ. मुकेश  चौरसिया "इंडियन सोयायटी ऑफ क्रिमिनालॉजी" के वाइस चेयरमेन चयनित


तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025

सागर : "ट्रेण्डस इन क्राइम अगेंन्सट वूमेन एण्ड चिल्ड्रन्स इनटरवेंशन फॉर द चैजिंग सोसायटी" विषय पर केंन्द्रित 6 वीं इंटरनेशनल एवं 44 वीं नेशनल आल इंडिया क्रिमिनॉलोजी कॉफ्रेंस का आयोजन, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास में विगत सप्ताह किया गया। कॉफ्रेंस में "इंडियन सोयायटी ऑफ क्रिमिनालॉजी" (Indian Society of Criminology') (ISC) हे डक्वार्टर- मद्रास के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुए ।  जिसमें डॉ. मुकेश कुमार चौरसिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनालॉजी एण्ड फारेंसिक साइस, डॉ. हरिसिंह गौर सेन्ट्रल यूनिवर्सिर्टी, सागर को आई.एस.सी. का वाइस चेयनमेन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही इस संस्था के द्वारा वर्ष 2009 में आई.एस.सी. फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया था। डॉ. चौरसिया 1991 से आजीवन सदस्य के रूप में एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपराधविज्ञान एवं न्यायिक विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षण कार्य एवं शोध कार्यो को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं।


इंटरनेशशल कॉफ्रेंस में "ट्रेंण्डस इन क्राइम अगेंन्सट वूमेन एण्ड चिल्ड्रन्स" विषय पर केन्द्रित प्रथम तकनीकी सत्र का आयोजन सीनेट हाउस, मद्रास यूनिवर्सिटी, मद्रास में किया गया। इस तकनीकी सत्र में सह अध्यक्षता हेतु डॉ. चौरसिया को आई.एस.सी. द्वारा सम्मानित किया गया।

__________
सागर की बेटी का गौरव
_________

कांफ्रेंस में डा चौरसिया के 10 शोध पढ़े गए

तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय काफ्रेंस में डॉ. चौरसिया के मार्गदर्शन में तैयार किए गए 10 शोध पत्रों को प्रस्तुतीकरण किया गया। शोधपत्रों के प्रस्तुतीकरण में मास्टर्स स्टूडेंटस क्रमशः ऋषिराज जी ने ट्रैफिकिंग ऑफ वूमेन एण्ड चिल्डन, स्नेहा आठ्या ने द इंपेक्ट ऑफ पेट्रायरची नार्क्स ऑफ क्राइम अगेस्ट वूमेन इन इंडिया, प्राची देवलिया ने "वायलेंस अगेंस्ट वूमेन्स कमिटेड वाय वूमेन, निष्ठा ठाकुर ने "डावरी रिलेटेड वायलेन्स अगेंस्ट वूमेन विषय पर शोधपत्रों का प्रस्तुीकरण किया।" बैचलर स्टूडेंडस में शमा फातिमा सिद्धीकी ने "डोमेस्टिक वायलेंस अगेस्ट मेन्स फेक मैटीनेंस केसेस, शेरिल जैन ने ट्रेन्ड इन क्राइम अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्डन, तेजस्वी राय ने व एश्वर्या कलासिया ने "डोमेस्टिक वायलेन्स अगेंस्ट वूमेन्स इन सागर डिस्ट्रिक्ट, गरिमा दिया करनानी ने "परशेप्सन ऑफ यूनिवर्सिटी गर्ल्स ऑन क्राइम प्रीवेंशन ऑफ क्राइम अगेंस्ट वूमेन, खुशी सलूजा ने" वायलेन्स अगेंस्ट इंटीमेट पार्टनर" एवं नैन्सी यादव ने "डिजीटल क्राइम अगेंस्ट वूमेन" विषय पर शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण उपरांत तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत किए प्रश्नों का डॉ. चौरसिया एवं शोधकर्ताओं के द्वारा समाधान किया गया। कॉफ्रेंस में मास्टर्स एवं बैचलर डिग्री स्टूडेन्स द्वारा शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण विषय विशेषज्ञों में सराहनापूर्ण चर्चा का विषय रहा।


डॉ. चौरसिया इस उपलब्धि का श्रेय  कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता की जीवंत प्रेरणा एवं प्रोफेसर देवाशीष बोस, डीन एण्ड हेड, स्कूल ऑफ एप्लायड साइंसेज, डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एण्ड फारेसिंक साइंस एवं विभाग की सीनियर प्रोफेसर ममता पटेल एवं शिक्षकगणों के सत्त सहयोग एवं मार्गदर्शन को देते है।इस अवसर पर विभाग से प्रोफेसर देवाशीष बोस, प्रोफेसर ममता पटेल, डॉ. वंदना विनायक, डॉ. एम.एस. कर्णा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. विवेक मेहता एवं शोधार्थियों, विद्यार्थियों, स्टाफ व शुभचितंकों ने शुभकामनाएँ-बधाईयाँ प्रेषित की है।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

पत्रकार से अभद्रता के मामले में मीडियाकर्मियों ने किया चक्काजाम : विधायक प्रदीप लारिया के आश्वासन पर प्रदर्शन स्थगित : सीएम से करेंगे विधायक चर्चा ▪️ बीजेपी कांग्रेस सहित अनेक संगठनों ने की घटना की निंदा

पत्रकार से अभद्रता के मामले में मीडियाकर्मियों ने किया चक्काजाम : विधायक प्रदीप लारिया के आश्वासन पर प्रदर्शन स्थगित : सीएम से करेंगे विधायक चर्चा

▪️ बीजेपी कांग्रेस सहित अनेक संगठनों ने की घटना की निंदा

तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025

सागर। खनिज अधिकारी अनिकेत पडया द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला द्वारा की गई अभद्रता के मामले में  पूरे सागर जिले में मीडिया जगत में आक्रोश खुलकर सामने आया है। दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संगठनों ने मीडिया के साथ खड़े होकर घटना के दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखे। पत्रकारों के प्रदर्शन में विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे और उनके आश्वाशन पर आगे का कार्यक्रम स्थगित हुआ। विधायक ने सीएम से चर्चा कर मामले के निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। 

यह भी पढ़ेपत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में पत्रकारों ने किया चक्काजाम : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे ▪️खनिज अधिकारी ने पत्रकार से की अभद्रता दी गालियां : पुलिस ने नहीं लिखी पत्रकार की FIR ▪️पुलिस की कार्यशैली की चारो तरफ निंदा

खनिज अधिकारी की रिपोर्ट दर्ज पत्रकार के खिलाफ

खनिज अधिकारी  और पत्रकार मुकुल शुक्ला के विवाद में खनिज अधिकारी की शिकायत पर गुरुवार को गोपालगंज थाना में पत्रकार मुकुल शुक्ला पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। जिसके विरोध में पत्रकारों ने गोपालगंज थाना में जाकर विरोध किया। साथ ही खनिज अधिकारी पर मारपीट और गालियां देने की शिकायत की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पत्रकारों ने लाल स्कूल के सामने चक्काजाम कर दिया। करीब आठ घंटे बाद पत्रकार रात में हटे। इस दौरान पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव धरनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से चर्चा की और घटना की निंदा की।

विधायक प्रदीप लारिया ने पहुंचे धरना स्थल पर


सागर में  आज दूसरे दिन भी पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। सिविल लाइन पीलीकोठी क्षेत्र में जिले भर से आए मीडिया कर्मियों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस मौके पर पत्रकारों की मांगों के  समर्थन विधायक प्रदीप लारिया, शिवसेना नेता पप्पू तिवारी सहित अनेक लोग पहुंचे। पत्रकारों के पास विधायक प्रदीप लारिया ने पहुंच कर समर्थन देते हुए  संपूर्ण विषय पर  सीएम से चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि  अधिकारी का अभद्र व्यवहार निंदनीय है।

सीएम डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने : घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की माँग

विगत दिनों पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज अधिकारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के बाद जिले में पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत ने उक्त घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखकर घटना की निष्पक्ष जांच का आग्रह किया है!साथ ही खनिज अधिकारी एवं कार्य के प्रति लापरवाही एवं दुर्व्यवहार करने वाले थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग है!

        (प्रताड़ित पत्रकार मुकुल शुक्ला)

शहर सेवादल कांग्रेस ने की निंदा


पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज अधिकारी द्वारा अभद्रता करने और पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं करने की घटना की शहर सेवादल कांग्रेस ने निंदा की और कार्यवाई की मांग की। अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर कहा कि पत्रकार के साथ अभद्रता निंदनीय है। पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं किया जाना उससे ज्यादा दुखद और निंदनीय है। सरकार को जल्दी निर्णय लेना चाहिए

खनिज अधिकारी के खिलाफ शिवसेना ने सौपा ज्ञापन

पत्रकार मुकुल शुक्ला से दुर्व्यवहार करने वाले खनिज अधिकारी अनिल पाण्डया पर कार्यबाही कि मांग को लेकर शिवसेना संगठन ने कलेक्टर कार्यालय मे ज्ञापन सौपा शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा की प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी का गुंडगर्दी वाला कार्य  कदाचरण की श्रेणी में आता है जिन पर प्रदेश सरकार को कार्यवाही करना चाहिए आज शिवसैनिको ने पत्रकारों के आंदोलन मे पहुंचकर समर्थन करते हुए कहा की लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप मे कार्य करने वाले पत्रकार दो दिन से निरंतर हड़ताल पर है लेकिन सरकार व प्रशासन ने दोषी अधिकारी पर अभी तक कार्यवाही नहीं की है । ज्ञापन सौपने वालों में शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह दीपक सिंह लोधी पंकज दुबे मयंक रजक अजय बुंदेला राहुल विट्ठल  गौरव बडकुल अजित जैन थे ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive