पद्मश्री स्वर्गीय रामसहाय पांडेय की स्मृति में नव निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने
तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल ,2025
सागर।अंबेडकर वार्ड स्थित कनेरादेव में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया और स्व पद्म श्री रामसहाय पांडे जी की स्मृति में इस मंगल भवन का नामकरण पद्म श्री रामसहाय पांडे मंगल भवन किया गया । इस अवसर पर श्यामलम साहित्यिक संस्था एवं लोक निकेतन सागर द्वारा पद्मश्री स्वर्गीय रामसहाय पांडेय जी की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि यह भवन उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही इस सामुदायिक भवन का नाम पद्मश्री रामसहाय पांडेय जी के नाम पर रखा गया है, जो उनके बुंदेली साहित्य एवं लोक कला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए एक सार्थक पहल है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पांडेय जी की स्मृति में आयोजित इस समारोह को सफल बनाने के लिए श्यामलम संस्था को बधाई दी और कहा कि यह भवन नगर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल होगा।इस अवसर पर स्वर्गीय पांडेय जी के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक जैन ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय जी ने राई नृत्य एवं लोक कला के माध्यम से समूचे देश मे सागर को एक अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है जिसके लिए हम सब सदैव उनके ऋणी रहेंगे।उनकी समृतिया सदैव ही हमें उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर हरगोविंद सिंह विश्व, उमाकांत मिश्रा, डा अमर कुमार जैन,संतोष रामसहाय पांडे ,आर के तिवारी,अतुल श्रीवास्तव,पार्षद विशाल खटीक,खड़क सिंह घोषी,कुंदन पाराशर,देवीसिंह ठाकुर, पूरण सिंह,गजाधर सागर,दामोदर अग्निहोत्री,पंकज तिवारी,असरार अहमद,कपिल बैसाखिया,डा के कृष्णा राव सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार लोग उपस्थित थे।