Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पद्मश्री स्वर्गीय रामसहाय पांडेय की स्मृति में नव निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

पद्मश्री स्वर्गीय रामसहाय पांडेय की स्मृति में नव निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल ,2025

सागर।अंबेडकर वार्ड स्थित कनेरादेव में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया और स्व पद्म श्री रामसहाय पांडे जी की स्मृति में इस मंगल भवन का नामकरण पद्म श्री रामसहाय पांडे मंगल भवन किया गया । इस अवसर पर श्यामलम साहित्यिक संस्था एवं लोक निकेतन सागर द्वारा पद्मश्री स्वर्गीय रामसहाय पांडेय जी की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि यह भवन उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही इस सामुदायिक भवन का नाम पद्मश्री रामसहाय पांडेय जी के नाम पर रखा गया है, जो उनके बुंदेली साहित्य एवं लोक कला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए एक सार्थक पहल है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पांडेय जी की स्मृति में आयोजित इस समारोह को सफल बनाने के लिए श्यामलम संस्था को बधाई दी और कहा कि यह भवन नगर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल होगा।इस अवसर पर स्वर्गीय पांडेय जी के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक जैन  ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय जी ने  राई नृत्य एवं लोक कला के माध्यम से समूचे देश मे सागर को एक अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है जिसके लिए हम सब सदैव उनके ऋणी रहेंगे।उनकी समृतिया सदैव ही हमें उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

ये रहे मोजूद 

इस अवसर पर हरगोविंद सिंह विश्व, उमाकांत मिश्रा, डा अमर कुमार जैन,संतोष रामसहाय पांडे ,आर के तिवारी,अतुल श्रीवास्तव,पार्षद विशाल खटीक,खड़क सिंह घोषी,कुंदन पाराशर,देवीसिंह ठाकुर, पूरण सिंह,गजाधर सागर,दामोदर अग्निहोत्री,पंकज तिवारी,असरार अहमद,कपिल बैसाखिया,डा के कृष्णा राव सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार लोग उपस्थित थे।

Share:

Sagar: तपती गर्मी और विवाहों के मुहूर्तों ने बढ़ाई बिजली की मांग : बिजली गुल

Sagar: तपती गर्मी  और विवाहों के  मुहूर्तों ने बढ़ाई बिजली की मांग :  बिजली गुल 

 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल ,2025

सागर,प्रदेश के साथ सागर में बढ़ी हुई गर्मी ने शहर में बिजली की मांग को बढ़ा दिया है ।इसी बीच वैवाहिक आयोजनों ने भी बिजली की इस मांग में इजाफा किया है । इसके चलते बिजली गुल होने, डीपी जलने के कारण लाईट गुल होने की मामले भी बढ़े है। पिछले 24 घंटों में सागर शहर के कई इलाकों को बिजली गुल होने का संकट भीषण गर्मी में झेलना पड़ा।

98 हजार है उपभोक्ता

बिजली विभाग के मुताबिक पिछले साल के अप्रैल माह की तुलना में इस साल शहर के 98670 बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत दिलाने के और  बाकी इस्तेमाल के लिए प्रदाय  गई बिजली, प्राप्त आकड़ों के अनुसार ये रही :-

17 अप्रैल 2024        9.21 लाख यूनिट्स           

17 अप्रैल 2025        10.34 लाख यूनिट्स

1 से 17 अप्रैल 2024 151.3   लाख यूनिट्स          

1 से 17 अप्रैल 2025 159.37  लाख यूनिट्स

_________

बिजली कंपनी, शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता अजीत चौहान ने बताया है कि शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली  10 विद्युत उपक्न्द्रों, 10-33 के.व्ही.,40-11 के.व्ही.फीडरों और 968 वितरण ट्रांसफ़ॉर्मरों से होकर पहुंचाई जाती है  । इस साल चालीस डिग्री पार तापमान में, शहर में   कूलरों और  ए.सी.का उपयोग बढ़ा है  । इनके  उपयोग  के साथ वैवाहिक आयोजनों की सज्जा से भी बिजली की मांग में वृद्धि हुई  है । इंजी.चौहान का कहना है कि विद्युत वितरण प्रणाली,संकर्म, ट्रांसफार्मर्स, फीडर और वितरण लाइनें, खुले आसमान के नीचे हैं । प्रचंड गर्मी के मौसम में  इन सभी का  रखरखाव, और निर्बाध विद्युत प्रदाय  के लिए कड़ी मशक्कत और सतत निगरानी की दरकार होती है । प्रचंड गर्मी और बढ़े हुए तापमान में विद्युत भार,ओवर करेंट, विद्युत वितरण प्रणाली पर गंभीर तकनीकी चुनौती बनते  हैं । इसीलिए विद्युत उपभोक्ताओं से बार-बार अनुरोध किया जाता है कि वे अपने कनेक्शनों में बिजली की अधिकतम वास्तविक मांग की सूचना संबंधित विद्युत कार्यालय को देवें । इंजी.चौहान ने शहर के विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन के समय धैर्य पूर्वक बिजली अमले के साथ सद्भावना,सहानुभूति  और सहयोग  पूर्ण व्यवहार  रखने तथा  राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बिजली चोरी रोकने और समय पर विद्युत बिल अदायगी करने की अपील की है ।

Share:

लव जिहाद : दो पक्षों में विवाद में पथराव, आगजनी : पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले ▪️भारी पुलिस बल तैनात : विधायक प्रदीप लारिया घुसे भीड़ में माहौल शांत कराने

लव जिहाद : दो पक्षों में विवाद में पथराव, आगजनी :  पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

▪️भारी पुलिस बल तैनात : विधायक प्रदीप लारिया घुसे भीड़ में माहौल शांत कराने


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल ,2025

सागर : सागर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक अल्पसंख्यक परिवार का युवक शादी के एक दिन पहले एक युवती को भगा ले गया। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान पुलिस और कुछ लोगों को चोटे भी आई है। विधायक प्रदीप लारिया को बीच बचाव के दौरान पैर में चोट आई। 
_______________
देखे :  दो पक्षों में विवाद में पथराव, आगजनी :  पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले


___________....

युवती को भगा ले गया दूसरे धर्म का युवक : प्रदीप लारिया

जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि में ग्राम सानोधा में एक विशेष समुदाय के लड़के अनस  द्वारा दूसरे समुदाय की बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया। इस पर रात में ही नरयावली से बीजेपी विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी सानोधा से दूरभाष पर लव जिहाद प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुऐ मामले में यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।


आज शनिवार की सुबह इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पथराव और आगजनी की घटनाएं हुए। लोगो ने कुछ दुकानों में आग लगा दी।उपद्रव की सूचना मिलते ही सानौधा थाना  पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर मामला शांत कराने की  कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी। पुलिस ने आंसू गैस का उपयोग भी किया गया। हल्का लाठी चार्ज भी किया। हालात बिगड़ता देख आसपास के थानों  का पुलिस बल भी बुलाया गया। पुलिस ने  उपद्रवियों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़  दिया। घटना की खबर मिलते ही बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर संदीप जी.आर.,पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लोकेश सिन्हा सहित भारी संख्या पुलिस बल पहुंचा और मामला शांत कराया। इस दौरान  में एकत्रित परिजनों एवं ग्रामवासियों ने लव जिहाद मामले में किशोरी के अपहरण के आरोपी अनस अली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।


पुलिस को दी थी एक दिन पहले सूचना : विधायक प्रदीप लारिया

स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति का मुस्लिम लड़का अनस गांव की हिन्दू लड़की का अपहरण करके ले गया। ग्रामवासियों ने विधायक लारिया को अवगत कराया की अनस अली की यह दूसरी ऐसी हरकत है। पहले भी किसी लड़की को भगा कर ले गया था। अनस अली और इनका पूरा परिवार लंबे समय से अवैध शराब,जुआ और सट्टा का संचालन कर रहा है। इनका परिवार सानोधा स्थित पुरातत्व जमीन एवं राजस्व की सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं। इनके परिजन अकबर की 8-10 सरकारी जमीन जगहों पर अवैध कब्जा है। इनका परिवार ब्यूटी पार्लर का संचालन कर क्षेत्र की बहन बेटियों को बहलाने फुसलाने का काम कर रहा है। यह ब्यूटी पार्लर अवैध कामों का केंद्र है। इनके खिलाफ कार्रवाई  नहीं होने पर समाज आक्रोशित है। 
 ( बनी रहे शांति :गांव में डेरा जमाया विधायक, कलेक्टर और एसपी ने )

सख्त कार्रवाई का दिलाया भरोसा : विधायक को पैर में आई चोट

विधायक लारिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से प्रकरण की गहनता से जांच कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। परिजनों एवं ग्रामवासियों को समझाईश देकर प्रकरण में आरोपी अनस अली की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। विधायक लारिया की समझाईश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान विधायक प्रदीप लारिया के पैर चोट भी आई। उन्होंने  ग्राम पंचायत सानोधा एवं क्षेत्र के नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में शीघ्र से शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से भी चर्चा हुई है। 
___________

हालात शांति पूर्ण: कलेक्टर



देखने क्लिक करेhttps://www.facebook.com/share/v/1F6uFfMnpZ/

____________

शांति व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता : कलेक्टर संदीप जी आर


कलेक्टर संदीप जी आर ने इस मामले में बताया कि सानोधा में स्थिति अब शांतिपूर्ण बनी है। लॉ एंड ऑर्डर सहित स्थिति को नियंत्रित करना पहला कार्य और प्राथमिकता है।  पूरे मामले की जांच पडताल की जा रही है।

Share:

पूरे बुंदेलखंड में सत्ता का अनाचार और अत्याचार सबसे ज्यादा है-जीतू पटवारी ▪️आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा शासन मे हो रहा है-हरीश चौधरी ▪️कांग्रेस का जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्पन्न

पूरे बुंदेलखंड में सत्ता का अनाचार और अत्याचार सबसे ज्यादा है-जीतू पटवारी 

▪️आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा शासन मे हो रहा है-हरीश चौधरी 

▪️कांग्रेस का जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्पन्न 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल, 2025

सागर :  जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण द्वारा कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का का आयोजन आज मकरोनिया के निजी होटल मे किया गया। कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे कांग्रेस के राष्ट्रीय  महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, सहप्रभारी द्वय चन्दन यादव व रणविजय सिंह लोचव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की विशिष्ट उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।


कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नें कहा कि हम लगातार हार का ठीखरा भाजपा पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए यह संघर्ष का समय है। बुंदेलखंड मे बेरोजगारी चरम पर है जिसके चलते यहां से लगातार पलायन हो रहा है सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में सत्ता का अनाचार और अत्याचार सबसे ज्यादा है तो इसकी जिम्मेदार भी सत्ता मे बैठी भाजपा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही है जिसने देश को आजादी दिलाई और संबिधान बनाया. अब इसकी रक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। कांग्रेस कार्यकर्त्ता को समझना होगा कि कांग्रेस ही हमारी माँ हैं। जो कांग्रेस के प्रति वफादार है उसकी जगह मेरे दिल मे हैं। आप सभी कार्यकर्त्ता कांग्रेस की मजबूती के लिए मेरा साथ दे।

________________

सागर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत


 देखने क्लिक करे  : जोरदार स्वागत हुआ कांग्रेस नेताओं का

https://www.facebook.com/share/v/163oMfevES/

_______________

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि मैंने जिस सागर विश्वविद्यालय का अपने छात्र जीवन मे नाम सुना था आज यहां आकर मुझे प्रसन्नता हुई । उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी करनी मे अंतर है. प्रधानमंत्री बनने के पहले मोदी कहते थे न खाऊंगा न खाने दूंगा पर आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा शासन मे हो रहा है. भाजपा व पीएम दो करोड रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात करते थे लेकिन बुंदेलखंड क्षेत्र मे लाखो लोग रोजगार के लिए पलायन करते है।  सागर में कमज़ोर वर्गों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को डराया धमकाया जा रहा है. उनसे डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वे खुद डरे हुए लोग है।भाजपा और आर एस एस के लोग संस्कार की बात करते है. लोगो को तोडना इनका संस्कार है. यह वर्ष पार्टी संगठन के नव सृजन का वर्ष है। हम सब मिलकर व संवाद कर संगठन को नई मजबूती के साथ खड़ा कर चुनौतियों का सामना करेगे।

सम्मेलन मे स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी एवं जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद नें दिया। इस अवसर पर प्रदेश के सहप्रभारी चन्दन यादव, जिला प्रभारी पूर्व विधायक धनश्याम सिँह, , गुड्डू राजा बुंदेला, नें भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला शहर कांग्रेस प्रभारी मनोज कपूर नें किया। आभार नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव नें व्यक्त किया।


प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष नें कार्यकर्त्ता सम्मेलन उपरांत विधानसभा वार पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से संवाद कर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे नें सेवादल परिवार की ओर से स्वागत किया। मंच पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद थे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्ष यादव, सुरेंद्र चौधरी, प्रभुसिंह ठाकुर, सुनील जैन, अमित रामजी, नीरज शर्मा, तरुवर सिंह लोधी,  रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, बुंदेल सिंह बुंदेला, मुन्ना चौबे, राहुल चौबे, संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, मुकुल पुरोहित सहित अनेक नेता गण मौजूद रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 
Share:

Sagar : जिले में 15 फर्जी डॉक्टर/ क्लीनिक पर अभी तक कार्रवाई : कई क्लिनिक हुए सील

Sagar  :  जिले में 15 फर्जी डॉक्टर/ क्लीनिक पर अभी तक कार्रवाई : कई क्लिनिक हुए सील


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल ,2025

सागर :  कलेक्टर  संदीप जी.आर. ने जिले में फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते जिले में अब तक 15 ऐसे डॉक्टर, क्लीनिक par कार्रवाई की जा चुकी हैं। बता दें कि कलेक्टर ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), अस्पताल संचालकों और सभी संबंधित अधिकारियों कोके साथ बैठक कर निर्देशित किया था कि जिले में ऐसे डॉक्टरों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जाए।  इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी, मालथोन एसडीएम श्री मुनव्वर खान, तथा बीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। बेसरा गांव में झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक निरीक्षण के समय बंद पाई गई। इसके उपरांत बेसरा उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। वहाँ मौजूद सीएचओ एवं आयुष मेडिकल ऑफिसर को सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में झोलाछाप क्लीनिक चालू पाए जाने पर तत्काल मुख्यालय को सूचित करें।

मालथोन शहरी क्षेत्र में बी ए एम एस डिग्रीधारी डॉक्टर मनोज जैन की क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। क्लीनिक को केवल आयुर्वेदिक पद्धति के लिए लाइसेंस प्राप्त है, लेकिन वहां एलोपैथिक इलाज किया जा रहा था। डॉक्टर को अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देश दिए गए कि दो दिवस के भीतर सभी एलोपैथिक दवाइयां हटाएं, अन्यथा क्लीनिक सील कर दी जाएगी।

इन पर हुई अब तक कार्रवाई

मेडिकल फर्जीवाड़े को रोकने और वैधानिक कार्रवाई करने के मामले में पीपुल्स हॉस्पिटल बीना, विप्लव विश्वास छोटी बंजरिया बीना, गुलाब पटेल छोटी बंजरिया बीना, समीर विश्वास बस स्टैंड देवरी, डॉ केसी पटेल रामधर तिराहा देवरी, गुरु दत्त अस्पताल डीडी पटेल रामधर तिराहा देवरी, इमाम खान सदर, डालचंद यादव सदर, सैयद अशरफ अली सदर, अरुण राय सदर, प्रीति अहिरवार जगदीशपुरा खुरई, दीपक जैन बंडा, डॉक्टर साहू बंडा, अरिहंत पैथोलॉजी लैब बंडा एवं राजा बाबू लोधी सहजपुर केसली शामिल हैं।

बंडा : अरिहंत नर्सिंग होम का निरीक्षण कर उसकी लैब को सील किया गया। सभी दस्तावेज जब्त कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे गए।

देवरी : तीन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए गए। बस स्टैंड पर स्थित बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास की क्लीनिक को पुलिस व प्रशासन की टीम ने सील किया। मौके से एलोपैथिक दवाएं, एंटीबायोटिक, तथा सर्जरी में उपयोग होने वाले एनेस्थीसिया इंजेक्शन जब्त किए गए। डॉ. समीर विश्वास के पास कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले।क्लीनिक पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रमाणपत्र लगे थे, लेकिन इलाज एलोपैथिक तरीके से किया जा रहा था।
झुंनकू ग्राम पंचायत – संजय नगर : डॉ. सी. पटेल, दामोदर पटेल और गुरुदत्त क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई कर एलोपैथिक दवाएं जब्त की गईं और क्लीनिक सील किए गए।

बीना तहसील छोटी बजरिया :  यहां दो अवैध मेडिकल क्लिनिक को सील किया गया। संबंधित व्यक्तियों के पास कोई मेडिकल डिग्री या रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया।

बंडा तहसील ग्राम बिनायका : डॉ. मनीष वैद्य की 'दिव्यरत्न होम्यो क्लीनिक' और डॉ. उत्तम विश्वास की क्लीनिक बंद कराई गई। डॉ. विश्वास ने लिखित रूप से क्लीनिक बंद करने की जानकारी दी।

कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि इस प्रकार की कार्यवाही सतत् जारी रहेंगी जिससे जिले वासियों के साथ किसी भी प्रकार के मेडीकल फर्जीवाड़े को होने से रोका जा सके।

Share:

Sagar : " योग से स्वास्थ्य लाभ " पुस्तक का विमोचन 20 अप्रैल को

Sagar : " योग से स्वास्थ्य लाभ " पुस्तक का विमोचन 20 अप्रैल को

तीनबत्ती न्यूज: 19 अपील,2025

सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण तिस्थान भोपाल रोड सागर में  डा चंद्रप्रभा जैन द्वारा लिखित पुस्तक " योग से स्वास्थ्य लाभ " का विमोचन 20 अप्रैल 2025 ,रविवार को किया जायेगा। योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग निकेतन में रविवार को प्रातः 07 :30 बजे से 9 बजे श्रीयंत का श्रीसूक्त से अभिषेक और श्री ललिता त्रिपुरसुंदरी  देवी  के सहस्त्र नाम से कुमकुम से अर्चन होगा। इसके बाद सुबह ९ बजे डा० चन्द्रप्रमा जैन द्वारा लिखित योग से स्वास्थ लाम  पुस्तक का विमोचन होगा । इसके मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विश्वहिंदू परिषद के अध्यक्ष  श्री अजय दुबे  होंगे। 

उन्होंने बताया कि योग निकेतन में प्रतिदिन योग शिविर का आर प्रतिदिन सुबह  07 बजे से 10 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। इसमें कमरदर्द, साईटिका, सरवाइकल, मानसिक तनाव आदि का उपचार किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष राम नारायण यादव ने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है। 

कार्यक्रम संयोजक सुबोध आर्य ,योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, ,लाल जी ददरया, संजय पाठक ,महेश साहू,पी, एल  सोनी,राजेश जादिया,, बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी, बी, डी, साहू सदस्य जिला योग आयोग , डॉक्टर गोस्वामी जी, रामकिशन कोरी,संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी , गगन सिंह ,अमित गुप्ता  महामंत्री, शिवांस आर्य ,महेश नेमा, संजय पाठक, नितिन कोरपाल, बाला नेमा,अशोक सोनी, अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, वंदना जी गुप्ता,अलका आर्य, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर भूपेंद्र पराशर, आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस, नरेंद्र अहिरवार, मुन्ना लाल जैन,अनिल जैन,मनोरमा जी गौर, मनोहर लाल सोनी,, पुरुषोत्तम सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल, प्रदीप नामदेव, कमलेश नामदेव, पवन विश्वकर्मा सहित सभी ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Share:

Sagar: नगर निगम की अंत्योदय समिति की बैठक ली विधायक शैलेंद्र जैन ने

Sagar: नगर निगम की अंत्योदय समिति की बैठक ली विधायक शैलेंद्र जैन ने


तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल, 2025

सागर। नगर निगम की अंत्योदय समिति की बैठक नगर निगम की नव निर्मित भवन में विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य,अंत्योदय समिति की नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे की अध्यक्षता एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने  कहा कि नगर निगम हमारी महत्वपूर्ण संस्था है जो हितग्राहियों से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है और जैसे पेंशन,सामाजिक सहायता आदि विषयो का लाभ लोगों को अविलंब दिलाने का प्रयास करना चाहिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि लगभग 38 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत नहीं हो पाए हैं इसका कारण जागरूकता का अभाव और हितग्राही द्वारा औपचारिकताएं पूरी न किया जाना है। इस पर विधायक जैन ने निर्देशित करते हुए कहा कि हमे भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा इन सभी हितग्राहियों से संपर्क कर उनकी औपचारिकताएं पूरी करा कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाकर एक नया मापदंड तैयार करें और लोगों के मन में नगर निगम और उसके कर्मचारियों के प्रति जो नकारात्मक भाव बना हुआ है उसे ठीक करने का प्रयास करें। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई बैठक में मुख्य रूप से अमित बैसाखिया,मेघा दुबे,अनूप उर्मिल,रामनारायण यादव,संध्या इटोरिया, हर्षा चौरसिया, बृजेश त्रिवेदी,रिंकू राज,गौरव नामदेव, सोनू जैन, शैलेंद्र नामदेव सहित सभी सदस्य और नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

Sagar: महापौर परिषद की बैठक: सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर होगा : महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित होगी ▪️भगवान परशुराम जी की 35 फुट की प्रतिमा स्थापित करने सहित सिविल लाइन वार्ड का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर किए जाने का हुआ निर्णय

Sagar: महापौर परिषद की बैठक: सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर होगा : महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित होगी

▪️भगवान परशुराम जी की 35 फुट की प्रतिमा स्थापित करने  सहित सिविल लाइन वार्ड का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर किए जाने का  हुआ निर्णय


तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल ,2025

सागर : मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में एम आईं सी सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए । सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करने, महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का स्थान परिवर्तन कर स्टेडियम के सामने स्थापित करने, भगवान परशुराम जी की 35 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने तथा सिविल लाइन वार्ड का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर करने की स्वीकृति प्रदान की गई । ब्राह्मण समाज सागर द्वारा 09 अप्रैल को महापौर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें महापौर जी द्वारा भगवान परशुराम जी की 35 फुट ऊंची की प्रतिमा स्थापित किये जाने की घोषणा की गई थी।भगवान  परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने के संबंध में एवं श्री आर.के.तिवारी एवं वार्डवासियों का हस्ताक्षरित पत्र बाबत् सिविल लाईन वार्ड का नाम परिवर्तन कर भगवान परशुराम जी के नाम से वार्ड का नामकरण किये जाने के संबंध मे चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, रूपेश यादव, आशारानी नंदन जैन एवं मेघा दुबे ने कहा कि फाइल तैयार कर अगली बैठक में रखें।

महाराणा प्रताप की मूर्ति और नामकरण

अध्यक्ष लखन सिंह बामौरा जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रस्तुत ज्ञापन और महापौर की घोषणा अनुसार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा प्रस्तावित स्थल नगर निगम कार्यालय नवीन भवन के सामने का स्थल परिवर्तित कर सिटी स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित करने  की स्वीकृति प्रदान की गई। एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, रुपेश यादव, आशारानी नंदन जैन, मेघा दुबे ने कहा कि नियमानुसार दोनों पक्षों की आपत्तियों के निराकरण उपरांत निर्णय लिया जाए। कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे ने कार्यवाहक अध्यक्ष जिला क्षत्रिय समाज हरीराम सिंह द्वारा दिए गए पत्र को पढ़कर सुनाया।निगमायुक्त ने कहा कि प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार को 50% राशि का भुगतान कर दिया गया है ।इसी तरह सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्टेडियम के नाम से नामकरण किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई  ।

जलकर राशि

शहर में जलकर की बकाया राशि वसूलने तथा जलप्रदाय का समय निर्धारित करने एवं संपूर्ण रूप से सुचारू व्यवस्था होने तक जलकर राशि में वृध्दि न करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि बकाया जलकर  की राशि वसूली जाए, टाटा कंपनी द्वारा सभी वार्डों में जल सप्लाई का समय निर्धारित किया जाए तथा जब तक जलप्रदाय व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन नहीं किया जाता है तब तक जलकर राशि में वृद्धि न की जाए।

भगवान अग्रसेन के नाम पर जिला पंचायत चौराहा

भगतसिंह वार्ड राहतगढ़ बसस्टेण्ड के पास स्थित मार्केट एवं कटरा वार्ड स्थित नगर निगम मार्केट की बिल्डिंग का निरीक्षण  कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग,  अनुविभागीय अधिकारी एवं स्नातक यंत्री लोकनिर्माण विभाग, उपसंभाग सागर द्वारा  किया गया। अतः निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार नियमानुसार कार्रवाई करने तथा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री, सभी एम आईं सी सदस्य एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जावे। अग्रवाल विकास सभा,सागर का पत्र बाबत् सागर नगर के किसी भी चौराहे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम से नामकरण किये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत चौराहा का नामकरण महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई  ।

बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर के सभी वार्डो में  स्थित मंदिरों से फूल-मालाएं सहित पूजन सामग्री एकत्रित करने के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था की जाए, महापौर जी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। अब शहर के सभी मंदिरों से पूजन उपरांत  विसर्जित की जाने वाली सामग्री को एकत्रित किया जाएगा। महापौर परिषद ने  इन विभिन्न विषयों को पारित करते हुए निगम परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया ।

ये रहे मोजूद

बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, मेघा दुबे,श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त  श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरू, निगम सचिव मुन्ना लाल रैकवार,सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री  राजकुमार साहू,लेखापाल अभिषेक तिवारी, शरद ठाकुर सहित, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 


Share:

मेयर इन काउंसिल की बैठक में नये स्थल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव पास, क्षत्रिय महासभा ने महापौर व एम आई सी सदस्यों का अभिनंदन किया

मेयर इन काउंसिल की बैठक में नये स्थल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव पास, क्षत्रिय महासभा ने महापौर व एम आई सी सदस्यों का अभिनंदन किया


तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल ,2025

सागर। सागर नगर निगम की महापौर की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में वीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का नामकरण महाराणा प्रताप सिटी स्टेडियम सागर करने तथा स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में उनकी बीस फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना करने का विधिवत निर्णय लिए जाने पर क्षत्रिय महासभा जिला सागर के प्रतिनिधियों ने महापौर व सभी एमआईसी सदस्यों का अभिनंदन कर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।


उल्लेखनीय है कि पूर्व में खेल परिसर प्रांगण में चयनित स्थल को परिवर्तित कर नये स्थल का चयन करने तथा सिटी स्टेडियम का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम करने को लेकर क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह के साथ पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को निगम कार्यालय पहुंच कर मांग पत्र सौंपा गया था। इस पर निर्णय लेते हुए महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में दोपहर मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों निर्णयों पर एमआईसी ने अपनी आधिकारिक मुहर लगा दी है। ज्ञात हो कि क्षत्रिय महासभा जिला सागर की मांग पर कल ही नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की बीस फुट ऊंची प्रतिमा के निर्माण का 50 फीसदी पार्ट पेमेंट निविदाकार ग्वालियर स्थित प्रतिमा कला केंद्र को जारी कर दिया था।


बैठक में निर्णय होने के बाद महापौर व मेयर इन कौंसिल सदस्यों के संरक्षकगण तथा सदस्य गण क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष श्री लखन सिंह के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बड़ी पुष्प माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी तथा एम आई सी सदस्यों श्री विनोद तिवारी, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, श्री अनूप उर्मिल, श्रीमती संगीता जैन, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री नरेश यादव एवं महापौर प्रतिनिधि श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी, का आत्मीय अभिनंदन किया और क्षत्रिय समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की बीस फुट ऊंची अश्वारोही प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है। अगले माह 29 मई को आने वाली महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व सिटी स्टेडियम के सामने प्रतिमा की स्थापना की सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं।

ये रहे मोजूद

अभिनंदन करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ संरक्षक व पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष एड. श्री वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, संरक्षक इन्द्राज सिंह खिरिया, संरक्षक बलवंत सिंह कर्रापुर, संरक्षक शेरसिंह सिमरघान, संरक्षक राजकुमार सिंह ढाना, महिला विंग अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती रितु ठाकुर, श्रीमती श्रद्धा ठाकुर, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा, एड. गोविंद सिंह कर्रापुर, एड. वीरेन्द्र सिंह दादपुर, राजकुमार सिंह धनोरा, देव प्रशांत सिंह बेरखेरी,कलेक्टर सिंह केरबना, धर्मेंद्र सिंह निर्तला, प्रदेश सिंह,के.के. सिंह गोरा, समीर सिंह वैश्य, अजय सिंह बहेरिया, राजेन्द्र सिंह बननाद, राहुल सिंह महुआखेड़ा, महेन्द्र सिंह गंभीरिया, आनंद सिंह मकरोनिया, जितेन्द्र सिंह पटौआ, अरविंद सिंह जिंदा, उदयभान सिंह खिरिया, नरेश सिंह धनौरा, प्रेमसिंह मूड़री, बबलू ठाकुर बिलैया, एमएस ठाकुर, सौभाग्य सिंह सेमरा, पुष्पेन्द्र सिंह घोघरा, संदीप सिंह कुशमगढ़, संदीप सिंह कर्रापुर, शैलेन्द्र सिंह राजपूत टपरा, जितेन्द्र सिंह टपरा, शामिल रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive