
कर्रापुर में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली विशाल तिरंगा यात्रा तीनबत्ती न्यूज : 17 मई ,2025सागर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए नरयावली विधानसभा के कर्रापुर में शनिवार को विधायक इंजी. प्रदीप लारिया की अगुवाई में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े विशेष रूप से उपस्थित रही।इस यात्रा की शुरुआत विधायक लारिया ने बस स्टैंड बाजार के पास भारत माता और शहीद जवानों को पुष्प...