Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघके चुनाव दिसंबर में : कुलपति से मिले संघ के पदाधिकारी

सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघके चुनाव दिसंबर में : कुलपति से मिले संघ के पदाधिकारी


तीनबत्ती न्यूज: 10 दिसंबर, 2025

सागर :  नवगठित डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यलय के शिक्षकों के संगठन सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (SAUGOR UNIVERSITY TEACHERS ASSOCIATION (SUTA) की तदर्थ पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संघ की अध्यक्ष डॉ. रूपाली सैनी की अध्यक्षता में इतिहास विभाग में सम्पन्न हुई। 

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

जिसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा, बैंक अकाउंट की स्थिति, उपनियमों का संयोजन के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए गये। आज की बैठक में उपनियमों की बारीकी तथा शिक्षक संघ संचालन के अनुभवों को साझा करने के लिये इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार एवं विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. हिमांशु पांडे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। बैठक के पश्चात् समस्त पदाधिकारियों ने कुलपति से भेंट की तथा "सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ"  का पंजीयन पत्रक सौंपा ।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

इस अवसर पर कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिक्षकों के संगठन की आवश्यकता बहुत अरसे से महसूस की जा रही थी मुझे आशा है कि शिक्षकों का यह संगठन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन, सकारात्मक प्रशासनिक गतिशीलता में मददगार होगा। संघ की अध्यक्ष डॉ. रूपाली सैनी ने कहा कि शिक्षकों का यह संगठन हमेशा विश्वविद्यालय के विकास में अपनी रचनात्मक भूमिका निभायेगा। संघ की सचिव डॉ. अभिलाषा दुर्गवंशी ने पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि संघ की सदस्यता अभियान जारी है और हम आधे से अधिक शिक्षकों को सदस्य बना चुके हैं, शीघ्र ही हम लोग सारे शिक्षकों तक पहुंच जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंSagar News : ट्रेनर एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश : लैंडिंग के वक्त बिगड़ा संतुलन : पायलट सुरक्षित

सहसचिव डॉ. आफरीन खान ने बताया कि संगठन का यह ढांचा तदर्थ है शीघ्र ही दिसंबर के अंत तक शिक्षक संघ के चुनाव कराने की योजना है। कोषाध्यक्ष डॉ. अनीता कुमारी ने शिक्षक संघ के बैंक खाता खोलने संबंधी प्रगति की जानकारी दी। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र मटसेनिया तथा कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य प्रो. केशव टेकाम ने भी अपने विचार तथा सुझाव रखते हुए कहा कि हमें शीघ्र ही पर्याप्त सदस्यता के लक्ष्य को पाकर शिक्षकों की आम सभा में चुनाव अधिकारी एवं चुनाव की घोषणा की तैयारी करने की आवश्यकता है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive