जैन हाई स्कूल के 1972 से 77 बैच के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित : विधायक व पूर्व छात्र बृज बिहारी पटेरिया ने 5 लाख की राशि देने की घोषणा की
तीनबत्ती न्यूज: 14 दिसंबर, 2025
सागर: वर्ष 1972 से 1977 में जैन हाई सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत छात्रों का मिलन समारोह जैन स्कूल में आयोजित किया गया। वयोवृद्ध गुरु एम एल जैन और ओ पी रिछारिया का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जैन स्कूल के सचिव के के सराफ प्राचार्य रजनीश जैन, पवन जैन ने पूर्व छात्रों और गुरुओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। श्री राजीव जैन ने स्कूल का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया।
__________
सागर में उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे
_________
संस्मरण सुनाए तो किसी ने कविता
बेच के पूर्व छात्र और विधायक देवरी बृजबिहारी पटेरिया ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए संस्मरण सुनाए। राजेश नामदेव ने सुंदर कविता सुनाई। श्री पटेरिया ने स्कूल को 5 लाख की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की। दोनों गुरु श्री एम एल जैन और श्री ओ पी रिछारिया ने आशीर्वचन दिए। सभी पूर्व छात्रों ने स्कूल में निर्माण कार्य हेतु 51000 की नगद राशि प्राचार्य रजनीश जैन को भेंट की।
देशभर से और पूर्व छात्र
इस कार्यक्रम में भोपाल से कैलाश श्रीवास्तव, शिव नारायण तिवारी, अनिल द्विवेदी,रायपुर से राजेश तिवारी, औरंगाबाद से निशीथ श्रीवास्तव, इंदौर से संजीव दीवान,जबलपुर से अरविंद चौबे सागर से यशवंत सिंह राजपूत, डॉ राजेश जैन, रमाकांत मिश्रा, रमेश चौरसिया, श्याम मनोहर तिवारी, कमल सोधिया, चक्रेश जैन, भुवनेंद्र जैन, सोमेंद्र शुक्ला, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा राजेश चौबे राजेश नामदेव, संतोष माधवानी, अजय सराफ, राकेश जैन साथ में श कमल जैन जर्दा, नेवेंद्र बजाज, संतोष जैन अपनी अपनी धर्मपत्नियों सहित उपस्थित रहे।स्थानीय रूप से रमेश चौरसिया का अविस्मरणीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन के के सराफ और रमाकांत मिश्रा ने किया। आभार संस्था के उपाध्यक्ष राजीव जैन ने किया।
______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें