Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीटीआईआरटी सिरोंजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम "कल्चरल फेस् 2025" का समापन

बीटीआईआरटी सिरोंजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम "कल्चरल फेस् 2025" का समापन

तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल ,2025 

सागर : बीटीआईआरटी सागर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन आज एक भव्य और सफल समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने कविता पाठ, फिल्मी फिएस्ट्रा और 'द पिच शो' जैसी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जो सभी उपस्थित दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई। सभी कार्यक्रमों को उत्कृष्टता के साथ आयोजित किया गया, और इनका समापन बड़े धूमधाम से हुआ।


इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में बी टी ग्रुप के चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी, सचिव डॉ. सत्पेंद्र जैन, ग्रुप रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह, बीटीआईआरटी के प्राचार्य डॉ. वीरश कुमार फुसकेले बीटीआईपीएस के प्राचार्य डॉ . अशोक जैन और बीटीआईएनएस की प्राचार्या मैडम पुष्पलता उपस्थित रहे।

त्रिदिवसीय कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत विविध इवेंट्स में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में आगम जैन एवं टीम ने प्रथम स्थान व स्पर्श सोनी टीम रनरअप रहे। वहीं कैलकुलेटर बेसह कैलकुलेशन इवेंट में खुशी जैन ने प्रथम एवं विनीत जैन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वार इवेंट में राज अहिरवार एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सीक्रेट चेज इवेंट में गोकुल कर्मी एवं टीम ने बाजी मारी। स्तो बाइक रेस में राकेश सिंह राजपूत ने प्रथम स्थान एवं आकाश ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ए आई एवं ह्यूमन इवेंट में अनुदिश जैन ने प्रथम एवं आदित्य जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोड रश इवेंट में वीर सिंह लोधी ने प्रथम एवं विनीत जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फन इवेंट बॉक्स क्रिकेट में राकेश सिंह राजपूत एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक लीग में प्रियांशु एवं टीम ने प्रथम स्थान एवं आगम जैन एवं टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऑनलाइन गेमिंग में अनुपम कर्मी ने प्रथम एवं प्रिंस राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्रिज मेकिंग में रामचंद्र प्रजापति ने प्रथम एवं प्रियांशु रैकवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रोबो रेस में विनीत जैन एवं टीम ने प्रथम एवं प्रियांशु एवं टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में आयुषी श्रीवास्तव विजेता रही सोलो डांस एवं साक्षी जैन और स्पर्श सोनी ग्रुप डांस विनर रहे। गायन प्रतियोगिता में खुशबू विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान आयुषी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोएट्री प्रतियोगिता में मोहित पटेल प्रथम स्थान पर रहे और पवन पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। फिल्मी फिएस्ट्रा एवं मीम मेकिंग में आयुषी तिवारी ने प्रथम स्थान और रिमझिम चौरसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया थे। बिजनेस इवेंट "पिच शो" इवेंट में संभव जैन ने प्रथम एवं यश जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।



समापन समारोह में सभी विजेताओं को बी टी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री संतोष कुमार जैन 'घड़ी' द्वारा पारितोषिक के रूप में नकद राशि, मोमेंटो शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्ध्यक इलेक्ट्रानिक्स संकाय विभागाध्यक्षा श्रीमती मेघा सोनी, एमबीए विभागाध्यक्षा श्रीमती देवग्या मुखर्जी और विभिन्न विभागों के प्रमुखों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर, सिविल विभागाध्यक्षा श्रीमती रागिनी मिश्रा जैन, प्रथम वर्ष विभागाध्यक्ष श्री हेमंत जैन, मैकेनिकल अभियांत्रिकी अध्यक्ष इंजी. गौरव खरे, कंप्यूटर साइंस के विभाग प्रमुख श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एमबीए विभाग से वरिष्ठ प्रो. डॉ. जयंत दुबे सहित डॉ. मनीष श्रीवास्तव, एड. रामू मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी फैकल्ट्री इवेंट कोआर्डिनेटर ने कुशल समन्वयन द्वारा अपना योगदान दिया।

इस शानदार आयोजन ने बीटी के छात्रों में कला, संस्कृति और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए बधाई दी।


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय




Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :22 अप्रैल ,2025

हिंदी का एक फिल्मी गाना है 

काल का पहिया घूमे भैया

लाख तरह इन्सान चले

ले के चले बारात कभी तो

कभी बिना सामान चले


राम कृष्ण हरि ...राम कृष्ण हरि

यह गाना जीवन की वास्तविकता को बताता है और कहता है कि हमें सदैव ईश्वर को याद करना चाहिए क्योंकि कभी हमारे अच्छे दिन रहेंगे कभी सामान्य  तो कभी बुरे।  इन्हीं अच्छे सामान्य और बुरे दिनों के बारे  में बताने के लिए हम आपके पास हर सप्ताह साप्ताहिक राशिफल लेकर आते हैं ।  इस सप्ताह में पंडित अनिल पांडे आपको 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह के अच्छे बुरे और सामान्य दिनों के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य मेष राशि में , मंगल कर्क राशि में बुध मीन राशि में , गुरु वृष राशि में , शुक्र शनि और राहु मीन राशि में  गोचर करेंगे । आई अब हम राजकुमार राशिफल की चर्चा करते हैं। 

मेष राशि :-

इस सप्ताह उच्च का सूर्य आपके लग्न भाव में विराजमान है ।  जिसके कारण आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपका क्रोध की मात्रा में भी थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है 16 और 17 तारीख को आप दुर्घटना से बच सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  धन आने का योग भी है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा । आपका , आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवनसाथी को 16 और 17 तारीख को थोड़ी समस्या हो सकती है । उनका ध्यान रखें । इस सप्ताह आपको प्रतिदिन सतर्क रहकर के ही कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में मामूली समस्या आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ‌। धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  आपके धन के खर्चे में भी वृद्धि होने की संभावना है  । नीच का मंगल धन भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है  । जिसके कारण अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके पास इस सप्ताह अच्छा धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  20 तारीख के दोपहर के बाद आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना  चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपके  पिताजी और  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है  । इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  सामान्य धन आने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 20 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  18 , 19 और 20 की दोपहर तक का समय आपके लिए थोड़ा कठिन है  ।  इस समय में कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी पूर्वक करें   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके माताजी और पिताजी का तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  पिताजी को थोड़ी पेट की समस्या हो सकती है ।   इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से भी आप बच जाएंगे ।  कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

कन्या राशि:-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहने वाला है  ।  उनके विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपके माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी को  शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  आप थोड़ा सा प्रयास करेंगे तो आपके पास अच्छी मात्रा में धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 तथा 20 अप्रैल कार्यों को करने के लिए लाभप्रद हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  16 और 17 तारीख को आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध सुधर सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि:-

यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए  उत्तम रहेगा । उनके प्रयासों को सफलता प्राप्त होगी । आपके दुश्मनों की संख्या में वृद्धि हो सकती है  । आपको अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 और 20 तारीख परिणाम दायक हैं ।  16 और 17 तारीख को आपके पास धन आने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  जीवनसाथी के पेट में कोई समस्या हो सकती है  ।  आप प्रयास करके अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  आपको कोई भी काम करने के लिए परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस  पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपके प्रयासों के कारण आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  जनता में आपका सम्मान बढ़ सकता है ।  आपके संतान को अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है  ।  संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप कोई बड़ी चीज खरीद सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 का 20 तारीख लाभप्रद हैं  ।  16 और 17 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में  सही ढंग से प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  क्रोध की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  18 , 19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका,  आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  व्यापार आपका ठीक चलेगा  ।   इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी  ।   अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  । भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक हो सकती है  । 16 , 17 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि:-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा । विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।  आपके जीवन साथी को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार में प्रगति होगी  ।  धन लाभ होगा  ।  आपके संतान को अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है  ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  14 और 15 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी प्लानिंग करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का  दान दें तथा शनिवार को सायंकाल  के बाद शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ विश्वविद्यालय प्रगति की दिशा में नई उड़ान भरने जा रहा है : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय को नये अकादमिक भवनों, स्वास्थ्य केंद्र, आईटी लैब, कन्वेंशन सेंटर और छात्रावासों के लिए 434.77 करोड़ रुपए स्वीकृत, वैली कैंपस में होगा निर्माण

आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ विश्वविद्यालय प्रगति की दिशा में नई उड़ान भरने जा रहा है : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️शिक्षा मंत्रालय  द्वारा विश्वविद्यालय को नये अकादमिक भवनों, स्वास्थ्य केंद्र, आईटी लैब, कन्वेंशन सेंटर और  छात्रावासों के लिए 434.77 करोड़ रुपए स्वीकृत, वैली कैंपस में होगा निर्माण



तीनबत्ती न्यूज : 11 अप्रैल ,2025

सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय सागर प्रगति की दिशा में नई उड़ान भरने जा रहा है. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को नये अकादमिक भवनों और छात्रावासों के लिए 434.77 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं. इनमें इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भवन के निर्माण के लिए 99.71 करोड़, होटल एंड कैटरिंग मैनेजमेंट, इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, वाणिज्य विभाग और प्रबंधन विभाग के एकीकृत भवन के लिए 67.60 करोड़, एक-एक हजार सीट की क्षमता वाले दो नए छात्रावास (एक बालक एवं एक कन्या छात्रावास) के लिए 194.50 करोड़, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के लिए 15.42 करोड़, कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्र, प्रयोगशाला, आईटी सेल एवं ऑनलाइन सेंटर के लिए 33.58 करोड़, बहु-उद्देश्यीय सम्मेलन केंद्र के लिए 23.96 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं. इन सभी नए भवनों का निर्माण वैली कैम्पस में किया जाएगा. 


शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, शास्त्री भवन, नई दिल्ली में संपन्न हुई बैठक में ये सभी प्रस्ताव स्वीकृत किये गए हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बैठक में विश्वविद्यालय में उपलब्ध मौजूदा संसाधनों, छात्रों की संख्या छात्रावासों की संख्या, छात्रावासों की सुविधाओं का उल्लेख करते हुए विस्तृत पावर-पॉइंट प्रजेंटेशन दिया और अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर और विद्यार्थियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकताओं को रेखांकित किया. उन्होंने वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय को नैक द्वारा प्रदत्त ए प्लस ग्रेड, विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या, विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, शिक्षक और कर्मचारियों की संख्या, एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट के क्रियान्वयन में अग्रणी रहने और भारतीय सेना के महार रेजीमेंट के साथ हुए अकादमिक समझौता और अग्निवीरों को शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में कार्य करते हुए उन्हें डिग्री प्रदान करने जैसी उपलब्धियों को रेखांकित किया.

 

विश्वविद्यालय के विशाल परिसर, विश्वविद्यालय की उपरोक्त उपलब्धियों और विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों की लगातार बढ़ती संख्या, विविधता, विद्यार्थियों हेतु बढ़ती छात्रावासों की आवश्यकता, आधुनिक सुविधाओं के साथ अकादमिक भवनों की आवश्यकता, आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र, आईटी केंद्र, कम्प्यूटर सेंटर, बहु-उद्देशीय सम्मेलन केंद्र आदि की आवश्यकता पर विचार करते हुए मंत्रालय द्वारा सभी प्रस्ताव स्वीकृत किये गये हैं. 


कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि को साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय लगातार अपने परिसर का विस्तार करता जा रहा है. वर्तमान में कई नवीन अकादमिक भवन, एकीकृत लैब और अन्य कई विभागों के विस्तारित भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने 434.77 करोड़ रुपए के निर्माण की नवीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. विश्वविद्यालय प्रगति की दिशा में नई उड़ान भरने जा रहा है. हम उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के साथ ही हम आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं संसाधन युक्त विश्वविद्यालयों में भी हम सर्वश्रेष्ठ होंगे. छात्रावासों की कमी के कारण विद्यार्थियों को काफी समस्या होती थी. अब इन दो नए छात्रावासों के बन जाने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी. विद्यार्थियों के मामले में हमारा विश्वविद्यालय एक तरह से पूर्णतः आवासीय विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है. विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें यह हमारी प्राथमिकता में था. इसी उद्देश्य से एक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनकर तैयार होगा. आई टी सेंटर और कम्प्यूटर लैब बनने के बाद विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षाओं का एक प्रतिबद्ध केंद्र भी बनेगा. इस केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों को कई अन्य तकनीकी प्रशिक्षण एवं सहयोग भी मिलेगा. पूरा का पूरा कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग अब एक बड़े भवन में संचालित हो सकेगा जिससे इन दोनों विषयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यापन में काफी सुविधा होगी. बहु-उद्देशीय सम्मेलन केंद्र में एक वृहद् सभागार के साथ-साथ कई छोटे कांफ्रेंस हॉल, कमेटी कक्ष, शॉपिंग काम्प्लेक्स इत्यादि होंगे जो विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सभी विभागों एवं केन्द्रों की आवश्यकताओं को पूर्ण करेंगे.


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 Ll





Share:

श्री सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति चंपाबाग लक्ष्मीपुरा सागर द्वारा आयोजन की भव्य तैयारियां

श्री सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति चंपाबाग लक्ष्मीपुरा सागर द्वारा आयोजन की  भव्य तैयारियां


तीनबत्ती न्यूज : 11 अप्रैल ,2025

सागर :श्री हनुमान प्रकटोत्सव चल समारोह का आयोजन चंपाबाग लक्ष्मीपुरा हनुमान समिति के तत्वाधान में भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें शहर ही नहीं वरन् पूरे जिलेभर के हनुमान भक्तों की सहभागिता होने जा रही है। वहीं कई राज्यों के संगीत एवं धार्मिक प्रसंगों की झांकियां, शोभायात्रा को शोभायमान करने जा रही है।

 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान प्रकटोत्सव चल समारोह शोभायात्रा के संबंध में सिद्धेश्वर समिति के अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित एवं अन्य सहयोगियों ने बताया कि हनुमान प्रकटोत्सव के दिन सिद्धधाम हनुमान मंदिर सिद्धेश्वर धाम चंपाबाग में प्रात: विशेष हनुमान पूजन, अनुष्ठान 51 पंडितों द्वारा कराया जाएगा जिसमें सभी शहरवासी, हनुमान भक्त शामिल होंगे। शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा शुरू होगी जिसमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल के अखाड़े एवं नगाड़े आगे-आगे चलेंगे तो केरल से बुलाए गए धार्मिक मंडली के आकर्षक झांकियां शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।

चंपाबाग से शुरू होगी शोभायात्रा

श्री सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति चंपाबाग के तत्वाधान में हनुमान प्रकटोत्सव शोभायात्रा चंपाबाग से सायं 5 बजे शुरू होगी चंपाबाग से ढोल, अखाड़े, नगाड़े एवं भगवान की झांकियों के साथ बड़ा बाजार क्षेत्र का घेरा लगाते हुए शोभायात्रा कोतवाली, तीनबत्ती, कटरा मस्जिद मार्ग से होते हुए बापिस तीनबत्ती एवं चंपाबाग मंदिर पहुंचेगी। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को शोभायात्रा के रूट एवं अन्य कार्यक्रमों के सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी गई है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकें। 

केरल की थेयम झांकी एवं बैंड

शोभायात्रा में केरल की प्रसिद्ध थेयम झांकी सागरवासियों के लिए देखने मिलेगी, इसके लिए केरल के 15 कलाकारों की एक टीम गुरूवार को सागर पहुँच गई है। यह टीम भगवान की वेशभूषा में थायम नृत्य करते हुए चलेगी, तो केरल का हो पारम्परिक बैंड की से पूरा सागर शहर हनुमान भक्ति में डूबा नजर आएगा। यह झांकियां सागर में पहली बार शोभायात्रा में बुलाई गई है। जो भगवान की भेषभूषा में स्वयं चलते है तो आस्था एवं भक्ति की बयार जागने लगती है। इन्हें देखने के लिए ही लोग उत्सुक रहते है। 

कई जिलों के बैंड एवं नगाड़े बरसाएंगे भक्ति का रंग

शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए सिद्धेश्वर हनुमान समिति ने पारम्परिक शेर नृत्य एवं जुन्यान लाइटिंग को भी बुलाया है। गाडरवारा के ढ़ोल नागाड़े, जबलपुर की धमाल पार्टी, उज्जैन का प्रसिद्ध डमरू दल, भी शोभा यात्रा में भक्ति का रस बरसाएंगे। 

पालकी में सवार होगें हनुमान जी

हनुमानजी की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। शोभायात्रा में भगवान् हनुमान जी की भव्य प्रतिमा पालकी में विराजमान रहेगी, यह प्रतिमा गुजरात के कलाकारों ने बनाई है और राजस्थान की भक्त मण्डली प्रतिमा का श्रृंगार करेंगी।

आयोजन समिति द्वारा शहर में निकलने वाली इस भव्य शोभायात्रा में विमान से पुष्पवर्षा कराने  की प्रक्रिया चल रही हे। हालांकि कि यह अभी तय नहीं हुआ है।  ढाना चाइम्स एवियेशन के विमान पुष्प वर्षा के लिए उपलब्ध नहंी है। इसके लिए भोपाल से हैलीकॉप्टर बुलाने की प्रक्रिया जारी है जिसकी तमाम औपचारिकताएं 12 अप्रैल को ही पूरी हो सकेंगी।  उस पर सहमति बन जाती है तो चंपाबाग हनुमान समिति की शोभायात्रा में विमान से पुष्पवर्षा होगी।

100 से अधिक अखाड़े एवं कीर्तन मंडलियां होगी शामिल

चंपाबाग हनुमान समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे हनुमान प्रकटोत्सव शोभायात्रा समारोह के लिए जिलेभर से अखाड़े एवं कीर्तन मंडलियों को बुलाया गया है लगभग 100 अखाड़े एवं कीर्तन मंडलियां इस शोभायात्रा में शामिल हो रही है वहीं महिला मंडल भी इस शोभायात्रा में अलग से कीर्तन करते हुए चलेगा।  राधे राधे संकीर्तन मंडल के साथ साथ महिला मंडल भी कीर्तन करते हुए चलेगा। युवा भक्त मंडल धर्म ध्वज हाथ में लेते हुए जयकारे लगाते हुए चलेंगे। 

प्रात:काल से ही शुरू हो जाएंगे अनुष्ठान

हनुमान प्रकटोत्सव के दिन सिद्धधाम हनुमान मंदिर सिद्धेश्वर धाम चंपाबाग में प्रात:काल से ही विशेष धार्मिक आयोजन अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। सर्वप्रथम हनुमान जी को चोला चढाया जाएगा उसके बाद हनुमान अनुष्ठान, मूर्ति श्रृंगार,  भोग प्रसादी, सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। चंपाबाग मंदिर में अनुष्ठान 51 पंडितों द्वारा विशेष हनुमान पूजन कराया जाएगा जिसमें सभी शहरवासी, हनुमान भक्त शामिल होंगे। शाम 5 बजे से भव्य शोभायात्रा शुरू होगी जिसमें 101विद्वान पंडित सनातन धर्म की पताका थामेंगे। यह विद्वान पंडित शहर में सनातन धर्म की विजय पताका थामेंगे तो धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था का भाव और भी जागृत होगा। 

विशेष कारीगरों ने तैयार की है झांकियां

हनुमान प्रकटोत्सव शोभायात्रा के चंपाबाग सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति द्वारा तीन राज्यों के कलाकारों को बुलाकर भव्य झांकिया तैयार कराई गई है। यह झांकिया ही सागर में पहली बार धार्मिक आयोजन में शामिल होगी। इस तरह के आयोजन बडे़ शहरों में होते रहे है। लेकिन सागर में भी अब इन कलाकारों का हुनर सागरवासियों को इस शोभायात्रा में देखने को मिलेगा। 


पूरे शहर में जगह-जगह बनेंगे द्वार बरसेंगे फूल

सिद्धेश्वर हनुमान समिति अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित ने बताया कि हनुमान प्रकटोत्सव के लिए पूरा शहर भक्ति में डूबा रहेगा। भक्तों के उत्साह और उमंग को देखते हुए शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे है वहीं शोभायात्रा के दौरान भगवान हनुमान जी की झांकी पर 101 स्थानों से पुष्प वर्षा होगी। 

पत्रकार वार्ता के दौरान श्री सर्व सिद्धेश्वर समिति के अतुल मिश्रा अंकित मिश्रा अमन खटीक चक्ररेश चौधरी अंकित खटीक, मोहित सोनी सोमू, आदित्य, मनोज रेंकवार विशाल सहित अन्य सदस्य एवं श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का श्रेय भूपेन्द्र सिंह को ना मिले इसलिये कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं : लखन सिंह, अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा ▪️नगरनिगम द्वारा ने मूर्ति निर्माण का भुगतान नहीं किए जाने के पीछे षड्यंत्र : समाज करेगा महापौर से चर्चा

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का श्रेय भूपेन्द्र सिंह को ना मिले इसलिये कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं : लखन सिंह, अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा

▪️नगरनिगम द्वारा ने मूर्ति निर्माण का भुगतान नहीं किए जाने के पीछे षड्यंत्र : समाज करेगा महापौर से चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 11 अप्रैल, 2025

सागर। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कहा है कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना का श्रेय पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह को न मिल पाए इसके लिए कुछ लोग षडयंत्र कर रहे हैं, क्षत्रिय महासभा की मांग है कि सागर के सिटी स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र स्थापित कर सिटी स्टेडियम का नामकरण भी महाराणा प्रताप जी के नाम से किया जावे।

भूपेंद्र सिंह ने किए थे एक करोड़ स्वीकृत

क्षत्रिय महासभा सागर के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जैसा हम सभी जानते है कि माननीय भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री रहते सागर में अटल जी एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिये एक-एक करोड़ की राशि स्वीकृत की थी। जो कि किसी प्रतिमा के लिये म.प्र. में अभी तक सर्वाधिक हैं। जैसा की हम सभी जानते है कि चौराहों पर प्रतिमा लगाने पर शासन एवं स्थानीय शासन द्वारा रोक है। इसलिए अटल जी की प्रतिमा अटल पार्क में लगाई गई इसी रोक के कारण सिविल लाइन चौराहे से डॉ. गौर जी की प्रतिमा हटाई गई, इसी रोक के चलते अमर शहीद कालीचरण तिवारी जी की प्रतिमा सिविल लाइन के कालीचरण चौराहे से हटाई गई। भविष्य में रोड चौराहे चौड़े होते हैं मूर्तिया हटाई जाती है। इसलिए भोपाल में चौराहे पर से अर्जुन सिंह की प्रतिमा हटाई गई इसलिए हमारा निवेदन हैं, कि जो सागर स्टेडियम है- सागर स्टेडियम का नाम भी महाराणा प्रताप के नाम से हो एवं स्टेडियम के सामने पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाए। 

50 साल में सत्ता में रहे कांग्रेस की सोच कभी नहीं रही 

उन्होंने कहा कि कुछ  लोग जो कांग्रेस में 50 वर्षों तक सत्ता में रहे, विभिन्न पदों पर रहे, आज तक कभी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए कुछ नहीं किया और न ही क्षत्रिय समाज के लिए कुछ किया।
भूपेंद्र सिंह जी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए 1 करोड़, बामोरा में महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन के लिए शासकीय जमीन भवन निर्माण के लिए बामोरा परिवार की ओर से 51 लाख की राशि, खुरई में 45 लाख से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई गई, खुरई में क्षत्रिय समाज का 1 करोड़ का भवन, अमझिरा में क्षत्रिय समाज की धर्मशाला, गढ़पहरा मे सांसद निधि से 30 लाख के निर्माण, खुरई किला में राजा खेमचंद दांगी की प्रतिमा लगाई गई। जो क्षत्रिय समाज के नाम पर राजनीति कर रहे है उन्होंने क्या किया बताये ? 

जनप्रतिनिधि नहीं चाहते महाराणा प्रताप की मूर्ति सागर में लगे :भुगतान को जानबूझकर रुकवाया गया

उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि यह भी नहीं चाहते कि सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगे, मूर्ति कही भी लगती पर पूछना चाहते है कि जब ग्वालियर में एक साल से मूर्ति तैयार है तो भुगतान क्यों नहीं किया गया, यह मूर्ति न लगने देने का षड्यंत्र है। क्षत्रिय समाज कल महापौर सागर से मिलकर सागर स्टेडियम का नाम महाराणा प्रताप के नाम से करने की मांग करेगा। जिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा न लगने देने का षड्यंत्र किया जा रहा है क्षत्रिय समाज इसकी निंदा करता हैं ।समाज में कुछ लोग जो कांग्रेसी मानसिकता के है वह समाज को बांटना चाहते हैं। क्योंकि कांग्रेस का इतिहास हमेशा रहा है कि समाज को बांटो और राज करो।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive