Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संगठन सृजन अभियान के तहत नरयावली विधान स्तरीय बैठक संपन्न : पर्यवेक्षकों ने कांग्रेसजनों से की वन टू वन चर्चा

संगठन सृजन अभियान के तहत नरयावली विधान स्तरीय बैठक संपन्न : पर्यवेक्षकों ने कांग्रेसजनों से की वन टू वन चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2025

सागर :  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहें महत्वपूर्ण कार्यक्रम संगठन सृजन अभियान के तहत नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरयावली,सागर ग्रामीण,मकरोनिया एवं सदर की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री सरत राऊत, प्रदेश कांग्रेस की ओर पर्यवेक्षक पूर्व विधायक घनश्याम सिंह,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी, डॉ.आनंद अहिरवार,मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की मुख्य उपस्थिति में जिला ( शहर ) कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौर मूर्ति तीन बत्ती सागर में किया गया। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों ने संगठन सृजन अभियान को गांव-गांव और घर-घर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। 


बैठक को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सरद राऊत ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के मार्गदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी ने कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के रूप में एक रणनीतिक और व्यापक पहल शुरू की है।श्री राऊत ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य निचले स्तर से नए नेतृत्व को उभार कर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करना,जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और जनता के साथ गहरा जुड़ाव स्थापित कर अभियान में बूथ स्तर तक जाकर काम कर इसमें हर एक वर्ग के व्यक्ति को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि संगठन सृजन अभियान कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा सामाजिक न्याय,समावेशिता,और जन-केंद्रित विकास को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान कांग्रेस को न केवल संगठनात्मक रूप से मजबूत करेगा,बल्कि जनता की हर आवाज को बुलंद करने में भी सहायक होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय राज कुमार पचौरी, डॉ.आनंद अहिरवार,मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने बैठक को संबोधित कर संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी संगठन की मजबूती के साथ ही अभियान से महिलाओं,युवाओं, किसानों, और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने आदि आवश्यक सुझाव दिए। बैठक उपरांत पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर उनकी राय व पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर आवश्यक सुझाव लिए।बैठक के अंत मे अहमदाबाद विमान हादसे में जान गवाने वाले मृतकों को 

दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना व श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का संचालन म.प्र.कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अशरफ खान एवं सेवादल नेता विजय साहू ने किया अन्त में आभार कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।

ये रहे शामिल

बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण ठाकुर लगन सिंह,सुरेंद्र सिंह राजपूत,देवेंद्र कुर्मी फिरदौश कुरैशी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने,पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव,पी.पी नायक,राकेश राय, डॉ.संदीप सबलोक,अभिषेक गौर मुकुल पुरोहित,राहुल चौबे,गोविंद सिंह ठाकुर, पुष्पेंद्र सिंह,शरद राजा सेन,एडवोकेट राजेश दुबे, मनोहर पाराशर,माधवी चौधरी, देवेंद्र तोमर,शेख समद,शैलेंद्र तोमर, राजेंद्र यादव,अमर सिंह ठाकुर,अवधेश तोमर, आनंद तोमर,पुरुषोत्तम शिल्पी,दीनदयाल तिवारी,रवि उमाहिया,महेश जाटव,राजा बुंदेला,जयदीप तिवारी,हेमंत लारिया,श्याम यादव,कोमल सिंह,मंगल पटेल,रोहित वर्मा,अक्षय दुबे, पार्षद मोहन अहिरवार, आई एम खान, हरगोविंद कुर्मी,एजाज हुसैन राइन,संदीप चौधरी,कमल चौधरी, विजय पारासर,दीपक कुर्मी,मदन सेन, कदम सिंह,सोम तिवारी, मनोज पवार, आदित्य चौधरी,हीरालाल चौधरी, निखिल चौकसे,अफजल खान,खिलान सिंह,सुदीप पटेरिया,इदरीश खान,परवेज खान,गुलाब अहिरवार,नियाज अहमद,संजय रोहिताश, पीतम अहिरवार,अजय चौधरी,राजेश श्रीवास,नन्नू बंसल, पंचम लाल,प्रेमलाल अहिरवार,सुनील चौधरी,मनोज गुप्ता, देशराज यादव,सतीश तिवारी,परम सुख कुर्मी,लच्छू दाऊ,चंदन सुहाने,बाबूलाल रजक,अखिलेश यादव, मुकेश यादव,राहुल अहिरवार,आमिर हुसैन राइन,जीवन लाल, डॉ.मेहमुद खान,आनंद हेला सहित बड़ी संख्या में नरयावली विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस जन मौजूद थे।



Share:

सीएम डा यादव से स्टोन क्रेशर संचालक मिले: समस्याओं को लेकर विभागीय कमेटी हुई गठित : क्रेशर संचालकों की हड़ताल स्थगित

सीएम डा यादव से स्टोन क्रेशर संचालक मिले: समस्याओं को लेकर विभागीय कमेटी हुई गठित : क्रेशर संचालकों की हड़ताल स्थगित



तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2025

सागर। मध्यप्रदेश में स्टोन क्रेशर के संचालन में आ रही समस्याओं  को लेकर स्टोन क्रेशर ऑनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से कल बुधवार को भेंट की । क्रेशर संचालकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।  सीएम ने एक विभागीय कमेटी गठित कर समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद आज 14 जून से हड़ताल स्थगित कर दी गई।स्टोन क्रेशर संचालक देवेंद्र चावला के नेतृत्व में मिले।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डा यादव ने संगठन के सुझाव को गंभीरता से सुना और स्वयं अपनी उपस्थिति में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा एवं प्रमुख सचिव खनिज उमाकांत उमराव जी के साथ बैठक कर समस्या के समाधान पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री  के आदेश पर प्रमुख सचिव खनिज एवं खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ वल्लभ भवन में लगभग 3 घंटे चर्चा हुई। 


यह भी पढ़ेथाईलैंड में परफॉर्म करेंगी सागर की आस्था: कथक प्रतिभा को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच ▪️इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्ट्स कॉम्पटीशन के लिए हुई चयनित

कमेटी हुई गठित


चर्चा में जियो टैगिंग के युक्ति युक्त कारण के विषय, रॉयल्टी की उपलब्धता के सरलीकरण, शासकीय विभाग द्वारा डायरेक्ट रॉयल्टी जमा करने पर पर्यावरण राशि भी पेनल्टी के रूप में लगाना, डीया की खदानों को B 2 कैटिगरी में करने आदि विषय पर विभाग शीघ्र सकारात्मक पहल करेगा ।  सभी समस्या के समाधान के लिए प्रमुख सचिव खनिज की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गई है। कमेटी अपनी रिपोर्ट संगठन को विश्वास में लेकर शासन को प्रस्तुत करेगी।

यह भी पढ़ेपूर्व बीजेपी विधायक पारुल साहू का दावा " ऊंची चोटी माउंट किलिमनजारो पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही ▪️पर्वतारोही मेघा परमार ने कोर्ट में विक्रम अवार्ड को लेकर गलत तथ्य प्रस्तुत किया

हड़ताल हुई स्थगित

मुख्यमंत्री की सकारात्मक पहल एवं उनके आश्वासन के बाद संगठन ने अपने साथियों के साथ चर्चा कर निर्णय लिया कि हड़ताल आज 14 जून 2025 से स्थगित करते हैं ।और यदि 31 जुलाई तक निर्णय नहीं हुआ तो फिर प्रदेश बंद का आवाहन किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री  के साथ बैठक में अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चावला , सहसचिव आलोक गोस्वामी, सचिन पाटनी, हरित पाल सिंह होरा, कपिल पचौरी, अभिषेक अग्रवाल, प्रवेश शर्मा ,पंकज गुप्ता उपस्थित थे। संगठन ने नारायण यादव  एवं अभय यादव का उनके महत्वपूर्ण सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत जनों को श्रद्धांजली दी भाजपा ने

Sagar: अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत जनों को श्रद्धांजली दी भाजपा ने


तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2025

सागर। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर देश में शोक की लहर है। सागर के ह्रदय स्थल तीन पर भारतीय जनता पार्टी के यमुना ताई मंडल द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,जिला मंत्री सुषमा यादव, मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया,राहुल साहू, मंडल महामंत्री विकास केशरवानी एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में कैंडल जलाकर एवं दो मिनिट का मौन धारण कर हादसे में दिवंगत जनों को श्रद्धांजली अर्पित की गई एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की गई।


यह भी पढ़ेपूर्व बीजेपी विधायक पारुल साहू का दावा " ऊंची चोटी माउंट किलिमनजारो पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही ▪️पर्वतारोही मेघा परमार ने कोर्ट में विक्रम अवार्ड को लेकर गलत तथ्य प्रस्तुत किया

श्रद्धांजली उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना में बड़ी संख्या में भाई-बहनों की दुखद मुत्यु बहुत ही असहनीय है और इससे  पूरा देश स्तब्ध है। हम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस कठिन समय में पूरा देश पीडित परिवारों के साथ है।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह  ने घटना स्‍थल पर पहुंचकर स्थिति को देखा है व घायलों से मिलकर कुशलक्षेम जाना है। 

श्रद्धांजली सभा में पार्षद रानी पराग बजाज,प्रीति केसरवानी,वरिष्ठ नेता अजय लंबरदार,महामंत्री कुलदीप खटीक, उपाध्यक्ष दीपक जैन आकाश ठाकुर सोनू चौहान चिराग सबलोक जी, हर्षित साहू नमन समैया,राहुल वैघ, राहुल पडेले,कैलाश गुप्ता,अखिलेश कोठिया, सुमित यादव, हिमांशु जोशी,विजय पटेल,जय सोनी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आम जन उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: डॉ. ब्रहम्दत्त पाण्डेय की पहल : पठार पर गायों के लिए पानी की व्यवस्था

SAGAR: डॉ. ब्रहम्दत्त पाण्डेय की पहल : पठार पर गायों के लिए पानी की व्यवस्था


तीनबत्ती न्यूज :  13 जून 2025
सागर
: जिले के खिमलासा क्षेत्र में डॉक्टर ब्रहम्दत्त पाण्डेय द्वारा पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने की पहल की कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सराहना की है। कलेक्टर ने कहा कि यह पहल मानवता की मिसाल पेश करती है और अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है।
सागर जिले के खिमलासा क्षेत्र में भीषण गर्मी के दौरान इंसान ही नहीं, पशु-पक्षियों की भी हालत खराब है। जंगल और निर्जन स्थानों में जाने वाले पशुओं के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में खिमलासा से करीब 02 किलोमीटर दूर सदरपुर टाड़ा पठार में गायों के लिए पानी पीने के लिए 02 विशाल टंकियों का निर्माण कराया गया है।



मृत पड़ी गायों को देखकर जागा दिल

डॉक्टर ब्रहम्दत्त पाण्डेय ने बताया कि करीब 02 माह पहले वह अपने खेत पर गए थे, जहां उन्होंने पठार में कई मृत पड़ी गायों को देखा। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि इस पठार के आसपास के जल स्रोत सूख गए हैं, जिसके कारण यहां पर चरने वाली सैकड़ो गायों को पानी पीने का कोई प्रबंध नहीं है। स्थिति को देखते हुए डॉ. पाण्डेय ने पठार में स्थित अपने खेत पर कंक्रीट की दो पानी टंकियों का निर्माण करवाया। खेत में लगे बोर में बिजली का स्थाई कनेक्शन करवाया और पानी की टंकी को भरने की व्यवस्था की। वहीं पठार में ही दूसरी टंकी का निर्माण कराया गया, जिसे भरने के लिए प्रतिदिन गांव से पानी का एक टेंकर आता है। बीते 02 महीने से पठार में बनी इन 02 टंकियों में प्रतिदिन बोर और टेंकर के माध्यम से पानी भरा जा रहा है। पठार में पानी की व्यवस्था होने के बाद टंकी के आस-पास सैंकड़ो गायें पानी के लिए आती हैं।






डॉ. पाण्डेय ने बताया कि परमार्थ के इस काम को देखकर गांव वालों ने भी अपनी सहभागिता दी। पशुओं के पानी की व्यवस्था के लिए बनी इन टंकियों का निर्माण करने वाले राकेश अहिरवार और संदीप अहिरवार ने अपनी मजदूरी छोड़ केवल निर्माण सामग्री ही ली। वहीं पठार में बनी टंकी में पानी सप्लाई करने वाले टेंकर मालिक हीरालाल कुशवाहा ने भी सहयोग देते हुए पानी परिवहन के नाम पर केवल टेक्टर का डीजल खर्च ही लेते हैं।

मानवता की मिसाल

डॉक्टर ब्रहम्दत्त पाण्डेय की इस पहल ने मानवता की मिसाल पेश की है। उनकी इस पहल से सैकड़ो गायों को पानी मिल रहा है और उनकी जान बचाई जा रही है। यह पहल अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही  है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सीएम डा यादव से भेंट की मेयर संगीता तिवारी ने : राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने और 8 सीटर विमान एवं एयरपोर्ट निर्माण शुरू कराने रखा प्रस्ताव

सीएम डा यादव से भेंट की मेयर संगीता तिवारी ने : राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने और  8 सीटर विमान एवं एयरपोर्ट निर्माण शुरू कराने रखा प्रस्ताव


तीनबत्ती न्यूज : 13 जून। 2025

सागर : महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शुक्रवार को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री  निवास पर मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर ने मुख्यमंत्री को सागर नगर की जलप्रदाय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए राजघाट बांध की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री की घोषणानुरुप सागर में अतिशीघ्र एयरपोर्ट का निर्माण प्रारंभ कराने का आग्रह किया। तब तक पीएमश्री पर्यटन सेवा के तहत 8 सीटर विमान की हवाई सुविधा जल्द से जल्द सागर से भी शुरू कराने का आग्रह किया।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।



ये रहे शामिल 

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट,एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल, सोमेश जड़िया, युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी उपस्थित थे।


डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मिली महापौर


उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल से भोपाल निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सुशील तिवारी जी ने भेंट कर, सागर में बीते दिन आयोजित हुए कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया सहित रिशांक तिवारी उपस्थित रहे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

पूर्व बीजेपी विधायक पारुल साहू का दावा " ऊंची चोटी माउंट किलिमनजारो पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही ▪️पर्वतारोही मेघा परमार ने कोर्ट में विक्रम अवार्ड को लेकर गलत तथ्य प्रस्तुत किया

पूर्व बीजेपी विधायक पारुल साहू का दावा " ऊंची चोटी माउंट किलिमनजारो पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही

▪️पर्वतारोही मेघा परमार ने कोर्ट में विक्रम अवार्ड को लेकर गलत तथ्य प्रस्तुत किया


तीनबत्ती न्यूज : 13 जून, 2026

सागर। मध्यप्रदेश की  पर्वतारोही (Mountaineer) पारुल साहू ने दावा किया है कि दक्षिण अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमनजारो पर  मध्यप्रदेश की वे पहली महिला पर्वतारोही है। पर्वतारोही मेघा परमार का यह दावा गलत है कि वे मध्यप्रदेश की पहली महिला है। मेघा ने पिछले दिनों विक्रम अवार्ड के नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की और उसमें तथ्य दिया है कि वे माउंट किलिमनजारो पर पहुंचने वाली प्रथम महिला है। इसको लेकर विवाद सामने आया है। दोनों पर्वतारोही पारुल और मेघा देश दुनिया की ऊंची चोटियों पर फतह कर चुकी है। 


यह भी पढ़ेथाईलैंड में परफॉर्म करेंगी सागर की आस्था: कथक प्रतिभा को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच ▪️इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्ट्स कॉम्पटीशन के लिए हुई चयनित

मेघा परमार ने कोर्ट में याचिका लगाई


मध्यप्रदेश की पर्वतारोही और मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व ब्रांड एम्बेसडर मेघा परमार (Megha Parmar ) ने हाल ही में मप्र हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले विक्रम अवार्ड में अपना नाम नहीं होने पर आपत्ति ली है। वरिष्ठ अधिवक्ता के जरिए हाईकोर्ट के समक्ष उन्होंने दावा किया है कि वह मप्र से पहली पर्वतारोही हैं।  जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमनजारो पर फतह प्राप्त की थी। मेघा ने याचिकाकर्ता मेघा परमार की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि वह माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली प्रदेश की पहली महिला है। उसके दल में भावना डेहरिया भी शामिल थीं, जो उनके बाद चोटी पर पहुंची थीं। इसके अलावा माउंट कोस्कियस, माउंट किलिमनजारों तथा माउंट एल्ब्रस की चोटी भी उसने भावना से पहले फतह की थी। याचिका के साथ दोनों का टाइमिंग डाटा भी पेश किया गया था।

पर्वता रोही पारुल साहू का दावा मेघा से पहले फतह कर चुकी है दक्षिण अफ्रीका की चोटी 


पिछले 25 सालों से पर्वतारोहण में एक्टिव पूर्व विधायक और पर्वतारोही पारुल साहू  (Ex MLA & Mountaineer Parul Sahu) ने मीडिया को बताया कि मुझे समाचार के माध्यम से मुझे ये जानकारी प्राप्त हुई है कि पर्वतारोही मेघा परमार द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में विक्रम अवॉर्ड नहीं मिलने पर याचिका दायर की है। सबसे पहले तो मैं मेघा को शुभकामनाएं देना चाहता हँ कि वे अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही है। लेकिन मेरा एक सुझाव मेघा को जरूर देना चाहती हँ कि जब भी आप न्याय पाने कि लिए लड़ाई लडते है तो सबसे पहले आपको पूरी तरह पारदर्शी तथ्य प्रस्तुत करने चाहिए । 

यह भी पढ़ेSAGAR: तीन बेटियां बनी पुलिस कर्मी: दर्जी का काम करने वाले पिता का परिवार बना मिसाल


मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही के रूप मेें प्रचारित कर रही है मेघा 

पारुल ने कहा कि विंगत कई वर्षों से सोशल मिडिया एवं अन्य प्लेटफॉर्मस पर मेघा द्वारा इस बात को प्रचारित किया गया है कि अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमनजारों पर विजय प्राप्त करने वाली मेघा परमार मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही है। मेघा ने यह उपलब्धी 23 सितम्बर 2019 को हासिल की। पर मैं यह जानकारी देना चाहती हूँ कि टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन क द्वारा वर्ष 2008 में महान पर्वतारोही बछें्री पाल जी के नेतृत्व ें इंडो अफ्रीकन एक्सपडीसन ने 29 जून 2008 को अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमनजारों पर विजय प्राप्त की, मैं भी इसी एक्सपडीसन का हिस्सा थी और बछेंद्री पाल के साथ ही मैंने भी माउंट किलिमनजारों के शिखर पर विजय प्राप्त की थी इससे सबंधित न्यूज पेपर की कटिंग और फोटो संलग्न कर रही हँ।  उन्होंने वर्ष 2008 के इस एक्सपडीसन के आधार पर संभवतः मध्यप्रदेश से माउंट किलिमनजारों पर विजय प्राप्त करने वाली मैं पहली पर्वतारोही हँ। एक खिलाड़ी और खासकर पर्वतारोही को अपने आचरण में एवं अपने दावों में पर्वतों की तरह ही सशक्त और स्थिर तथ्य प्रस्तुत करने चाहिए। मैं भी मेघा परमार से यही अपेक्षा करती हूं।


पारुल ने पिछले साल माउंट एल्ब्रुस पर फहराया था तिरंगा झंडा

पिछले साल  Mountaineer पारुल साहू ने  प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश  यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर पहुंचाया था। पूर्व विधायक और पर्वतारोही पारुल ने पूरी दुनिया को क्लाइमेट चेंज के दुष्परिणामों से बचने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री के संदेश का पोस्टर  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने  देकर दिल्ली से पर्वतारोही के दल को रवाना किया था। " एल्ब्रुस " चोटी यूरोप की सबसे ऊंची 18 510  फीट पर है। इस साहसिक अभियान में 8 सदस्यीय दल शामिल रहा था। पारुल साहू पिछले 25 सालो से लगातार  देश और विदेश की कई चोटियो पर सफलता पूर्वक पर्वता रोहन किया है। वर्ष 2008 में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो  ( Mount Kilimanjaro ) पर बछेंद्री पाल जी (Bachendri Pal ) के नेतृत्व में सफलता पूर्वक पहुंची थी और मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही थी। 


मध्यप्रदेश की ब्रांड एम्बेसडर रही और कांग्रेस से जुड़ी है मेघा परमार


पर्वतारोही मेघा परमार मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की रहने वाली एक उत्साही पर्वतारोही और तकनीकी स्कूबा गोताखोर हैं। 31 साल की मेघा ने पर्वतारोहण के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित करते हुए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जित किए हैं। मेघा माउंट एवरेस्ट , माउंट कोस्कियस,माउंट किलिमन तथा माउंट एल्ब्रस की छोटी फतह कर चुकी है। मेघा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड  एम्बेसडर भी रह चुकी है। वर्तमान में वे कांग्रेस से जुड़ी है।  मध्यप्रदेश सरकार के खेल अवार्ड विक्रम अवार्ड नहीं मिलने और उपेक्षा किए जाने पर पिछले दिनों मेघा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। मेघा ने याचिका में  कहा कि योग्यता के अनुसार पर्वतारोही भावना डहरिया के साथ उसे भी विक्रम अवॉर्ड प्रदान किया जाना चाहिए था । जिसकी जस्टिस अमित सेठ की एकलपीठ ने सुनवाई के बाद सरकार को दो सप्ताह में जवाब पेश करने निर्देश जारी किए हैं। एकलपीठ ने इस दौरान याचिकाकर्ता को सरकार के समक्ष अभ्यावेदन पेश करने निर्देश जारी किए हैं।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive