
मंत्री राकेश सिंह का बुंदेली अंदाज 'हम अपने घरई आए हैं, इतई की नमक मंडी में हमाए दादा रेतते तीनबत्ती न्यूज: 12 जुलाई 2025सागर : लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सागर जिले के दौरे के दौरान सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय बुंदेली भाषा में भावुक अंदाज अपनाया। उन्होंने कहा, "हम भी इतई के आए, हमाई कई पीढ़ियां हमाई गुजर गईं। इतई की नमक मंडी में हमाए दादा रेतते और ए मकरोनिया में हमाए कक्का रेत हैं। तो हम अपने घरई...