Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी ▪️ व्यवसाई अजय दुबे ने इस मानसिक त्रासदी को लेकर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस

सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी

▪️ व्यवसाई अजय दुबे ने इस मानसिक त्रासदी को लेकर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई 2025

सागर : सागर के वरिष्ठ पत्रकार और व्यवसाई अजय दुबे के मेडिकल चेकअप में भोपाल की एक हॉस्पिटल द्वारा लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है। अजय दुबे ने सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल पर गलत निदान और भय का माहौल बनाकर मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न और व्यवसायिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है और अपने वकील से नोटिस भी भेजा है। 

मीडिया के सामने किया खुलासा

पत्रकार अजय दुबे , अधिवक्ता अतुल मिश्रा और अधिवक्ता ऋषि कुमार मिश्रा ने मीडिया के सामने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अजय दुबे ने भोपाल के सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (SMH) पर गलत हृदय रोग निदान करने, झूठे भय का माहौल बनाने, और करोड़ों रुपये के व्यवसायिक नुकसान का कारण बनने का गंभीर आरोप लगाया है।


सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच में निकले  100 %  ब्लॉकेज

अजय दुबे ने बताया कि वे दिनांक 10अप्रैल 2025 को अपनी नियमित हृदय जांच के लिए SMH पहुंचे थे, जहां उन्हें कार्डिएक सीटी एंजियोग्राफी (CCTA) के आधार पर बताया गया कि उन्हें त्रैतीय वाहिका रोग (Triple Vessel Disease) है और मध्य कोरोनरी धमनियों में 100% ब्लॉकेज है। अस्पताल द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार की हलचल से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है और तुरंत सर्जरी जरूरी है।

यह भी पढ़ेSAGAR : क़रीब 70 घन मीटर अवैध सागौन जब्त : दो लकड़ी के टाल सील, एक गिरफ़्तार, एक मालिक फरार ▪️बैतूल-सागर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई : कुख्यात वन अपराधी ने बताया सागर में खपाई अवैध सागौन

घबड़ा गए अजय दुबे

इस भयावह सूचना से घबड़ाए और आहत होकर मरीज अजय दुबे  ने तत्काल अपना को अपना 14 अप्रैल 2025 को मस्कट, ओमान के लिए निर्धारित एक अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापारिक दौरा रद्द किया। उनके परिजन चिंता में पड़ गए और भोपाल पहुंच गए। ओमान टॉप कैंसिल करने से उनका आर्थिक नुकसान भी हुआ। अजय दुबे नियमित पांच किलोमीटर पैदल घूमते है और योगा और खेल आदि में नियमित रहते है। 

____________

देखे :सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/16dKZYz2VC/

__________



मुंबई में जांच रिपोर्ट में निकले 40 फीसदी ब्लॉकेज

इसके बाद अजय ने मुंबई के सुराणा हॉस्पिटल में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कवार से दूसरी राय ली। दिनांक 14 अप्रैल 2025 को कराई गई पारंपरिक इनवेसिव एंजियोग्राफी में यह पाया गया कि केवल एक धमनियों में 40% ब्लॉकेज है, जो सर्जरी की आवश्यकता नहीं रखता और सामान्य औषधीय उपचार से नियंत्रित किया जा सकता है। डॉ. कवार के अनुसार: “रिपोर्ट में कोई भी गंभीर समस्या नहीं है और ऐसी स्थिति 60 वर्ष की आयु में आम होती है। पूर्व अस्पताल की रिपोर्ट अत्यधिक भ्रामक और गलत है।” इसके बाद अजय दुबे और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। 

यह भी पढ़ेSagar : एजुकेशन पोर्टल पर भेजी विसंगतिपूर्ण जानकारी : सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को नोटिस

इस घटना से आहत होकर मरीज ने अब कानूनी नोटिस जारी करते हुए SMH से ₹1 करोड़ का मुआवज़ा और ₹50,000 की कानूनी नोटिस लागत की मांग की है। मरीज के वकील, अधिवक्ता ऋषि कुमार मिश्रा का कहना है कि “यह केवल एक मरीज की लड़ाई नहीं है, बल्कि भारत में हो रहे मेडिकल भ्रांतियों और लालच के खिलाफ एक चेतावनी है।” उन्होंने बताया कि  15 दिनों के भीतर निपटारा न होने पर, अस्पताल के खिलाफ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, उपभोक्ता फोरम, और अन्य नागरिक एवं आपराधिक मंचों पर मुकदमा दायर किया जाएगा। 16 मई को नोटिस भेजा है। वकील ऋषि मिश्रा का कहना है कि हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के मामले तेजी से बढ़े है। लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। 

लूट का अड्डा बने कार्पोरेट हॉस्पिटल

अधिवक्ता और सोशल एक्टिविस्ट अतुल मिश्रा का कहना है कि कार्पोरेट हॉस्पिटल और बड़े हॉस्पिटल लूट का अड्डा बने है। एक सामान्य स्थिति में हार्ट को लेकर ईसीजी और इको आदि टेस्ट होते है।  लेकिन सीधे एंजियोग्राफी कराई गई। यह पैसा कमाने का धंधा बना है। हमारी लड़ाई इन हॉस्पिटल्स के गोरख धंधे के खिलाफ है। 


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

क्षत्रिय समाज ने कभी भी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ▪️क्षत्रिय समाज के भवन के लिए दान की घोषणा ▪️धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल की ऐतिहासिक शोभायात्रा : जगह-जगह हुआ स्वागत

क्षत्रिय समाज ने कभी भी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

▪️क्षत्रिय समाज के भवन के लिए दान की घोषणा

▪️धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल की ऐतिहासिक शोभायात्रा : जगह-जगह हुआ स्वागत


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2025

सागर : भारत माता के वीर सपूत क्षत्रिय समाज के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और बुंदेल केसरी महाराज छत्रसाल की जयंती पर क्षत्रिय समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं वाहन रैली निकाली गई। स्वीडिश मिशन ग्राउंड से प्रारंभ होकर यह हजारों वाहनों के काफिलों के साथ रैली गोपालगंज, बस स्टैण्ड, परकोटा होते हुए तीन बत्ती, विजय टॉकीज चौराहा होकर मोतीनगर महाकवि पद्माकर सभागार पहुंची। रैली का शहर में जगह जगह धार्मिक संगठनों, समाजों तथा शहरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूरे शहर में महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल के जयघोष से आकाश गुंजायमान रहा। कई किलोमीटर लंबी इस रैली में भगवा पताकाएं लहरायीं। डी.जे. पर महाराणा प्रताप के सौर्य एवं बलिदान के गीत बजाते हुए हजारों लोग नारे लगाते रैली में शामिल हुए। रैली में वाहनों पर भगवान श्री राम महाराणा प्रताप और महाराज छत्रसाल की भव्य तस्वीरें सजायीं गईं। जगह-जगह आमजनों ने पूजा की थालियों से आरती की और शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 


महाकवि पद्माकर सभागार में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षत्रिय समाज का स्वागत कर अपने उद्बोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, राणा का तू वंशज है, फेक जहां तक भाला जाए। मंत्री श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज ने कभी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की है। त्याग, राष्ट्र भक्ति का जीता जागता उदाहरण क्षत्रिय समाज है। यह सब हमें अपने महापुरूषों से विरासत में मिला है। जिनकी जयंती मनाने के लिए हम सब एकत्रित हुए हैं। महाराणा प्रताप एवं बुंदेलखंड केसरी महाराज छत्रसाल की वीरगाथाओं से इतिहास के पन्ने भरे हुए हैं। जिन्होंने कभी परिस्थितियों से समझौता ना करते हुए अपनी मातृभूमि तथा स्वाभिमान के लिए सत्त संघर्ष किया है। हम सभी को अपने महापुरूषों के पद् चिन्हों पर चलकर अपने समाज का गौरव और मान इसी तरह बनाये रखना है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ये वही महाराणा प्रताप हैं जिनका जन्म भले ही 1540 में हुआ हो, लेकिन उनकी प्रेरणा, पराक्रम और आत्मबल आज भी हर उस व्यक्ति में जीवित है, जो अन्याय के विरुद्ध खड़ा होता है, जो स्वाभिमान के लिए जीता है, और जो मातृभूमि के लिए मर-मिटने को तैयार है। महाराणा प्रताप कोई साधारण राजा नहीं थे। वे राजा नहीं, बल्कि एक विचार थे। एक ऐसा विचार जिसने विदेशी सत्ता के सामने झुकने से मना कर दिया। जब अकबर ने भारत के राजाओं को एक-एक कर झुकाया, तो प्रताप अकेले खड़े रहे। जब अकबर ने संधि का प्रस्ताव भेजा, सोने-चाँदी के जाल बिछाए, तो प्रताप ने कहा कि स्वतंत्रता का मूल्य महल नहीं, बलिदान है। उन्होंने बुंदेलखंड केसरी महाराज छत्रसाल को नमन करते हुए कहा कि महाराज छत्रसाल ने केवल 22 वर्ष की उम्र में मुगलों को चुनौति दी। वह एक यौद्धा नहीं, बल्कि एक धर्मयोद्धा थे। जिनकी तलवार में वीरता थी और हृदय में मातृभूमि के लिए अग्नि। औरंगजेब के अन्याय अत्याचार और धर्मविरोधी शासन के विरूद्ध एक नन्हा दीपक बुंदेलखंड में जल उठा और वह धीरे धीरे ज्वाला बन गया जिसने धर्म की रक्षा और मातृभूमि के लिए अपना सर्वत्र निछावर कर पराक्रम और सौर्य की वो गाथा लिखी जिससे पढ़कर हमारा सर फक्र से ऊंचा होता है। मंत्री श्री राजपूत ने समस्त क्षत्रिय समाज को समाज का आवाहन करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज का हर व्यक्ति महाराणा प्रताप तथा महाराज छत्रसाल के समान है क्योंकि हम सभी उन्हीं के वंशज हैं और हमें अपने राष्ट्र समाज के लिए हमेशा तत्पर रहना है। एकता का परिचय देते हुए समाज के गौरव को देश ही नहीं पूरी दुनिया में बढ़ाना है। 



भवन के लिए हुई घोषणा : मंत्री ने एक करोड़ रुपए की घोषणा की

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय समाज का गौरव किताबो में ही नहीं प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप तथा महाराजा छत्रसाल की वीरगाथाओं और मातृभूमि के लिए किए गये संघर्ष ने पूरे क्षत्रिय समाज को गौरवांवित किया है साथ ही अपने उदबोधन में क्षत्रिय समाज के लिए विशाल एवं भव्य भवन एवं धर्मशाला की मांग की। जिस पर समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दी।  इस मौके आर 50 लाख रूप्ये सागर विधायक शैलेन्द जैन, 25 लाख रूप्ये सांसद  डा लता वानखेड़े  तथा 1 करोड रूपये की घोषणा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षत्रिय समाज के भवन निर्माण हेतु घोषणा की। 



क्षत्रिय समाज के जिला संयोजक कृष्णासिंह महुआखेडा ने महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के पूर्व जिला एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरिराम सिंह ने कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता के लिए सभी क्षत्रिय समाज के लोगों का आत्मीय अभिवादन किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमति लता बानखेड़े ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास रहा है कि उन्होंने राष्ट्र मातृभूमि की रक्षा के अपना सर्वत्र निछावर किया है। आज की यह रैली क्षत्रिय समाज की एकता व अखंडता  का प्रतीक है। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल क्षत्रिय समाज में भले ही जन्में हो लेकिन वो पूरे भारत के गौरव एवं अभिमान है। क्षत्रिय समाज द्वारा निकाली गई यह शोभायात्रा एैतिहासिक है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं दी। युवा भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सत्ता को साध्य नहीं, सेवा का साधन बनायेंगे और जब तक अन्याय है तब तक प्रताप की तलवार हमारे भीतर जीवित रहेगी। हम सभी महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल जी के पदचिन्हों पर चलकर हमारे समाज और देश को नई बुलंदियों तक पहुंचायेंगे। 



ये हुए शामिल

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साहब सिंह सागौनी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जाहर सिंह, फूलसिंह पंडा, गोंविद सिंह मालथौन, नर्मदासिंह खोना वाले, रामबाबू जनपद अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, राजकुमार सिंह सुमरेडी, सत्यजीत बीना, गौल्डी रैपुरा, अमरसिंह, राजकुमार बरकोटी, सुधीरभाई केसली, एमडी माासाब देवरी, अवधबिहारी लंबरदार, धीरजसिंह औरिया अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, नीरज सिंह नयाखेडा, भोले राजा, हरनाम सिंह सागौनी, सरमनसिंह उमरारी, जयसिंह ठाकुर शाहगढ, सुरेन्द्र सिंह डाबरी, मंगल सिंह दादा बण्डा, शैलेन्द्र सिह बम्होरी, विवेक सिंह राजपूत बीना, मौनू राजपूत बीना, श्रीमति सीता ओंकार सिंह नगर परिषद अध्यक्ष सुरखी, अरविंद सिंह बमूरा जिला पंचायत सदस्य, संतोष ंिसंह नयाखेडा, गोविंद सिंह बीना, रामजी लुहारी, पुष्पेन्द्र सिंह छापरी, नत्थू सिंह, चदू राजा, देवप्रशांत सिंह, रवि ठाकुर गोपालगंज, उमेश ठाकुर, नंदराम डाबरी, सहित जिले भर से आये हजारों क्षत्रिय समाज के स्वजातीय बंधु सामिल हुए। 

जगह जगह हुआ स्वागत

शोभायात्रा का जिला पंचायत भवन के सामने जिला पचंयत सदस्यो एवं सरपंचों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। लाल स्कूल के पास, भारत चोक के पास सर्वब्राम्हण विप्र महासंगठन डा सुखदेव मिश्रा द्वारा स्वागत किया गया। गोपालगंज जैन मंदिर के सामने मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। काली तिराहा के पास रवि ठाकुर व साथियो ने स्वागत किया। बस स्टेण्ड पर जिला बस एशोसियेशन द्वारा स्वागत किया गया। 


तीन मढिया पर चौरसिया समाज, परकोटा पर काली कमेटी, अप्सरा ज्वेलर्स, गौरमूर्ति काली कमेटी छोटॅू सिलाकारी, तीनबत्ती पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में ,कटरा पर हिंदू उत्सव समिति, सर्वबा्रम्हण समाज संगठन, राहतगढ बस स्टेण्ड पर पम्मा कुरैशी, मोतीनगर में विट्टू तिवारी, वारिज तिवारी, सराफा ऐसोसियेशन, म्युनिस्किल स्कूल जगन्नाथ गुरैया, यादव महासभा, राईन समाज, आटो रिक्सा यूनियन पप्पू तिवारी, मुस्लिम समाज, अग्रवाल समाज, देवेन्द्र फुशकेले सहित नरेश यादव, रामेश्वर नामदेव, तीनबत्ती पर मुकेश जेैेन ढाना सहित लगभग सौ से अधिक स्थानों पर समाज के विभिन्न समाज सेवियों ने एवं शहर वासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Sagar: फर्जी वसीयत प्रकरण और राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाह सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड : ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला

Sagar: फर्जी वसीयत प्रकरण और राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाह सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड : ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने फर्जी वसीयत प्रकरण एवं राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाही सहायक ग्रेड-3 निशांत श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
तहसीलदार, सागर नगर द्वारा प्रतिवेदित एक गंभीर प्रकरण में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी श्री निशांत श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई ग्राम बहरोल, तहसील खुरई की एक लावारिस भूमि से संबंधित फर्जी वसीयत की जांच के दौरान प्रकट हुई अनियमितताओं के आधार पर की गई है।

ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला

तहसीलदार, सागर नगर के अनुसार, यह पाया गया कि ब्रिटिश निवासी स्व. एन.आर. एवट की लावारिस भूमि के मामले में आवश्यक दस्तावेज जांच दल को नहीं सौंपे गए। तहसील सागर नगर में पदस्थ प्रवाचक श्री निशांत श्रीवास्तव द्वारा उक्त प्रकरण न तो पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न ही वर्तमान प्रवाचक श्रीमती सोनू कोरी को सौंपा गया।

इसके अतिरिक्त, श्री श्रीवास्तव अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। चिकित्सा अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्होंने कार्यालय में हाज़िरी नहीं दी, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। तहसील कार्यालय मकरोनिया वृत्त के पीठासीन अधिकारी द्वारा 29.04.2025 को सूचित किया गया कि श्री श्रीवास्तव कई माह से अनुपस्थित हैं और उन्होंने प्रभार भी अपने उत्तराधिकारी को नहीं सौंपा है।

खोजबीन के दौरान यह भी सामने आया कि कई महत्वपूर्ण राजस्व प्रकरण न्यायालय में अनुपलब्ध हैं, जिनमें शिकायतकर्ता श्रीमती अनुराधा जैन के मुआवजा संबंधी दो प्रकरण भी शामिल हैं। इस लापरवाही को  कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अत्यंत गंभीर मानते हुए, श्री निशांत श्रीवास्तव को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: हिंदी विभाग के छह छात्रों का एमपीपीएससी -सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन

डा गौर विश्वविद्यालय: हिंदी विभाग के छह छात्रों का एमपीपीएससी -सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2025

सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के हिंदी विभाग ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विभाग के छह छात्रों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में अंतिम चयन सूची में स्थान पाकर विश्वविद्यालय और विभाग का नाम रोशन किया है। सहायक प्राध्यापक पद हेतु सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, पीयूष जैन, वैशाली रजक, रितु शर्मा और पानकुंवर लोधी का चयन हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर और मार्गदर्शन प्रणाली की उत्कृष्टता को दर्शाती है। चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों और सतत परिश्रम को दिया है।


छात्रों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आपकी मेहनत और लगन का परिणाम है. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए यह सफलता प्रेरणा स्रोत है. हाल ही में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहायक प्राध्यापक हेतु पात्रता परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं. यह छात्रों की और उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी डॉ. गौर की बगिया के अनमोल रत्न हैं. जहाँ भी जायेंगे वहीं चमकेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आपकी सफलता में डॉ. गौर के शिक्षा के मंदिर का महत्त्वपूर्ण योगदान है. जहाँ भी आप कार्य करें वहां रहते हुए इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. विश्वविद्यालय से लगातार जुड़े रहें और विभाग से संवाद कायम रखें ताकि आपसे प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थी भी अपना भविष्य संवार सकें. उन्होंने मिष्ठान्न खिलाकर सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं. 


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों हेतु सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती हैं. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से चयन किया जाता है. सहायक प्राध्यापक (हिंदी) पद हेतु लिखित परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 11 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था जिसमें छह छात्र अंतिम रूप से सफल हुए. हिंदी विभाग के इस शानदार प्रदर्शन पर कुलपति, संकाय प्रमुख एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. चंदा बेन, प्रो. राजेन्द्र यादव, कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाधयाय, प्रभारी मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

स्वाभिमान और स्वतंत्रता का संघर्ष अमर रहता है : लखन सिंह

स्वाभिमान और स्वतंत्रता का संघर्ष अमर रहता है : लखन सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई, 2025
खुरई। जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जन्म जयंती के उपलक्ष्य में खुरई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जी की शौर्य और वीरता की कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उन्होंने कैसे अपने जीवन में संघर्ष करके अपना जीवन व्यतीत किया। महाराणा प्रताप का जीवन देशभक्ति और आत्मसम्मान के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया,उनका जीवन सिखाता है कि स्वाभिमान व स्वतंत्रता के लिए संघर्ष अमर रहता है। जितने भी महापुरूष हुये है उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया है, और इतिहास में उनका नाम दर्ज हुआ है, इसलिए हमे अपने जीवन में कठिन परिश्रम करके आगे बढ़ते रहना चाहिये।




उन्होंने कहा कि सागर सिटी स्टेडियम का नाम महाराणा प्रताप जी के नाम पर हो इसके लिए महापौर संगीता सुशील तिवारी जी ने अपनी एमआईसी में प्रस्ताव स्वीकृत करा कर अपना सहयोग दिया इसके लिए मैं उनका ह्दय से धन्यवाद देता हूॅं।

उन्होंने कहा कि सागर क्षेत्र में क्षत्रिय समाज का अभी तक कोई भवन नहीं बना, इसके लिए समाज के लोगों ने सहयोग दिया और वरिष्ठ संरक्षक चाचा श्री आदरणीय भूपेन्द्र सिंह जी ने अपना सहयोग दिया, 10 लाख रूपये पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी की तरफ से स्वीकृत हुये, बामोरा परिवार की तरफ से 51 लाख रूपये दिये गये। आज वह भवन की स्थिति यह कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और लगभग 20 प्रतिशत काम लगातार तेजी से चालू है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। आज इस भवन में जिले भर की ऐसी जो होनहार छात्राएं सागर में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही हैं, ऐसी 40 छात्राओं के लिए 1 जुलाई से रहने, खाने, और उनकी पूरी पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी। 51 हजार रुपये धर्मेंद्र सिंह निर्तला ने भवन निर्माण के लिये दिये। जिला अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने दसवी, बारहवी कक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। 

_____________

देखे : महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में निकली वाहन रैली 


फेसबुक पर देखने लिंक पर क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1CRL6MpGRK/

_____________


 
उन्होंने कहा कि आज लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से भवन बनकर तैयार हो चुका है, 45 लाख रूपये की मूर्ति महाराणा प्रताप जी की लगी है। खुरई किले में जो राजा थे खेमचंद दांगी वहां पर भी मूर्ति लगी हुई है। ऐसे काम आदरणीय भूपेन्द्र सिह जी ने किये है सागर में महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना हो उन्होंने मंत्री रहते हुये अपनी ओर से 1 करोड़ रूपये सागर में महारणा प्रताप जी की मूर्ति के लिए स्वीकृत किये।  



कार्यक्रम में मंच का संचालन इन्द्राज सिंह ने किया, इस अवसर पर डी.एस सेंगर, शेरसिंह सिमरधान, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र निर्तला, नारायण सिंह जी दरैया, भगन सिंह ठाकुर, दिलीप सिंह जी गढ़ौला, एमएस ठाकुर मासाब, भगवान सिंह बनखिरिया, खूबसींग सिंह इमलिया, प्रेमसींग मासाब, राजेन्द्र सिंह नगदा, भैयालाल सिंह मूडरी, शिवसिंह सेमरा, उदयभान सिंह सिसोदिया, भरत सिंह रघुवंशी, कृष्णगोपाल कनऊ, जितेन्द्र सिंह धनौरा, रहीश सिंह विलैया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, धनौरा मण्डल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, माधव सिंह सिलोधा, कौशल सिंह राजपूत इमलिया, देशराज सिंह राजपूत महुना, दरयाव सिंह जी सहित अनेक गणमान्य समाज जन उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

www.Teenbattinews.com

Archive