Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कन्याओं का शिक्षण पुण्य कार्य, क्षत्रिय महासभा साधुवाद की पात्र : श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार ▪️महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का समारोह पूर्वक लोकार्पण, 36 छात्राओं की आवासीय व्यवस्था होगी

कन्याओं का शिक्षण पुण्य कार्य, क्षत्रिय महासभा साधुवाद की पात्र : श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार

▪️महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का समारोह पूर्वक लोकार्पण, 36 छात्राओं की आवासीय व्यवस्था होगी


तीनबत्ती न्यूज : 29 जून ,2025

सागर। कन्याओं का शिक्षण कार्य भौतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से स्तुत्य कार्य है। यह कार्य वही कर सकता है जो आध्यात्मिक शक्ति से संपन्न हो। एक कन्या का शिक्षण कठिन कार्य होता है। बामोरा में महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में छात्रावास के माध्यम से 36 कन्याओं का शिक्षण होगा इसके लिए भूपेंद्र सिंह जी का परिवार और क्षत्रिय महासभा साधुवाद के पात्र हैं। यह उद्गार परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने यहां महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। 1.25 करोड़ की लागत से निर्मित इस सामुदायिक भवन का उपयोग कन्याओं के निःशुल्क छात्रावास के रूप में होगा जिसमें इस सत्र से 36 कन्याओं को उच्च अध्ययन के लिए पूरी सुविधाओं के साथ पूरी तरह निः शुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है।

______________

श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार ने किया महाराणा प्रताप भवन का लोकार्पण

वीडियो देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/19LxG9AG2k/

_____________




श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने कहा कि रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण के कण कण में में शंकर हैं। यहां 39 करोड़ पार्थिव शिवलिंग एक सप्ताह में बनाए गए। शास्त्र कहते हैं कि जहां भी 50 लाख से अधिक शिवलिंग बन जाएं वह स्थान त्रिवेणी और चार धाम में से एक धाम की तरह हो जाता है। उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष धाम परिसर में श्री हनुमान जी का भव्य मंदिर बन रहा है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन फरवरी में होगा । इस आयोजन में सभी आएं। उन्होंने कहा कि बुरे लोगों से सावधान रहें। अच्छे लोगों के सत्संग में शांति, शक्ति व आध्यात्म की प्राप्ति होती है कुसंग भटकाता है। संतों के सत्संग से जुड़े रहें तो आप आध्यात्मिकता से जुड जाते हैं और तभी अच्छे बुरे की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी आप सभी को और शक्ति, सामर्थ्य के साथ सत्कर्मों की प्रेरणा देंगे।




छात्रावास लोक उपयोगी : गोपाल भार्गव


पूर्व मंत्री, रहली विधायक पं  गोपाल भार्गव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास के रूप में आज बहुत ही लोकोपयोगी व श्रेष्ठ कार्य का शुभारंभ हुआ है। पूरे अंचल में बहुत बच्चे एक्सीलेंट और उत्कृष्ट होते हैं पर संसाधनों और अर्थाभाव में ऐसे अभावग्रस्त बच्चे उतने आगे नहीं बढ़ पाते जिसके वे अधिकारी होते हैं। पूर्व मंत्री पं भार्गव ने कहा कि लड़के तो बाहर निकल कर कहीं भी निवास बना कर पढ़ लेते हैं लेकिन बेटियों के लिए अन्जाने परिवेश में जाना विचारणीय विषय होता है। ऐसे में बच्चियों के लिए छात्रावास का निर्माण स्तुत्य पुण्य कार्य है जिसके लिए भूपेन्द्र सिंह जी व उनके सभी सहयोगी बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं। यह प्रकल्प वंचित और अभाव ग्रस्त बच्चियों के काम आएगा और उपयोगी होगा, ईश्वर इस कार्य को सफल बनाए।

सवा करोड़ की लागत से 18 कमरे : अभी और विस्तार होगा छात्रावास का : भूपेंद्र सिंह

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज परम पूज्य श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी हमारे बीच हैं। जिस पर संत की कृपा हो वही भगवान के दर्शन कर सकता है। हम राजनेता भौगोलिक स्थितियां तो निर्मित कर लेते हैं लेकिन आत्मा में सृजन का निर्माण सिर्फ संत ही कर सकते हैं जो समाज को दुख से बचाने स्वयं कष्ट सहते हैं। 

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन के विषय में बताते हुए कहा कि आधा एकड़ भूमि पर 1.25 करोड़ की लागत से बने इस भवन के प्रथम तल पर 18 कमरे, किचन, मेस, अनेक बाथरूम्स, गार्डन जैसी सभी व्यवस्थाएं हैं। इसमें पूरी तरह सुरक्षित वातावरण में कुल 36 छात्राएं आगामी 15 जुलाई से निवास करते हुए अपनी कॉलेज स्तर की पढ़ाई करेंगी। अगले वर्ष इसका दूसरा तल बनेगा तब छात्राओं की संख्या 76 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के लिए यह निःशुल्क आवासीय व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं की भोजन व्यवस्था व छात्रावास के स्टॉफ का व्यय मैं अपनी तरफ से वहन करूंगा। 60 लाख का योगदान हमारे बामोरा परिवार ने मिलकर किया। 45 लाख का सहयोग शासन स्तर से हुआ व 25 लाख क्षत्रिय समाज के योगदान से एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज शिक्षित होगा और आगे बढ़ेगा, किसी समाज की प्रगति का आकलन उस समाज में महिलाओं की प्रगति से किया जा सकता है। यह संदेश हमारे सभी विद्वानों और महापुरुषों का रहा है। 


उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जीवन देश के स्वाभिमान, हिंदुत्व की रक्षा के लिए था। वह एक राजपुरुष का संकल्प था जिसने पूरी सुख सुविधाएं छोड़कर संघर्ष के लिए जंगलों में रहना और घास की रोटियां खाना स्वीकार किया। उनके घोड़े चेतक के शौर्य का उल्लेख प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपरेशन सिंदूर के बाद अपने प्रेरक भाषण में किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रकल्प में 14 हजार यूनिट रक्तदान से हजारों प्राणों की रक्षा, बेटियों की शिक्षा में योगदान और मंदिरों का निर्माण करने के कार्यों में हम निमित्त बन सके यही हमारे जीवन की सफलता और संपूर्णता है।


दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छे शिक्षण संस्थानों में अध्ययन के लिए ग्रामीण परिवेश की कई होनहार बेटियां सुरक्षित वातावरण के अभाव में शहरों में नहीं आ पातीं। ऐसे छात्रावास इन छात्राओं को प्रगति का वह अवसर प्रदान करेंगे जहां रह कर सुरक्षित वातावरण में वे पढ़ कर स्वयं समाज की दशा दिशा तय करने योग्य बन सकें। उन्होंने कहा कि समाज के सामुदायिक भवन का कन्या छात्रावास के रूप में उपयोग सबसे अच्छा विचार है। 

कार्यक्रम को देवरी विधायक पं श्री बृज बिहारी पटैरिया, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी व जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने भी संबोधित किया। महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। अभिषेक गौर व श्रीमती प्रीति सिंह ने संचालन किया।


कार्यक्रम के आरंभ में परम पूज्य रावतपुरा सरकार ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ फीता काट कर महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। तदोपरांत रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पूज्य श्री रावतपुरा सरकार का अभिनंदन पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह व क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ संरक्षकों की ओर से किया गया।

ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में सांसद राहुल सिंह लोधी दमोह, विधायक बृजबिहारी पटैरिया देवरी, विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी बंडा, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी सागर, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती रानी कुशवाहा, पूर्व विधायक श्रीमती पारूल साहू, पूर्व विधायक महेश राय, पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी, बामोरा सरपंच कु. वैष्णवी सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष बीना श्रीमती पूनम सिंह, बुंदेल सिंह बुन्देला, सौदान सिंह राठौर रहली, डॉ. इन्द्राज सिंह, साहब सिंह सगौनी, शेर सिंह शिमरघान खुरई, एड. वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजपूत, अनिल सिंह पडरई, राजकुमार सिंह सुमरेरी, राजेन्द्र सिंह दरी, शिवराज सिंह ठाकुर बड़े छापरी, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, नरेन्द्र सिंह पीपरा वाले, राजकुमार सिंह ढाना नरयावली, अजीत सिंह भैंसा, एड. जितेन्द्र सिंह ठाकुर गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी मासाब पाटई, चतुर्भुज सिंह राजपूत एड. सागर, राजकुमार सिंह धनोरा, प्रीतम सिंह राजपूत देवरी, इन्दर सिंह बीना, लोकेन्द्र सिंह राजपूत लुहारी, इन्द्राज सिंह खिरिया, एड. गोविन्द सिंह कर्रापुर श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती नेहा सोलंकी, श्रीमती अनुपमा सिंह, श्रीमती रानी राजा बुंदेला, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती पारुल चौहान, श्रीमती ज्योति चौहान, श्रीमती विनीता राजपूत, श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती ऋतु ठाकुर, श्रीमती बेबी ठाकुर, श्रीमती निरुपमा गौर, श्रीमती अंकिता गौर सहित क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ संरक्षक, सदस्यगण, क्षत्रिय नारीशक्ति व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे











Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 जून से 06 जुलाई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 जून से 06 जुलाई 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 29 जून ,2025

आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं । 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी है । 6 जुलाई से सभी शुभ काम  बंद हो जाएंगे अर्थात विवाह इत्यादि के मुहूर्त 6 जुलाई के बाद में देवउठनी एकादशी तक नहीं होंगे । इसी दिन से ऋषि मुनि एक स्थान पर रुक कर अपना चातुर्मास भी करते हैं ।  

मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में  बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य और गुरु मिथुन राशि में, मंगल सिंह राशि में, बुध कर्क राशि में , शुक्र वृष राशि में शनि मीन राशि में तथा वक्री राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 


यह भी पढ़े : अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का प्राकट्य महोत्सव एवं 75 फुट ऊंची श्री सदाशिव प्रतिमा अनावरण लोकार्पण महोत्सव, 29 जून से 05 जुलाई तक ▪️सीएम डा मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

मेष राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध  नरम-गरम चलेगा  । धन आने का योग है  । संभवत यह धन गलत रास्ते से आएगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिलेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस समय आपकी कुंडली के गोचर में विषाक्ता कालसर्प योग चल रहा है । इससे बचने का उपाय के लिए मैंने एक वीडियो बनाया है जिसकी लिंक डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जुलाई उत्तम रहेंगे ।  दो और 3 जुलाई को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा  । विवाह के प्रस्ताव आएंगे । आपका और आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । धन आने की उम्मीद है । व्यापार में थोड़ी परेशानी हो सकती है  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में पातक कालसर्प योग है । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है , जिसकी लिंक डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है । भाइयों और बहनों से संबंध कम ठीक रहेंगे  ।  संतान से भी आपको कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 जून और 1 जुलाई कार्यों को करने हेतु सुविधाजनक हैं  ।  चार , पांच और छह जुलाई को आपको सतर्क होकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।  माता और पिताजी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  । भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिल पाएगी  । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी से परिश्रम कर कार्य करने पर सफलता का योग है  ।  इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में शंखनाद कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 3 जुलाई कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि -

इस सप्ताह आपको व्यापार में लाभ हो सकता है । धन आने की उम्मीद है  । सतर्कता के साथ प्रयास करने पर कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं होगा । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा बहुत खराब हो सकता है  । आपको मानसिक कष्ट हो सकता है  । माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में कर्कटक कालसर्प योग है । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  । आपके लिए चार-पांच और 6 जुलाई कार्यों को करने हेतु अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ‌ । भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा  । कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिलेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में तक्षक कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  ।  जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  । इस सप्ताह आपके लिए 30 जून और 1 जुलाई लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव को दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह कार्यालय में आपको अपने उच्च अधिकारियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा  ।  व्यापार में लाभ होने की उम्मीद कम है  ।  कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में महापदम  कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है , जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द का दान करें  । और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की पूजा करें ‌ । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ‌। 

तुला राशि-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है  । कार्यालय में आपको अपने सहयोगियों का सहयोग  प्राप्त नहीं होगा  ।  कार्यालय में कार्य करते समय सावधान रहें ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान का सहयोग भी प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में पदम कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  । इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जुलाई फलदायक है  ।  2 और 3 जुलाई को आपको कार्यों के प्रति बहुत सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि-

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए उत्तम है  ।   उनके विवाह के कई प्रस्ताव आएंगे  ।  आपके जीवनसाथी का और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  इस सप्ताह आप को अपने संतान से मामूली सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में शंख कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 जून तथा 1 जुलाई कार्यों को करने हेतु लाभकारी है ।   5 और 6 जुलाई को आपके कार्यों के प्रति सतर्क होना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवारहै ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  भाई और बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में वासुकि कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 3 जुलाई कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी । दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं । आपको अपने संतान का उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में कुलिक कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जुलाई कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक है । 30 जून और 1 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में अनंत कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 जून और 1 जुलाई कार्यों के करने के लिए परिणाम दायक है  ।  दो और तीन जुलाई को आपके कार्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।   

मीन राशि-

इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों का उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके जरा से प्रयास से आपके  शत्रु पराजित हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में शेषनाग कालसर्प योग है  । इससे बचने के उपाय के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसकी लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दी गई है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 3 जुलाई कार्यों को करने के लिए लाभकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गेहूं का दान करें और बृहस्पतिवार को भगवान राम या कृष्ण की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

सीएम डॉ. यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण, ▪️संत श्री रवि शंकर रावतपुरा सरकार से की चर्चा

सीएम डॉ. यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण, 


▪️संत श्री रवि शंकर रावतपुरा सरकार से की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज :  28 जून 2025

सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संत श्री रवि शंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार से सौजन्य भेंट की एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सागर आगमन के संबंध में उनसे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग , नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 




कलेक्टर  संदीप जी आर ने आज पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल के साथ रावतपुरा आश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन के संबंध में सभी तैयारियां का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी एवं टेंट की एजेंसी या सुनिश्चित करेंगे कोई भी बिजली का तार खुला ना रहे और कहीं से भी करंट न हो। उन्होंने निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपैड पर भी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिसमें पेयजल, शौचालय, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं समय के पूर्व की जाए। उन्होंने कहा कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग को आवागमन की दृष्टि से साथ रखें एवं कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी भी की जावे।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री डॉ. यादव आगमन के दौरान अत्यधिक वर्षा होती है तो इसके लिए भी प्रबंध सुनिश्चित किया जाए जिससे कि कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने संत श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार से आश्रम पहुंचकर सौजन्य भेंट कर चर्चा की उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।


पुलिस अधीक्षक  विकास सहवाल ने निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल पार्किंग हेलीपैड सहित मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क मार्ग को सुचारू रूप से रखने के लिए आवश्यक प्रबंध किया जावे जहां आवश्यकता हो तत्काल बेरिकेटिंग करें। कार्यक्रम स्थल एवं अन्य जगह अतिरिक्त पुलिसवल तैनात किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर ड्रोन के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री सहवाल ने कहा कि पुलिस की रस्सा पार्टी की भी तैनाती की जाएगी।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

SAGAR : जिले में अब तक 350 से अधिक जर्जर भवन गिराए गए : एक दिन में 50 से अधिक स्कूल और अन्य जर्जर भवन गिराए ▪️जर्जर क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना दे जिलेवासी : कलेक्टर

SAGAR : जिले में अब तक 350 से अधिक जर्जर भवन गिराए गए : एक दिन में 50 से अधिक स्कूल और अन्य जर्जर भवन गिराए

▪️जर्जर क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना दे जिलेवासी : कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज :  28 जून 2025 

सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विगत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में कोई भी स्कूल भवन सहित अन्य भवन क्षतिग्रस्त जर्जर नहीं हो इस हेतु तत्काल कार्रवाई करें और दो दिवस में गिराने की कार्यवाही करे , निर्देश की तत्काल पश्चात जिले की सभी जर्जर स्कूल भवन एवं अन्य भवन को करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की गई। 1 दिन में लगभग 50 से अधिक स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई।


स्कूलों की जानकारी दे प्राचार्य

कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि, कोई भी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उस भवन में स्कूल संचालित नहीं होना चाहिए सभी शिक्षा अधिकारी राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी स्कूल के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त है शेष नहीं है। इसके बाद भी कोई भी घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी ,स्कूल प्रबंधन,मकान मालिक दोषी होंगे । उन्होंने कहा कि विगत वर्ष एक घटना में अनेक मासूम की मौत हुई थी यह स्थिति द्वारा निर्मित नहीं होना चाहिए ।  सभी स्कूल के प्राचार्य भवन को बनाने के बाद इसका प्रमाण पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिसको सूचीबद्ध कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें।



जिले भर में कार्रवाई जारी

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर सागर, रहली, खुरई, राहतगढ,़ माल्थोन, देवरी  में स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई नगर निगम क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा अनेक जर्जर भवनों को जो की चिन्हित किए गए थे उनको गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों में भी यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले में 300 से अधिक भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई है एवं एक दिन में 50 से अधिक स्कूल भवन को बनाने की कार्रवाई की गई।

क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी दे

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई मकान जर्जर और क्षतिग्रस्त है तो इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम एसडीम को तत्काल दें जिससे कि उस भवन को गिराने की कार्रवाई की जा सके और सभी को सुरक्षित रखा जा सके उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।



नगर निगम ने गोपालगंज में शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन तोड़ा

 नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित जर्जर एवं जीर्ण -शीर्ण भवनों के कारण बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण दल द्वारा  जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।


शनिवार को अतिक्रमण टीम द्वारा थाना गोपालगंज के बाजू में शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई ,इसके साथ ही मोहन नगर वार्ड में सराफा बाजार में एक दुकान जर्जर होकर गिर गई थी जिसका मलमा हटवाकर अलग किया गया एवं दुकान मालिक विक्रम सोनी को हिदायत दी गई की तुरंत  मरम्मत करायें। 


ल्लेखनीय है कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के इंजीनियर्स द्वारा शहर के सभी वार्डों में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर लाल स्याही से क्रास लगाकर चिन्हित किया गया है साथ ही जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण भवनों में निवास करने वाले व्यक्तियों को हिदायत दी गई है कि तत्काल ऐसे मकानों को खाली कर दें जिससे बारिश के दौरान किसी भी प्रकार से जनहानि न हो।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive