
रेल बजट से बुंदेलखंड को बहुत निराशा मिली है ,संघर्ष की नई रणनीति बनेगी : रघु ठाकुरसागर। बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने रेल बजट 20 21 को बुंदेलखंड अंचल में रेल के सुविधाओं के लिहाज से बेहद निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा की बुंदेलखंड अंचल के लोगों ने पिछले लगभग डेढ़ दशक के संघर्ष के बाद पिछली सरकारों से इस अंचल में बुंदेलखंड के इलाकों में कई रेल लाइनों के सर्वेक्षण उपरांत रेल लाइनों की स्वीकृति आ कराई...