बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

स्वामी विवेकानन्द विवि के आत्मनिर्भरता भवन का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री ने

स्वामी विवेकानन्द विवि  के आत्मनिर्भरता भवन का  शिलान्यास किया मुख्यमंत्री ने


सागर । प्रधानमंत्री योजना आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को चरितार्थ करने के लिए कटिवद्ध है कुलाधिपति डाॅ. अजय तिवारी और प्रबन्ध निदेशक डाॅ. अनिल तिवारी के प्रयास से बनाए जा रहे आत्मनिर्भरता भवन का शिलान्यास  मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चोहान के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री  ने स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे सामाजिक उत्थान, सामाजिक विकास एवं विश्वविद्यालय में संचालित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की सराहना सरहाना की। और आत्मनिर्भर भवन के शिलान्यास पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि निश्चिित ही इस भवन के माध्यम से सागरनगर ही नहीं वरन पूरे जिले व समूचे मध्यप्रदेश को लाभ होगा प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बनेगा तथा सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाने से किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पडे़गा। डाॅ. प्रतिभा तिवारी प्रभारी आत्मनिर्भर सागर के द्वारा जो लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। वह सराहनीय है।

इस अवसर पर  गोपाल भार्गव जी मंत्री लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्राम उद्योग,  भूपेन्द्र सिंह जी मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग,  गोविन्द सिंह राजपूत जी मंत्री राजस्व एवं परिवहन विभाग, सासंद  राजबहादुर सिंह जी, सांसद सागर लोकसभा, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, गौरव सिरोठिया जिलाध्यक्ष,  विधायक  प्रदीप लारिया, विधायक  उपस्थित थे।

ऐसा हुई शुरुआत विवि में अभियान की

ज्ञातव्य रहे  षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली से अनुबंध करने वाला स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय देष का प्रथम विष्वविद्यालय है ।न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कोठारी एवं षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत अध्यक्ष कुलाधिपति डाॅ. अजय तिवारी के मार्गदर्षन में संस्थापक कुलपति डाॅ. अनिल तिवारी को आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भर सागर का प्रभारी नियुक्त किया गया । जिसका शुभारंभ परकोटा स्थित जनता स्कूल के प्रांगण का निरीक्षण करके आत्मनिर्भर योजनाओं का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम आत्मनिर्भर सागर अभियान के निःषुल्क प्रषिक्षण शुभारंभ के अवसर पर 245 महिलाओं ने सिलाई प्रषिक्षण एवं 85 महिला छात्राओं ने ब्यूटी पार्लर प्रषिक्षण हेतु अपना पंजीयन कराया। क्रमषः तीन माह और पैतालीस दिन का होने वाला यह प्रषिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र परीक्षा जिसका परीक्षा अवधि दिसम्बर माह रखी गयी जिसका संचालन एवं संयोजन डाॅ. ममता सिंह, फैषन विषेषज्ञ श्रीमति शैलबाला वैरागी एवं श्रीमति ज्योति दुबे को दिया गया। प्रषिक्षण में उत्साह वर्धन हेतु डाॅ. प्रतिभा तिवारी ने अपना उद्बोधन देकर यह बताया कि प्रषिक्षण न केवल अपने लिये वरन समाज के लिये भी लाभकारी होगा और महिलाएं सषक्त होंगी। श्री अनिल सेन केन्द्र प्रभारी, श्रीमति सुमन चैरसिया, श्रीमति अनुराधा चैरसिया तथा अनीता राजपूत भी प्रषिक्षक के रूप में नियुक्त की गयी। दिनांक 07.12.2020 को नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार, नगर सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह ने मुख्य अतिथि के द्वारा प्रषिक्षण का निरीक्षण किया गया तथा आपने कहा कौषल विकास को ध्येय बनाकर निरंतर गुणवत्ता के साथ क्रिया षिलता होनी ही चाहिये। कार्यक्रम से प्रसन्न होकर आपने महिलाओं को शासकीय सहायता हेतु मार्ग दर्षन उपलब्ध कराने के लिये श्री सचिन मषीह को आदेषित किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इस अवसर पर डाॅ. अनिल तिवारी ने बताया कि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय महिलाओं को नल फिटिंग, घरेलू विद्युत उपकरण की देखभाल, मधुमक्खी पालन, हथकरघा संचालन, कम्प्यूटर संचालन का भी प्रषिक्षण देने के लिये कटिबद्ध है। दिनांक 15.12.2020 को पूर्व निर्धारित तिथी के अनुसार स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय में 230 प्रषिक्षार्थीयों ने परीक्षा दी एवं 80 प्रषिक्षार्थी ब्यूटी पार्लर के सम्मलित थी परीक्षा उपरांत पुस्तिका का निरीक्षण विष्वविद्यालय में किया गया जिसमें 220 एवं 78 महिलाएं उत्तीर्ण हुयी तद्उपरांत नगर निगम आयुक्त के सहयोग से प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत पंजीयन कराकर उनको आत्मनिर्भर बनने एवं रोजगार बढ़ाने हेतु दस हजार रूपये की ऋण सहायता उपलब्ध करायी प्रषिक्षण को और सफल बनाने के लिये डाॅ. प्रतिभा तिवारी द्वारा पिको फाल एवं वस्तुओं की सिलाई हेतु उपहार स्वरूप सिलाई मषीन दी गयी। निरंतर प्रषिक्षण प्राप्त करते हुये दिनांक 20 जनवरी 2021 को आत्मनिर्भर भारत का पुनः दूसरा चरण प्रारंभ हुआ पूर्व की भांति पुनः पूर्व की अपेक्षा दोगुनी संख्या में महिलाओं ने प्रषिक्षण में पंजीयकृत कराया। स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय परिसर में आत्म निर्भर भारत के तहत मधुमक्खी पालन एवं हथकरघा संचालन प्रारंभ हो चुका है ।उसी को दृष्टिगत करते हुये विष्वविद्यालय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री जी के द्वारा आत्मनिर्भर भवन का षिलान्यास करवाकर आत्मनिर्भर योजना में सम्मिलित महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं के विक्रय हेतु स्थान उपलब्ध कराने का भी प्रबंध करना प्रारंभ कर दिया। जिससे महिलाएं अपने द्वारा किये गये परिश्रम का उचित पारिश्रमिक प्राप्त करके सषक्त महिला समर्थ भारत के रूप में प्रस्तुत कर सके। 

ये रहे मौजूद

आत्मनिर्भर भवन के षिलान्यास कार्यक्रम में अनुराग प्यासी, जाहरसिंह, विवेक मिश्रा बंडा, वैभव कुकरैले बंडा, अरविंद तोमर, इंजीफोरम के संजीव चैरसिया, राजेष मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, राजेष सोनी, कई समाज सेवी संस्थाएं, अखिल विष्व हिन्दू परिषद, अखिल विष्व गायत्री परिवार, महाकाल हिन्दू संगठन, सर्वब्राम्हण समाज संगठन से अनिल दुबे, रविन्द्र अवस्थी, मुकेष नायक, पवन गौतम, सोनू दुबे, राहुल समेले, स्वप्नेष चैबे, बाटू दुबे, विकास बेलापुरकर, स्थानीय स्व सहायता समूह तथा ग्राम सिरोंजा से मोनू सिंह राजपूत, मूरत, मुकेष परिहार, राधा सेन, रचना सेन, गैंदा लाल पटेल, अलकेषा ठाकुर, डौली ठाकुर, हेमराज ठाकुर, चंदाबाई रजक, बलवंत सिंह आदि के साथ सिरोंजा, पथरियाजाट एवं मकरोनिया का विषाल जन समुदाय उपस्थित था। विष्वविद्यालय से डाॅ. प्रतिभा तिवारी नगर प्रभारी आत्मनिर्भर सागर, कुलपति डाॅ. राजेश दुबे, मनीष मिश्रा, व्ही भी तिवारी, शैलेंद्र पाटिल, ममता सिंह, नीरज तोपखाने, आशीष नामदेव, सुनीता जैन, गोविंद सिंह, मनीष दुबे, संजय सेन, मनीष कुमार शुक्ला, शैलेष द्विवेदी, हनुमत सिंह, विशाल मिश्रा, शिखा दुबे, वीरु यादव, उज्ज्वल पांडेय, हरीओम आदि प्राध्यापकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। व्यवस्था में रामधाकड़, राकेष कुर्मी, पप्पू खान, पीके दत्ता, संजय सेन, संदीप यादव आदि का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन मनीष शुक्ला ने किया। प्रबन्ध निदेशक डाॅं. अनिल तिवारी जी ने सभी को प्रतीक्षारत रहते हुए स्वागातर्थ उपस्थिति हेतु धन्यवाद किया।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive