Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल परिवार सागर का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न

सेवादल परिवार सागर का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न



तीनबत्ती न्यूज: 31 अगस्त ,2025
सागर :  हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वज वंदन करके देशभक्ति की भावना का संचार करता आ रहा है। इसी श्रृंखला में ध्वजवंदन कार्यक्रम नमक मंडी, मस्जिद के पास संपन्न हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं म.प्र.राज्य अधिवक्ता परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष एड.रश्मि रितु जैन के करकमलों से ध्वजारोहण हुआ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि एड.जैन ने कहा कि अनुशासन का पर्याय कांग्रेस सेवादल है,सेवादल का जो 73 वां ध्वजारोहण करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है उससे मैं और मेरा परिवार गौरवान्वित है।अंत में उन्होंने सभी को गणेश उत्सव और पर्युषण पर्व की शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि,समस्त सेवादल परिवार और उपस्थित कांग्रेस जनों ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव को उनकी निष्ठा,समर्पण और सक्रियता के कारण जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का आयोजन जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सेवादल महासचिव विजय साहू और स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि और वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश राय उपस्थित रहे।
अंत में पूर्व पार्षद डॉ सी.व्ही.तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन दुबे,वरिष्ठ कांग्रेसी नरेश चौबे की माता जी श्रीमति रामदुलारी चौबे और युवा नेता प्रकाश जैन के अकस्मात् निधन पर आत्मा शांति हेतु सेवादल परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में हरिश्चंद्र सोनवार,प्रेम नारायण विश्वकर्मा,समीर खान,पार्षद ताहिर खान, राहुल चौबे,लीलाधर सूर्यवंशी दीनदयाल तिवारी,रजिया खान,नितिन पचौरी,आनंद हेला,कल्लू पटेल,अरविंद ठाकुर,बाबू मछंदर, महेश अहिरवार,लल्ला यादव,साजिद राइन, प्रवीण यादव,अंकुर यादव,परख शुक्ला, रामकिशन वसंल,वीरू चौधरी,अजय ठाकुर, नीरज चौरसिया,लोकेंद्र विश्वकर्मा,दीपक कुर्मी, देविका साहू आदि उपस्थित रहे।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive