कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण : सफाई, प्रकाश व्यवस्था से हुए नाराज: तीन दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश
▪️मुख्य गेट का तुड़वाया ताला : हमेशा खुला रहेगा
![]() |
तीनबत्ती न्यूज: 02 सितम्बर 2025
सागर: गर्भवती माताओं को प्रसव के दिन ही जननी सुरक्षा की राशि प्राप्त हो इसके लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर देर शाम जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला चिकित्सालय की साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की तीन दिवस के भीतर सभी व्यवस्थाएं ठीक की जाए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर के चारों तरफ पर्याप्त रोशनी हो इसके लिए हाई मास्क एवं अन्य प्रकाश अवस्था की जावे। इसी प्रकार मुख्य गेट पर किसी भी प्रकार की कोई भी गाड़ी पार्क ना हो। उन्होंने मौके पर ही नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों की जप्ती की कार्रवाई कराई एवं निर्देश दिए कि इसके पश्चात यदि कोई गाड़ी खड़ी होती है तो और कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्य गेट का तुड़वाया ताला
कलेक्टर संदीप जी आर नें निर्देश दिए की प्रकाश अवस्था के लिए जिला चिकित्सालय के चारों तरफ हाई मास्क एवं एलईडी लगाई जावे। उन्होंने कहा कि ओपीडी का मुख्य द्वार हमेशा चालू रहे उस पर कभी भी ताला न लगे इसके लिए उन्होंने मुख्य गेट पर लगे ताले को अपने सामने ही तुड़वाया। उन्होंने कहा कि ओपीडी परिसर में पर्याप्त मात्रा में बैठने हेतु व्यवस्था की जावे एवं जो टीवी लगी है वह हमेशा चालू रहे।
उन्होंने अस्पताल पहुंचकर वहां शैचालय और वेटिंग व्यवस्था की जानकारी ली एवं बाहर बैठी गर्भवती माताओं सेे कहा कि आप सभी इस वेटिंग एरिया में आराम करें और अपनी जांच भी कराएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को प्रसव के दिन ही उनको जननी सुरक्षा समेत समस्त हितलाभ की राशि प्राप्त हो सके इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध प्रसव के पूर्व ही किए जावंे। उन्होंने मौके पर ही गर्भवती माताओं की ईकेवाईसी चेक की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक हमेशा चालू रखें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल ब्लड की व्यवस्था की जावे। ब्लड उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की देरी की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सुरक्षा गार्ड बढ़ाए
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि मुख्य गेट पर ही पान, तंबाकू, गुटका ले जाने वालों पर कार्रवाई करें। जिला चिकित्सालय परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर श्री अमन मिश्रा को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय की सभी व्यवस्थाएं बनाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला चिकित्सालय परिसर में रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान मरीजों के साथ आए व्यक्तियों से कहा कि आप सभी जिला चिकित्सालय में न रुके, रेनबसेरा में जाकर आराम करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में जगह-जगह फ्लेक्स लगे जिसमें रेन बसेरा की जानकारी अंकित की जावे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी, मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे, सिविल सर्जन श्री आर एस जयंत, डॉ. अभिषेक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें