
जल जीवन मिशन : ठेकेदारों ने टेंडर लेने के एक साल बाद भी नही किया काम शुरू▪️ नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया▪️कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को किया टर्मिनेट
सागर 9 दिसम्बर, 2022। सागर जिले में जलजीवन मिशन के कामों को लेकर हालत खराब है। इसकी समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई। बीना और नरयावली विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा में दर्जनों पंचायतों में काम ही शुरू नही हुआ। प्रशासन अब कार्यवाही कर रहा है। दो पंचायत...