Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कॉंग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने संबंधी बयान के विरोध में BJP महिला मोर्चा ने जलाया पुतला

कॉंग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने संबंधी बयान के विरोध में BJP महिला मोर्चा ने जलाया पुतला


तीनबत्ती न्यूज: 27 अगस्त ,2025

सागर। आज जब देश की मातृशक्ति अमर वीरांगना चित्तौड़गढ़ की महारानी रानी पद्मावती के जौहर दिवस पर उनकी की वीराता और बलिदान की गाथाओं का संस्मरण कर रही थी पवित्र हरतालिका तीज पर्व पर अखंड साधना में लीन थी ऐसे समय में मध्यप्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मध्यप्रदेश की महिलाओं को "शराबी" कहकर समूची मातृ शक्ति को अपमानित किया है। यह बात भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव ने सागर के नमक मंडी चौराहे पर कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पुतला दहन के दौरान कही। कार्यक्रम में सुषमा यादव, नेहा जैन स्नेहलता साहू रश्मि कुशवाहा,सुश्री जयश्री रैकवार,प्रमिला मौर्य,मंजु केशरवानी, प्रीति केशरवानी,मालती पवार व अन्य मातृ शक्ति व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP महिला मोर्चा ने जलाया जीतू पटवारी का पुतला

__________

आक्रोशित महिलाओं ने कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले को चप्पलो से पीटकर जलाया। पुतला दहन के दौरान कॉंग्रेस पार्टी,राहुल गांधी व प्रियंका गांधी मुर्दाबाद के नारे गुंजायमान हो रहे थे।महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव ने कहा वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकारें मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहीं है जिसका परिणाम है कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पूर्ण समर्पण एवं दक्षता के कार्य करते हुए आगे बढ़ रहीं हैं। "ऑपरेशन सिंदूर"हो या खेल का मैदान हो हर जगह महिलाएं अपने देश का मान बढ़ा रहीं है। जो शायद कॉंग्रेस और उनके नेताओं को रास नहीं आ रहा है इसलिए उनके द्वारा महिलाओं को अपमानित करने इस प्रकार की बयानबाज़ी की जा रही जो कांग्रेस के कुसंस्कार है। 

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

मध्यप्रदेश नशे की गिरफ्त में : महिलाओं पीती है ज्यादा शराब जीतू पटवारी अध्यक्ष कांग्रेस

_____________


ये रहे शामिल

पुतला दहन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य शैलेश केशरवानी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव,मनीष चौबे,विक्रम सोनी,नितिन सोनी,राहुल वैध, कन्हैया पटेल,जिनेश साहू,मुकेश साहू मनोहर साहू कुलदीप खटीक,चिराग सबलोक व अन्य पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive