सागर को मिलेगी 3500 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात : बनेंगे कई फ्लाईओवर
▪️ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी : सांसद डॉ लता वानखेड़े की पहल : विधायक शैलेंद्र जैन साथ में मिले
तीनबत्ती न्यूज: 20 अगस्त ,2025
नई दिल्ली : सागर लोकसभा की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने आज संसद परिसर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी से भेंट की। साथ में विधायक शैलेंद्र जैन मोजूद रहे। बैठक में सांसद डॉ. वानखेड़े ने सागर शहर की ट्रैफिक समस्या पर विस्तृत प्रेज़ेंटेशन दिया और शहर के प्रमुख मार्गों—मोतीनगर, भगवानगंज, स्टेशन रोड, सिविल लाइन्स, मकरोनिया स्क्वायर से होते हुए ROB-30 (बंसल अस्पताल के पास)—को राष्ट्रीय राजमार्ग 146 भोपाल रोड से जोड़ने की मांग रखी।
DPR बनाने के निर्देश
मंत्री श्री गडकरी ने सांसद की मांग को सकारात्मक रूप से स्वीकारते हुए अधिकारियों को इस परियोजना का DPR तैयार करने के निर्देश दिए। लगभग 3500 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कई फ्लाईओवर भी बनेंगे, परियोजना के तहत कुछ फ्लाईओवर रेलवे भूमि के समीप बनाए जाएंगे, जिसमें रेलवे भी सहयोग प्रदान करेगा।
यह सागर के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। इसमें रेलवे विभाग भी सहयोग करेगा।सांसद डॉ. वानखेड़े ने कहा कि इस परियोजना से सागर शहर के साथ-साथ पूरे लोकसभा क्षेत्र को सुगम यातायात की सौगात मिलेगी।
उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर शहर विधायक शैलेन्द्र जैन भी मौजूद रहे।
______












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें