Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: गलत रिपोर्ट देने वाली पैथोलॉजी लैब सील: बिना डॉक्टर की निगरानी में चल रही थी लेब

SAGAR: गलत  रिपोर्ट देने वाली पैथोलॉजी लैब सील: बिना डॉक्टर की निगरानी में चल रही थी लेब


तीनबत्ती न्यूज: 21 अगस्त, 2025

सागर :  सागर जिले के बंडा में कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर बंडा के प्रभारी बीएमओ डॉ. प्रदीप सरवरिया ने अपनी जांच टीम के साथ सागर-बंडा रोड स्थित आरके पैथोलॉजी लैब की जांच कर उसे सील कर दिया।

गलत जांच रिपोर्ट दी
ज्ञातव्य है कि बंडा के कांटी निवासी पीड़ित ब्रज सिंह लोधी की पुत्री ने आरके पैथोलॉजी लैब पर खून की जांच कराई थी, जहां जांच करने पर 19 हजार 500 प्लेटलेट्स काउंट प्राप्त हुए। रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम पाए जाने पर परिजनों ने संदेहवश सागर स्थित निजी सागर पैथोलॉजी लैब पर दोबारा जांच कराई, जहां रिपोर्ट प्लेटलेट्स काउंट 248000 आए।

रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आने पर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सीएमएचओ को जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। जांच के बाद बंडा बीएमओ ने कार्रवाई करते हुए उक्त पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया।



जांच के दौरान माइक्रो पिपेट, रिकॉर्ड रजिस्टर, सैंपल वायल जब्त किए गए। हालांकि, जिस मशीन से मरीज की जांच की गई थी, वह मशीन संचालक द्वारा टेस्टिंग के लिए भोपाल भेज दी गई थी, जिसके कारण उसे जब्त नहीं किया जा सका। जांच में यह भी पाया गया कि लैब किसी भी डॉक्टर की निगरानी में संचालित नहीं की जा रही थी। जब्ती और पंचनामा की कार्रवाई के बाद लैब को सील किया गया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive