
Sagar: तिलकगंज वार्ड की शराब दुकान हटाने को ल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सागर ,9 मार्च 2023. विगत दिनों तिलकगंज वार्ड में शासन के दिशा निर्देशों के विपरीत चल रही देशी एवं विदेशी शराब दुकान को हटवाने के लिए वार्ड वासियों और सभापति शैलेश केशरवानी ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और तिलक गंज वार्ड में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की।ज्ञापन में नगर निगम सभापति सभापति एवं तिलक गंज वार्ड पार्षद श्री शैलेश केशरवानी...