Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टेलीग्राम में पेपर लीक होने की सूचना पर जांच समिति गठित

टेलीग्राम में पेपर लीक होने की सूचना पर जांच समिति गठित सागर 17 मार्च 2023  :  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षायें चल रही है। मण्डल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घण्टे एवं परीक्षा कक्ष में 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। हाल में कुछ समाचार पत्रों में मण्डल परीक्षाओं के प्रश्नपत्र टेलीग्राम चैनल्स पर लीक होने संबंधी समाचार प्रकाशित...
Share:

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य सागर 17 मार्च 2023  ।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु पात्रताधारियों को समग्र ई-केवाईसी कराने हेतु महिला आवेदक कियोस्क सेवा प्रदाता के माध्यम से निःशुल्क उपरोक्त सेवा का लाभ ले सकेंगे। सभी पात्रताधारियों को समग्र ई- केवायसी कराया जाना अनिवार्य है। यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है, क्योंकि किओस्क सेवा प्रदाता को सरकार 15 रुपये दे रही है।   ...
Share:

Influenza A virus subtype H3N2 :sagar: इन्फ्लूएंजा एच3 एन2 की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी▪️तीन जगह होगी जांच▪️ भोपाल में एक मरीज मिला

Influenza A virus subtype H3N2 :sagar: इन्फ्लूएंजा एच3 एन2 की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी▪️तीन जगह होगी जांच▪️ भोपाल में एक मरीज मिला सागर 17 मार्च 2023 .:  मध्यप्रदेश के भोपाल में एक मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है। इसकी पुष्टि मंत्री विश्वास सारंग ने की है। मरीज को  होम आइसोलेशन में रखा गया है । इधर सागर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ.ममता तिमोरी ने समस्त बीएमओ, प्राईवेट प्रेक्टिशनर, प्राईवेट...
Share:

आदिनाथ जयंती पर निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा

आदिनाथ जयंती पर निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रादेखे :वीडियो Teenbatti NewsAaadinath jaynti। Sagarसागर .  जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में आज जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन के साथ लाडू चढ़ाए गए, काकागंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में स्वर्ण कलशों से अभिषेक हुआ. वहीं बाहुवली कॉलोनी से श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें आकर्षक झाकियां शामिल हुईं. साभार : मुकेश जैन ,ढाना,अध्यक्ष...
Share:

RACS2023 :Recent Advances in Chemical Sciences :ड ा गौर विवि के रसायन विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी को शुभारंभ

RACS2023 : Recent Advances in Chemical Sciences : डा गौर विवि के रसायन विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी को शुभारंभ सागर,16 मार्च ,2023 : डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन हुआ ,रीसेंट एडवान्सेज इन कैमिकल साइंसेज Recent Advances in Chemical Sciences ( RACS2023)  विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ कुलपति माननीय  प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने किया! मंच...
Share:

अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे से कांग्रेसियों ने की मुलाकात▪️ उत्पीड़न की घटनाओं आदि से कराया अवगत

अनुसूचित जाति आयोग सदस्य  गुरुचरण खरे से कांग्रेसियों ने की मुलाकात▪️ उत्पीड़न की घटनाओं आदि से कराया अवगत सागर। मध्य प्रदेश राज्य अनु. जाति आयोग के सदस्य श्री गुरु चरण खरे अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में आयोग सदस्य श्री खरे से स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न समस्याओं तथा अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न...
Share:

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी गठित, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन ने की घोषणा ▪️संभागीय अध्यक्ष सागर बनें अनुराग जैन, संजय महामंत्री

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी गठित, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन ने की घोषणा ▪️संभागीय अध्यक्ष सागर बनें अनुराग जैन, संजय महामंत्री सागर 16 मार्च,2023 . अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन और महामंत्री अनिल जैन की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया है. साथ ही सागर और जबलपुर संभाग के अध्यक्षों के साथ सागर जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की...
Share:

नैसर्गिक सम्पूर्णता की वाहक रही हैं महिलाएँ- प्रो. नीलिमा गुप्ता▪️ प्रथम महिला छात्र संसद : मेयर संगीता तिवारी ,पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, आनद अहिरवार ने किया संवाद

नैसर्गिक सम्पूर्णता की वाहक रही हैं महिलाएँ- प्रो. नीलिमा गुप्ता▪️ प्रथम महिला छात्र संसद :  मेयर संगीता तिवारी ,पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, आनद अहिरवार ने किया संवाद  सागर,16 मार्च ,2023 :डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में चल रही प्रथम महिला छात्र संसद  के तीसरे एवं अंतिम दिन सदन में प्रश्न उत्तर काल के उपरांत तीन दिवसीय महिला छात्र संसद के समापन समारोह का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय...
Share:

www.Teenbattinews.com