Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: नगर निगम ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया

Sagar: नगर निगम ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया   सागर,24 अप्रैल ,2023:  नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार नगर निगम अतिक्रमण दल द्वारा इतवारी वार्ड में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि इतवारी वार्ड में श्री कन्हैयालाल रैकवार  द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर  निर्माण किया था  जिसको नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही...
Share:

कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का सही मूल्यांकन नहीं होने दियाः केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल▪️ खुरई में डॉ.अंबेडकर संग्रहालय का लोकार्पण ,संग्रहालय के लिए दो करोड़ रूपए मंजूर किए

कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का सही मूल्यांकन नहीं होने दियाः केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल▪️ खुरई में डॉ.अंबेडकर संग्रहालय का लोकार्पण ,संग्रहालय के लिए दो करोड़ रूपए मंजूर किए तीनबत्ती न्यूज खुरई, 14 अप्रैल ,2023 :  कांग्रेस बाबा साहेब पर झूठा क्लेम करती रही जबकि तत्कालीन घटनाक्रम बताते हैं कि कांग्रेस की बाबासाहेब को मंत्री बनाने में कोई भूमिका नहीं थी। कांग्रेस ने उन्हें 1952 और 1953 के दो चुनाव जानबूझ कर हरवाए, ताकि बाबासाहेब...
Share:

केंट बोर्ड में अब SAGAR लिखा जाएगा, SAUGOR नही, सूचना जारी

केंट बोर्ड में अब SAGAR लिखा जाएगा, SAUGOR नही, अधिसूचना जारी  तीनबत्ती न्यूजसागर,14 अप्रैल 2023। सागर कैन्टोन्मेंट बोर्ड  ने अंग्रेजो के जमाने से लिखा जा रहा  सागर का नाम अंग्रेजी में SAUGOR को अब SAGAR लिखा जाएगा। हालांकि हिंदी में कई जगह सागर शब्द ही प्रयोग में लाया जाने लगा था। लेकिन इसके अनेक दस्तावेजों और वेबसाइट पर  अभी भी सागर का नाम सौगोर लिखा हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने अब इसमें  बदलाव कर दिया है । एमपी...
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने ASI को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने ASI को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा तीनबत्ती न्यूजरीवा,14 अप्रैल ,2023:  रीवा जिले के मऊगंज में लोकायुक्त पुलिस ने  मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार पाठक को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है। मारपीट के मामले में मामला दर्ज करने को लेकर रिश्वत मांगी गई थी। इस कारवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट का मामला था। इसी मामले के संबंध...
Share:

दिग्विजय सिंह के सीएम रेस के बयान पर मंत्री गोपाल भार्गव बोले .. वे चुटकलेबाज है..यह भी एक चुटकुला है.. वैसे मोबाइल पर उंगलियां ज्यादा घुमाते है..▪️सीएम के रेस में नाम लेने पर जताई भार्गव ने प्रसन्नता

दिग्विजय सिंह के सीएम रेस के बयान पर मंत्री गोपाल भार्गव बोले .. वे चुटकलेबाज है..यह भी एक चुटकुला है.. वैसे मोबाइल पर उंगलियां ज्यादा घुमाते है..▪️सीएम के रेस में नाम लेने पर जताई भार्गव ने प्रसन्नता  सागर,13 अप्रैल 2023।कांग्रेस सांसद और दिग्विजय सिंह का तीन दिनों का दौरा सागर का पूरा हुआ। लेकिन वे तीनों मंत्रियों गोपाल भार्गव,भूपेंद्र  सिंह और गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्रों में भी गए और इन पर आरोप लगाए। अब मंत्रियों के...
Share:

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023: महिलाओं के मुकाबले में ब्लू वॉकर की टीम ने ड्रीम इलेवन को हराया

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023: महिलाओं के मुकाबले में ब्लू वॉकर की टीम ने ड्रीम इलेवन को हराया सागर,13 अप्रैल 2023 । फ्लड लाईट की दूधिया रोशनी में पहली बार, आयोजित हो रही महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 के अंतर्गत हो रहे मुकाबले अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ते जा रहे हैं। जिनको देखने के लिए दर्शको की तादाद सिटी स्टेडियम सागर में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए एवं खिलाड़ियों...
Share:

बहुचर्चित सु - भाग्योदय मामला: न्यायालय ने किया पुनर्स्थापित, 8 मई को पेशी

बहुचर्चित सु -भाग्योदय मामला:  न्यायालय ने किया पुनर्स्थापित, 8 मई को पेशी सागर 13 अप्रैल 2023 :करोड़ो रुपए की जमीन से जुड़ा सुभाग्योदय मामला अब अदालत में सुना जाएगा। इसके पहले संबंधित अधिकारियों  के अनुपस्थित होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया था। इसको लेकर काफी चर्चा बनी थी। अनेक तरह के आरोप लगे थे।  एक अधिकृत जानकारी के अनुसार सु-भाग्योदयप्रकरण क्रमांक-आरसीएसए- 118 ए / 2017 मध्यप्रदेश शासन विरुद्ध अब्दुल कादर एवं...
Share:

Sagqr: पुलिस आरक्षक नेपारिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या

Sagqr: पुलिस आरक्षक नेपारिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या  सगर,13 अप्रैल 2023.सागर शहर के  गोपालगंज थाना क्षेत्र के पीटीसी ग्राउंड के पास स्थित पुलिस अकादमी के आवास में आरक्षक ने फंदा लगाकर  आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पीएम कराकर शव परिवार वालों को सौंपा दिया गया है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।पुलिस के अनुसार जेएनपीए में पदस्थ आरक्षक दीपक पटैरिया...
Share:

www.Teenbattinews.com