
MP Police: महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दिल्ली में रचाई शादी! :दोनो हुए सस्पेंडतीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ एक महिला एएसआई (Female ASI) और पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) अचानक से लापता (Missing) हो गए हैं। दोनों 07 मई को लोकसभा चुनाव की मतदान ड्यूटी के लिए अपने-अपने घर से निकले थे। दोनों मतदान कराने के बाद से अपनी ड्यूटी (Duty) पर वापस नहीं...