
Sagar: गेहूं उपार्जन में अनिमिताएं पाये जाने पर उपार्जन केन्द्र को किया बंद: ▪️22 हजार से अधिक किसानों ने किया उपार्जन, लगभग दो अरब रुपए से अधिक का हुआ भुगतानतीनबत्ती न्यूज : 24 अप्रैल ,2025सागर कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार प्राथमिक साख सहकारी समिति सौरई एवं भेडाखास में गेहूं उपार्जन में अनिमिताएं पाये जाने पर उपार्जन केन्द्र को किया बंद किया गया एवं आगामी 4 वर्ष के लिए उपार्जन कार्य से ब्लेक लिस्टेड किया गया है।रबी विपणन वर्ष 2025-26...