सागर की माही रावत ने राष्ट्रीय क्याकिंग-केनोईंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मैडल
तीनबत्ती न्यूज : 19 मई, 2025
सागर की माही रावत ने राष्ट्रीय क्याकिंग-केनोईंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मैडल
______________
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन सामाजिक सरोकार का उदाहरण बना
▪️ब्लड बैंकों की क्षमता पूर्ण होने से चौथे दिन रक्तदान शिविर का समापन : रक्तार्पण समारोह 20 मई को
सागर। पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के अंतिम दिवस तक कुल 1612 यूनिट रक्तदान हुआ, दस वर्षों के रक्तदान शिविरों में संग्रहित कुल 13112 यूनिट ब्लड की संख्या को देखें तो मध्यप्रदेश तथा देश में किसी एक व्यक्ति के जन्मदिन पर हुए रक्तदान का रिकार्ड है। चार दिनों में इस रक्तदान शिविर में संग्रहीत कुल 1612 यूनिट रक्त मिलने से सागर जिला चिकित्सालय व बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की ब्लड रखने की क्षमता फुल हो गई, खुरई सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में आवश्यकता से अधिक रक्त संग्रह हो गया और अतिरिक्त ब्लड की 507 यूनिट्स भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं हमीदिया अस्पताल से आए विशेष ब्लड कलेक्शन वाहनों को मिलने से वहां के ब्लड बैंक की क्षमता भी लगभग पूर्ण हो गई। इन शासकीय ब्लड बैंकों की क्षमता पूरी हो जाने की स्थिति को देखते हुए रक्तदान शिविर का चौथे दिन ही समापन कर दिया गया और सैकड़ों रक्तदानियों को रक्तदान से वंचित रह जाना पड़ा।
अभी तक 13 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दस वर्षों में 13112 यूनिट रक्त दान करने वाले हमारे रक्तवीरों ने सिद्ध कर दिया कि समाज में रक्तदाताओं का अभाव नहीं है, सही पहल करने की आवश्यकता जरूरी है। सार्वजनिक जीवन में काम कर रहे लोग अपने जन्म दिन जैसे अवसरों का सदुपयोग मानव कल्याण के लिए सफलता पूर्वक किया जा सकता है।
पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने संदेश में कहा कि एक मंच पर इतने रक्तदाताओं की उपस्थिति बताती है कि समाज में रक्तदान की स्वीकार्यता और जागरूकता के स्तर में वृद्धि की दृष्टि से हमारे रक्तदान शिविरों ने उल्लेखनीय योगदान किया है। समाज और देश को जब भी रक्तदान की आवश्यकता होगी समाज पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार के लिए अपना योगदान देने वाले सभी समाज जन उनके हृदय के सर्वाधिक निकट हैं और वे इनके आजीवन ऋणी हैं।
उन्होंने कहा कि इन रक्तदाताओं में समाज के सभी वर्गों से लोग आए हैं। भाजपा सहित सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता, नेता, जनप्रतिनिधि, किसान, अधिकारी कर्मचारी गण, समाज सेवी, युवा, महिलाएं, पत्रकार साथी समाज के लगभग सभी जाति, धर्म, समुदाय के वर्गों रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक रक्तदान शिविर में 53 बहिनों, बेटियों द्वारा रक्तदान किये जाने से यह तथ्य भी रेखांकित हो गया कि रक्तदान जैसे मानवीय संवेदनाओं से भरे काम में भी महिलाएं पुरुषों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं, बस इसके लिए सकारात्मक वातावरण निर्माण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त के सेप्रेशन से एकत्रित प्लेटलेट्स, श्वेत रक्त कणिकाएं, लाल रक्त कणिकाओं जैसे तीन विभिन्न ब्लड कंपोनेंट्स से तीन तरह की रक्ताल्पता से पीड़ित लोगों की जान बच सकती है। इस तरह उनके जन्मदिन के निमित्त आयोजित रक्तदान शिविरों से ब्लड की कमी से जूझ रहे हजारों लोगों की प्राण रक्षा हो सकी यह सभी रक्तदाताओं के पुण्य कार्य से संभव हो सका।
रक्तदान शिविर के चौथे दिन रक्तदान का आरंभ खुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, आरक्षक जयंत सेंगर, आरक्षक सूरज शर्मा के रक्तदान से हुआ। विवि के ज्वाइंट रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा, कांग्रेस नेता मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद की को चेयरमैन श्रीमती रश्मि ऋतु जैन, सागर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक यादव व नितिन भट्ट, पूर्व सरपंच उत्तम सिंह बामोरा, खुरई के पार्षद इंद्राज सिंह, बांदरी जनपद सदस्य देवकी पटेल, मधु कुर्मी, सिद्धार्थ सिंह बामोरा, श्रीमती रामकुंवर अहिरवार घोघरा शामिल रहे। गंज बासौदा नगर पालिका उपाध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में 75 से अधिक युवाओं की टोली चौथे दिन रक्तदान के लिए आई। बीना गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य दीपचंद चौधरी ने अपने सहयोगी रीता राय, रत्नेश सालोमन सहित रक्तदान किया। प्रतीक चौकसे, ऋषि सबलोक, प्रिंस यादव, जय दुबे जैसे युवा प्रेरकों ने अपने मित्र समूहों के साथ रक्तदान किया। खुरई के रिटा एनएसजी कमांडो पार्षद मनोज राय ने अपने युवा साथियों सहित रक्तदान किया।
बरोदिया कलां नपं पार्षद दयाराम चौरसिया, मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव ने अपने अनेक साथियों सहित रक्तदान किया। मंडल अध्यक्ष मालथौन अरविंद सिंह लोधी के साथ बीस लोगों ने रक्तदान किया। सीएमओ खुरई नपा राजेश मेहतेल के रक्तदान से प्रेरित हो कर 21 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। ओम साईं राम बस सर्विस के संचालक अशोक श्रीवास्तव के पुत्र ने 15 साथियों सहित रक्तदान किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, डॉ. सुशील तिवारी, पूर्व जिलाअध्यक्ष जाहर सिंह, कृपाल सिंह कुरवाई, लक्षमण सिंह, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, राजेन्द्र सिंह दरी, जयंत सिंह बुंदेला, बुंदेल सिंह मानकी, पार्षद प्रहलाद पटैल, डालचंद पटैल, नीतेश यादव, विनोद तिवारी, नरेश यादव, प्रकाश जैन, नरेन्द्र सिंह पप्पू मौसिया, राजकुमार सिंह बामोरा, उत्तम सिंह बामोरा, अशोक सिंह बामोरा, लखन सिंह बामोरा, राजकुमार पटैल, श्यामजी दुबे, मनोज शुक्ला, अजय तिवारी देवलचौरी, अतुल नेमा, एड. रश्मि रितु जैन, लक्ष्मण सिंह ठाकुर पथरिया, राजेन्द्र गुरू पथरिया, वीर सिंह सिमरिया, संदीप दुबे पथरिया, बाटू दुबे, बृजेश चौबे, सुनील श्रीवास्तव, राजू तिवारी, शरद जैन, रविन्द्र सिंह बैस देवरी, यशवंत सिंह बुंदेला, मंगल सिंह सागोनी, राजेन्द्र यादव कल्लू पार्षद, बंटी पिठोरिया, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, नीतेश यादव मंडल अध्यक्ष बरोदिया, पुष्पेन्द्र सिंह घोघरा, रक्तदान महादान ग्रुप के समीर जैन, अंश चौकसे, मधु कुर्मी खुरई, बांदरी जनपद सदस्य देवकी पटैल, इन्द्रजीत सिंह धनोरा, संदीप सिंह कुसुमगढ़, सौरभ सिंह धनोरा, अजय सिंह मेनवारा, प्रशांत सिंह मेनवारा, मनीष यादव खुरई, ग्राम गढ़ौली से देवेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, राजपाल यादव, अवनीश यादव, कीरत रैकवार, बादल सिंह गढ़ौली खुरई, इंद्रपाल राजपूत कुआखेड़ा, हाकम राजपूत परसोन, इस्सू राजपूत देवपुरा, कल्लू यादव मालथौन, मदन कुशवाहा पार्षद खुरई, वीर कुशवाहा, नरेन्द्र कुशवाहा, मनोज, दीपचंद, भानू, प्रदीप, मयंक हजारी, चिंटू खुरई, चिकित्कीय स्टाफ में डॉ. महेश जैन प्रभारी ब्लड बैंक, पंकज कोष्टी, प्रमोद जैन, प्रीति जैन, प्रवीण दुबे, श्रीमती सुनीता यादव, सुखदेव सिंह, क्षितिज श्रीवास्तव, श्रीमती प्रेरणा गोयल, अखिलेश कुशवाहा, रानी राठौर, अभिषेक राव, सत्यम सोनी, जालम सिंह, गोविंद सिंह, देवेन्द्र पटैल, रोशनलाल, आनंद मिश्रा, मनीष सैनी, किरण यादव सहित अनेक लोगों ने इस पुण्य कार्य में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
______________
डॉ गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को मिला ‘विजनरी इंडियंस अवार्ड’
तीनबत्ती न्यूज : 19 मई ,2025
सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन में आयोजित समारोह में उन्हें ‘विजनरी इंडियंस अवार्ड’ ( Visionary Indian Awards 2025 ) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों द्वारा प्रदान किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की आकाशवाणी इकाई और गोल्डन स्पैरो संस्था के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया.
गौरतलब है कि कुलपति प्रो. गुप्ता का नाम देश की अग्रणी महिलाओं में शुमार है जो 4 सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलपति रह चुकी हैं. उनका नाम शिक्षा क्षेत्र में भारत की शीर्ष प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हैं. उन्हें ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद रैंक से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें ई.के. जानकी अम्मल राष्ट्रीय पुरस्कार, सरस्वती सम्मान, विज्ञान रत्न, डॉ. साह आबिदी विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार सहित 80 से अधिक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्होंने अकादमिक शोध एवं साझेदारी हेतु 5 महाद्वीपों के 18 से अधिक देशों का भ्रमण किया है. इन उपलब्धियों के कारण उन्हें यह विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया है. विश्वविद्यालय परिवार उनकी इस उपलब्धि पर हर्षित और गौरवान्वित है.
______________
रक्तदान शिविर के तीसरे दिन 359 यूनिट रक्त का संग्रहण, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा रक्तदान सरल और फायदेमंद
Sagar : जल गंगा अभियान में लापरवाही पर पंचायत सचिव सस्पेंड
______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...