Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : जल गंगा अभियान में लापरवाही पर पंचायत सचिव सस्पेंड

Sagar : जल गंगा अभियान में लापरवाही पर पंचायत सचिव सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज:  18  मई 2025 

 सागर : जल गंगा अभियान सहित अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने जनपद पंचायत रहली अंतर्गत ग्राम पंचायत बाछलोन सचिव श्री बाबूलाल पाराशर एवं ग्राम पंचायत निवारी सचिव  राजेन्द्र कुर्मी को निलंबित किया गया है।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रहली के प्रतिवेदन के अनुसार जल गंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में जल संवर्धन संबंधी गतिविधियों जैसे खेत तालाब, कूप रिचार्ज, अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों में सचिव द्वारा कोई रुचि नहीं ली गई, जिससे संबंधित कार्यों की प्रगति शून्य पाई गई। इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 5,074 श्रमिक नियोजन के विरुद्ध मात्र 1,535 श्रमिकों को नियोजित किया गया, जो केवल 30.25 प्रतिशत है। यह प्रदर्शन अत्यंत असंतोषजनक माना गया।

इसी प्रकार प्रतिवेदन में उल्लेख है कि सचिव राजेन्द्र कुर्मी को ग्राम पंचायत में खेत तालाब, कूप रिचार्ज, अमृत सरोवर आदि जल संरक्षण कार्यों हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद कार्यालयीन बैठकों, मौखिक निर्देशों एवं व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से बार-बार स्मरण कराने के बाद भी उक्त कार्यों की प्रगति पूर्णतः शून्य रही।


उक्त कृत्य को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की अवहेलना, पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही एवं उदासीनता, तथा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अनदेखी एवं स्वेच्छाचारिता के तहत जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने बाबूलाल पाराशर एवं श्री राजेन्द्र कुर्मी को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive