भक्ति में लीन हो सागर
◾ वृंदावन बाग मंदिर 11000 दीपों से रोशन हुआ ,गजराज की हुई पूजा
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उज्जैन के श्री महाकालेष्वर मंदिर में
पूजा-अर्चना एवं आरती की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उज्जैन में ‘श्री महाकाल लोक’ के लोकार्पण से पूर्व श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा-अर्चना की। विधि-विधान से पं. घनश्याम शर्मा ने पूजन करवाया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी सायं 6 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुँचे। सफेद धोती, अंग-वस्त्र, केसरिया दुपट्टा, माथे पर त्रिपुण्ड और गले में रूद्राक्ष की माला धारण किये हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे भक्ति-भाव से भगवान श्री महाकाल का पूजन एवं आरती की। उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर का जप एवं ध्यान भी किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे।
उज्जैन के श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर आज सागर संभाग के सभी जिले भगवान महाकाल की भक्ति में लीन हो गये। षिव मंदिरों सहित अन्य मदिरों में भक्तगण, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थ्ति में भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हुए। प्रत्येक विकासखंड स्तर पर षिव मंदिर तथा अन्य मंदिरों में एलईडी के माध्यम से लोगों ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में निर्मित महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भगवान महाकाल के पूजन कार्यक्रम को लाइव देखा।
सागर के वृंदावन बाग मंदिर के साथ ही जिले के समस्त मंदिरों में भी कार्यक्रम किये गये। जहां जनप्रतिनिधियों सहित पुरोहित, पुजारी एवं गणमान्य नागरिक एवं आमजन मौजूद थे। इस अवसर पर पुजारियों, धर्म गुरु एवं जनप्रतिनिधियों ने मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलित किए। साथ ही गजराज हाथी की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, महंत श्री नरहरिदास जी वृंदावन महंत जी वृंदावन बाग, पं ब्रजेश, पं भागवत कृष्ण महराज, पं रामचरन तिवारी, पं शिवनारायण तिवारी, भरत तिवारी, रम्मू तिवारी, पप्पू तिवारी, दिनेश तिवारी ,शिव चरण शास्त्री, पं नवीन बिहारी, पं कुंज बिहारी, पं बाजपेयी,, जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, , पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री सुधीर यादव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल , प्रभुदयाल पटैल, , लक्ष्मणसिंह, देवेन्द्र फुसकेले, श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, पं.विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, श्री शैलेश केशरवानी, सुधीर यादव ,रूपेष यादव, मेघा दुबे, कंचन सोमेष जड़िया,संगीता शैलेष जैन, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, आषारानी जैन, अनीता रामू ठेेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, रूबी पटैल, मनीष चौबे, रानी अहिरवार,, सूरज घोषी, पूर्व पार्षद श्री नरेष यादव, प्रषांत जैन, सोना कनई पटैल,सरिता, विषाल खटीक तहसीलदार श्री रोहित वर्मा बाग, पुजारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं पुजारी पुरोहित संघ के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित किए गए। भगवान महाकाल मंदिर के श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिले वासियों ने अपने-अपने घरों में भगवान महाकाल के नाम से एक-एक दीपक रोशन किया तथा भजन-कीर्तन और पूजा अर्चना की। जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर जहां 11000 दीपों से मंदिर को रोशन किया गया। साथ ही समस्त विकासखंड स्तर पर मंदिर में एलईडी के माध्यम से श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाया गया।
पूरे जिले में विशेष मंदिरो में विषेष सजावट के साथ पूजा-अर्चना की गई।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर समस्त मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। सागर जिला सहित समस्त 11 विकास खंडों के मंदिरों में साफ-सफाई, रंग रोगन के बाद आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। समस्त विकास खंडों में एलईडी के माध्यम से बड़े-बड़े मंदिरों को चयनित कर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया ।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले का मुख्य कार्यक्रम बस स्टैंड स्थित वृंदावन बाग मंदिर में आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में धार्मिक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें जिले के पुरोहित पुजारी संघ एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही, उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किये। वृंदावन बाग मंदिर में एक बड़ी एलईडी भी लगाई गई थी, जिसमें संगोष्ठी के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाया गया। कार्यक्रम के उपरांत एवं समापन के अवसर पर विशाल प्रसादी वितरण किया गया।
सागर में वृंदावन बाग मंदिर में भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर के अतिरिक्त बाघराज मंदिर, हरसिद्धि देवी, परेड मंदिर हनुमान जी, भूतेश्वर शंकर मंदिर , राहतगढ़ में बनैनी घाट में शंकर जी का मंदिर ,बीना के कटरा में शंकर मंदिर, बंडा में पंचमुखी मंदिर हनुमान मंदिर ,रहली में टिकीटोरिया में देवी जी का मंदिर, रानगिर में देवी जी का मंदिर ,पंढरपुर विट्ठल जी का मंदिर ,गढ़ाकोटा में जगन्नाथ स्वामी जी का मंदिर ,खुरई में डोहेला मंदिर में भगवान शंकर का मंदिर, काली शेड मंदिर, मालथौन में वैष्णो देवी मंदिर, रजवास में हनुमान मंदिर, बांदरी में हनुमान मंदिर, देवरी में श्री खंडेराव का मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर सहित समस्त मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस अवसर पर नगर निगम के समस्त वार्ड पार्षद, भक्तगण एवं धर्म प्रेमी बंधु बडी संख्या मे मौजूद थे।
सागर जिले के गढ़ाकोटा में श्री जगदीश स्वामी मंदिर में उज्जैन के श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर भव्य और आकर्षक कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर श्री महंत हरिदास, श्री महंत कमलापत दास, समस्त पार्षद गण , श्रद्धालु एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।