Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: : 6 वर्ष के भौतिक सिंह को अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग मिली

Sagar News: : 6 वर्ष के भौतिक सिंह को अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग मिली


तीनबत्ती न्यूज: 03 जनवरी ,2026

सागर: सागर जिले के 6 वर्षीय प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी भौतिक सिंह जाट ने इतनी कम उम्र में वह उपलब्धि हासिल की है, जो बड़े-बड़े खिलाड़ियों का सपना होती है। भौतिक ने क्लासिकल शतरंज में 1420 फाइड रेटिंग तथा रैपिड शतरंज में 1451 फाइड रेटिंग प्राप्त कर जिले, प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

नगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________

भौतिक ने मदुरै (तमिलनाडु) में आयोजित 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में सहभागिता की, जिसमें लगभग 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता A, B, C एवं D चार श्रेणियों में आयोजित हुई, जिसमें 15 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इतनी छोटी उम्र में इस स्तर की प्रतियोगिता में खेलना अपने आप में असाधारण उपलब्धि है।



यह सफलता जिला शतरंज संघ, सागर के सचिव श्री नितिन चौरसिया जी के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है, जो जिले के गांव-गांव और शहर-शहर में शतरंज को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं तथा खिलाड़ियों को निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

भौतिक वर्तमान में स्वदेश चेस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जहाँ उन्हें कोच योगेश सर एवं राजा सर से उच्च स्तरीय और अनुशासित प्रशिक्षण मिल रहा है। वे वात्सल्य स्कूल, सागर के छात्र हैं।

__________

फैसबुक पर देखने क्लिक करे

सागर के 06 साल के भौतिक सिंह जाट को मिली अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग

_________



सफलता में मातापिता का योगदान

इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता श्री संदीप सिंह जाट एवं श्रीमती रचना जाट का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने हर कदम पर भौतिक का उत्साह बढ़ाया। उनकी 3 वर्षीय छोटी बहन सिया जाट भी शतरंज खेलती हैं और भौतिक के लिए निरंतर प्रेरणा बनी हुई हैं।

भौतिक की मेहनत अनुकरणीय है—वे प्रतिदिन 6 घंटे शतरंज अभ्यास करते हैं, जिसमें 4 घंटे कोचिंग और 2 घंटे स्व-अध्ययन शामिल है। वे रोज़ सुबह 5:30 बजे उठकर अभ्यास शुरू करते हैं, जो उनके अनुशासन और समर्पण को दर्शाता है।

कलेकटर के कदम सराहनीय

सागर जिले में शतरंज के विकास के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. सर द्वारा उठाए गए कदम भी अत्यंत सराहनीय हैं, जिनसे नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। भविष्य में भौतिक अंडर-7 नेशनल चेस चैंपियनशिप 2026 में भाग लेंगे और निश्चित ही मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।


Share:

Sagar News : जवाहर गंज वार्ड में चोरियों को लेकर व्यापारी : 05 जनवरी को एसपी को देंगे ज्ञापन

Sagar News : जवाहर गंज वार्ड में चोरियों को लेकर व्यापारी : 05 जनवरी को एसपी को देंगे ज्ञापन 


तीनबत्ती न्यूज: 03 जनवरी 2026

सागर: जवाहर गंज वार्ड में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में भय का माहौल है।लोगों ने अब पुलिस नहीं प्राइवेट गार्ड रखने की तैयारी की है।व्यापारी संघ से विकास केसरवानी ने बताया कि विगत दिनों 30 दिसंबर 2025 की रात्रि में गल्ला की दुकान पर शटर के दोनों ताला तोड़कर चोरी की गई थी जब व्यापारी ने 31 दिसंबर की सुबह रोज की तरह दुकान खोलने आया तो देखा शटर आदि खुली हुई थी व्यापारी द्वारा सामान चेक किया गया तो पेटी में रखें  ₹22000 नगद एवं 8 से 10 दाल की बोरी और एक काले रंग का बेग ले गए जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागरनगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________


बीजेपी नेता मुकेश साहू ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी करने का नया तरीका अपनाया गया भीतर बाजार में लगी डीपी से 9 फेस के कनेक्शन काट कर पूरे भीतर बाजार की लाइट गुल हुई जिससे अनेकों स्थान पर लगे कैमरे बंद हो गए और चोरों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से आए हुए थे । पार्षद डब्बू साहू ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके जवाहर गंज वार्ड में रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग रखेंगे 

कांग्रेस नेता विजय साहू ने बताया कि 5 जनवरी दिन सोमवार को समस्त भीतर बाजार के व्यापारी दोपहर 1:00 बजे एकत्रित होकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपकर शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग रखेंगे।व्यापारी राजू केसरवानी संजय चंदेरिया मनीष नायक ने बताया कि प्राइवेट गार्ड लगाकर पूरे भीतर बाजार की रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सुरक्षा करेंगे जिनका भुगतान सभी व्यापारी मिलकर करेंगे।बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी सम्मिलित हुए। इनमें राकेश केसरवानी अखिलेश केसरवानी प्रशांत केसरवानी अभिषेक साहू राजा केसरवानी  विशाल केसरवानी सूरज गुप्ता रजत केसरवानी शुभम केसरवानी संतोष केसरवानी रोशन केसरवानी राहुल जैन आदि जैन गणेश गुप्ता शेलू गुप्ता मुक्कू गुप्ता लकी केसरवानी इंद्र गुप्ता  सहित व्यापारी सम्मिलित हुए

Share:

Sagar News: इंदौर में दूषित पानी से मौत के बाद सागर अलर्ट: नगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में देखा और की सफाई

Sagar News: इंदौर में दूषित पानी से मौत के बाद सागर अलर्ट: नगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई

▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में देखा और की सफाई


तीनबत्ती न्यूज: 03 जनवरी, 2026

सागर। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने पानी सप्लाई की पाइप लाइन की साफ सफाई और मरम्मत और पानी की टंकियों आदि की सफाई के निर्देश जारी किए है। इस हादसे के बाद सागर अलर्ट मोड पर है। 

नगर निगम सागर ने एक दिन की पेयजल सप्लाई को रोका और  पेयजल सप्लाई व्यवस्था का निरीक्षण विधायक शैलेन्द्र जैन निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री और निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार सहित ने किया। पानी की टंकियों का निगम कमिश्नर, विधायक सहित सभी सफाई करते नजर आएं । सागर शहर में राजघाट  पेयजल परियोजना से भरने वाली पानी टंकियों की व्यापक सफाई कराई गई।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

नगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________


पानी सप्लाई की टंकियों का निरीक्षण 

पानी की टंकियों की सफाई कार्य का विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के साथ रविदास वार्ड स्थित करीला पानी टंकी का निरीक्षण किया इस दौरान निगम अध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने स्वयं टंकी में उतरकर  टंकी की सफाई कर श्रमदान किया।


लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: शैलेन्द्र जैन

विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर में पेयजल आपूर्ति का संचालन कर रही टाटा कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी पानी की टंकियों का प्रतिमाह नियमित निरीक्षण किया जाए और समय-समय पर विधिवत सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पेयजल की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर जानकारी ली कि पानी की टंकी की सफाई कब-कब की जाती है तथा वेस्टेज पानी की निकासी किस स्थान से होती है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ घरों से राजघाट जलापूर्ति के पानी के सैंपल लेकर केमिस्ट की किट के माध्यम से मौके पर ही पानी की जांच करवाई। जांच में पानी का pH स्तर 7.5 से नीचे पाया गया, वहीं खनिज लवण की मात्रा जानने के लिए किए गए टीडीएस टेस्ट में मानक 1000 के भीतर होना चाहिए, जबकि जांच में टीडीएस 250 पाया गया, जो गुणवत्ता की दृष्टि से काफी बेहतर और पीने योग्य है।

विधायक जैन ने निर्देश दिए कि पानी की गुणवत्ता जांचने वाली यह किट प्रत्येक पानी की टंकी एवं वाल्व मैन के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि नियमित रूप से पानी की जांच की जा सके। उन्होंने जनस्वास्थ्य को सर्वोपरि बताते हुए आवश्यक सुधार कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

शुद्ध पेयजल देने निगम प्रतिबद्ध

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि नगर निगम शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पानी की टंकियों में समय-समय पर सफाई कराना अनिवार्य । सभी वार्डों में टंकी की सफाई के साथ-साथ वाल्व चैंबर, फिल्टर यूनिट एवं पंप हाउस की भी जांच कराई गई है। इसके अतिरिक्त जलप्रदाय शाखा द्वारा पानी की गुणवत्ता की नियमित सैंपलिंग की जा रही है। टंकियों की सफाई कार्य के दौरान जलप्रदाय शाखा के अधिकारी, कर्मचारी एवं वार्ड स्तर पर नियुक्त कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सोमेश जड़िया, विक्रम सोनी, रामेश्वर नेमा, चेतराम अहिरवार, अरविंद चौधरी, छोटेलाल अहिरवार, आकाश अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

देश में पहली बार सागर में सड़क सुरक्षा के तहत विशेष ग्राम सभाएं ▪️आपकी एक गलती परिवार से दूर कर सकती है, यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाएं : कलेक्टर संदीप जी आर

देश में पहली बार सागर में सड़क सुरक्षा के तहत विशेष ग्राम सभाएं

▪️आपकी एक गलती परिवार से दूर कर सकती है, यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाएं :  कलेक्टर संदीप जी आर


तीनबत्ती न्यूज: 02 जनवरी, 2026

सागरसड़क दुर्घटना में मृत हुए व्यक्ति का पूरा परिवार खत्म होने के बराबर होता है एवं आपकी एक गलती परिवार से दूर कर सकती है, यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाएं। उक्त विचार कलेक्टर  श्री संदीप जी आर ने नवाचार करते हुए देश में पहली बार सागर में सड़क सुरक्षा के विषय पर आयोजित विशेष ग्राम सभाओं के शुभारंभ अवसर पर बमोरी बीका ग्राम में व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रीमती संतोषी राजेश सिंह, श्रीमती कविता सिंह, श्री महेंद्र सिंह, श्री विक्रम सिंह, जी राजू सिंह, श्री नितेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ  विवेक के वी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सिद्धांत सिंघई, एसडीएम  अमन मिश्रा,  श्रीमती सविता मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

________

वीडियो देखने क्लिक करे

देश में पहली बार सड़क सुरक्षा को लेकर सागर में विशेष ग्राम सभाएं

________


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विशेष ग्राम सभा में बोलते हुए कहा कि यह विशेष ग्राम सभा आपके जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब वाहन दुर्घटना होती है तो उसमें व्यक्ति घायल या मृत होता है और जब व्यक्ति मृत होता है तो उसके परिवार पर अत्यंत बज्राघाट होता है क्योंकि वही व्यक्ति उस परिवार का मुखिया होता है और जब मुखिया चला जाता है तो घर का चलना बड़ा कठिन रहता है। इसलिए सड़क पर चलते समय पूरे यातायात के नियमों का पालन करें।



कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि ग्राम सभा में अनेक बिंदु होते हैं किंतु इस विशेष ग्राम सभा में केवल सड़क सुरक्षा के संबंध में आपसे बात कर रहा हूं और आपकी सहमति एवं संकल्प के साथ आगे बढ़ाने के लिए आपके समक्ष आया हूं। उन्होंने कहा कि आपने धूम फिल्म  देखी होगी उसमें बाइकर पूरे यातायात के नियमों का पालन करता है और सभी हेलमेट सहित अन्य  सुरक्षा उपकरण धारण किए रहते हैं। उन्होंने कहा कि आप भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि शाम को 6 से 9 एवं रात में 2 से 5 के बीच गाड़ी चलाने से बचे। कलेक्टर ने कहा कि आपकी दो मिनट की जल्दबाजी आपकी परिवार से आपको दूर कर सकती है आप जल्दबाजी न करे।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण की पूर्व सभी जगह आवश्यक वेरीकेटिंग करें एवं संकेतक लगाएं जिससे कि कहीं भी दुर्घटना न हो। उन्होंने समस्त ग्राम सभा में पहुंचे ग्रामवासियों से अपील की कि कभी भी रात में गाड़ी न चलाएं एवं नशे में भी गाड़ी का उपयोग न करें और निर्धारित क्षमता के अनुसार गाड़ी पर बैठकर गाड़ी का संचालन करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गाड़ी के साइड में  न लगाऐं बैग लगाने से अधिक दुर्घटना होती है।

रात में चलने से हम सबको बचना चाहिए : एसपी विकाश शाहवाल 

पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल ने कहा कि यह विशेष ग्राम सभा कलेक्टर श्री संदीप जी आर की अभिनव पहल है। इस पहल से अवश्य सागर जिले में दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी चालान से न डरें अपनी जान जाने से बचें। आपकी जान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आपकी एक गलती आपके पूरे परिवार से दूर कर सकती है और आपका परिवार में रहना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा कि रात में चलने से हम सबको बचना चाहिए आवश्यक होने पर ही सावधानी के साथ वाहन का संचालन करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गाड़ी की जांच भी कराऐं और आवश्यक उपकरण जो लगे हैं उनको हमेशा लगे रहने दें। उन्होंने कहा कि हमेशा गाड़ी अपनी लाइन पर ही चलाएं जल्दबाजी न करें।

पुलिस अधीक्षक श्री शाहवाल ने कहा कि दुर्घटना होते समय कोई भी व्यक्ति वीडियो फोटो न ले बल्कि घायल को तत्काल अस्पताल भेजने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि शासन ने राहवीर योजना प्रारंभ की है जिसमें घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचने वाले व्यक्ति को ₹25000 की राशि प्रदान की जाती है।


पहली बार ग्राम सभा

कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहगुनिया ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यह देश में पहली बार विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन सागर में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा किया जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि जो परिवार से करें प्यार हेलमेट से न करें इंकार सभी हेलमेट लगाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय पहला घंटा गोल्डन आवर कहलाता है इस गोल्डन आवर में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाएं जिससे कि उसकी जान सुरक्षित हो सके।

विशेष ग्राम सभा में डॉक्टर देवेश पटेरिया ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ देवेश पटेरिया ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए पहले शांत रहें और तुरंत एम्बुलेंस बुलाएं। चोट से रक्तस्राव होने पर चोट को साफ कपड़े से बांधे एवं खून बहने से रोकें, घायल को ज्यादा न हिलाएं, सिर-गर्दन को सीधी रखें, सुनिश्चित करें कि घायल सांस सुगमता से ले सके, घायल के सिर या गर्दन को झुकाने से बचें अगर घायल सांस नहीं ले रहा तो घायल को सीपीआर दें। इस हेतु प्रत्येक व्यक्ति को सीपीआर का प्रशिक्षण लेना चाहिए। अगर घायल बेहोश हो तो उसे पानी अथवा कोई पेय पदार्थ जबरदस्ती न पिलाएं। अगर कोई हड्डी टूटी है या सिर/गर्दन में चोट है, तो घायल को कम से कम हिलाएं हड्डी टूटने की स्थिति में किसी सीधी टहनी और कपड़े से बांध कर सहारा दें। सड़क दुर्घटना में सिर और छाती की चोट बहुत गंभीर हो सकती हैं यह ऐंसी चोट होती है जो बाहर से दिखाई नहीं देती लेकिन ऐंसी चोटों से आंतरिक अंगों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता और घायल की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि  वाहन की हालत को ठीक रखें, वाहने से चलने से पहले उसकी ठीक से जांच कर लें। यदि वाहन में खराबी हो तो ऐंसे वाहन से चलने से बचें। सड़क पर चलने पर यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया, चार पहिया वाहन से चलते समय हेलमेंट और सीटबैल्ट लगा कर रखें। बड़े एवं भारी वाहन बच्चों को देने से बचें।


विशेष ग्राम सभा में कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बुंदेली भाषा में सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ भी दिलाई सड़क सुरक्षा मित्र को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं विशेष ग्राम सभा में मौजूद ट्रैक्टर ट्राली टैंकर पर रेडियम की पट्टी भी लगाने का कार्य शुरू किया। विशेष ग्राम सभा में निशुल्क हेलमेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमर जैन ने किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

ईमानदार ऑटो चालक : पुलिस कंट्रोल रूम सीसीटीवी टीम की मदद से मिला 05 लाख के जेवरात से भरा बैग ▪️रोते हुए कंट्रोल रूम आने वाले परिवार चंद घंटों बाद हंसते हुए गया वापस ▪️ऑटो चालक ASP ने किया सम्मान

ईमानदार ऑटो चालक : पुलिस कंट्रोल रूम सीसीटीवी टीम की मदद से मिला 05 लाख के जेवरात से भरा बैग

▪️रोते हुए कंट्रोल रूम आने वाले परिवार चंद घंटों बाद हंसते हुए गया वापस

▪️ऑटो चालक ASP ने किया सम्मान

तीनबत्ती न्यूज: 01 जनवरी ,2026

सागर:  पुलिस कंट्रोल रूम सागर में एक सराहनीय एवं भावनात्मक घटना सामने आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा द्वारा एक परिवार का कीमती सामान ऑटो में छूटने की सूचना मिलते ही तत्काल उप निरीक्षक आरकेएस चौहान को अपने कक्ष में बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई तथा बैग को शीघ्र ढूंढने हेतु आवश्यक कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

_________


वीडियो देखने क्लिक करे

ईमानदार ऑटो #चालक : #पुलिस कंट्रोल रूम सीसीटीवी टीम की मदद से मिला 05 #लाख के जेवरात से भरा बैग

________

बैग में थे 05 लाख के जेवरात

उप निरीक्षक आरकेएस चौहान द्वारा बिना विलंब किए तत्काल टीम गठित की गई। कैलाश रजक निवासी चितौरा बेरखेड़ी अपने परिवार सहित भोपाल से बस द्वारा सागर आए थे। सागर बस स्टैंड से ऑटो द्वारा घर पहुंचने के दौरान उनका एक बैग ऑटो में छूट गया था, जिसमें लगभग ₹5 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात एवं ₹5,300/- नगद रखे हुए थे। बैग के छूट जाने से परिवार की महिलाएं अत्यधिक व्यथित होकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं।

यह भी पढ़ेंसीएम डॉ. यादव की नये साल में छोटे दुकानदारों को सौगात : मध्यप्रदेश में छोटे दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में अनावश्यक निरीक्षणों पर रोक


सीसीटीवी से तलाशा ऑटो

उप निरीक्षक आरकेएस चौहान द्वारा ट्रैफिक थाने से ड्यूटी हेतु सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रेखा रजक एवं पुलिस कंट्रोल रूम की महिला आरक्षक उर्मिला आरक्षक रेडियो राकेश सुलखिया को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के कार्य में लगाया गया। टीम ने सतर्कता एवं तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए अल्प समय में संबंधित ऑटो की पहचान कर ली।

ऑटोचालक खुद पहुंचा कंट्रोल रूम

इसके उपरांत उप निरीक्षक आरकेएस चौहान द्वारा ऑटो का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया गया तथा आमजन से सहयोग की अपील की गई। सोशल मीडिया पर फुटेज देखने के पश्चात ऑटो चालक  मुकेश मिश्रा स्वयं तत्काल बैग लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें बैग के भीतर रखे सामान की जानकारी नहीं थी और ऑटो में ही बैग छूट गया था। उनकी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी की भावना सराहनीय रही।

यह भी पढ़ेंईज ऑफ लिविंग" और "ईज ऑफ डूईंग बिजनेस" से प्रदेश को अग्रणी बनाएं : मुख्य सचिव अनुराग जैन ▪️मुख्य सचिव ने किया विभागीय कार्ययोजना और लक्ष्यों पर विमर्श

ऑटोचालक का हुआ सम्मान

प्राप्त बैग को विधिवत जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा द्वारा संपूर्ण सामान सहित रजक परिवार को सुरक्षित वापस कराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ईमानदार ऑटो चालक श्री मुकेश मिश्रा का सम्मान कर उनके कर्तव्यनिष्ठ एवं प्रशंसनीय व्यवहार की सराहना की गई।

यह घटना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के प्रभावी नेतृत्व, पुलिस कंट्रोल रूम की तत्परता, सीसीटीवी टीम की तकनीकी दक्षता एवं आम नागरिक की ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज में पुलिस एवं नागरिकों के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करती है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

ईज ऑफ लिविंग" और "ईज ऑफ डूईंग बिजनेस" से प्रदेश को अग्रणी बनाएं : मुख्य सचिव अनुराग जैन ▪️मुख्य सचिव ने किया विभागीय कार्ययोजना और लक्ष्यों पर विमर्श

"ईज ऑफ लिविंग" और "ईज ऑफ डूईंग बिजनेस" से प्रदेश को अग्रणी बनाएं : मुख्य सचिव अनुराग जैन

▪️मुख्य सचिव ने किया विभागीय कार्ययोजना और लक्ष्यों पर विमर्श


 तीनबत्ती न्यूज : एक जनवरी, 2026

भोपाल: मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार 'विजन 2047 विकसित भारत' में मध्यप्रदेश के योगदान के दृष्टिगत कार्य-योजना बनाकर योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने "ईज आफॅ लिविंग" और "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के सूत्र को अपनाते हुए आम आदमी के जीवन तथा रोजगार व्यवसाय को आसान, सुगम और सरल बनाने के लिए नियम कानून में आवश्यक सुधार और बदलाव करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव श्री जैन वर्ष 2026 के पहले दिन गुरूवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय लक्ष्यों के निर्धारण एवं कार्ययोजना पर हुई बैठक में विचार-विमर्श कर रहे थे। इस अवसर अधिकारियों ने नव-वर्ष पर मुख्य सचिव श्री जैन और पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना को पुष्प-गुच्छ भेंट कर शुभकानाएं दी। मुख्य सचिव ने भी सभी अधिकारियों को नव-वर्ष पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए नई ऊर्जा से काम करने के लिए कहा।

मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के आगामी तीन माह के निर्धारित लक्ष्यों को समय अवधि में पूरा करें और आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए मिशन मोड में कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि अगले तीन साल यानि 2028 तक के‍ लिए अब रोलिंग बजट होगा और सभी विभाग से अपेक्षा की जाती है कि वे अगले तीन वर्षों के लिए राज्य सरकार के गरीब, अन्नदाता, युवा और नारी सशक्तिकरण के विजन को ध्यान में रखते हुए कार्यं योजना तैयार करेंगे और उस पर अमल करेंगे। 

 *अग्रणी पाँच राज्यों में मध्यप्रदेश शामिल* 

मुख्य सचिव श्री जैन ने अधिकारियों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई मुख्य सचिव कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश अग्रणी श्रेष्ठ पाँच राज्यों की श्रेणी में शामिल हुआ है। उन्होंने पिछली सप्ताह हुई कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातों की जानकारी देते हुए मानव संसाधन का विकसित भारत से सरोकार के नेशनल एजेंडा पर मध्यप्रदेश राज्य को भी कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में निर्धारित किए गए एजेंडा बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री की मंशानुसार आम आदमी का जीवन और रोजगार व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए 1947 और 1950 के पूर्व के नियम कानूनों का रिव्यू किया जाये और उन्हें आम आदमी की सुगमता के दृष्टिगत रि-डिजाइन किया जाये।

 *बडे प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा हो* 

मुख्य सचिव श्री जैन ने मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए चल रहे बड़े प्रोजेक्ट और आगामी परियोजनाओं के लिए समय अवधि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट समय अवधि में पूरे होने के लिए प्रोजेक्ट टाइम मेनेजमेंट प्लान पर अमल किया जाये। आवश्यकता अनुसार साप्तहिक, मासिक, त्रैमासिक और जरूरत पडने पर प्रति-दिन समीक्षा की जाये। कार्यरत एजेंसी के साथ अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किये जाये। उन्होंने अन्य विभागों के साथ समन्वय आदि में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए उनके संज्ञान में जानकारी लाने के लिए कहा है।

 *घटनाओं से सीख लेकर स्थायी समाधान खोजें* 

मुख्य सचिव श्री जैन ने इंदौर में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाये कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस तरह की घटनाओं की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग सक्रिय होकर राहत और बचाव कार्य अभिलंब शुरू करें। आम आदमी को कैसे तुरंत राहत प्रदान की जा सकती है इस पर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए है कि इस तरह की घटनाओं का समग्र परीक्षण और अध्ययन करें तथा ऐसी घटनाओं को भविष्य में होने से रोकने के लिए स्थानीय समाधान खोजें।

 *एम.पी.ई सेवा ऐप को प्रभावी बनाए* 

मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी विभागों से कहा है कि वे प्रदेश में आमजन की बेहतरी के लिए योजनाओं के दृष्टिगत नवम्बर माह में शुरू किये गए एम.पी.ई सेवा ऐप को और भी जनहित कारी बनाने के लिए समन्वय करें। बैठक में बताया गया कि विभिन्न विभागों की अब तक इस ऐप पर 500 से अधिक सेवाएं उपलब्ध है।  जनवरी माह तक नागरिकों से जुड़ी 1200 और मार्च अंत तक 1800 सेवाएं  इस ऐप के माध्यम से आमजनों को दिये जाने का प्लान है। 

अच्छे कार्यों को अपनाएं

मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे अन्य राज्यों में चल रही अच्छी योजनाओं और कार्यक्रमों का भी अध्ययन करें और उन्हें मध्यप्रदेश में भी लागू करने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से सतत् संवाद रखें और आवश्यक होने पर उनके संज्ञान में लाने वाले विषय भी सूचित करें। उन्होंने मंत्रीगणों, केंद्र सरकार के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठनों आदि के पदाधिकारियों के पत्रों और बिंदुओं का समय से जबाव दें। उन्होंने सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरणों को समय से निराकृत करने के निेर्देश दिये। साथ ही विभागों की सकारात्मक योजनाओं और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है।

बैठक में बताया गया कि जलसंसाधन विभाग द्वारा नदी जोड़ो परियोजनाओं के तीव्र क्रियान्वयन पर फोकस है और 10 लाख हेक्यटेयर कृषि भूमि में अतिरिक्त सिंचाई किये जाने की योजनाओं पर कार्य किया जाना है। राज्यस्तरीय विभागीय भवनों के अलावा जिले के शासकीय भवनों पर सोलर पैनल लगाने के कार्य को अभियान के रूप में लिया गया है। बैठक को डीजीपी श्री मकवाना ने भी संबोधित किया। उन्होंने मध्यप्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा दिये गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।बैठक में विभिन्न विभगों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। 


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive