Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बढ़ता कोरोना : तैयारियों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन

बढ़ता कोरोना : तैयारियों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन 


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शुक्रवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत के साथ कोविड की तैयारियों को लेकर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के आईसीयू का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंनेआईसीयू में स्थित उपकरणों के संचालन, वेंटीलेटर के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि हम अपने संसाधनों को टटोल लें हमारे पास कौन कौन से संसाधनों की कमी है और जो संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं वह ठीक हैं अथवा नहीं? उन्होंने अधिकारियों से बारीकी से जानकारी ली।

___________

यह भी पढ़े : सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी ▪️ व्यवसाई अजय दुबे ने इस मानसिक त्रासदी को लेकर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस

वीडियो फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/16dKZYz2VC/

____________


इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ ड्रग रूम का भी निरीक्षण किया और पूछा कि कौन कौन सी दवाएं हमारे पास मौजूद हैं और कौन सी दवाएं हमे मंगानी हैं? इस सब का लेखाजोखा बनाकर रख लें। उन्होंने कहा कि यदि कोविड प्रभावी होता है तो हम किस तरह से पॉजिटिव मरीजों की एंट्री करेंगे उनके लिए किस तरह की व्यवस्थाएं देंगे हमें इस पर अभी से विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने आईसीयू के टॉयलेट्स का भी निरीक्षण किया और उसकी विधिवत निरंतर सफाई रखने के निर्देश दिए और मरीजों को भी शौचालय के प्रयोग के बाद पानी डालकर सफाई रखने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से ऑक्सीजन के उत्पादन और उपलब्धता की भी जानकारी ली।

यह भी पढ़ेSagar: फर्जी वसीयत प्रकरण और राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाह सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड : ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला

उन्होंने सिविल सर्जन को जिला चिकित्सालय में स्थित गार्डन को जनभागीदारी से विकसित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इसको विकसित तो मैं कर दूंगा लेकिन इसको मेंटेनेंस आपको करना होगा ताकि ठंड के समय लोग इन स्थानों का लाभ उठा सकें। उन्होंने 3 नंबर आईसीयू का भी भ्रमण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना,उन्होंने सिविल सर्जन डॉ जयंत को कहा कि आपके पास जितने भी पलंग और अन्य संसाधन हैं, उनको हम फिर एक बार किसी सामाजिक संस्था के माध्यम से रिपेयरिंग कराए ताकि उनका सदुपयोग किया जा सके अन्यथा यह कबाड़ के रूप में रखे रखे खराब हो जाएंगे। इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ संभाग भर से आईं स्टाफ नर्सेस जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव कराती है उनसे संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना।इस अवसर पर आरएमओ डा अभिषेक ठाकुर,डा संतोष पटेल,भीकम सिंह ठाकुर,कपिल चौबे सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar: बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 30 फीसदी से कम : शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता की रोकी वेतनवृद्धि : सागर कमिश्नर ने

Sagar: बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 30 फीसदी से कम : शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता की रोकी वेतनवृद्धि : सागर कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई ,2025
सागर : संभाग आयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार शासकीय हाई स्कूल भोड़ाखास बण्डा जिला सागर के व्याख्याता श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-16 के अंतर्गत लघुशास्ति की कार्यवाही की गई है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा, जो शैक्षणिक गुणवत्ता की दृष्टि से अत्यंत निराशाजनक है।

यह भी पढ़ेसागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी ▪️ व्यवसाई अजय दुबे ने इस मानसिक त्रासदी को लेकर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा प्रस्ताव के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में आपके विद्यालय का वर्ष 2023-24 का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम पाया गया है एवं विद्यालय का शैक्षिणक कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है, जिससे आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम अत्यंत निराशाजनक है।

यह भी पढ़ेSagar : बोर्ड परीक्षा का परिणाम निराशाजनक : शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता की वेतनवृद्धि रोकी

श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव को जारी आरोप ज्ञापन एवं उक्त संबंध में उनसे प्राप्त उत्तर का अवलोकन एवं परिशीलन करने के उपरांत पाया गया है कि प्राचार्य / शिक्षक का सबसे महत्तपूर्ण दायित्व अपने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर ध्यान देना होता है,

____________

देखे :सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/16dKZYz2VC/

____________

 श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरती जाने के फलस्वरूप व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल निवारी जिला सागर का वर्ष 2023-24 की परीक्षा का परिणाम 30 प्रतिशत से कम पाया गया है। श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं है।  श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव द्वारा उक्त लापरवाही हेतु संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार उनकी आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाकर प्रकरण इसी स्तर पर समाप्त किया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी ▪️ व्यवसाई अजय दुबे ने इस मानसिक त्रासदी को लेकर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस

सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी

▪️ व्यवसाई अजय दुबे ने इस मानसिक त्रासदी को लेकर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई 2025

सागर : सागर के वरिष्ठ पत्रकार और व्यवसाई अजय दुबे के मेडिकल चेकअप में भोपाल की एक हॉस्पिटल द्वारा लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है। अजय दुबे ने सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल पर गलत निदान और भय का माहौल बनाकर मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न और व्यवसायिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है और अपने वकील से नोटिस भी भेजा है। 

मीडिया के सामने किया खुलासा

पत्रकार अजय दुबे , अधिवक्ता अतुल मिश्रा और अधिवक्ता ऋषि कुमार मिश्रा ने मीडिया के सामने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अजय दुबे ने भोपाल के सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (SMH) पर गलत हृदय रोग निदान करने, झूठे भय का माहौल बनाने, और करोड़ों रुपये के व्यवसायिक नुकसान का कारण बनने का गंभीर आरोप लगाया है।


सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच में निकले  100 %  ब्लॉकेज

अजय दुबे ने बताया कि वे दिनांक 10अप्रैल 2025 को अपनी नियमित हृदय जांच के लिए SMH पहुंचे थे, जहां उन्हें कार्डिएक सीटी एंजियोग्राफी (CCTA) के आधार पर बताया गया कि उन्हें त्रैतीय वाहिका रोग (Triple Vessel Disease) है और मध्य कोरोनरी धमनियों में 100% ब्लॉकेज है। अस्पताल द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार की हलचल से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है और तुरंत सर्जरी जरूरी है।

यह भी पढ़ेSAGAR : क़रीब 70 घन मीटर अवैध सागौन जब्त : दो लकड़ी के टाल सील, एक गिरफ़्तार, एक मालिक फरार ▪️बैतूल-सागर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई : कुख्यात वन अपराधी ने बताया सागर में खपाई अवैध सागौन

घबड़ा गए अजय दुबे

इस भयावह सूचना से घबड़ाए और आहत होकर मरीज अजय दुबे  ने तत्काल अपना को अपना 14 अप्रैल 2025 को मस्कट, ओमान के लिए निर्धारित एक अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापारिक दौरा रद्द किया। उनके परिजन चिंता में पड़ गए और भोपाल पहुंच गए। ओमान टॉप कैंसिल करने से उनका आर्थिक नुकसान भी हुआ। अजय दुबे नियमित पांच किलोमीटर पैदल घूमते है और योगा और खेल आदि में नियमित रहते है। 

____________

देखे :सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/16dKZYz2VC/

__________



मुंबई में जांच रिपोर्ट में निकले 40 फीसदी ब्लॉकेज

इसके बाद अजय ने मुंबई के सुराणा हॉस्पिटल में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कवार से दूसरी राय ली। दिनांक 14 अप्रैल 2025 को कराई गई पारंपरिक इनवेसिव एंजियोग्राफी में यह पाया गया कि केवल एक धमनियों में 40% ब्लॉकेज है, जो सर्जरी की आवश्यकता नहीं रखता और सामान्य औषधीय उपचार से नियंत्रित किया जा सकता है। डॉ. कवार के अनुसार: “रिपोर्ट में कोई भी गंभीर समस्या नहीं है और ऐसी स्थिति 60 वर्ष की आयु में आम होती है। पूर्व अस्पताल की रिपोर्ट अत्यधिक भ्रामक और गलत है।” इसके बाद अजय दुबे और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। 

यह भी पढ़ेSagar : एजुकेशन पोर्टल पर भेजी विसंगतिपूर्ण जानकारी : सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को नोटिस

इस घटना से आहत होकर मरीज ने अब कानूनी नोटिस जारी करते हुए SMH से ₹1 करोड़ का मुआवज़ा और ₹50,000 की कानूनी नोटिस लागत की मांग की है। मरीज के वकील, अधिवक्ता ऋषि कुमार मिश्रा का कहना है कि “यह केवल एक मरीज की लड़ाई नहीं है, बल्कि भारत में हो रहे मेडिकल भ्रांतियों और लालच के खिलाफ एक चेतावनी है।” उन्होंने बताया कि  15 दिनों के भीतर निपटारा न होने पर, अस्पताल के खिलाफ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, उपभोक्ता फोरम, और अन्य नागरिक एवं आपराधिक मंचों पर मुकदमा दायर किया जाएगा। 16 मई को नोटिस भेजा है। वकील ऋषि मिश्रा का कहना है कि हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के मामले तेजी से बढ़े है। लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। 

लूट का अड्डा बने कार्पोरेट हॉस्पिटल

अधिवक्ता और सोशल एक्टिविस्ट अतुल मिश्रा का कहना है कि कार्पोरेट हॉस्पिटल और बड़े हॉस्पिटल लूट का अड्डा बने है। एक सामान्य स्थिति में हार्ट को लेकर ईसीजी और इको आदि टेस्ट होते है।  लेकिन सीधे एंजियोग्राफी कराई गई। यह पैसा कमाने का धंधा बना है। हमारी लड़ाई इन हॉस्पिटल्स के गोरख धंधे के खिलाफ है। 


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

क्षत्रिय समाज ने कभी भी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ▪️क्षत्रिय समाज के भवन के लिए दान की घोषणा ▪️धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल की ऐतिहासिक शोभायात्रा : जगह-जगह हुआ स्वागत

क्षत्रिय समाज ने कभी भी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

▪️क्षत्रिय समाज के भवन के लिए दान की घोषणा

▪️धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल की ऐतिहासिक शोभायात्रा : जगह-जगह हुआ स्वागत


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2025

सागर : भारत माता के वीर सपूत क्षत्रिय समाज के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और बुंदेल केसरी महाराज छत्रसाल की जयंती पर क्षत्रिय समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं वाहन रैली निकाली गई। स्वीडिश मिशन ग्राउंड से प्रारंभ होकर यह हजारों वाहनों के काफिलों के साथ रैली गोपालगंज, बस स्टैण्ड, परकोटा होते हुए तीन बत्ती, विजय टॉकीज चौराहा होकर मोतीनगर महाकवि पद्माकर सभागार पहुंची। रैली का शहर में जगह जगह धार्मिक संगठनों, समाजों तथा शहरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूरे शहर में महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल के जयघोष से आकाश गुंजायमान रहा। कई किलोमीटर लंबी इस रैली में भगवा पताकाएं लहरायीं। डी.जे. पर महाराणा प्रताप के सौर्य एवं बलिदान के गीत बजाते हुए हजारों लोग नारे लगाते रैली में शामिल हुए। रैली में वाहनों पर भगवान श्री राम महाराणा प्रताप और महाराज छत्रसाल की भव्य तस्वीरें सजायीं गईं। जगह-जगह आमजनों ने पूजा की थालियों से आरती की और शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 


महाकवि पद्माकर सभागार में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षत्रिय समाज का स्वागत कर अपने उद्बोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, राणा का तू वंशज है, फेक जहां तक भाला जाए। मंत्री श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज ने कभी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की है। त्याग, राष्ट्र भक्ति का जीता जागता उदाहरण क्षत्रिय समाज है। यह सब हमें अपने महापुरूषों से विरासत में मिला है। जिनकी जयंती मनाने के लिए हम सब एकत्रित हुए हैं। महाराणा प्रताप एवं बुंदेलखंड केसरी महाराज छत्रसाल की वीरगाथाओं से इतिहास के पन्ने भरे हुए हैं। जिन्होंने कभी परिस्थितियों से समझौता ना करते हुए अपनी मातृभूमि तथा स्वाभिमान के लिए सत्त संघर्ष किया है। हम सभी को अपने महापुरूषों के पद् चिन्हों पर चलकर अपने समाज का गौरव और मान इसी तरह बनाये रखना है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ये वही महाराणा प्रताप हैं जिनका जन्म भले ही 1540 में हुआ हो, लेकिन उनकी प्रेरणा, पराक्रम और आत्मबल आज भी हर उस व्यक्ति में जीवित है, जो अन्याय के विरुद्ध खड़ा होता है, जो स्वाभिमान के लिए जीता है, और जो मातृभूमि के लिए मर-मिटने को तैयार है। महाराणा प्रताप कोई साधारण राजा नहीं थे। वे राजा नहीं, बल्कि एक विचार थे। एक ऐसा विचार जिसने विदेशी सत्ता के सामने झुकने से मना कर दिया। जब अकबर ने भारत के राजाओं को एक-एक कर झुकाया, तो प्रताप अकेले खड़े रहे। जब अकबर ने संधि का प्रस्ताव भेजा, सोने-चाँदी के जाल बिछाए, तो प्रताप ने कहा कि स्वतंत्रता का मूल्य महल नहीं, बलिदान है। उन्होंने बुंदेलखंड केसरी महाराज छत्रसाल को नमन करते हुए कहा कि महाराज छत्रसाल ने केवल 22 वर्ष की उम्र में मुगलों को चुनौति दी। वह एक यौद्धा नहीं, बल्कि एक धर्मयोद्धा थे। जिनकी तलवार में वीरता थी और हृदय में मातृभूमि के लिए अग्नि। औरंगजेब के अन्याय अत्याचार और धर्मविरोधी शासन के विरूद्ध एक नन्हा दीपक बुंदेलखंड में जल उठा और वह धीरे धीरे ज्वाला बन गया जिसने धर्म की रक्षा और मातृभूमि के लिए अपना सर्वत्र निछावर कर पराक्रम और सौर्य की वो गाथा लिखी जिससे पढ़कर हमारा सर फक्र से ऊंचा होता है। मंत्री श्री राजपूत ने समस्त क्षत्रिय समाज को समाज का आवाहन करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज का हर व्यक्ति महाराणा प्रताप तथा महाराज छत्रसाल के समान है क्योंकि हम सभी उन्हीं के वंशज हैं और हमें अपने राष्ट्र समाज के लिए हमेशा तत्पर रहना है। एकता का परिचय देते हुए समाज के गौरव को देश ही नहीं पूरी दुनिया में बढ़ाना है। 



भवन के लिए हुई घोषणा : मंत्री ने एक करोड़ रुपए की घोषणा की

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय समाज का गौरव किताबो में ही नहीं प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप तथा महाराजा छत्रसाल की वीरगाथाओं और मातृभूमि के लिए किए गये संघर्ष ने पूरे क्षत्रिय समाज को गौरवांवित किया है साथ ही अपने उदबोधन में क्षत्रिय समाज के लिए विशाल एवं भव्य भवन एवं धर्मशाला की मांग की। जिस पर समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दी।  इस मौके आर 50 लाख रूप्ये सागर विधायक शैलेन्द जैन, 25 लाख रूप्ये सांसद  डा लता वानखेड़े  तथा 1 करोड रूपये की घोषणा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षत्रिय समाज के भवन निर्माण हेतु घोषणा की। 



क्षत्रिय समाज के जिला संयोजक कृष्णासिंह महुआखेडा ने महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के पूर्व जिला एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरिराम सिंह ने कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता के लिए सभी क्षत्रिय समाज के लोगों का आत्मीय अभिवादन किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमति लता बानखेड़े ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास रहा है कि उन्होंने राष्ट्र मातृभूमि की रक्षा के अपना सर्वत्र निछावर किया है। आज की यह रैली क्षत्रिय समाज की एकता व अखंडता  का प्रतीक है। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल क्षत्रिय समाज में भले ही जन्में हो लेकिन वो पूरे भारत के गौरव एवं अभिमान है। क्षत्रिय समाज द्वारा निकाली गई यह शोभायात्रा एैतिहासिक है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं दी। युवा भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सत्ता को साध्य नहीं, सेवा का साधन बनायेंगे और जब तक अन्याय है तब तक प्रताप की तलवार हमारे भीतर जीवित रहेगी। हम सभी महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल जी के पदचिन्हों पर चलकर हमारे समाज और देश को नई बुलंदियों तक पहुंचायेंगे। 



ये हुए शामिल

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साहब सिंह सागौनी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जाहर सिंह, फूलसिंह पंडा, गोंविद सिंह मालथौन, नर्मदासिंह खोना वाले, रामबाबू जनपद अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, राजकुमार सिंह सुमरेडी, सत्यजीत बीना, गौल्डी रैपुरा, अमरसिंह, राजकुमार बरकोटी, सुधीरभाई केसली, एमडी माासाब देवरी, अवधबिहारी लंबरदार, धीरजसिंह औरिया अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, नीरज सिंह नयाखेडा, भोले राजा, हरनाम सिंह सागौनी, सरमनसिंह उमरारी, जयसिंह ठाकुर शाहगढ, सुरेन्द्र सिंह डाबरी, मंगल सिंह दादा बण्डा, शैलेन्द्र सिह बम्होरी, विवेक सिंह राजपूत बीना, मौनू राजपूत बीना, श्रीमति सीता ओंकार सिंह नगर परिषद अध्यक्ष सुरखी, अरविंद सिंह बमूरा जिला पंचायत सदस्य, संतोष ंिसंह नयाखेडा, गोविंद सिंह बीना, रामजी लुहारी, पुष्पेन्द्र सिंह छापरी, नत्थू सिंह, चदू राजा, देवप्रशांत सिंह, रवि ठाकुर गोपालगंज, उमेश ठाकुर, नंदराम डाबरी, सहित जिले भर से आये हजारों क्षत्रिय समाज के स्वजातीय बंधु सामिल हुए। 

जगह जगह हुआ स्वागत

शोभायात्रा का जिला पंचायत भवन के सामने जिला पचंयत सदस्यो एवं सरपंचों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। लाल स्कूल के पास, भारत चोक के पास सर्वब्राम्हण विप्र महासंगठन डा सुखदेव मिश्रा द्वारा स्वागत किया गया। गोपालगंज जैन मंदिर के सामने मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। काली तिराहा के पास रवि ठाकुर व साथियो ने स्वागत किया। बस स्टेण्ड पर जिला बस एशोसियेशन द्वारा स्वागत किया गया। 


तीन मढिया पर चौरसिया समाज, परकोटा पर काली कमेटी, अप्सरा ज्वेलर्स, गौरमूर्ति काली कमेटी छोटॅू सिलाकारी, तीनबत्ती पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में ,कटरा पर हिंदू उत्सव समिति, सर्वबा्रम्हण समाज संगठन, राहतगढ बस स्टेण्ड पर पम्मा कुरैशी, मोतीनगर में विट्टू तिवारी, वारिज तिवारी, सराफा ऐसोसियेशन, म्युनिस्किल स्कूल जगन्नाथ गुरैया, यादव महासभा, राईन समाज, आटो रिक्सा यूनियन पप्पू तिवारी, मुस्लिम समाज, अग्रवाल समाज, देवेन्द्र फुशकेले सहित नरेश यादव, रामेश्वर नामदेव, तीनबत्ती पर मुकेश जेैेन ढाना सहित लगभग सौ से अधिक स्थानों पर समाज के विभिन्न समाज सेवियों ने एवं शहर वासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Sagar: फर्जी वसीयत प्रकरण और राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाह सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड : ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला

Sagar: फर्जी वसीयत प्रकरण और राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाह सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड : ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने फर्जी वसीयत प्रकरण एवं राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाही सहायक ग्रेड-3 निशांत श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
तहसीलदार, सागर नगर द्वारा प्रतिवेदित एक गंभीर प्रकरण में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी श्री निशांत श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई ग्राम बहरोल, तहसील खुरई की एक लावारिस भूमि से संबंधित फर्जी वसीयत की जांच के दौरान प्रकट हुई अनियमितताओं के आधार पर की गई है।

ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला

तहसीलदार, सागर नगर के अनुसार, यह पाया गया कि ब्रिटिश निवासी स्व. एन.आर. एवट की लावारिस भूमि के मामले में आवश्यक दस्तावेज जांच दल को नहीं सौंपे गए। तहसील सागर नगर में पदस्थ प्रवाचक श्री निशांत श्रीवास्तव द्वारा उक्त प्रकरण न तो पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न ही वर्तमान प्रवाचक श्रीमती सोनू कोरी को सौंपा गया।

इसके अतिरिक्त, श्री श्रीवास्तव अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। चिकित्सा अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्होंने कार्यालय में हाज़िरी नहीं दी, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। तहसील कार्यालय मकरोनिया वृत्त के पीठासीन अधिकारी द्वारा 29.04.2025 को सूचित किया गया कि श्री श्रीवास्तव कई माह से अनुपस्थित हैं और उन्होंने प्रभार भी अपने उत्तराधिकारी को नहीं सौंपा है।

खोजबीन के दौरान यह भी सामने आया कि कई महत्वपूर्ण राजस्व प्रकरण न्यायालय में अनुपलब्ध हैं, जिनमें शिकायतकर्ता श्रीमती अनुराधा जैन के मुआवजा संबंधी दो प्रकरण भी शामिल हैं। इस लापरवाही को  कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अत्यंत गंभीर मानते हुए, श्री निशांत श्रीवास्तव को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: हिंदी विभाग के छह छात्रों का एमपीपीएससी -सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन

डा गौर विश्वविद्यालय: हिंदी विभाग के छह छात्रों का एमपीपीएससी -सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2025

सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के हिंदी विभाग ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विभाग के छह छात्रों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में अंतिम चयन सूची में स्थान पाकर विश्वविद्यालय और विभाग का नाम रोशन किया है। सहायक प्राध्यापक पद हेतु सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, पीयूष जैन, वैशाली रजक, रितु शर्मा और पानकुंवर लोधी का चयन हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर और मार्गदर्शन प्रणाली की उत्कृष्टता को दर्शाती है। चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों और सतत परिश्रम को दिया है।


छात्रों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आपकी मेहनत और लगन का परिणाम है. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए यह सफलता प्रेरणा स्रोत है. हाल ही में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहायक प्राध्यापक हेतु पात्रता परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं. यह छात्रों की और उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी डॉ. गौर की बगिया के अनमोल रत्न हैं. जहाँ भी जायेंगे वहीं चमकेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आपकी सफलता में डॉ. गौर के शिक्षा के मंदिर का महत्त्वपूर्ण योगदान है. जहाँ भी आप कार्य करें वहां रहते हुए इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. विश्वविद्यालय से लगातार जुड़े रहें और विभाग से संवाद कायम रखें ताकि आपसे प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थी भी अपना भविष्य संवार सकें. उन्होंने मिष्ठान्न खिलाकर सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं. 


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों हेतु सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती हैं. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से चयन किया जाता है. सहायक प्राध्यापक (हिंदी) पद हेतु लिखित परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 11 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था जिसमें छह छात्र अंतिम रूप से सफल हुए. हिंदी विभाग के इस शानदार प्रदर्शन पर कुलपति, संकाय प्रमुख एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. चंदा बेन, प्रो. राजेन्द्र यादव, कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाधयाय, प्रभारी मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive