बढ़ता कोरोना : तैयारियों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन
![]() |
तीनबत्ती न्यूज : 30 मई ,2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शुक्रवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत के साथ कोविड की तैयारियों को लेकर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के आईसीयू का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंनेआईसीयू में स्थित उपकरणों के संचालन, वेंटीलेटर के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि हम अपने संसाधनों को टटोल लें हमारे पास कौन कौन से संसाधनों की कमी है और जो संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं वह ठीक हैं अथवा नहीं? उन्होंने अधिकारियों से बारीकी से जानकारी ली।
___________
इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ ड्रग रूम का भी निरीक्षण किया और पूछा कि कौन कौन सी दवाएं हमारे पास मौजूद हैं और कौन सी दवाएं हमे मंगानी हैं? इस सब का लेखाजोखा बनाकर रख लें। उन्होंने कहा कि यदि कोविड प्रभावी होता है तो हम किस तरह से पॉजिटिव मरीजों की एंट्री करेंगे उनके लिए किस तरह की व्यवस्थाएं देंगे हमें इस पर अभी से विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने आईसीयू के टॉयलेट्स का भी निरीक्षण किया और उसकी विधिवत निरंतर सफाई रखने के निर्देश दिए और मरीजों को भी शौचालय के प्रयोग के बाद पानी डालकर सफाई रखने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से ऑक्सीजन के उत्पादन और उपलब्धता की भी जानकारी ली।
उन्होंने सिविल सर्जन को जिला चिकित्सालय में स्थित गार्डन को जनभागीदारी से विकसित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इसको विकसित तो मैं कर दूंगा लेकिन इसको मेंटेनेंस आपको करना होगा ताकि ठंड के समय लोग इन स्थानों का लाभ उठा सकें। उन्होंने 3 नंबर आईसीयू का भी भ्रमण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना,उन्होंने सिविल सर्जन डॉ जयंत को कहा कि आपके पास जितने भी पलंग और अन्य संसाधन हैं, उनको हम फिर एक बार किसी सामाजिक संस्था के माध्यम से रिपेयरिंग कराए ताकि उनका सदुपयोग किया जा सके अन्यथा यह कबाड़ के रूप में रखे रखे खराब हो जाएंगे। इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ संभाग भर से आईं स्टाफ नर्सेस जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव कराती है उनसे संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना।इस अवसर पर आरएमओ डा अभिषेक ठाकुर,डा संतोष पटेल,भीकम सिंह ठाकुर,कपिल चौबे सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।
______________








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें