Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला मासूम को

SAGAR: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला मासूम को

तीनबत्ती न्यूज : 01 जून,2025

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में एक दो साल का बच्चा पानी भरने के बर्तन में खेलते खेलते फैंस गया। घड़ा नुमा ताबे के बर्तन में फंसने घर में हड़कंप मच गया। काफी परेशान होने के बाद बर्तन का काम करने वाले व्यक्ति की दुकान पर ले गए।  दुकानदार ने बर्तन काटकर बच्चे को निकाला।


______________

देखे :वीडियो: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला



फेसबुक पर देखने लिंक क्लिक करे


________

खेलते समय घुस गया बर्तन में

सागर शहर के चकराघाट वार्ड में रहने वाले अनुज जैन का 2 साल का आरव जैन रविवार सुबह 10 बजे छत पर खेल रहा था। इसी दौरान बच्चा पानी के बर्तनों से खेलने लगा और अपने आप को कुण्ड नुमा तांबे के बर्तन में फंसा लिया। बच्चा जब बर्तन से नहीं निकला तो उसने शोर मचाया परिजन मौके पर पहुंचे काफी परेशान हुए लेकिन बच्चे को बर्तन से नहीं निकाल सके।


      (बर्तन दुकानदार अशोक ताम्रकार )

बर्तन सुधारने वाले ने निकाला बच्चे को

इस घटना से परेशान बच्चे के परिजनो ने बर्तन सुधारने वालो से संपर्क किया। परिजन  बर्तन में फसे आरव को लेकर चमेली चौक स्थित अशोक ताम्रकार की बर्तन दुकान पर पहुंचे। दुकानदार ने जहां बर्तन को हथौड़ा छेनी  से धीरेधीरे काटकर आरव को सकुशल निकाला गया । इस दौरान बच्चा खूब चलाया और रोया भी। परिजन उसको दुलारते पुचकारते रहे।  काफी मशक्कत के बाद बच्चा बाहर निकला।इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 02 जून से 08 जून, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 02 जून से 08 जून, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 01 जून ,2025


कहते हैं कि समय बड़ा बलवान होता है 

जो समय का उपयोग करते , 

वो सफल हो जाते हैं ।

जो समय की इज्ज़त नही करता ,

हाथ मलता रह जाता है ,

जो भी समय के अनुकूल कार्य करेगा वह सफल रहेगा  ।  जो समय की विपरीत कार्य करेगा वह असफल होगा । आज मैं पंडित अनिल  पांडे  2 जून से 8 जून 2025 तक के सप्ताह में कौन सा समय आपके अनुकूल है और कौन सा आपके प्रतिकूल है के बारे में आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य वृष राशि में, गुरु मिथुन राशि में, शुक्र मेष राशि में,  शनि  मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेंगे  ।  मंगल प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 6 जून के 12:18 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  बुद्ध प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 6 जून के 8:30 दिन से मिथुन राशि में गोचर करेगा ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

__________

SAGAR: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला मासूम को


वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे : बर्तन में फंसा बच्चा

https://www.facebook.com/share/v/15naRwqtKR/

_____________

मेष राशि:-

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए ठीक है । उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।   व्यापार ठीक चलेगा  ।  धन के आने के मात्रा में वृद्धि होगी  ।  गलत रास्ते से भी धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको भी थोड़ी सी शारीरिक परेशानी हो सकती है ।   इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 जून कार्यों को करने हेतु उत्तम है  ।  चार-पांच और 6 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए  । ‌कोई भी कार्य बहुत सोच समझ के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  । धन की कमी हो सकती है  ।  कचहरी के कार्य में बहुत सावधान रहें  ।  कार्यालय में आपको आक्रोशित होने की आवश्यकता नहीं है ।  आक्रोश करने से बचें  । इस सप्ताह आपको थोड़ा सा मानसिक कष्ट  हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से भी बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन जून लाभदायक हैं  ।  सात और 8 जून को कार्यों को करने के पहले आपके विचार करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपका  स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा , परंतु पेट में कोई समस्या संभव है । कार्यालय में आपको संभल कर कार्य करना चाहिए  ।  धन आने के मार्ग में रुकावट है परंतु धन आएगा  ।  कचहरी के कार्यों में दिमाग लगाए और उचित कार्य करें  ।  किसी के बहकावे में आकर कोई कार्य न करें  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जून अनुकूल हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है परंतु उसकी मात्रा कम रहेगी । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  परंतु भाग्य की वजह से कोई कार्य नहीं रुकेगा । आपके जीवन साथी  और आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी   और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  कार्यालय में इस सप्ताह आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 जून फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में मंगल वारहवें में भाव में स्थित है । यह आपको सावधानी पूर्वक कार्य करने पर कचहरी के मामलों में लाभ दिला सकता है  ।  इसके अलावा अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । व्यापार में आपको लाभ होगा  ।  भाग्य से आपको कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर यकीन करें  ।  आप अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन जून कार्यों के प्रति सकारात्मक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे  रहेंगे । भाई बहनों का आपको सहयोग भी प्राप्त होगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  आपका व्यापार ठीक चलेगा  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का आपका और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जून  परिणाम दायक हैं  ।  दो और 3 जून को आपके कुछ कार्य असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  संतान को कष्ट संभव है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी ।‌दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  परंतु उसकी मात्रा अत्यंत कम रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 जून शुभ है । चार-पांच और 6 जून को आपको कार्यों को करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  व्यापार में वृद्धि होगी ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य  ठीक रहेगा । माता जी को थोड़ी सी परेशानी हो सकती है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन जून फलदायक है  ।  सात और 8 जून को आपको सावधान होकर कार्यों  को करना चाहिए  ।  दो और तीन जून को आपको अपने भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर सफेद वस्तुओं का दान करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका और  आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह शत्रु आपसे भयभीत रहेंगे  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  आपके संतान को थोड़ी परेशानी हो सकती है ।   धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के  संबंध कम ठीक  रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जून कार्यों को करने हेतु अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवारको दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माता जी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको अपने सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान को मानसिक कष्ट हो सकता है  ‌। इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 जून कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।  दो और तीन जून को आपको सचेत होकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है । आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे  ।  इस सप्ताह आप रोग से भी मुक्त हो सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 3 जून परिणाम मूलक है  । चार-पांच और 6 जून को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय में आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  एक भाई के साथ आपका तनाव हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी संभव है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  । आपके संतान की उन्नति होगी  ।   आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  । इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन दिन गणेश अथर्वशीर्ष  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाऐगा-- विधायक प्रदीप लारिया ▪️सिविल अस्पताल मकरोनिया का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाऐगा-- विधायक प्रदीप लारिया

▪️सिविल अस्पताल मकरोनिया का किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज : 31 मई ,2025

सागर :  नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने शुक्रवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सिविल अस्पताल) मकरोनिया का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन सिविल अस्पताल बिल्डिंग के ठेकेदार एवं कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने एवं समयावधि में कार्य संपादित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने तल्ख़ लहजे में कहा कि निर्माण कार्य में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाऐगा।


उन्होंने डॉक्टर्स एवं स्टाफ से भेंटकर कहा कि क्षेत्र की गरीब जनता अपना इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल पर निर्भर रहते है। इसलिए मरीजों के साथ उचित व्यवहार करने एवं रात्रि ड्यूटी के व्यवस्थित संचालन हेतु निर्देशित किया।विधायक लारिया ने अस्पताल परिसर और टॉयलेट्स की नियमित साफ सफाई के बेहतर इंतजाम कराने, मरीज और उनके अटेंडेंट्स को भीषण गर्मी में पर्याप्त शीतल पेयजल उपलब्ध कराने, मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क दावाओं का पर्याप्त स्टाक रखने एवं लेबोरेटरी में जरूरत की जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। इसी दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने आई अनाथ एवं मानसिक दिव्यांग बालिका से विधायक लारिया ने बात की। बच्ची की कठिनाइयों को देखते हुए विधायक लारिया ने महिला बाल विकास अधिकारी को योजनान्तर्गत मिलने वाली पेंशन का लाभ दिलाये जाने  निर्देशित किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, पार्षद बलवंत ठाकुर, विवेक सक्सेना, राजा रिछारिया, महेंद्र ठाकुर, दिनेश दक्ष, राजू मिश्रा,डॉ.परसुराम, बाबूलाल रोहित,मधुकर जाटव, अमित कुशवाहा सहित प्रभारी डॉ. आरपी मिश्रा, डॉ.विकास राज,सीएमओ पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share:

Sagar: शासकीय पट्टे की जमीनो पर कब्जो का पटवारी करे सत्यापन : साल में दो बार मौके पर करेंगे निरीक्षण : कलेक्टर

Sagar: शासकीय पट्टे की जमीनो पर कब्जो का पटवारी करे सत्यापन  : साल में दो बार  मौके पर करेंगे निरीक्षण  : कलेक्टर




तीनबत्ती न्यूज : 31 मई,2025
सागर : शासकीय पट्टे की जमीनो पर कब्जो का सत्यापन किया जाएगा, पटवारी वर्ष में दो बार शासकीय पट्टेदारों की भूमियों का मौके पर निरीक्षण करेंगे एवं अनधिकृत आधिपत्य पाए जाने पर धारा 250 म.प्र. भू-राजस्व संहिता के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें ।उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को देखते हुए दिए।

पट्टे की जमीन पर दूसरों का कब्जा

कलेक्टर के पर्यवेक्षण में की जाने वाली जनसुनवाई में शासकीय पट्टेदारों की भूमि पर दूसरे अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा कब्ज़ा करने की शिकायते बड़ी संख्या मे प्राप्त होती रहती है। इससे ज्ञात होता है कि जिले में गरीब, कमजोर वर्ग को दिये गए पट्टे की भूमि पर अन्य प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा करने का प्रयास किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि शासकीय भूमि के पट्टे अनुसूचितजाति/जनजाति तथा अन्य भूमिहीन कृषक, मजदूरों को उनके जीवन यापन के लिए दिये गए है। इन भूमियों पर पट्टेदारों का कब्ज़ा सुनिश्चित करना राजस्व अधिकारियों का दायित्व है। इसके बावजूद भी बड़ी संख्या मे शासकीय पट्टेदारों की भूमि पर दूसरे व्यक्तियों के कब्जे होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है। यह स्थिति ठीक नहीं है।

उक्त शिकायतों के निराकरण एवं अन्य पट्टेदार जमीन पर वैद्य कब्जा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देशित किया है।

दो दफा करे निरीक्षण

कलेक्टर के निर्देश अनुसार सभी पटवारी वर्ष में दो बार शासकीय पट्टेदारों की भूमियों का मौके पर निरीक्षण करेंगे। फसल बोने के समय यह सुनिश्चित करें कि फसल, पट्टे की भूमि पर पट्टेदार द्वारा ही बोई गई है तथा फसल काटते समय भी यह देखा जाए कि फसल शासकीय पट्टेदार द्वारा ही काटी गई है।

भौतिक सत्यापन के समय शासकीय पट्टेदार की भूमि पर यदि किसी अन्य व्यक्ति का अनधिकृत आधिपत्य पाया जाता है तो पटवारी स्थल जाँच रिपोर्ट मय पंचनामा के संबंधित तहसीलदार/ नायब तहसीलदार न्यायालय मे धारा 250 म.प्र. भू-राजस्व संहिता के तहत कार्यवाही प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित राजस्व अधिकारी ऐसे प्रकरणों मे शीघ्र सुनवाई करते हुये संबंधित पट्टेदारों को उनके पट्टे की भूमि का आधिपत्य दिलाएँगे।

कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जब भी वे भ्रमण पर जाते है तो शासकीय पट्टेदारों से उनकी भूमि के कब्ज़े के संबंध में आवश्यक पूछताछ करे। यदि संभव हो तो नमूने के तौर पर कुछ पट्टों की भूमि स्थल निरीक्षण भी करे ताकि शासकीय पट्टेदारों का उनके पट्टे की भूमि पर आधिपत्य सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही कहा कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जावे।
Share:

कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर राजस्व रिकार्ड में गलत जानकारी भरने वाले अधिकारियों के विरूध्द FIR दर्ज करने के सागर कमिश्नर ने दिया आदेश ▪️08 हेक्टेयर जमीन फर्जी दस्तावेजों से हस्तारिंत करने का मामला

कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर राजस्व रिकार्ड में गलत जानकारी भरने वाले अधिकारियों के विरूध्द FIR दर्ज करने के सागर कमिश्नर ने दिया आदेश

▪️08 हेक्टेयर जमीन 
फर्जी दस्तावेजों से हस्तारिंत करने का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 31 मई 2025

सागर
: कमिश्नर सागर संभाग डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के ग्राम बबेड़ी जंगल में स्थित भूमि खसरा नंबर 37/7/1/1, रकवा 8 हेक्टेयर भूमि को फर्जी और कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर राजस्व अभिलेखों में बाद के वर्षाे में गलत प्रविष्टियां अंकित कराने वाले अधिकारियांे और कर्मचारियों के साथ संबंधित व्यक्तियों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द कराये जाने के आदेश जारी किए है। कमिश्नर ने जारी आदेश में तहसीलार ओरछा को भी आदेश दिए है कि तहसीलदार ओरछा शासन हित में उक्त भूमियों को राजस्व अभिलेख में मध्यप्रदेश शासन के पक्ष में दर्ज कर शासन हित में भूमि का कब्जा प्राप्त करें। कमिश्नर सागर संभाग ने यह कार्रवाही 15 दिवसों में कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश कलेक्टर निवाड़ी को दिए है।
________


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/16dKZYz2VC/

___________


दो पक्षों ने किया था जमीन पर दावा

गौरतलब है कि कमिश्नर सागर संभाग डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेश के अनुसार राजस्व  न्यायालय   में दो पक्षों ने अपील करते हुए निवाडी जिले के ओरछा तहसील में बबेड़ी जंगल में स्थित लगभग 8 हेक्टेयर भूमि पर अपना कब्जा बताया था। जिस पर कमिश्नर सागर संभाग ने कलेक्टर निवाड़ी के माध्यम से भूमि पर दोनों व्यक्तियों के कब्जे के संबंध में वस्तु स्थिति की जांच कराई थी। जांच में यह पाया गया कि ग्राम बबेड़ी जंगल की भूमि सर्वे नंबर 37/7/2/1 जुज रकवा 2.023 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 37/7/1 जुज रकवा 4 हजार हेक्टेयर के राजस्व अभिलेख में छेड़-छाड़ करते हुए दायरा पंजी वर्ष 1969 और 1970 में दर्ज प्रकरण क्रमांक 40 से 48 तक कूट रचना कर राजस्व अभिलेख में छेड-छाड एवं पृष्ठ आदि को फाड कर फर्जी इन्द्रराज किए गए है। जो आपराधिक श्रेणी के अंतर्गत आते है। जांच में यह भी पाया गया कि राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों से भूमि की गलत प्रविष्टियां की गई थी। जांच में यह भी पाया गया कि राजस्व न्यायालय में प्राप्त दायरा पंजी वर्ष 1969 और 1970 को अवलोकन करने पर यह तथ्य सामने आया कि दायरा पंजी में प्रारंभ में दर्ज प्रकरणों और बाद में दर्ज प्रकरणों को अन्य स्याही से फर्जी कूटरचित तरीके से दर्ज किया गया है। दायरा पंजी के पृष्ठों को फाड कर उन्हें पुनः इस प्रकार से सेलोटेप द्वारा जोडा गया है। ताकि प्रकरणों से संबंधित वास्तविक जानकारी प्राप्त न हो सके।
               
इसी प्रकार मूल दस्तावेजों के राजस्व रिकार्ड में छेड़-छाड़ करते हुए विभिन्न प्रकार की स्याही से प्रविष्टियां तैयार की गई है एवं फर्जी दस्तावेज आदि तैयार कराएं जाकर शासन की बेसकीमती व बहुमूल्य भूमि को हानि पहुंचाने एवं उसे क्रय-विक्रय आदि करने का आपराधिक कृत्य किया गया है।

कमिश्नर ने उक्त तथ्यों के आधार पर अपीलर्थीयों द्वारा प्रस्तुत अपील को बलहीन व सारहीन होने के कारण निरस्त कर दी है। तथा राजस्व भूमि के कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नामातरिंत करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी किए है।

  


Share:

बढ़ता कोरोना : तैयारियों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन

बढ़ता कोरोना : तैयारियों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन 


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शुक्रवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत के साथ कोविड की तैयारियों को लेकर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के आईसीयू का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंनेआईसीयू में स्थित उपकरणों के संचालन, वेंटीलेटर के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि हम अपने संसाधनों को टटोल लें हमारे पास कौन कौन से संसाधनों की कमी है और जो संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं वह ठीक हैं अथवा नहीं? उन्होंने अधिकारियों से बारीकी से जानकारी ली।

___________

यह भी पढ़े : सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी ▪️ व्यवसाई अजय दुबे ने इस मानसिक त्रासदी को लेकर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस

वीडियो फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/16dKZYz2VC/

____________


इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ ड्रग रूम का भी निरीक्षण किया और पूछा कि कौन कौन सी दवाएं हमारे पास मौजूद हैं और कौन सी दवाएं हमे मंगानी हैं? इस सब का लेखाजोखा बनाकर रख लें। उन्होंने कहा कि यदि कोविड प्रभावी होता है तो हम किस तरह से पॉजिटिव मरीजों की एंट्री करेंगे उनके लिए किस तरह की व्यवस्थाएं देंगे हमें इस पर अभी से विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने आईसीयू के टॉयलेट्स का भी निरीक्षण किया और उसकी विधिवत निरंतर सफाई रखने के निर्देश दिए और मरीजों को भी शौचालय के प्रयोग के बाद पानी डालकर सफाई रखने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से ऑक्सीजन के उत्पादन और उपलब्धता की भी जानकारी ली।

यह भी पढ़ेSagar: फर्जी वसीयत प्रकरण और राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाह सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड : ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला

उन्होंने सिविल सर्जन को जिला चिकित्सालय में स्थित गार्डन को जनभागीदारी से विकसित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इसको विकसित तो मैं कर दूंगा लेकिन इसको मेंटेनेंस आपको करना होगा ताकि ठंड के समय लोग इन स्थानों का लाभ उठा सकें। उन्होंने 3 नंबर आईसीयू का भी भ्रमण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना,उन्होंने सिविल सर्जन डॉ जयंत को कहा कि आपके पास जितने भी पलंग और अन्य संसाधन हैं, उनको हम फिर एक बार किसी सामाजिक संस्था के माध्यम से रिपेयरिंग कराए ताकि उनका सदुपयोग किया जा सके अन्यथा यह कबाड़ के रूप में रखे रखे खराब हो जाएंगे। इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ संभाग भर से आईं स्टाफ नर्सेस जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव कराती है उनसे संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना।इस अवसर पर आरएमओ डा अभिषेक ठाकुर,डा संतोष पटेल,भीकम सिंह ठाकुर,कपिल चौबे सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar: बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 30 फीसदी से कम : शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता की रोकी वेतनवृद्धि : सागर कमिश्नर ने

Sagar: बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 30 फीसदी से कम : शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता की रोकी वेतनवृद्धि : सागर कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई ,2025
सागर : संभाग आयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार शासकीय हाई स्कूल भोड़ाखास बण्डा जिला सागर के व्याख्याता श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-16 के अंतर्गत लघुशास्ति की कार्यवाही की गई है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा, जो शैक्षणिक गुणवत्ता की दृष्टि से अत्यंत निराशाजनक है।

यह भी पढ़ेसागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी ▪️ व्यवसाई अजय दुबे ने इस मानसिक त्रासदी को लेकर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा प्रस्ताव के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में आपके विद्यालय का वर्ष 2023-24 का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम पाया गया है एवं विद्यालय का शैक्षिणक कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है, जिससे आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम अत्यंत निराशाजनक है।

यह भी पढ़ेSagar : बोर्ड परीक्षा का परिणाम निराशाजनक : शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता की वेतनवृद्धि रोकी

श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव को जारी आरोप ज्ञापन एवं उक्त संबंध में उनसे प्राप्त उत्तर का अवलोकन एवं परिशीलन करने के उपरांत पाया गया है कि प्राचार्य / शिक्षक का सबसे महत्तपूर्ण दायित्व अपने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर ध्यान देना होता है,

____________

देखे :सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मरीज को बता दिया हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज : दूसरी हॉस्पिटल में निकले 40 फीसदी


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/16dKZYz2VC/

____________

 श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरती जाने के फलस्वरूप व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल निवारी जिला सागर का वर्ष 2023-24 की परीक्षा का परिणाम 30 प्रतिशत से कम पाया गया है। श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं है।  श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव द्वारा उक्त लापरवाही हेतु संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार उनकी आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाकर प्रकरण इसी स्तर पर समाप्त किया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive